150 ‘प’ अक्षर से लड़कियों के नाम अर्थ सहित

150 'प' अक्षर से लड़कियों के नाम अर्थ सहित

आजकल पेरेंट्स अपने बच्चों का नाम रखते समय सबसे ज्यादा जोर इस बात पर देते हैं कि वह एकदम आधुनिक नाम होना चाहिए। हालांकि नाम रखने में उनके दूसरे क्राइटेरिया भी होते हैं, जैसे उनके खुद के नाम से मिलता-जुलता नाम, छोटा नाम या बेहद अर्थपूर्ण नाम। कई बार बच्चे की जन्म राशि के अनुसार भी उसका नाम रखा जाता है। कभी-कभी पेरेंट्स किसी खास अक्षर से भी नाम रखने का विचार करते हैं, और इसमें सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले अक्षर होते हैं, ‘अ’, ‘स’,‘श’ या ‘प’। यूं तो लड़कियों के लिए ‘प’ अक्षर से ढेर सारे नाम होते हैं और बच्चों का नाम रखने के लिए यह हमेशा से एक लोकप्रिय अक्षर रहा है, फिर भी आज भी ‘प’ से शुरू होने वाले नाम ट्रेंडिंग नामों की लिस्ट में काफी ऊपर होते हैं।

इस आर्टिकल में हमने ऐसे ही नामों का संकलन किया है। ये नाम ऊपर बताए गए सारे पॉइंट्स को ध्यान में रखकर चुने गए हैं। साथ ही, ‘प’ अक्षर की कई विशेषताएं होती हैं जो इस नाम वाले लोगों के व्यक्तित्व को बढ़ाती हैं। जिन लोगों का नाम इस अक्षर से शुरू होता है वे बहुत बुद्धिमान और प्रभावशाली व्यक्तित्व के होते हैं। उनमें हाजिरजवाबी का गुण भी होता है और साथ ही लोगों में इनकी छवि उदार व्यक्ति के रूप में होती है।

‘प’ से शुरू होने वाले लड़कियों के नाम

नीचे दी गई लिस्ट में ‘प’ से शुरू होने वाले लड़कियों के 150 नाम हैं। साथ ही, इन नामों को हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई धर्म के अनुसार अलग-अलग बांटा गया है।

‘प’ अक्षर से नाम नाम का अर्थ धर्म
प्रणिका भगवान पार्वती हिंदू
प्रणति प्रणाम, श्रद्धा हिंदू
पाविका विद्या की देवी सरस्वती हिंदू
पंखुड़ी फूल की पत्ती हिंदू
परी आकाशीय सुंदरी हिंदू
पलाक्षी सफेद हिंदू
पहल शुरुआत हिंदू
प्रांशी देवी लक्ष्मी हिंदू
पूर्वी एक शास्त्रीय राग हिंदू
प्रिशा प्रिय, प्यार, भगवान का उपहार हिंदू
पर्णिका छोटा पत्ता, देवी पार्वती का एक और नाम हिंदू
परिधि सीमा, क्षेत्र हिंदू
पीयू स्वर्ण, अग्नि हिंदू
पृथा पृथ्वी हिंदू
प्राप्ति लाभ हिंदू
प्राशी देवी लक्ष्मी का एक और नाम हिंदू
पालवी नई पत्तियां, कली हिंदू
पावनी जिसका स्पर्श शुद्ध या पवित्र कर दे हिंदू
प्रत्यूषा प्रातःकाल हिंदू
प्रणीति आचरण, अग्रणी, दिशा-निर्देश हिंदू
पार्श्वी वह पत्थर जो लोहे को सोने में बदल दे हिंदू
प्रियांशी विचारशील, अर्थपूर्ण, प्रभावशाली, आध्यात्मिक हिंदू
पाखी पक्षी हिंदू
प्रिंसी राजकुमारी हिंदू
पीहू ध्वनि, आवाज हिंदू
प्रीतिका प्रिय लड़की हिंदू
प्रांजलि स्वाभिमानी, ईमानदार, सरल हिंदू
प्रव्या बुद्धिमान हिंदू
पलक आँखों की रक्षा करने वाल बाल हिंदू
पानवी खुश, आनंदी हिंदू
पल्लवी पेड़ की नई शाखा हिंदू
पर्जन्या वर्षा की देवी हिंदू
पवित्रा शुद्ध, पवित्र, निर्दोष हिंदू
पर्वी शुरुआत हिंदू
पीकू मासूम, सुंदर हिंदू
प्रज्ञा बुद्धिमत्ता, ज्ञान हिंदू
प्रकृती सुंदरता, ईश्वरीय हिंदू
प्रांजल निर्दोष, गरिमामय, सरल हिंदू
प्राची पूर्व दिशा, सुबह हिंदू
प्रियोना प्रिय व्यक्ति हिंदू
पूर्विका पूर्व दिशा से, प्राचीन हिंदू
प्राजक्ता सृष्टि की देवी, सुगंधित फूल हिंदू
पर्ण बुद्धिमत्ता, होशियारी हिंदू
प्रणोति स्वागत हिंदू
पंकजा कमल, देवी लक्ष्मी का एक नाम हिंदू
पंकिता पत्ती, फूल जैसी मुलायम हिंदू
पंचमी देवी पार्वती के कई नामों में से एक हिंदू
पंछी पक्षी हिंदू
पक्षालिका जो सही पथ पर हो हिंदू
प्रनूति शुभकामना, बधाई हिंदू
पत्रलेखा प्राचीन पौराणिक नाम हिंदू
पद्नूनी कमल हिंदू
पद्मकल्याणी एक राग का नाम हिंदू
पद्मजा कमल से उत्पन्न, देवी लक्ष्मी हिंदू
पणिक्षा पानी में निहित, शांत शाम, मृदु जल हिंदू
पंथिनी जो मार्ग दिखाए हिंदू
पान्या प्रशंसनीय, यशस्वी हिंदू
पयोजा कमल, देवी लक्ष्मी का एक और नाम हिंदू
पयोधि समुद्र हिंदू
पयोष्णिका गंगा नदी हिंदू
परंद रेशम, रेशम जैसी मुलायम हिंदू
परखा ओस की बूँदें हिंदू
पारना प्रार्थना हिंदू
पार्णवी मीठी आवाज वाला पक्षी हिंदू
पर्णाक्षी पत्तियों के आकार जैसी आँखों वाली हिंदू
पर्णिता शुभ, अप्सरा हिंदू
परमा सर्वश्रेष्ठ, सत्य का ज्ञान हिंदू
परमिता ज्ञान, प्रतिभा हिंदू
पर्विणी त्योहार, विशेष दिन हिंदू
प्रशीला शुरुआत, प्राचीन समय हिंदू
परिजा उत्पत्ति का स्थान, स्रोत हिंदू
प्रिना संतुष्टि, तृप्ति हिंदू
परिणीता विशेषज्ञ, पूर्ण, ज्ञान हिंदू
परिणीति पक्षी हिंदू
परीता प्रत्येक दिशा में हिंदू
परिमला सुगंध हिंदू
परियत फूल, सौंदर्य हिंदू
परिवर्ष परी की तरह सुंदर लड़की हिंदू
परिविता स्वतंत्र, सबल हिंदू
परिष्णा प्यारी हिंदू
प्रीता प्रेम हिंदू
प्रिशिता जिसमें भगवान का नाम हो हिंदू
परू सूर्य, अग्नि, सुंदर, देवी पार्वती का एक और नाम हिंदू
परुषी सुंदर और बुद्धिमान हिंदू
प्रेशा ईश्वर द्वारा प्रदत्त गुण हिंदू
परोक्षी अदृश्य हिंदू
पर्णश्री पत्तियों जैसी सुंदरता हिंदू
पर्वणी पूर्णिमा हिंदू
पल्लविनी कली, नई पत्तियों के साथ हिंदू
पविश्ना दिव्य, देवी जैसी सुंदरता हिंदू
पौलोमी देवी सरस्वती हिंदू
पाणिनी बौद्धिक, कुशल हिंदू
पाजस देवी लक्ष्मी हिंदू
पायल पैरों में पहनने का गहना हिंदू
परा सर्वश्रेष्ठ, वह देवी जो पाँच तत्वों से ऊपर हो हिंदू
पारश्री गंगा हिंदू
पारुल सुंदर, व्यवहारी, दयालु, एक फूल का नाम हिंदू
पार्थवी पृथ्वी की बेटी, सीता हिंदू
पार्थी रानी हिंदू
पलाशा लाल फूलों का एक पेड़ हिंदू
पावना शुद्ध, निर्दोष हिंदू
पिंगला देवी लक्ष्मी, देवी दुर्गा हिंदू
पियाली एक वृक्ष हिंदू
पीनल ईश्वर की बेटी हिंदू
पीयूषी अमृत, पवित्र जल हिंदू
पुण्यकीर्ति देवी दुर्गा का एक नाम हिंदू
पार्थिवी सीता का एक और नाम, पृथ्वी की बेटी हिंदू
पुतुल गुड़िया जैसी लड़की हिंदू
पुनर्नवा एक तारा हिंदू
पुलकिता आनंदित हिंदू
परवीना चमकता तारा मुस्लिम
परीज़ा परी मुस्लिम
पिरुज़ा फिरोज़ा मुस्लिम
पिराया जवाहरात मुस्लिम
परांसा रेशम जैसी मुस्लिम
पानरा पत्ता मुस्लिम
पाकीज़ा शुद्ध, पवित्र, विनम्र, अच्छा मुस्लिम
परदाज भव्यता, तेज मुस्लिम
परीरो परी जैसे चेहरे वाली, खूबसूरत मुस्लिम
परवीन सितारा मुस्लिम
परमलीन ईश्वर भक्ति में डूबी हुई सिख
प्रभगीत भगवान के गीत सिख
प्रज्ना चतुर, बुद्धिमान, समझदार सिख
प्रंजीता जीवन का विजेता सिख
प्रीत प्रेम, स्नेह सिख
प्रेमसिरी सबसे बड़ा प्रेम सिख
पुष्पिता फूलों से सजी हुई सिख
प्रेमजोत प्रेम का दीपक सिख
परमगुन सबसे अच्छे गुणों वाली सिख
पलविंदर ईश्वर के साथ बिताए पल सिख
प्रभसुख भगवान को स्मरण करके आनंद महसूस करना सिख
परमशीतल सबसे सुखी सिख
प्रभनिरमल वह जो भगवान की तरह पवित्र है सिख
प्रगीत गीत, गाना सिख
प्रभमेहर जिस पर ईश्वर की कृपा हो सिख
पॉलिना छोटी, विनम्र क्रिस्चियन
पामेला शहद की तरह मीठी महिला क्रिस्चियन
पर्मिडा राजकुमारी क्रिस्चियन
पैट्रिशिया कुलीन क्रिस्चियन
पर्ली मोती की तरह क्रिस्चियन
पेनेलोप पौराणिक कथाओं में ओडिसीस की वफादार पत्नी क्रिस्चियन
पेनिना मूंगा, गहना क्रिस्चियन
पिक्सी शरारती परी क्रिस्चियन
पोज़ी फूल, फूलों का गुच्छा क्रिस्चियन
प्रिसीला प्राचीन, सम्मानित क्रिस्चियन
प्रोकोपिआ घोषित लीडर क्रिस्चियन
प्यूरा शुद्ध, पवित्र क्रिस्चियन
पायरेनी उत्साही, उत्कट क्रिस्चियन
प्लाडिया शांत, सुखी, स्थिर क्रिस्चियन
पेपर तीखी मिर्च जैसी क्रिस्चियन

ऊपर दिए गए सभी नाम एकदम नए और ट्रेंडी हैं, इसलिए इनमें से किसी भी नाम का चुनाव करने से आपकी लाड़ली को एकदम यूनिक नाम मिलेगा, जो उसके व्यक्तित्व में चार चाँद लगा देगा।