नगमा नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Nagma Name Meaning in Hindi

हर माता-पिता चाहते हैं कि उनका बच्चा आगे चलकर नाम कमाए और जब लोग उसका नाम लें तो उन्हें गर्व महसूस हो। इसलिए जब नाम रखने की बारी आती है तो वो बहुत सोच-समझकर ही कोई नाम चुनते हैं। खासकर बेटियों के लिए नाम चुनना थोड़ा मुश्किल हो जाता है, क्योंकि हर कोई चाहता है कि नाम अच्छा भी हो, मतलब भी बढ़िया हो और सुनने में भी प्यारा लगे। आज हम मुस्लिम लड़कियों के एक ऐसे नाम की बात कर रहे हैं जो बहुत ही खूबसूरत और स्टाइलिश है, ‘नगमा’। यह नाम सुनने में बहुत अच्छा लगता है। अगर आप भी अपनी बेटी के लिए ऐसा ही कोई नाम सोच रहे हैं तो ‘नगमा’ एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इस लेख को आखिर तक जरूर पढ़ें, जिससे आपको इस नाम से जुड़ी सारी जरूरी बातें पता चल सकें।

नगमा नाम का मतलब और राशि

‘नगमा’ एक ऐसा नाम है जो सुनते ही दिल को छू जाता है। यह नाम मुस्लिम समुदाय में काफी पसंद किया जाता है और लड़कियों के लिए बहुत ही प्यारा और खूबसूरत माना जाता है। नगमा का मतलब गीत, धुन होता है। इस नाम की लड़कियां अक्सर अपने नाम के मतलब की तरह ही कोमल, शांत और दिल को भा जाने वाली होती हैं। यह नाम सुनने में भी सरल है और याद रखने में भी आसान है।इस नाम की राशि वृश्चिक है। आगे इस लेख में हम इस नाम से जुड़ी और खास बातों पर भी नजर डालेंगे।

नाम नगमा
अर्थ गीत, धुन
लिंग लड़की
अंक ज्योतिष 9
धर्म मुस्लिम
राशि वृश्चिक
शुभ दिन मंगलवार
शुभ रंग लाल, चॉकलेट, नारंगी, पीला
शुभ रत्न मूंगा

नगमा नाम का अर्थ क्या है?

नगमा नाम सुनने में जितना अच्छा लगता है, उसका मतलब भी उतना ही खूबसूरत है। इस नाम का अर्थ गीत और धुन होता है। इस नाम की लड़कियां स्वभाव से भी उतनी ही शांत, कोमल और दिल को भाने वाली होती हैं। जैसे कोई मीठा संगीत धीरे-धीरे दिल को सुकून देता है, वैसे ही इनका स्वभाव भी होता है। ये लड़कियां ईमानदार होती हैं और अपनी मेहनत से हर काम को पूरा करने का हौसला रखती हैं। ये लड़कियां तेज दिमाग और आत्मविश्वास के साथ ये अपनी जिंदगी में हर मंजिल तक पहुंच सकती हैं।

नगमा नाम का राशिफल

नगमा नाम की राशि वृश्चिक मानी जाती है। इस राशि की लड़कियां आत्मविश्वासी और मजबूत सोच वाली होती हैं। ये जो भी काम करती हैं, उसे पूरे ध्यान और समझदारी के साथ पूरा करती हैं। इनके अंदर मानसिक ताकत भी खूब होती है, जिससे ये मुश्किल हालात में भी खुद को संभाल लेती हैं। ये लड़कियां अपनी बातों से लोगों का दिल आसानी से जीत लेती हैं। वृश्चिक राशि के लोग गंभीर और दृढ़ संकल्प होते हैं। इनमें एक विशेष बात होती है कि ये जल्दी किसी पर विश्वास नहीं करते और अपनी बातों को दूसरों के साथ साझा करने से पहले उसे अच्छी तरह परख लेते हैं।

नगमा जैसे वृश्चिक राशि के हिसाब से अन्य नाम

अगर आप मुस्लिम बेटी के लिए प्यारा नाम ढूंढ रहे हैं तो ‘नगमा’ एक अच्छा विकल्प है। यह न अक्षर से शुरू होता है और वृश्चिक राशि में आता है। अगर आप इस राशि से जुड़े अक्षरों से दूसरे और नाम चाहते हैं, तो हमने कुछ सुंदर नाम आपके लिए चुने हैं। वृश्चिक राशि के मुख्य अक्षर न, य और त होते हैं।

नाम नाम
नादिया (Nadia) नायमा (Naima)
नर्गिस (Nargis) नाशिता (Nashita)
नाज़ (Naaz) नाफिया (Nafiya)
ताहिरा (Tahira) तसनीम (Tasneem)
तहमीना (Tehmeena) तूबा (Tuba)
तमीना (Tameena) तौहीदा (Tauheeda)
यास्मीन (Yasmin) याफिता (Yafita)

नगमा नाम से मिलते जुलते और भी नाम

नगमा एक छोटा, प्यारा और आसानी से लिया जाने वाला नाम है। अगर आप इससे मिलता-जुलता कोई और नाम रखना चाहते हैं, तो हमने ऐसे नामों की एक लिस्ट तैयार की है। आप एक बार उस पर नजर जरूर डालें।

नाम नाम
शादमा (Shadma) सलमा (Salma)
फातिमा (Fatima) समा (Sama)
हुमा (Huma) रुक़मा (Ruqma)
अदा (Ada) नवा (Nawa)

नगमा नाम के प्रसिद्ध लोग

नगमा नाम से जुड़ी कई प्रसिद्ध हस्तियां हैं, जिनके बारे में आपने जरूर सुना होगा। आइए, उनके बारे में कुछ जानकारी देते हैं –

नाम पेशा
नगमा अभिनेत्री एवं राजनीतिज्ञ
नगमा मिराजकर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर
नगमा रिजवान अभिनेत्री

‘न’ से शुरू होने वाले लड़कियों के नाम

मुस्लिम धर्म में लड़कियों के कुछ खास नाम माता-पिता की पसंद होते हैं, जिनमें से एक नगमा है। अगर आप अपनी बेटी का नाम ‘न’ से शुरू करना चाहते हैं या कोई खास नाम ढूंढ रहे हैं, तो नीचे दी गई सूची देखें।

नाम अर्थ
नादिरा (Nadira) अनोखी, दुर्लभ, बहुमूल्य
नजवा (Najwa) गुप्त बात, दिल की बात
नेहला (Nehla) उपहार, तोहफ़ा
नूरा (Nura) रौशनी, ईश्वरीय प्रकाश
नजमा (Najma) तारा, सितारा
नूरीन (Noreen) उजाला, प्रकाश से युक्त
नफीसा (Nafisa) अनमोल, कीमती
नूर (Noor) रौशनी, उजाला
नायला (Nayla) सफलता प्राप्त करने वाली, विजेता
नाजिया (Nazia) गर्व करने योग्य, सम्मानित

अपनी फूल सी बेटी के लिए सही नाम चुनना हर माता-पिता की खास चाहत होती है। अगर आपको ‘नगमा’ नाम पसंद आया है तो हमें उम्मीद है कि आपको इस लेख में दी गई जानकारी उपयोगी लगी होगी। नगमा मुस्लिम लड़कियों के लिए एक सुंदर और बेहतर अर्थ वाला नाम है। अगर आपके परिवार या दोस्तों में कोई लड़कियों के लिए अच्छे और अर्थपूर्ण नाम की तलाश में है, तो आप यह लेख उनके साथ साझा कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

शिफा नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Shifa Name Meaning in Hindi
हयात नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Hayat Name Meaning in Hindi
शबनम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Shabnam Name Meaning in Hindi

समर नक़वी

Recent Posts

150 ‘ज’ और ‘झ’ अक्षर से लड़कियों के नाम अर्थ सहित

बच्चों के लिए नाम चुनना बेहद मजेदार काम है। आजकल तो माता-पिता गर्भावस्था से ही…

1 day ago

पत्नी के लिए प्यार से बुलाने वाले नाम l Nicknames For Wife In Hindi

शादी के बाद प्यार बनाए रखना किसी भी रिश्ते की सबसे खूबसूरत बात होती है।…

1 day ago

पति के लिए दिल को छूने वाले सॉरी मैसेज और कोट्स

कभी-कभी जिंदगी की भागदौड़ में हम अपने सबसे खास और करीब इंसान से ही उलझ…

3 days ago

150 ‘व’ अक्षर से लड़कों के नाम अर्थ सहित

हर माता-पिता को अपने बच्चे का नाम रखते समय उसका अर्थ भी ध्यान में रखना…

3 days ago

पति-पत्नी की चौथी शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं, संदेश और कोट्स

एक शादीशुदा जोड़ी के लिए शादी के चार साल पूरे होना एक बहुत ही खास…

3 days ago

150 ‘त’ और ‘त्र’ अक्षर से लड़कियों के नाम अर्थ सहित

जब मम्मी-पापा के रूप में अपने बच्चे के लिए आप ढेर सारे सपने सजाते हैं…

3 days ago