In this Article
बच्चे की ग्रोथ के लिए ब्रेस्टफीडिंग बहुत जरूरी है और ज्यादातर माओं को इस प्रोसेस को शुरू करने में परेशानी नहीं होती है, क्योंकि बच्चे नेचुरली ब्रेस्टफीडिंग करना जानते हैं। लेकिन कुछ माएं यह नोटिस करती हैं कि उनका बच्चा उनके निप्पल साइज की वजह से ठीक तरह से लैचिंग नहीं कर पाता है। इसका यह कारण हो सकता है कि बच्चा किसी वजह से माँ का दूध पीने के बजाय बॉटल से दूध पी रहा हो, जिससे अब उसे ब्रेस्टफीडिंग करने में परेशानी हो सकती है। ऐसे में डॉक्टर निप्पल शील्ड का इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं। जो इस प्रॉब्लम का एक शॉर्ट टर्म सॉल्यूशन भी है।
निप्पल शील्ड एक पतला सिलिकॉन कवर जैसा होता है जिसे ब्रेस्टफीडिंग के दौरान निप्पल और एरोला के ऊपर पहना जाता है। निप्पल शील्ड का उपयोग विशेष रूप से उन माओं को करना चाहिए जिनके निप्पल साइज की वजह से बच्चा ठीक से लैचिंग नहीं कर पाता है। यह उन बच्चों ले लिए भी है जो बॉटल से दूध पीने की वजह से निप्पल से दूध पीने के लिए इंकार करते हैं। ज्यादातर निप्पल शील्ड सिलिकॉन के बने होते हैं, ये रबर और लेटेक्स से भी बने हो सकते हैं।
यदि आपको नीचे लिखे गए कारणों से अपने बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग कराने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं, तो आपको निप्पल शील्ड का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है:
निप्पल शील्ड कई वैरायटी और साइज में आते हैं। आपके डॉक्टर आपके निप्पल और एरोला के साइज और बच्चे की जरूरत के हिसाब से आपको निप्पल शील्ड का सही साइज और टाइप बताएंगे।
एक क्लियर, पतला सिलिकॉन निप्पल शील्ड ज्यादातर माओं के लिए बेस्ट ऑप्शन है। आप उन शील्ड को भी ट्राई कर सकती हैं जो माँ और बच्चे के त्वचा से त्वचा संपर्क बनाएं रखने में मदद करता है। आपको कभी बॉटल निप्पल का इस्तेमाल निप्पल शील्ड के लिए नहीं करना चाहिए। क्योंकि यह उस उद्देश्य से नहीं बनाया जाता है।
यदि आपको ब्रेस्ट शील्ड का उपयोग करने की सलाह दी जाती है, तो आपके डॉक्टर आपको इसे यूज करने के लिए कुछ गाइडलाइन बताएंगे, जिसे आपको इस प्रोसेस के दौरान फॉलो करना होगा। यहाँ आपको गाइडलाइन बताई गई है जिसे आपको निप्पल शील्ड का इस्तेमाल करते समय ध्यान में रखना चाहिए।
अगर आप बच्चे को निप्पल शील्ड से दूध छुड़ाने की प्लानिंग कर रही हैं, तो इस मामले में अपने डॉक्टर से बात करना ज्यादा बेहतर रहेगा। यहाँ अपने बच्चे को धीरे-धीरे दूध छुड़ाने की टिप्स दी गई है।
हमेशा दिए गए इंस्ट्रक्शन के साथ निप्पल शील्ड पहनें और उतारें और हर महीने इसे चेंज करें। क्रैक निप्पल शील्ड से बैक्टीरिया अंदर जाने का खतरा होता है, जो बच्चों के लिए हानिकारक हो सकता है। यहाँ निप्पल शील्ड को साफ करने कुछ टिप्स दी गई हैं।
यदि निप्पल शील्ड का हिस्सा एरोला को कवर करता है और निप्पल आपके बच्चे के मुँह में फिट बैठता है, तो शील्ड का आकार सही है। यदि यह बहुत बड़ा होगा, तो आपके बच्चे को लैच करने में परेशानी होगी और यह उसके ऊपर गिर सकता है। यदि आपका निप्पल शील्ड की टिप को छू रहा हो तो शील्ड बहुत छोटी है।
यदि आपके निपल्स में दर्द महसूस होता है या ब्रेस्टफीड के बाद क्रैक निप्पल की परेशानी पैदा होती है, तो आपको इसे बदलने की आवश्यकता होगी। आपको यह भी सलाह दी जाती है कि आप निप्पल शील्ड लेने से पहले इसका डायमीटर चेक करें।
एक बार जब आपके पास सही साइज की ब्रेस्टफीडिंग शील्ड होगी तो आप इसे पहनने के लिए यह स्टेप अपना सकरी हैं।
पहले
बाद में
निप्पल शील्ड का उपयोग करने के कुछ फायदे इस प्रकार दिए गए हैं
निप्पल शील्ड का उपयोग करने के कुछ नुकसान इस प्रकार हो सकते हैं
आपको यह सुनिश्चित करने के लिए कुछ सावधानी बरतने की आवश्यकता होगी कि आपके बच्चे को निप्पल शील्ड का उपयोग करके पर्याप्त मात्रा में फीडिंग कराई जा सके। यहाँ कुछ तरीके हैं जो आप भी लाग कर सकती हैं।
हालांकि, निप्पल शील्ड का उपयोग करने के संबंध में आपके लिए चिंता करने वाली कोई बात नहीं है, यह सच है कि जब आपका बच्चा ठीक से लैच नहीं कर पाता है कि तो वह पर्याप्त मात्रा में दूध नहीं पी पाता है। इसलिए बैचे को डायरेक्ट ब्रेस्टफीडिंग की तरह जितनी जल्दी हो सके शिफ्ट करें और ज्यादा से ज्यादा बैचे को अपने फिजिकल कांटेक्ट में रखें। निप्पल शील्ड एक शार्ट टर्म सॉल्यूशन है, इसलिए आप इसे लंबे समय तक उपयोग नहीं कर सकती हैं, जब तक बहुत जरूरी न हो।
यह भी पढ़ें:
फीडिंग पिलो – फायदे और इस्तेमाल का तरीका
शिशु और माँ के लिए स्तनपान के फायदे
लैक्टेशन कुकीज़ – फायदे और रेसिपीज
हिंदी वह भाषा है जो हमारे देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है। बच्चे की…
बच्चों को गिनती सिखाने के बाद सबसे पहले हम उन्हें गिनतियों को कैसे जोड़ा और…
गर्भवती होना आसान नहीं होता और यदि कोई महिला गर्भावस्था के दौरान मिर्गी की बीमारी…
गणित के पाठ्यक्रम में गुणा की समझ बच्चों को गुणनफल को तेजी से याद रखने…
गणित की बुनियाद को मजबूत बनाने के लिए पहाड़े सीखना बेहद जरूरी है। खासकर बच्चों…
10 का पहाड़ा बच्चों के लिए गणित के सबसे आसान और महत्वपूर्ण पहाड़ों में से…