न अक्षर से शुरू होने वाले शब्द | N Akshar Se Shuru Hone Wale Shabd

हिंदी में उच्चारण के आधार पर अक्षरों का वर्गीकरण किया गया है। दन्त्य ध्वनियां वे होती हैं जिनके उच्चारण में जीभ दांतों के पिछले भाग को छूती है। अक्षर न ऐसा ही अक्षर है। वर्णमाला में कुछ अक्षर ऐसे हैं जिनका उपयोग दूसरे अक्षरों की तुलना में कहीं अधिक होता है। हिंदी में पारंगत होना है तो न अक्षर का महत्व समझना बहुत जरूरी है। न अक्षर वाले शब्दों की संख्या को देखते हुए कह सकते हैं कि कोई भी संवाद इनके बिना अधूरा है और इसलिए इन्हें सीखना बच्चों के लिए बेहद आवश्यक भी। ये वे शब्द हैं जो हम दिन भर में न जाने कितनी बार उपयोग में लाते हैं। इनमें से छोटे विद्यार्थियों के लिए जिन शब्दों का ज्ञान जरूरी है वे हमने इस लेख में दिए हैं। 

‘न’ अक्षर से शुरू होने वाले शब्द

यहां न से शुरू होने वाले शब्दों को चार श्रेणियों में बांटकर दिया गया है। इन्हें 2 अक्षर वाले, 3 अक्षर वाले, 4 अक्षर वाले और 5 अक्षर वाले शब्दों के अनुसार बनाया गया है। इन शब्दों में इंग्लिश के कुछ आम शब्द भी हैं जिनका हम बोलचाल में सहजता से उपयोग करते हैं। यूं तो न अक्षर से बहुत सारे शब्द हैं जो लेकिन हमने यहां ज्यादातर वे शब्द दिए हैं जो बच्चों के लिए काम के होते हैं और उन्हें हिंदी लेखन में मदद करते हैं। 

‘न’ से शुरू होने वाले 2 अक्षर वाले शब्द

छोटे व सरल शब्दों से शुरू करते हुए सबसे पहले न से शुरू होने वाले दो अक्षर वाले शब्द नीचे दिए गए हैं। इनमें से कई शब्दों में कोई मात्रा भी नहीं है। 

नर नल
नारी नट
नदी नव
नया नाम
नाग नाश
नित नाक
नीति नारा
नाली नली
नींव नीम
नेता नहीं
नाव नम्र
नाता न्याय
नाई नक्शा
नाभि न्योता
नस नब्बे
नभ नन्हा
नर्क नल
नींबू नीला
नाटा नेत्र
नट्स नोक
नर्स नर्व
नोट न्यूज

‘न’ से शुरू होने वाले 3 अक्षर वाले शब्द

दो अक्षर से आगे बढ़कर अब तीन अक्षर वाले शब्द हैं। ये शब्द भी बहुत आसान और आम हैं जिन्हें याद करना बच्चों के लिए मुश्किल नहीं होगा। नीचे की लिस्ट में जानिए न से शुरू होने वाले तीन अक्षर वाले शब्द।  

नमक नजर
नियम नहर
नमन नमूना
नगद नक्षत्र
नाचना नापना
नमस्ते नरम
नकली नगर
नवीन निशान
निगाह नीयत
निडर निश्चय
निर्माता निबंध
निर्माण नौकरी
निकट निराशा
निवास नाटक
नवाब नीरस
निपुण नेवला
निचोड़ नौकर
नखरा नगाड़ा
निचला निरोगी
नयन नर्मदा
नाराज नहर
नवमी नाखून
नेपाली नारंगी
नोटिस नर्सरी
नूडल्स नंबर

‘न’ से शुरू होने वाले 4 अक्षर वाले शब्द

इसके बाद बारी आती है न से शुरू होने वाले चार अक्षर वाले शब्दों की। ये थोड़े बड़े शब्द हैं पर बच्चे इनसे अवगत होंगे और इसलिए ये उन्हें कठिन नहीं लगेंगे। 

नागरिक नकारना
नवंबर नारायण
नाशपाती निरंतर
नारियल निमंत्रण
नागफनी नकसीर
नखरीली नटखट
नफरत नमकीन
नमस्कार नवजात
ननिहाल नापसंद
नासमझ निस्वार्थ
निगलना निचोड़ना
निथारना निपटना
नियंत्रण निरर्थक
निर्णायक निहारना
नुकसान न्यायाधीश
नैपकिन न्यूमोनिया
नेगेटिव नेपच्यून

‘न’ से शुरू होने वाले 5 अक्षर वाले शब्द

क्लास 4 और 5 के विद्यार्थियों के लिए थोड़े भारी और बड़े शब्द सीखना भी आवश्यक है। इनसे उन्हें दूसरों को संवाद और लेखन में प्रभावित करने में मदद मिलेगी। न से शुरू होने वाले पाँच अक्षर वाले शब्द नीचे की सूची में हैं:    

नामकरण नवीनतम
नाड़ीपरीक्षा नापसंदगी
नाकामयाबी नागपंचमी
नकारात्मक निकलवाना
निरुपयोगी निरपराध
नामोनिशान नतमस्तक
नेविगेशन नाइट्रोजन
नर्सिंगहोम नाइटसूट

 

हर अक्षर से शुरू होने वाले नए शब्दों को सीखकर बच्चे की शब्दावली समृद्ध होगी। हमें उम्मीद है कि इस लेख में दिए गए न से शुरू होने वाले सभी शब्द बच्चे याद करेंगे जिससे उनकी हिंदी भाषा पर पकड़ बेहतर होने में मदद मिलेगी। यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो हमें लाइक और कमेंट करके बताएं और साथ ही कोई सुझाव हो तो वह भी जरूर दें। 

श्रेयसी चाफेकर

Recent Posts

अलीजा नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Aliza Name Meaning in Hindi

हर माँ-बाप की ख्वाहिश होती है कि उनके बच्चे का नाम कुछ खास और मतलब…

8 hours ago

समीक्षा नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Sameeksha Name Meaning in Hindi

अगर आप अपनी बेटी के लिए ऐसा नाम ढूंढ रहे हैं जो उसमें एक आदर्श…

8 hours ago

विनीता नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Vinita Name Meaning in Hindi

हम सब जानते हैं कि जब किसी घर में बेटी जन्म लेती है, तो वो…

8 hours ago

डॉली नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Dolly Name Meaning in Hindi

आजकल माता-पिता अपने बच्चे का नाम रखने का फैसला बहुत सोच-समझकर करते हैं। वे चाहते…

9 hours ago

रेशमा नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Reshma Name Meaning In Hindi

जब माता-पिता अपने बच्चों के लिए नाम चुनते हैं तो वे बहुत सारी बातों को…

9 hours ago

अक्ष नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Aksh Name Meaning in Hindi

बच्चे का नाम रखना हर माता-पिता के लिए बहुत खास होता है। जब बात बेटे…

24 hours ago