बड़े बच्चे (5-8 वर्ष)

ओ अक्षर से शुरू होने वाले शब्द | O Akshar Se Shuru Hone Wale Shabd

हिंदी देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है, अंग्रेजी का उपयोग आज लगभग हर क्षेत्र में होने लगा है और अगर किसी की मातृभाषा गुजराती या बंगाली जैसी कोई क्षेत्रीय भाषा हो तो उसे 3 भाषाओं का ज्ञान होना स्वाभाविक है। भारत में ज्यादातर लोग ऐसे हैं जो एक से अधिक भाषाओं में संवाद कर लेते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा भी कई भाषाओं में बात करने में निपुण हो तो थोड़े प्रयास करने पड़ेंगे क्योंकि भाषा की सुंदरता तभी है जब उसके ज्यादा से ज्यादा शब्द मालूम हों।

हमने इस लेख में बच्चों के लिए हिंदी वर्णमाला के नौवें स्वर ‘ओ’ से शुरू होने वाले शब्द दिए हैं। ये शब्द 2 अक्षर, 3 अक्षर, 4 अक्षर और 5 अक्षर के हैं। ओ अक्षर वाले शब्द हिंदी में पढ़ने से बच्चों की शब्दावली और उच्चारण दोनों में सुधार होगा।

‘ओ’ अक्षर से शुरू होने वाले शब्द

बच्चा हिंदी से थोड़ा बहुत परिचित हो या यह उसके लिए एकदम नई भाषा हो, किसी भी परिस्थिति में शुरुआत शब्दों से पहचान कराने से ही होनी चाहिए। इस लेख में ओ से शुरू होने वाले 2 अक्षर, 3 अक्षर, 4 अक्षर और 5 अक्षर वाले शब्दों की अलग-अलग सूची दी गई है। साथ ही हमने इसमें ओ से शुरू होने वाले अंग्रेजी के उन आम शब्दों को भी शामिल किया है जो रोजमर्रा की बोलचाल वाली हिंदी में बहुतायत में इस्तेमाल होते हैं।

‘ओ’ से शुरू होने वाले 2 अक्षर वाले शब्द

दो अक्षर वाले शब्द बोलने, लिखने और साथ ही याद करने में सरल होते हैं। बच्चे को पहली बार कोई अक्षर सिखाने के बाद उससे शुरू होने वाले छोटे शब्द ही याद कराने चाहिए। ओ से शुरू होने वाले दो अक्षर वाले शब्द जानने के लिए नीचे की तालिका पढ़ें।

ओम ओह
ओढ़ ओर
ओस ओछा
ओठ ओक
ओके ओना
ओफ ओष्ठ
ओले ओछी
ओझा ओज
ओहो ओला

‘ओ’ से शुरू होने वाले 3 अक्षर वाले शब्द

तीन अक्षर वाले शब्द हिंदी में सबसे ज्यादा प्रयोग होते हैं। ज्यादातर क्रिया शब्द जैसे लिखना, पढ़ना, बोलना तीन अक्षर के ही होते हैं। इसलिए ओ से शुरू होने वाले तीन अक्षर के शब्द बच्चे को जरूर याद कराएं। नीचे की सूची में ओ से शुरू होने वाले आम शब्द दिए गए हैं।

ओढ़ना ओहदा
ओढ़नी ओझल
ओजस्वी ओढ़ाना
ओहदा ओकरा
ओखली ओसरी
ओडिशा ओड़िया
ओपेरा ओपीडी
ओंकार ओसाड
ओजोन ओवर
ओवन ओट्स
ओरल ओशन
ओमेगा ओसीडी

‘ओ’ से शुरू होने वाले 4 अक्षर वाले शब्द

दो और तीन अक्षर वाले शब्दों को याद करा लेने के बाद बच्चे को चार अक्षर वाले शब्द सिखाने का समय है। छोटे विद्यार्थियों के लिए ओ से शुरू होने वाले और आम बोलचाल में इस्तेमाल होने वाले चार अक्षर के शब्द थोड़े ही हैं।

ओलंपिक ओकारांत
ओसरना ओदारना
ओजपूर्ण ओरिगामी
ओरिगैनो ओटमील

‘ओ’ से शुरू होने वाले 5 अक्षर वाले शब्द

यदि आप सोचते हैं कि बच्चे के लिए पाँच अक्षर वाले शब्द याद करना कठिन होगा तो आपको बता दें कि यहां वही चुनिंदा शब्द दिए गए हैं जिनकी जानकारी रखना उसकी पढ़ाई से संबंधित बातों में काम आएगा। इन शब्दों में शुद्ध हिंदी के बजाय बोलचाल की हिंदी जो इंग्लिश से प्रभावित है (हिंग्लिश), उसके शब्द अधिक हैं।

ओलंपियाड ओरांगुटान
ओहदेदार ओवरड्राफ्ट
ओवरकोट ओवरवेट
ओआरएस ओवरलोड

 

‘ओ’ हिंदी वर्णमाला का वह स्वर है जिसका शुद्ध उच्चारण बहुत जरूरी है क्योंकि इसकी मात्रा हजारों शब्दों में प्रयोग होती है। अगर आप हिंदी मीडियम में पढ़े हैं और आपके बच्चे इंग्लिश मीडियम में पढ़ रहे हैं तो हिंदी उनके लिए सेकेंडरी लैंग्वेज होगी। ऐसे में यह आपके हाथ में है कि हिंदी के ढेर सारे शब्द सिखाकर आप उसे अंग्रेजी की तरह ही इस भाषा में भी धाराप्रवाह बोलना सिखा सकें। हमें यकीन है कि इस लेख की मदद से आपके बच्चे की हिंदी जरूर बेहतर होगी।

श्रेयसी चाफेकर

Recent Posts

120+ गणेश चतुर्थी 2025 की शुभकामनाएं देने के लिए कोट्स, विशेस, मैसेज और स्टेटस

भगवान गणेश हिन्दू धर्म के सर्वश्रेष्ठ देवता माने जाते हैं और इनकी पूजा सबसे पहले…

1 day ago

अन्विका नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Anvika Name Meaning in Hindi

कई माता-पिता बच्चों का नाम रखने में बहुत ज्यादा सोचते नहीं हैं और ट्रेंडिंग या…

2 days ago

अगम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल | Agam Name Meaning in Hindi

आपने अपने आसपास ऐसी कई चीजें देखी होंगी जो पहले पुराने जमाने में चलती थीं,…

2 days ago

जितेंद्र नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Jitendra Name Meaning in Hindi

जब भी घर में एक नन्हा मेहमान आता है, तो पूरे परिवार में खुशी की…

2 days ago

20+ Super Fun Swimming Pool Games for Kids l बच्चों के लिए मजेदार स्विमिंग पूल गेम्स

गर्मियों में किसी वाटर पार्क जाने या अपनी सोसायटी के पूल में दोस्तों के परिवारों…

2 days ago

अनाम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Anam Name Meaning in Hindi

बच्चे का नाम रखना हर माँ-बाप के लिए बहुत खास पल होता है। जब बेटा…

2 days ago