150 ‘प’ अक्षर से हिन्दू लड़कियों के नाम अर्थ सहित

हिन्दू धर्म दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण धर्मों में से एक है जिसमें अलग-अलग संस्कृति और परंपरा सम्मिलित हैं। इस धर्म के अनुसार हमारे जीवन की शुरूआत विभिन्न परंपराओं, रीति-रिवाज, पूजा व आशीर्वाद और विधि विधान के साथ होती है। इन्हीं कुछ रस्मों व रिवाजों में एक परंपरा नामकरण की भी है जिसमें पेरेंट्स अपने बच्चे का नाम राशि के अनुसार रखने के लिए एक विशेष अक्षर चुनते हैं और फिर इसी अक्षर से एक बेहतरीन, मॉडर्न पर परंपराओं के अनुसार प्रभावशाली और यूनिक नाम खोजना शुरू किया जाता है। यदि आपकी भी बेटी है तो जाहिर है आप भी उसके लिए एक बेहतरीन और प्रभावशाली नाम खोज रहे होंगे। लड़कियों के नाम खोजते समय ध्यान रखें कि उसका नाम पौराणिक विशेषताओं परंपराओं में लिप्त होने के साथ-साथ आधुनिक और आज के अनुसार भी होना चाहिए। पेरेंट्स अक्सर बेटियों का नाम विशेष ही रखना चाहते हैं क्योंकि बेटियां खुद में ही बहुत विशेष होती हैं।

यदि आप भी अपनी बेटी के लिए ‘प’ अक्षर से राशि के अनुसार, छोटा और यूनिक होने के साथ-साथ अच्छे अर्थ वाला नाम खोज रहे हैं तो फर्स्टक्राई पेरेंटिंग हिंदी साइट के इस आर्टिकल में लड़कियों के लिए ‘प’ से शुरू होनेवाले कई आधुनिक, पारंपरिक और अच्छे अर्थ वाले नाम की लिस्ट दी हुई है, जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। 

‘प’ से शुरू होने वाले हिन्दू लड़कियों के नाम

यदि आप भी अपनी बेटी के लिए ‘प’ अक्षर से एक विशेष और नया नाम खोज रही हैं जिसमें पौराणिक परंपराओं के साथ आधुनिकता का मेल हो और साथ ही उसका अर्थ भी सबसे अलग व अच्छा हो तो ऐसा ही नाम हम आपको यहाँ बताना चाहेंगे। यहाँ पर ‘प’ अक्षर से लड़कियों के लिए मॉडर्न, यूनिक, राशि के अनुसार बेहतरीन 150 नामों की लिस्ट दी हुई है, आइए जानें;

‘प’ अक्षर से नाम नाम का अर्थ धर्म
पुष्टि पुष्टिकरण, सभी धन की स्वामिनी हिन्दू
पावना पवित्र, पावन हिन्दू
पावनी शुद्ध, कोमल हिन्दू
पंखुड़ी नयापन, नई पत्ती हिन्दू
पूर्णा संपूर्ण, पूर्ण करनेवाली हिन्दू
पुष्पिता फूलों से सजाया हुआ, सुगंधित हिन्दू
पुनीता शुद्ध, पवित्र हिन्दू
पूर्वजा बड़ी, जेष्ठ हिन्दू
पूज्या सम्मानित, जिसका सम्मान हो हिन्दू
पुष्या नक्षत्र, सितारे हिन्दू
पार्थिवी पृथ्वी की बेटी, दैविक हिन्दू
पद्माक्षी कमल जैसी आँखों वाली, सुंदर नेत्र हों जिसके हिन्दू
पाखी पक्षी, आजाद हिन्दू
पक्षालिका सही रास्ते पर चलने वाली, दृढ़ हिन्दू
पमिला शहद, मिठास हिन्दू
पामेला मिठास, अच्छा स्वभाव हिन्दू
पलोमी सुंदर कबूतर, खूबसूरती हिन्दू
पालवी चिड़िया, पक्षी हिन्दू
पनावी खुश, कुशलता हिन्दू
परवी चिड़िया, पक्षी हिन्दू
परिजा जहाँ उत्पत्ति हो, स्रोत हिन्दू
परिमिता उदारता, बड़े दिलवाली हिन्दू
पंकुनी माह, समय हिन्दू
पाओला सबसे छोटी, प्रिय हिन्दू
परिता हर दिशा में, हर तरफ हिन्दू
पर्निता शुभ, परी हिन्दू
पर्णिका चिड़िया, पक्षी, ऊंचाइयों तक जाने की क्षमता रखने वाली हिन्दू
परुशी सौंदर्य, बुद्धि हिन्दू
पवि शुद्धता, पावन हिन्दू
पीकू बुद्धिमान, चालाक हिन्दू
पृष्टि सुंदर, गुलाबी हिन्दू
पौलमी धूप, किरणें हिन्दू
पुतुल गुड़िया, प्यारी हिन्दू
पुनव्रिका तारा, सबसे चमकदार हिन्दू
पानिका अंकुरित, नया पत्ता हिन्दू
पार्थी सम्रज्ञी, रानी हिन्दू
पवित्रा पूजनीय, पवित्र हिन्दू
पावकी शुद्ध, अग्नि हिन्दू
पीहू मधुर वाणी, मोहक आवाज हिन्दू
पोमिता सभ्य, सहज हिन्दू
परु सूर्य के समान, तेजस्वी हिन्दू
पन्थिनी पथ प्रदर्शित करनेवाली हिन्दू
पंकिता लाइन, रेखा, वाक्य हिन्दू
परोक्षा रहस्यमयी, विश्वसनीय हिन्दू
पार्थवी पृथ्वी से जन्मी, पवित्र हिन्दू
पविका ज्ञान की देवी, ज्ञानी हिन्दू
पृथा पृथ्वी, विशाल हिन्दू
पयोधि समुद्र, पावन, विशाल हिन्दू
पान्या प्रसंशा करने योग्य हिन्दू
पंकिता पंक्ति, वाक्य हिन्दू
पारकी सुखद, आनंदमयी हिन्दू
पार्श्वी सेनानी, बहादुर हिन्दू
पिंगाक्षी जिसकी आँखें भूरी हों, हिन्दू
पल्विशिका साहसी, तेजस्वी हिन्दू
पयोजा कमल जैसी सुंदर, आकर्षक हिन्दू
पिंगला पीला रंग, शुद्धता का प्रतीक हिन्दू
पुनीशा शुद्ध, पवित्र हिन्दू
पविता प्रेम, कोमलता, पवित्र हिन्दू
पर्जन्या इन्द्राणी, देवी, स्वर्ग की स्वामिनी हिन्दू
परीक्षा परखना, जांचना हिन्दू
पविषा उज्जवल, आकर्षक हिन्दू
परनवी खूबसूरती, महिमा हिन्दू
परिविता आजाद, स्वतंत्र हिन्दू
पलाक्षी सफेद, शुद्धता का प्रतिक हिन्दू
परिश्रुता सबकी प्रिय, प्रसिद्ध हिन्दू
पूर्वी मधुर, पारंपरिक हिन्दू
पूजा अर्चना, भगवान का सम्मान हिन्दू
पारुल सुंदर, प्रवाह हिन्दू
पुष्विता देवी, शक्ति, शिव की रानी हिन्दू
परमंत्रा राम का जाप करने वाली, भक्तिन हिन्दू
परंद कोमलता, रेशम की तरह मुलायम हिन्दू
पिनाकिनी पिनाकिन धनुष की शक्ति, सर्वशक्तिशाली हिन्दू
पुरंजया शिव की शक्ति, ईश्वरीय स्वरूप हिन्दू
पलाशा लाल फूल, पावन हिन्दू
पूर्वेषा धरती, स्वामिनी हिन्दू
परिणा संतुष्ट, रानी, प्रफुल्लित हिन्दू
पृष्वी विशाल, प्रदान करनेवाली, उदारता, धरती हिन्दू
परुषी सुंदर, खूबसूरत हिन्दू
पवनिका हवा से जुड़ी हुई, ईश्वर की भक्त हिन्दू
पीहिका प्यारी, लाड़ली हिन्दू
पियूषा अमृत, शुद्ध हिन्दू
पूजिता पूजनीय, पवित्र हिन्दू
पूर्वा बड़ी, ज्येष्ठ हिन्दू
पुष्यजा फूलों के समान, सुंदर हिन्दू
पुविका व्यवहारिक, आचरण हिन्दू
पवनी तेज, पवन के समान हिन्दू
पैरवी पुरूओं की वंशज, महान हिन्दू
पर्विनि खुशियां, उत्सव हिन्दू
पंक्ति लाइन, रेखा, वाक्य हिन्दू
परिणिता संपूर्ण, ज्ञान हिन्दू
परिणिति सुंदर, परियों जैसी हिन्दू
पल्लवी खिलना, नव आगमन हिन्दू
पायल आभूषण, घुंघरू हिन्दू
प्रतिज्ञा वचन, वादा हिन्दू
प्रज्ञा ज्ञानी, पंडित हिन्दू
प्रत्यांशी एक साथ, एकता हिन्दू
प्रजिता विजेता, सफल हिन्दू
प्रवीणा ज्ञान की देवी, उत्तम हिन्दू
प्रेष्टि रोशनी, आस हिन्दू
प्रशस्ति विख्यात,  सब जानते हों जिसे हिन्दू
प्रसिद्धि प्रख्यात, ख्याति हिन्दू
प्रभाती सुबह, भोर हिन्दू
प्रदीक्षा आस, विश्वास हिन्दू
प्रादित्या शिक्षा, साक्षरता हिन्दू
प्रीथा प्रिय, खुश रहनेवाली हिन्दू
प्रसना उभरना, उत्तम होना हिन्दू
प्रसूना फूल, सौंदर्य हिन्दू
प्रद्युता चमक, आकर्षक हिन्दू
प्राननी सौंदर्य की देवी, आकर्षक हिन्दू
प्राची सुबह, सबसे पहले हिन्दू
प्रिशिका ईश्वर का आशीर्वाद, प्रसाद हिन्दू
प्रफुल्ला खुशी, उल्लास हिन्दू
प्राद्या रोशनी, उजाला हिन्दू
प्रशांति शांत, सुख हिन्दू
प्रीनाका घर को स्वर्ग बनाने वाली, अच्छा आचरण हिन्दू
प्रयुता खुशहाल, लोकप्रिय हिन्दू
प्रमिता ज्ञान, दोस्त हिन्दू
प्रतिभा बुद्धि, रोशनी हिन्दू
प्रांजलि सरल, सम्माननीय हिन्दू
प्राप्ति प्राप्त की हुई, वरदान हिन्दू
प्रचिती जानकार, बोध हिन्दू
प्रदीप्ता प्रकाशमान, रोशनी हिन्दू
प्रगती उन्नति, आगे बढ़ना हिन्दू
प्राशा आशा, इच्छा हिन्दू
प्रिशा भगवान का उपहार, पवित्र हिन्दू
प्रतिष्ठा स्थिर, आधार हिन्दू
प्रतीक्षा इंतजार, उत्सुकता हिन्दू
प्रजवल्ला रोशनी, प्रकाश, आस हिन्दू
प्रियेषा भगवान की प्रिय, ईश्वर भक्त हिन्दू
प्रणीति आचरण, दिशा निर्देश हिन्दू
प्रत्यक्षा वास्तविक, सम्मानित हिन्दू
प्रत्याशी कलात्मक, मिलनसार स्वाभाव हिन्दू
प्रविका मदद करनेवाली, समझने वाली हिन्दू
प्रियल जिसे सभी प्यार करते हैं, सबसे प्रिय हिन्दू
प्रिशि प्रसंशनीय, प्यारी हिन्दू
प्रीतिशा शक्ति स्वरूप, देवी हिन्दू
प्रांजुला ईमानदार, उच्च हिन्दू
प्रतिमा छवि, मूर्ती हिन्दू
प्रतिका सुंदर छवि, आकर्षक हिन्दू
प्रेक्षा दर्शक, देखनेवाली हिन्दू
प्रेरिता प्रेरणा से उत्पन्न, प्रेरित करनेवाली हिन्दू
प्रयुषी शुद्धता, पावन हिन्दू
प्रीतिका प्रेम का प्रतीक, लाड़ली हिन्दू
प्रियांशी महत्वपूर्ण भाग, जो सबसे ज्यादा प्रिय हो हिन्दू
प्रियंका मिलनसार, प्रिय हिन्दू
प्रख्याति प्रसिद्ध, सब जानते हों जिसे हिन्दू
प्राजिकता फूल, सुगंधित हिन्दू
प्रेरणा प्रोत्साहन, प्रेरित करना हिन्दू
प्रीती आनंद, दया, प्रेम हिन्दू
प्रीत प्रेम, शुद्धता हिन्दू

यदि आप अपनी लाड़ली का ‘प’ अक्षर से एक यूनिक और सबसे नया नाम रखना चाहते हैं तो ऊपर दी हुई लिस्ट में लड़कियों के लिए ‘प’ अक्षर से परंपराओं के अनुसार सबसे नए और मॉडर्न नाम अच्छे अर्थों के साथ बताए गए हैं, जानने के लिए पूरा आर्टिकल जरूर पढ़ें।

सुरक्षा कटियार

Recent Posts

अभय नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Abhay Name Meaning in Hindi

नाम हर व्यक्ति की पहली पहचान होता है, और इसलिए बच्चे के जन्म लेने से…

2 weeks ago

दृश्या नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Drishya Name Meaning in Hindi

क्या आपके घर में बेटी का जन्म हुआ है या आपके घर में छोटा मेहमान…

2 weeks ago

अरहम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Arham Name Meaning in Hindi

हमारे देश में कई धर्मों के लोग रहते हैं और हर धर्म के अपने रीति-रिवाज…

2 weeks ago

ज्योत्सना नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Jyotsna Name Meaning in Hindi

हर किसी के लिए नाम बहुत मायने रखता है। जब आप अपनी बेटी का नाम…

2 weeks ago

सारा नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Sara Name Meaning in Hindi

इन दिनों लड़कियों के कई ऐसे नाम हैं, जो काफी ट्रेंड कर रहे हैं। अगर…

2 weeks ago

उर्मिला नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Urmila Name Meaning in Hindi

बच्चों के प्रति माता-पिता का प्यार और भावनाएं उनकी हर छोटी-छोटी बात से जुड़ी होती…

2 weeks ago