100 ‘ओ’ और ‘औ’ अक्षर से लड़कियों के नाम अर्थ सहित

हम सभी जानते हैं कि गणपति के कई नामों में से उनका एक नाम गणेश भी है और भगवान गणेश का यह प्रसिद्ध नाम उनकी माता पार्वती ने रखा था। बिलकुल इसी प्रकार से आप अपने बच्चे का जो भी नाम रखेंगी वह नाम उसकी पहचान बनेगा और लोगों में जाना जाएगा। इसलिए उसका नाम खास और अद्भुत होना चाहिए। बच्चे के जन्म के बाद उसका नाम खोजना पेरेंट्स के लिए यदि एक महत्वपूर्ण कार्य है तो इस काम में उन्हें आनंद भी बहुत मिलता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि नाम खोजते समय एक माँ अपने बच्चे में खुद के जैसी सौम्यता ढूंढ़ती है तो पिता उसमें खुद की परछाई को देखता है और आप अपनी इन्हीं भावनाओं के आधार पर उसका नाम रखते हैं। 

हालांकि नाम रखने से पहले आपको कई सारी सलाह भी मिली होंगी और यदि हम गलत नहीं हैं तो अब तक आपके परिवार के लोगों ने बच्चों के नाम भी सुझा दिए होंगे। आपको यह भी बताया गया होगा कि आप बच्चे का नाम खुद के नाम से मिलता-जुलता रखें। उसका नाम लेटेस्ट, सरल व एक अच्छे अर्थ वाला भी होना चाहिए और इत्यादि। चूंकि, इसके अलावा आपको बच्चे के लिए बहुत सारे नाम भी मिल चुके हैं इसलिए आप कन्फ्यूज भी होंगे कि कौन से नाम बच्चे के लिए अच्छा है। यदि आप अपनी परी के लिए राशि के अनुसार ‘ओ’ या ‘औ’ से अद्भुत और अद्वितीय नाम खोज रही हैं तो यह लेख आपकी पूरी मदद कर सकता है, जानने के लिए आगे पढ़ें। 

‘ओ’ और ‘औ’ से शुरू होने वाले लड़कियों के नाम

आपकी सभी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए हमने इस लेख में हिंदी वर्णमाला के ‘ओ’ और ‘औ’ अक्षर से शुरू होने वाले यूनिक व लेटेस्ट नामों का कलेक्शन किया है। यदि आप अपनी प्यारी सी बेटी का नाम ‘ओ’ या ‘औ’ अक्षर से रखना चाहती हैं तो यहाँ पर लड़कियों के लिए ‘ओ’ और औ से कई बेहतरीन नाम की लिस्ट अर्थ के साथ दी हुई है, आइए जानते हैं;

‘ओ’ और ‘औ’

अक्षर से नाम

नाम का अर्थ धर्म
ओजल नजर, वैभव हिन्दू
ओजस्विता चमक, ज्ञान की देवी हिन्दू
ओमी ब्रह्माण्ड की आवाज हिन्दू
ओजस्विनी शानदार, तेजस्वी, सुंदर हिन्दू
ओजस ताकत, शक्ति हिन्दू
ओमिशा जन्म और मृत्यु की देवी, जीवन हिन्दू
ओशी पवित्र, दैवीय हिन्दू
ओयेशी दिव्य और गुलाब हिन्दू
ओव्या कलाकार, सुंदर चित्र हिन्दू
ओजस्वी शान, चमक हिन्दू
ओमायशा मुस्कान, हँसी हिन्दू
ओमिका दयालू, भगवान द्वारा दिया हुआ तोहफा हिन्दू
ओम्या मदद करना, साथ देना हिन्दू
ओमिता सच्चा मोती, शुद्ध, सौंदर्य, शिव हिन्दू
ओमश्री दैवीय, आस्तिक हिन्दू
ओदिति भोर, सुबह, सवेरा हिन्दू
ओशमी सोच, आदत, व्यक्तित्व हिन्दू
आदिका सबसे बड़ा, पहला बच्चा हिन्दू
ओविशा भगवान की शक्ति, शक्ति का स्वरूप हिन्दू
ओनिशा भगवान का तोहफा, ईश्वर का प्रिय, निर्मल हिन्दू
ओजस्वानी गायन, संगीत हिन्दू
ओमेश्वरी ॐ की देवी, पवित्र जप हिन्दू
ओस्मा रक्षा करनेवाली, ईश्वर की सेवा करनेवाली हिन्दू
ओदथी ताजा, एहसास हिन्दू
ओमाला धरा, पृथ्वी हिन्दू
ओमना पवित्र, शुद्धता हिन्दू
ओनी आश्रय, सहारा हिन्दू
ओंद्रिला इंद्र की शक्ति, देवी हिन्दू
ओमवती जिसके पास ॐ की शक्ति हो, पवित्र आत्मा हिन्दू
ओमकारेश्वरी शक्ति, ऊर्जा हिन्दू
ओएशी देवी, गुलाब हिन्दू
ओशमा गर्मी के मौसम में जन्मी, हिन्दू
ओमायरा सितारा, चमक हिन्दू
ओवी संतों का पवित्र संदेश, पावन शिक्षा हिन्दू
ओश्वि कीर्ति, प्रसिद्धि हिन्दू
ओनलिका छवि, प्रिय हिन्दू
ओविया कलाकार, सुंदर पेंटिंग हिन्दू
ओमला निर्मित करनेवाली, निर्माता हिन्दू
ओईशी जीवंत, खुशहाली हिन्दू
ओइशनि हर्ष, उल्लास हिन्दू
ओपल आभूषण, अद्भुत हिन्दू
ओएशी ईश्वर का उपहार, आशीर्वाद हिन्दू
ओमेशा ओम की स्वामिनी हिन्दू
ओमनी ओम से जन्मी, ओमकार जाप हिन्दू
ओज्येष्ठा मानवता का निवास, दया भाव हिन्दू
ओमलीन ओम में लीन, श्रद्धा हिन्दू
ओमस्वति प्रिय, दोस्त हिन्दू
ओजसिन यशस्वी, प्रसिद्ध हिन्दू
ओजोदा शक्ति की स्वामिनी, प्रसिद्ध हिन्दू
ओदनेश्वरी अन्न की देवी, अन्नपूर्णा हिन्दू
ओपशना समर्थन, सहयोग हिन्दू
ओमकारी ओम की शक्ति, मंत्र का प्रभाव हिन्दू
ओजयति साहस, शक्ति हिन्दू
ओजस्या मजबूत, तेजस्वी हिन्दू
ओजिष्ठा मानवता, दया हिन्दू
ओनी आश्रय, शरण हिन्दू
ओनिमा अर्थ, विश्लेषण हिन्दू
ओमेरा महान, कुलीन हिन्दू
ओमा जीवन देनेवाली, जीवनदाता हिन्दू
ओमाला पृथ्वी, धरा हिन्दू
ओजा प्राण, आत्मा हिन्दू
ओमाना नारीत्व, स्त्री हिन्दू
ओमवी ओम का अंश, ईश्वर का अवतार हिन्दू
ओमानंदिनी ओम मंत्र के आनंद में, परम सुख हिन्दू
ओजस्विति साहस, शक्ति हिन्दू
ओमलेशा ईश्वर का स्वरूप, भगवान की तरह मानना हिन्दू
ओहसिनी प्रसंशा, अच्छाई हिन्दू
ओमांशी ओम का प्रतीक, पवित्र चिन्ह हिन्दू
ओजयनी ज्ञान की स्वामिनी, बुद्धि हिन्दू
ओहा सच्चा ज्ञान, चिंतन हिन्दू
ओमैरा सितारा, चमक हिन्दू
ओदति भोर, सुबह हिन्दू
ओबैदिया अल्लाह की दासी, आस्तिक, ईश्वर को मानने वाली मुस्लिम
ओबेदा अद्भुत, महान मुस्लिम
ओमजा एक साथ, एकता, विश्वास सिख
ओमप्रीत शिव भक्त, ॐ को माननेवाली सिख
ओंकारप्रीत रचनाकार का सबसे प्रिय, निर्माता, अविभाज्य सिख
ओमहरा उत्साही, खुशी सिख
ओंकारजीत ईश्वर के नाम की विजय, ईश्वर का वास सिख
ओंकारजोत ईश्वर का प्रकाश, ईश्वर का ज्ञान सिख
ओनेशा ईमानदार, विश्वास  करने योग्य सिख
ओजमी ततेजस्वी, शान सिख
ओजसीन शक्तिशाली, मजबूत सिख
ओनिरा चमक, प्रकाश से भरपूर, ज्ञानी सिख
ओशिनी सागर, लहरें, विशाल सिख
ओपिंदर आदर्शवादी, दृढ़ सिख
औनिता शक्ति, ऊर्जा हिन्दू
औचिति कविता का सार, कल्पना हिन्दू
और्जित्‍या शक्ति, ताकत हिन्दू
औनिका सौम्य, कोमल हिन्दू
औरवी सुबह की देवी, पहली किरण हिन्दू
औरिमा कोमल, उज्जवल हिन्दू
औहना उत्साह, जूनून हिन्दू
औसिजा प्रसिद्ध, उज्जवल हिन्दू
औमंशी मंत्र, ईश्वर का जाप हिन्दू
ऑलिव फूल, सुंदरता इंग्लिश
औरा वायु, शीतल पवन इंग्लिश
औरिल स्वर्णिम फरिश्ता, पवित्र आत्मा इंग्लिश
औरिन स्वर्ण, महत्वपूर्ण इंग्लिश
ऑनिला प्रकाश, रोशनी इंग्लिश

यदि आप अपनी लाडो का ‘ओ’ या ‘औ’ एक अच्छा नाम से रखना चाहते हैं तो ऊपर दी हुई लिस्ट में दिए कई यूनिक नामों में से एक लेटेस्ट व अच्छे अर्थवाला नाम जरूर चुनें। 

सुरक्षा कटियार

Recent Posts

भूकंप पर निबंध (Essay On Earthquake In Hindi)

भूकंप एक प्राकृतिक आपदा है, जिसमें धरती अचानक से हिलने लगती है। यह तब होता…

1 week ago

Raising Left-Handed Child in Right-Handed World – दाएं हाथ वाली दुनिया में बाएं हाथ वाला बच्चा बड़ा करना

जैसे-जैसे बच्चा बड़ा होने लगता है, उसके व्यक्तित्व के विभिन्न पहलू उभरने लगते हैं। या…

1 week ago

माता पिता पर कविता l Poems For Parents In Hindi

भगवान के अलावा हमारे जीवन में किसी दूसरे वयक्ति को अगर सबसे ऊंचा दर्जा मिला…

2 weeks ago

पत्नी के लिए प्यार से बुलाने वाले नाम l Nicknames For Wife In Hindi

शादी के बाद प्यार बनाए रखना किसी भी रिश्ते की सबसे खूबसूरत बात होती है।…

2 weeks ago

पति के लिए प्यार से बुलाने वाले नाम l Nicknames For Husband In Hindi

शादी के बाद रिश्तों में प्यार और अपनापन बनाए रखना बहुत जरूरी होता है। पति-पत्नी…

2 weeks ago

करण नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Karan Name Meaning In Hindi

ऐसे कई माता-पिता होते हैं जो अपने बच्चे का नाम इतिहास के वीर महापुरुषों के…

2 weeks ago