शिशु

150 ‘प’ अक्षर से लड़कों के नाम अर्थ सहित

अगर आप पहली बार पेरेंट्स बने हैं तो अपने बच्चे के नाम को लेकर जरूर एक्साइटेड होंगे और इसलिए इंटरनेट पर मिलने वाले ढेर सारे नामों में से कौन सा बेस्ट है, इसी उधेड़बुन में फंसे होंगे। यह एक विदित तथ्य है कि पेरेंट्स बच्चे में अपनी छवि देखते हैं, चाहे वो लड़का हो या लड़की, और इसीलिए वे उसका नाम बहुत सोच-विचार करके रखना चाहते हैं। ऐसे में पेरेंट्स के दिमाग में कई बातें होती हैं, जैसे बच्चे का नाम छोटा रखना है, या बच्चे का नाम एकदम अलग-सा यानी यूनिक होना चाहिए। इसके अलावा कभी-कभी उनके मन में किसी खास अक्षर को लेकर भी झुकाव होता है या कुछ लोग बच्चे का नाम रखते समय उसकी जन्म राशि का आधार भी लेते हैं। तो इतने सारे क्राइटेरिया को ध्यान में रखकर एक प्यारा सा और सुंदर सा नाम रखना थोड़ा चैलेंजिंग काम हो जाता है।

इसीलिए हमने विशेष अक्षर से शुरू होने वाले नामों की सीरीज शुरू की है और यह आर्टिकल उसी का एक भाग है। यहाँ हमने लड़कों के लिए ‘प’ अक्षर से शुरू होने वाले ऐसे नामों का कलेक्शन किया है जो ऊपर बताए गए सभी पॉइंट्स को ध्यान में रखकर चुने गए हैं। इसके अलावा हम आपको यह भी बताते हैं कि ‘प’ अक्षर की भी अपनी खासियत है और ऐसा कहा जाता है कि जिन लोगों का नाम इस अक्षर से शुरू होता है वे बहुत बुद्धिमान और प्रभावशाली व्यक्तित्व के होते हैं। ये लोग काफी हाजिरजवाब होते हैं और लोगों में इनकी छवि उदार व्यक्ति के रूप में होती है।

‘प’ से शुरू होने वाले लड़कों के नाम

नीचे दी गई लिस्ट में लड़कों के लिए ‘प’ अक्षर से शुरू होने वाले चुनिंदा 150 नाम हैं, जिन्हें हमने खास आपके लिए संकलित किया है।

‘प’ अक्षर से नाम नाम का अर्थ धर्म
पलाश लाल रंग के फूल, टेसू के फूल हिंदू
पार्थ अर्जुन का एक और नाम हिंदू
पर्व त्योहार हिंदू
प्राकृत सुंदर, प्रकृति से बना हिंदू
पृथु भगवान विष्णु हिंदू
प्रगत प्रकाशित, प्रकट, प्रबुद्ध हिंदू
प्रांश जीवन से भरा हिंदू
पिनाक भगवान शिव का धनुष हिंदू
प्रज्ज्वल उज्जवल, चमकदार, रोशन हिंदू
पार्थिव पृथ्वी का पुत्र, बहादुर, सांसारिक हिंदू
प्रियल प्रिय व्यक्ति हिंदू
प्रत्यूष सूर्योदय, उगता सूर्य हिंदू
पियांश किसी प्रिय का अंश हिंदू
प्रणय प्यार, स्नेह हिंदू
पूर्वांक भगवान का उपहार हिंदू
पूरव पूर्व दिशा, सूर्योदय के समय की आवाज हिंदू
प्रिंस राजकुमार हिंदू
प्रिहान प्रिय हिंदू
प्रत्यक्ष समक्ष हिंदू
प्रज्ञान विस्तृत ज्ञान वाला, चतुर हिंदू
प्राज्ञ ज्ञान या बुद्धि हिंदू
प्रजेश प्राणियों का स्वामी हिंदू
प्रणीत विनम्र लड़का, पवित्र, नेता हिंदू
प्रखर बुद्धिमान, तेज हिंदू
प्रत्यांश संयुक्त, एकत्रित हिंदू
प्रावीण्य विशेषज्ञता, निपुणता हिंदू
पुष्कर कमल, स्वर्ग, राजस्थान में एक तीर्थस्थान हिंदू
प्रजास उत्पन्न हिंदू
प्रथम पहला हिंदू
प्रचेतस ऊर्जा, एक ऋषि का नाम हिंदू
पनाश ईश्वर का उपहार हिंदू
परम सर्वोच्च, उच्चतम हिंदू
परीक्षित महाभारत में अर्जुन पुत्र अभिमन्यु का बेटा हिंदू
पावित प्रेम, प्रेम से संबंधित हिंदू
प्रचेत बुद्धिमानी, ज्ञानी हिंदू
प्राहिल ईश्वर का अंश हिंदू
प्रजीत विजयी हिंदू
प्राकुल सुंदर लड़का हिंदू
प्रनील महादेव का एक और नाम हिंदू
प्राशिव भगवान शिव हिंदू
प्राश्व प्रेम का प्रतीक हिंदू
प्रियंक प्यार करने योग्य, आकर्षक हिंदू
पक्षज चंद्रमा हिंदू
पराग फूलों के कण, सुगंधित हिंदू
प्रफुल खुश, आनंदित हिंदू
पथिन यात्री हिंदू
पनय अंकुर, फूल, राजकुमार, युवा हिंदू
परंजय वरुण, समुद्र के स्वामी हिंदू
परथन साहसी हिंदू
परधमान स्वर्ग हिंदू
परधु राजकुमार, अर्जुन का एक और नाम हिंदू
प्रांशु भगवान विष्णु का एक नाम हिंदू
पारिजात समुद्र मंथन में निकला एक वृक्ष, एक फूल हिंदू
प्रेरित प्रेरणा से उत्पन्न हिंदू
प्रणव भगवान शिव का एक नाम, ॐ का प्रवर्तक शब्द हिंदू
प्रभंजन हनुमान जी का एक नाम, आंधी हिंदू
परन सौंदर्य, महिमा, आभूषण हिंदू
परमंत्रा जिसे केवल राममंत्र का निरकार स्वीकार हो हिंदू
पारस वह पत्थर जो किसी भी चीज को सोने में बदल देता है हिंदू
परिणत प्रसिद्ध, प्रशंसनीय हिंदू
परितोष खुशी, संतोष हिंदू
परिन भगवान गणेश हिंदू
परिमल खुशबू, इत्र, मीठी महक हिंदू
परियानन माता-पिता का पहला बच्चा, ज्येष्ठ हिंदू
परिश तलाश, खोजकर्ता, दिव्य हिंदू
परिश्रुत लोकप्रिय, यश, प्रसिद्ध व्यक्ति हिंदू
परीस खोजकर्ता हिंदू
पर्जन्य बारिश के देव, इंद्र हिंदू
प्रणाद भगवान विष्णु की आत्मा हिंदू
पल्लव नया पत्ता हिंदू
परंतप अर्जुन के कई नामों में से एक, विजेता हिंदू
पलाक्ष सफेद हिंदू
पलानी भगवान कार्तिकेय का नाम, भगवान मुरुगन हिंदू
पल्वित भगवान विष्णु के कई नामों में से एक हिंदू
पल्विष साहसी, महान व्यक्ति हिंदू
पवनज हनुमान जी के कई नामों में से एक, पवन से उत्पन्न हिंदू
पवलन साहित्य में कुशल हिंदू
पवित शुद्ध, पवित्र, प्रेम हिंदू
पांशुल सुगंधित, चंदन, भगवान शिव हिंदू
पाक्षिल तार्किक, व्यावहारिक हिंदू
पारक सुखद हिंदू
पविष उज्जवल हिंदू
पारु सूर्य, अग्नि हिंदू
पार्थसारथी पार्थ का सारथी, श्रीकृष्ण हिंदू
पार्थिक सुंदर, सजीला हिंदू
पालित कीमती, संरक्षित हिंदू
पावक आग, शुद्ध, शानदार हिंदू
पावस हवा, वायु हिंदू
पिंगल एक प्रसिद्ध ऋषि, सुनहरा पीला रंग हिंदू
पिंगाक्ष भूरी आँखों वाला लड़का हिंदू
प्रंकित आकर्षण का केंद्र हिंदू
पिनाकिन पिनाक धनुष वाले भगवान शिव हिंदू
पियूष दूध, अमृत हिंदू
पीरनव नए की शुरुआत हिंदू
पुंडलिक सफेद कमल हिंदू
पुंडरीकाक्ष कमल जैसी आँखों वाला हिंदू
पुनन स्पष्ट, उज्जवल, शुद्ध हिंदू
पुनिधन नीतिज्ञ, निर्दोष हिंदू
पुरंजन जीवन के सार का प्रतीक हिंदू
पुरंजय भगवान शिव हिंदू
पूर्वेश पृथ्वी हिंदू
पुर्णेन्दु पूर्णिमा का चंद्रमा हिंदू
पुलक मुस्कान, परमानंद, उत्साह हिंदू
पुलस्त्य एक महान ऋषि, मुलायम बालों वाला हिंदू
पुलिन आकर्षक, नदी का किनारा हिंदू
पुश्किन तोप, हिंदू
पुष्यति फूल की तरह कोमल, सज्जन, सुंदर हिंदू
पुनिश पवित्र, शुद्ध हिंदू
प्रगुण्य चतुर, बुद्धिमान व्यक्ति हिंदू
पार्श्व सैनिक, जैन गुरू पार्श्वनाथ के नाम का संक्षिप्त रूप जैन
पहज़न पवित्र आदमी मुस्लिम
पिनार वसंत मुस्लिम
परिशाद खुश, आनंदित मुस्लिम
परवेज़ विजयी शांति, भाग्य मुस्लिम
परनौश सदा खूबसूरत मुस्लिम
पुरदिल बहादुर, निडर मुस्लिम
पुयाह लक्ष्य मुस्लिम
परिनाज़ खूबसूरत, आकर्षक मुस्लिम
पलबिंदर प्रभु के साथ बिताए क्षण सिख
पावनजीत निर्दोष या पवित्र व्यक्ति की जीत सिख
प्रभमीत भगवान का मित्र सिख
प्रभसिमरन ईश्वर की याद सिख
पुष्पिंदर फूलों का देवता सिख
प्रभजोत भगवान का प्रकाश सिख
पंकजदीप कमल का प्रकाश सिख
परमातम सर्वोच्च आत्मा सिख
परमगीत आनंद का उच्चतम गीत सिख
परगट वह जो प्रसिद्धि के साथ आगे बढ़ता है सिख
पारदीप अच्छा लड़का सिख
परमीत बुद्धिमत्ता, सर्वोच्च शक्ति का मित्र सिख
परताप महिमा, शक्ति सिख
पवनदीप स्वर्ग का दीपक सिख
पवितार एक शुद्ध व्यक्ति, पवित्र व्यक्ति सिख
पूरनबीर परफेक्ट, बहादुर सिख
प्रजीत विजयी सिख
पैट्रिक अभिजात, रईस, कुलीन क्रिस्चियन
पैलेमन एक समुद्री देवता क्रिस्चियन
पैलेंटन योद्धा क्रिस्चियन
पैंटेनो जो प्रशंसा का पात्र हो क्रिस्चियन
पास्कल ईस्टर से संबद्ध क्रिस्चियन
पैक्सी शांति, अमन क्रिस्चियन
पेलेग्रिनो जो तीर्थयात्रा से आया हो क्रिस्चियन
पेनरॉड एक प्रसिद्द कमांडर क्रिस्चियन
पेपिन दृढ़निश्चय, कृतसंकल्प क्रिस्चियन
पर्सी पौराणिक कथाओं का हीरो क्रिस्चियन
पेर्री यात्री, पथिक क्रिस्चियन
पिलान मूलतत्व क्रिस्चियन
पायस पवित्र, धर्मशील क्रिस्चियन
पॉल छोटा, विनम्र क्रिस्चियन
पैट्रिस कुलीन, देशभक्त क्रिस्चियन

‘प’ अक्षर से शुरू होने वाले ये सभी नाम एकदम ट्रेंडी और क्यूट हैं और निश्चित ही आपके नन्हे राजकुमार के लिए परफेक्ट हैं। इसलिए बिना देर किए चुनिए इनमें से कोई नाम और अपने लाडले बेटे का नामकरण कीजिए।

श्रेयसी चाफेकर

Recent Posts

अमृता नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Amruta Name Meaning in Hindi

जब किसी घर में नए मेहमान के आने की खबर मिलती है, तो पूरा माहौल…

3 weeks ago

शंकर नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Shankar Name Meaning in Hindi

जब किसी घर में बच्चा जन्म लेता है, तो माता-पिता उसके लिए प्यार से एक…

3 weeks ago

अभिराम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Abhiram Name Meaning in Hindi

माता-पिता अपने बच्चों को हर चीज सबसे बेहतर देना चाहते हैं क्योंकि वे उनसे बहुत…

3 weeks ago

अभिनंदन नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Abhinandan Name Meaning in Hindi

कुछ नाम ऐसे होते हैं जो बहुत बार सुने जाते हैं, लेकिन फिर भी कभी…

3 weeks ago

ओम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Om Name Meaning in Hindi

हर माता-पिता के लिए अपने बच्चे का नाम रखना एक बहुत खास और यादगार पल…

3 weeks ago

रंजना नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Ranjana Name Meaning in Hindi

समय के साथ सब कुछ बदलता है, चाहे वो पहनावा हो, खाना-पीना हो या फिर…

3 weeks ago