शिशु

नवजात शिशु के लिए बेहतरीन शीर्षक | 100+ Best Captions for a Newborn Baby Boy & Girl in Hindi

बदलते जमाने के साथ-साथ आजकल लोगों का अपनी खुशियों के इजहार करने का तरीका भी बदल गया है अब दोस्त और रिश्तेदार के जीवन में क्या चल रहा है यह भी आपको सोशल मीडिया के जरिए जानने को मिलता है। जब किसी के घर में नन्हा मेहमान आता है, तो खुशियां सिर्फ महसूस नहीं की जाती, बल्कि सोशल मीडिया पर खुले दिल से साझा भी की जाती हैं। बेबी की पहली फोटो, उसकी प्यारी मुस्कान या छोटी-छोटी उंगलियां, इन सबको देखकर हर कोई उस खुशी का हिस्सा बन जाता है। यह माँ-बाप बनना एक बेहद खास एहसास होता है, जिसे आज के समय में लोग पूरी दुनिया के साथ बांटना चाहते हैं। अब अगर आप बच्चे की पहली पोस्ट डाल रहे हैं तो उसके लिए अच्छा और यूनिक शीर्षक भी चाहिए होगा? तो लीजिए खास पलों के लिए कुछ खास कैप्शन, खास आपके बच्चे के लिए!  

बेहतरीन कैप्शन के साथ अपने बच्चे को दुनिया से मिलवाएं

यहां हमने आपके लिए कुछ बेहतरीन कैप्शन की लिस्ट तैयार की है, जिसके साथ आप नन्हे से बेबी की पिक्चर के साथ बेहतरीन कैप्शन से सबका ध्यान अपनी पोस्ट पर ला सकते हैं! 

ADVERTISEMENTS

  1. “हमारी दुनिया अब नन्हे मेहमान के साथ और भी खूबसूरत बन गई है।”
  2. “(बच्चे का नाम) हमसे मिलने के लिए बहुत उत्सुक था, इसीलिए जल्दी आ गया!”
  3. “ये हमारे परिवार में नई रौशनी लेकर आया है!”
  4. “हमारा नन्हा मेहमान आ गया है, अब खुशियों की बहार होगी।”
  5. “तुम हमारी वो पहचान हो जो दुनिया छोड़ जाने के बाद भी हमें जिन्दा रखेगी…”
  6. “मेरी नई दुनिया तुम्हारे साथ शुरू होती है।”
  7. “तुम्हारा मेरे दिल और इस नई दुनिया में स्वागत है ।”
  8. “ईश्वर ने मुझे स्वर्ग का एक हिस्सा भेंट किया है और वो हिस्सा तुम हो।”
  9. “इस खुशियों की पोटली के माँ/पिता बनने की बात गर्व से कहना चाहता/चाहती हूं!”
  10. “अब हमारा परिवार पूरा हो गया है।”
  11. “खुशियां अब हमारे घर में जन्म ले चुकी हैं!”
  12. “प्यार की चादर में लिपटा सबसे कीमती उपहार मेरी बाहों में है।”
  13. “(बच्चे का नाम) ने मेरी जिंदगी को खुशियों और कामयाबी से भर दिया है।”
  14. “हमें अपना माँ-पापा चुनने के लिए शुक्रिया!”
  15. “मेरी जिंदगी की बगिया में सबसे खूबसूरत फूल खिल गया है।”
  16. “खुशियों से भरी इस नई दुनिया में (बच्चे का नाम) तुम्हारा स्वागत है।”
  17. “ये रहा मेरे बच्चे का पहला सेल्फी मोमेंट!”
  18. “मैं खुद को रोक नहीं पा रहा, यह मेरी ऐसी खुशी है जिसे मैं दुनिया के साथ बांटना चाहता हूँ।”
  19. “हमने सपना देखा था और अब वो हकीकत बन गया है।”
  20. “एक नया सितारा इस दुनिया में चमकने आया है।”

नवजात लड़के के लिए कैप्शन

अपने नन्हे राजकुमार को सबके सामने लाने के लिए कुछ बेहतरीन न्यूबॉर्न कैप्शन:

  1. “मिलिए हमारे सुपर बॉय से, मिस्टर (बेटे का नाम)!”
  2. “अपने ही अस्तित्व को सामने देखना एक बेहतरीन अनुभव है!”
  3. “आसमान का सितारा अब मेरे हाथों में उतर आया – मेरी जान, मेरे बेटे!”
  4. “मेरा सुपरहीरो आज दुनिया में आया है।”
  5. “मैं तुम्हे आज, कल और हमेशा प्यार करता रहूंगा/रहूंगी।”
  6. “दुनिया वालों! तैयार रहना, लाखों लड़कियों का दिल जीतने के लिए मेरा बेटा आ गया है।”
  7. “मेरे बेटा, तुम हमेशा मेरी जिंदगी के हीरो रहोगे तुम जब बड़े होगे यह तस्वीर तुम्हारे लिए हमारी ओर से तुम्हारा पहला तोहफा होगी।”
  8. “मेरा प्यारे बेटे मुझे ये बताता है कि दुनिया में अब भी प्यार बरकरार है।”
  9. “मेरे छोटे साहब ने मेरा दिल चुरा लिया है।”
  10. “मेरे पति के बाद दूसरा प्यारा आदमी जिसने मेरा दिल जीत लिया है, वह है मेरा बेटा।”

नवजात लड़की के लिए कैप्शन

यहां कुछ बेहतरीन कैप्शन दिए जिससे आप अपनी प्यारी बेटी की तस्वीरें दुनिया के सामने दिखा सकते हैं।  

ADVERTISEMENTS

  1. “यह नन्ही परी मेरे जीवन का सबसे बड़ा चमत्कार है।”
  2. “तेरी मुस्कान में चांद-सितारे दिखाई देते हैं, मेरी जान।”
  3. “मेरी नन्ही राजकुमारी ने आज मुझे राजा/रानी बना दिया है।”
  4. “मेरी प्यारी बेटी ने मेरी जिंदगी को खुशियों से भर दिया है।”
  5. “माँ कहती थी मैं ही सबकी सबसे प्यारी हूं, मेरी बेटी तुमने उसे गलत साबित कर दिया।”
  6. “मेरी नन्ही परी जैसा कोई और प्यारा नहीं हो सकता।”
  7. “दुनिया की सबसे प्यारी गुड़िया को मैं सबके सामने पेश करता/करती हूं।”
  8. “ये कोई आम लड़की नहीं, ये रही हमारे घर की सुपर गर्ल है।”
  9. “यह है मेरा सबसे कीमती खजाना,और मैं उसे हमेशा सुरक्षित रखूंगी/रखूंगा।”
  10. “शहर में एक नई राजकुमारी आई है, क्या आप उससे मिलना चाहेंगे?”

जुड़वां या अधिक बच्चों के लिए कैप्शन

जब आपके घर में जुड़वां या उससे ज्यादा बच्चे जन्म लेते हैं, तो खुशियां दोगुनी-तिगुनी हो जाती हैं। नीचे कुछ प्यारे कैप्शन दिए गए हैं, जो इस खास पल को पूरी दुनिया के साथ बांटने में मदद करेंगे:

  1. “मैं आज आप सभी को अपने सूरज और चांद दोनों से मिलवाती/मिलवाता हूं।”
  2. “डबल मस्ती, डबल खुशी, और डबल प्यार!”
  3. “एक तोहफा मांगा था, पर भगवान ने हमें जुड़वांबच्चों का आशीर्वाद दिया।”
  4. “स्वागत है हमारे घर की खूबसूरत बेटी और हैंडसम बेटे का, क्या इससे बेहतर हमारी जिंदगी में और क्या हो सकता है?”
  5. “हमारा परिवार छोटा नहीं, अब ये बड़ा हो गया है।”
  6. “शहर की नई राजकुमारी और राजकुमार से मिलिए।”
  7. “दोगुना मजा और आधी नींद का अनुभव इस दुनिया में आपको पाकर खुश हूं!”
  8. “हम सिर्फ एक चमत्कार की उम्मीद कर रहे थे, पर हमें दो मिल गए।”
  9. “डबल में है असली मजा!”
  10. “क्यूटनेस के इस डबल डोज के साथ हमारी खुशियां और भी बढ़ जाती हैं!”

नवजात बच्चों के लिए मजेदार कैप्शन

यदि आप अपने बच्चे के लिए सोशल मीडिया पर मजेदार कैप्शन डालना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए कैप्शन्स अच्छे विकल्प हैं:

ADVERTISEMENTS

  1. “हमारे घर साहिबजादे की ही सुनवाई चलती है”
  2. “इसकी मासूम मुस्कान पर जाना खतरे से खाली नहीं!”
  3. “हमारी एनर्जी राज हैं: प्यार, कॉफी और बेबी की हंसी।”
  4. “यह छोटू और एक कप मेरी कॉफी, बस जीने के लिए यही चीजें चाहिए!”
  5. “रोना मेरे बच्चे की सुपर पावर है, यह जो चाहे करा सकता है।”
  6. “छोटा पैकेट, बड़ा धमाका!”
  7. “घर में नए बॉस का स्वागत है, हम सब इनके गुलाम हैं।”
  8. “मेरी नींद किसी राजा ने नहीं बल्कि इस नन्हे राजकुमार में चुराई है!”
  9. “जन्म से ही गले लगने का चैम्पियन!”
  10. “हंसता बच्चा, खिलखिलाता सुखी परिवार, हमारी खुशियां ऐसे ही बनी रहें।”

नवजात बच्चों लिए प्यारे कैप्शन्स

यहां मिलेंगे आपको बच्चे के लिए हिंदी में स्वीट कैप्शन, तो देर न करें अपने बच्चे के लिए एक अच्छा सा कैप्शन चुनें।

  1. “हमारे घर नन्हा फरिश्ता आया है, जो हमारी खुशियां अपने साथ लाया है।”
  2. “छोटे-छोटे हाथ, नन्हे-नन्हे पांव, खुशियों से भर गया मेरा घर-आंगन।”
  3. “मम्मी-पापा की टीम में आ गया है एक नया खिलाड़ी अब आएगा असली मजा जीवन का”
  4. “तारों से भी प्यारा मेरा लाडला इस दुनिया पर और और हमारे दिल पर अभी से राज कर रहा है।”
  5. “इस छोटी सी जान में बसती है हमारी सारी दुनिया, आपका इस नई दुनिया में स्वागत है।”
  6. “हमारी गोद में यह नन्ही सी जान भगवान का भेजा आशीर्वाद है।”
  7. “अब समझ आया, सच्चा प्यार किसे कहते हैं, अपने बच्चे को अपनी गोद में लेना सबसे खूबसूरत एहसास है।”
  8. “सावधान: यह तस्वीर आपको विचलित कर सकती है इसे अपने रिस्क पर देखें। “
  9. “खुशकिस्मत है हम कि आप हमारे साथ है और आपका होना हमें सम्पन्न करता है।”
  10. “तेरी नटखट मुस्कान ही मेरी पूरी दिन की खुशी है और रात की नींद न पूरी होने के बाद भी आँखों की ठंडक है।”

इंस्टाग्राम पर बच्चे की फोटो के साथ डालने के लिए कैप्शन्स

आजकल इंस्टाग्राम के बिना तो आपकी पोस्ट अधूरी है इसलिए यहां आपको खास हिंदी में आपके न्यूबॉर्न बेबी के लिए बेहतरीन कैप्शन दिए गए हैं जिससे आप इंस्टाग्राम पर अपने नन्हे से मेहमान (बेटा या बेटी) का स्वागत कर सकते हैं।

ADVERTISEMENTS

  1. “उम्मीद है मैं आपकी अच्छी माँ और दोस्त बनूं, मेरे क्यूट बनी!”
  2. “आज मेरा छोटा सुपरहीरो इस दुनिया में आया है, यह दुनिया तो बताना बनता है।”
  3. “चिंता मत करना मेरे बच्चे, मम्मा हमेशा तुम्हारे साथ रहेगी।”
  4. “मुझे पूरा यकीन है, तुम एक दिन मुझे बहुत गर्व महसूस कराओगे।”
  5. “बच्चे तो शरारती होते हैं, लेकिन मेरा वाला सबसे ज्यादा नटखट है!”
  6. “बेटा, रास्ते मुश्किल होंगे, पर तुझे सीखना है और आगे बढ़ना है।”
  7. “जब तुम आए थे ना, तो सबसे पहले मैं ही रोई थी… क्योंकि तू मेरी गोद से पहले एहसास था जिसे 9 महीनें पल पल महसूस किया।”
  8. “मैं अपने बच्चों की सख्त मम्मी नहीं, उनकी अच्छी दोस्त बनना चाहती हूं।”
  9. “हमारे घर में बहुत जल्दी एक नन्हा मेहमान आने वाला है।”
  10. “कोई आने वाला है… कौन यह आपको अगले पोस्ट में पता चलेगा!”

बच्चे की फोटो के साथ लगाने के लिए अन्य प्यारे कैप्शन

क्या हुआ अभी भी आप तय नहीं कर पाए कि कौन सा कैप्शन पोस्ट के साथ बेस्ट रहेगा, तो जो कुछ और विकल्प जो हैं यूनिक और दिल छू जाने वाले:

  1. “दुनिया का सबसे प्यारा अहसास है अपने बच्चे को गोद में लेना।”
  2. “अब तक जो भी थामा, सबसे खास तू ही है मेरे लिए।”
  3. “तेरा पहला दिन, मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा दिन बन गया।”
  4. “तेरी पहली सांस ने हमारी सांसें रोक दीं – बस हमारे पास प्यार ही प्यार रहे।”
  5. “किस्मत का सबसे प्यारा टुकड़ा हमारे हाथ लगा है।”
  6. “खुशियां हमारे घर पर दस्तक दे चुकी हैं, अब हमें किसी बात की चिंता नहीं।”
  7. “मेरा बच्चा इस दुनिया का सबसे खूबसूरत तोहफा है।”
  8. “छोटे से तारे, तू नहीं जानता/जानती मुझे तुझसे कितनी मोहब्बत है।”
  9. “आप पापा की बॉस हो मम्मा की प्रिंसेस।”
  10. “कुछ बातें लफ्जों में नहीं, बस मुस्कान में दिखती हैं।”
  11. “मैं दिखने में छोटा हूँ लेकिन फैन फॉलोइंग बड़ी रखता हूँ।”
  12. “जब तेरे नन्हें हाथ मेरे हाथ में आए, मैंने खुद को दुनिया का सबसे नसीब वाला महसूस किया।”
  13. “कभी-कभी सबसे छोटी चीजें दिल का सबसे बड़ा हिस्सा बन जाती हैं।”
  14. “तेरा हर एक कदम मेरे लिए सबसे खास है, अब मुझे आपके साथ-साथ ही चलना है।”
  15. “तेरे आने के बाद अब हमें भगवान से कुछ नहीं चाहिए।”
  16. “हमारा छोटा सा खिलखिलाता और खूबसूरत बेबी इस दुनिया में आ चुका है।”
  17. “तुम जैसे सुबह की पहली रोशनी बनकर आए हो, हमारे जीवन में सदा खुश रहो मेरे बच्चे।”
  18. “अब हम भी मम्मी-पापा क्लब में शामिल हो चुके हैं।”
  19. ” मेरी गुड़िया तुझे जन्म देने के बाद मुझे एक नया जन्म मिला है।”
  20. “हमारी लव स्टोरी का अगला चैप्टर शुरू हो गया है!”
  21. “यह तस्वीर मात्र एक तस्वीर नहीं बल्कि इसमें हमारे हजारों जज्बात छुपे हैं।
  22. “मिलिए एक नए जगमगाते सितारे से!”
  23. “आप में शायद कोई भी ऐसा नहीं होगा जो इस क्यूट सी तस्वीर को देखकर लाइक न करे।”
  24. “मेरे बच्चे, तुम बड़े सपने देखना।”
  25. “इस बच्चे के हैं नखरे हजार और अपनी प्यारी सी मुस्कान से किसी को वश में कर सकता हैं।”
  26. “तेरी पहली सांस ने हमारी सांसें रोक दीं… मिलिए (बच्चे का नाम) से।”
  27. ” इतनी क्यूटनेस एक बच्चे में कैसे समा सकती है!”
  28. “थैंक यू हमें अपना मम्मी/पापा चुनने के लिए।”
  29. “हमारा छोटा सा हीरो अब हमारे पास है।”
  30. “तुम ही हमारी पूर्णता की परिभाषा हो।
  31. “भगवान की सबसे सुंदर देन हो तुम।”
  32. “आपके नन्हे कदम हमारे दिलों पर गहरी छाप छोड़ गए।”
  33. “तेरी पहली दिल की धड़कन सुनकर, मेरी सांसे थम गई।”
  34. “हमारे मम्मी/पापा बनने का सालों का सपना पूरा हुआ!”
  35. “मेरे बच्चे की वजह से आज मेरी दुनिया इतनी खूबसूरत और रंगों से भर गई है।”
  36. “बच्चे सच में भगवान का सबसे प्यारा तोहफा होते हैं।”
  37. “अब ये छोटा सा मेहमान मेरी दुनिया में प्यार और मुस्कान लाने आया है।”
  38. “मेरा ख्वाब पूरा हुआ… मिलिए मेरे/मेरी(बच्चे का नाम) से!”
  39. “तुम्हारा स्वागत है, मेरे क्युटिपाई।”
  40. “मेरे जीवन की सबसे खूबसूरत तस्वीर है!”
  41. “तेरे नन्हे और मुलायम हाथ-पांव ने हमारे दिल को प्यार से भर दिया है।”
  42. “हमारी जिंदगी का नया लिटिल हीरो आ गया है, मिलिए (बच्चे का नाम) से!”
  43. “छोटा सा हाथ, बड़ी खुशियां…ये है हमारा (लड़का/लड़की) (बच्चे का नाम)!”
  44. “नन्हा मेहमान, बेशुमार प्यार, हमारी दुनिया में आपका स्वागत है!”
  45. “भगवान ने भेजा सबसे प्यारा तोहफा, ये है (बेबी का नाम), हमारी नई उम्मीद!”

आजकल हम अपनी खुशियां और खास पल सबसे पहले सोशल मीडिया पर ही अपनों से साझा करते हैं। तो अपनी खुशखबरी अपनों से शेयर करने के लिए आप इस आर्टिकल में दिए गए कैप्शन्स से अपने बच्चे के लिए सबसे प्यारा शीर्षक चुनिए। 

ADVERTISEMENTS

यह भी पढ़ें:

बच्चे के दूध के दांत क्यों और कैसे संभालकर रखें
क्या बच्चे के साथ नहाना सुरक्षित है
बच्चे के दूध के दांत क्यों और कैसे संभालकर रखें

ADVERTISEMENTS

श्रेयसी चाफेकर

Recent Posts

प्रिय शिक्षक पर निबंध (Essay On Favourite Teacher In Hindi)

शिक्षक हमारे जीवन में अत्यधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वह केवल किताबों से ज्ञान नहीं…

1 month ago

मेरा देश पर निबंध (Essay On My Country For Classes 1, 2 And 3 In Hindi)

मेरा देश भारत बहुत सुंदर और प्यारा है। मेरे देश का इतिहास बहुत पुराना है…

1 month ago

शिक्षा का महत्व पर निबंध (Essay On The Importance Of Education In Hindi)

शिक्षा यानी ज्ञान अर्जित करने और दिमाग को सोचने व तर्क लगाकर समस्याओं को हल…

2 months ago

अच्छी आदतों पर निबंध (Essay On Good Habits in Hindi)

छोटे बच्चों के लिए निबंध लिखना एक बहुत उपयोगी काम है। इससे बच्चों में सोचने…

2 months ago

कक्षा 1 के बच्चों के लिए मेरा प्रिय मित्र पर निबंध (My Best Friend Essay For Class 1 in Hindi)

बच्चों के लिए निबंध लिखना बहुत उपयोगी होता है क्योंकि इससे वे अपने विचारों को…

2 months ago

मेरा प्रिय खेल पर निबंध (Essay On My Favourite Game In Hindi)

खेल हमारे जीवन में बहुत अहम भूमिका निभाते हैं। ये न सिर्फ मनोरंजन का साधन…

2 months ago