प अक्षर से शुरू होने वाले शब्द | Pa Akshar Se Shuru Hone Wale Shabd

‘प’ अक्षर से शुरू होने वाले शब्द भारतीय भाषाओं में गहरी विविधता और अर्थवत्ता रखते हैं। यह अक्षर न केवल सामान्य शब्दों में, बल्कि संस्कृत, हिंदी और अन्य भारतीय भाषाओं में विशेष महत्व रखता है। जैसे “प्रकृति”, जो हमें प्राकृतिक सौंदर्य और उसकी अनमोल विरासत से जोड़ता है, या “परिवर्तन”, जो जीवन की निरंतरता और विकास का प्रतीक है। यह अक्षर  वर्णमाला में एक अहम स्थान रखता है, इसकी सहायता से बहुत से शब्द भी बनाए जाते हैं।

‘प’ अक्षर से जुड़े शब्द न केवल अर्थपूर्ण होते हैं, बल्कि ये भावनाओं और विचारों को व्यक्त करने का एक सशक्त माध्यम भी प्रदान करते हैं। इन शब्दों का उपयोग साहित्य, कविता और बातचीत करने में किया जाता है, जिससे यह अक्षर हमारी भाषा को और भी ज्यादा प्रभावी बनाने में मदद करता है।

‘प’ अक्षर से शुरू होने वाले शब्द

इस लेख में प से शुरू होने वाले शब्दों को उनकी अक्षरों की संख्या के आधार पर चार हिस्सों में बांटा गया है – 2 अक्षर वाले, 3 अक्षर वाले, 4 अक्षर वाले और 5 अक्षर वाले शब्द। ये सभी शब्द हमारी आम जिंदगी की बातचीत में बहुत काम आते हैं। इन्हें बच्चे को सिखाना इसलिए फायदेमंद है, क्योंकि एक बार ये शब्द याद हो जाएं, तो बच्चा खुद से उन्हें पढ़ने और लिखने की कोशिश करने लगेगा।

‘प’ से शुरू होने वाले 2 अक्षर वाले शब्द

बच्चों को सबसे पहले दो अक्षर वाले शब्द सिखाएं, क्योंकि ये छोटे होते हैं और जल्दी याद हो जाते हैं। ये शब्द भी रोजमर्रा में इस्तेमाल होते हैं। प से शुरू होने वाले दो अक्षर वाले कुछ शब्द हैं:

पंक पेड़
पंखा पथ
पद पर
पीठ पाठ
पंख पुण्य
पक्ष पक्षी
पैर पानी
पश पात
पार पास
पाव पल
पर्व पग
पट्टी पशु
पृष्ठ पंत
परी पेड़ा
पैन पग
पीना पीला
पिता पूरा
पड़ा पढ़ा
पढ़ पात्र
पत्र पूरी
पढ़ें पाप
पुष्प पापी
पार्थ पर्दा
पर्दें पूर्ण
पेशा पेशी
पौधे पंजा
पीया पूंजी

‘प’ से शुरू होने वाले 3 अक्षर वाले शब्द

बच्चा दो अक्षर वाले शब्द याद करने के बाद, तीन अक्षर वाले शब्द भी आसानी से याद करने लगेगा। प से शुरू होने वाले तीन अक्षर वाले शब्द आगे दिए गए हैं।

परेश पकड़
पलट पगड़ी
पतंग पदक
पत्थर परिंदा
पराया परीक्षा
पंडित पायल
परिधि पार्थिव
पाबंदी पसंद
पटाखा पलंग
पकोड़ा पहाड़ी
पराठा पराया
पड़ोसी पढ़ना
पकाना पगली
पागल पगार
पवन पपीता
पुलाव पिछला
पावन पदम
पगला पंद्रह
पड़ाव पढ़ाई
पेंशन पेट्रोल

‘प’ से शुरू होने वाले 4 अक्षर वाले शब्द

दो और तीन अक्षर वाले शब्दों के बाद, बच्चों को चार अक्षर वाले शब्द सिखाने चाहिए, ताकि वे बड़े शब्दों से परिचित हों और उनकी शब्दावली बढ़े और बेहतर हो।

पनघट पराजय
परिश्रम परिणाम
पंचायत पर्यटक
पलायन पौराणिक
पंचायत पखवाड़ा
पकड़ना पावभाजी
परिवार परवल
पत्रहीन परवाना
परिणाम परवाह
पथरीला पनवाड़ी
पेशकश पसंदीदा
पछतावा पहचान
परहेज परेशान
परछाई पश्चिम
परामर्श पराक्रम
पंक्तियां पर्यटक
पंचतंत्र पंचवटी
पवित्रता पोखरण

‘प’ से शुरू होने वाले 5 अक्षर वाले शब्द

बच्चों को आगे वाली कक्षाओं के लिए प से शुरू होने वाले पाँच अक्षर वाले शब्द सीखना जरूरी हो जाता है, क्योंकि इससे वे बड़े अनुच्छेद और निबंध लिखने में बेहतर हो सकते हैं।

परिवर्तन परोपकार
पुनर्जन्म पुण्यात्मा
पहलवान पदाधिकारी
परिवहन पवित्रहीन
परशुराम पागलपन
पर्यावरण पंजीकरण
पालनहार पकड़वाना
पढ़नेवाला पुलिसवाला
परमेश्वर पत्रकारिता
परमपिता पतलापन
प्रधानमंत्री परमपुरुष

 

किसी भी भाषा को सीखने में समय लगता है, चाहे वह हिंदी हो या कोई और भाषा। इसे धीरे-धीरे, अभ्यास से सीखा जाता है। प से शुरू होने वाले शब्दों को सही तरीके से पहचानना, बोलना और लिखना बच्चों की भाषा को मजबूत करता है। बच्चों को हिंदी में रुचि बढ़ाने के लिए पढ़ने की आदत डालना जरूरी है, क्योंकि इससे उनके शब्दों की समझ और व्याकरण भी बेहतर होता है।

समर नक़वी

Recent Posts

आपके दोस्तों और परिवार के लोगों के लिए दिवाली विशेस

आज के इस डिजिटल जमाने में त्योहारों पर अपने परिवार और दोस्तों को शुभकामनाएं देने…

6 hours ago

पिता-पुत्र के अनमोल रिश्ते पर 150 कोट्स

कई बार हमारे दिल में बहुत कुछ होता है, लेकिन हम अपने पिता से कह…

7 hours ago

2025 में बच्चों के सबसे बेहतरीन नाम

जब आप मम्मी-पापा बनते हैं तो उस सुंदर अहसास के साथ आता है जिंदगी को…

8 hours ago

छोटी दिवाली 2025: इस खास अंदाज से करें दोस्तों और परिवार वालों को विश

दिवाली पर लक्ष्मी पूजन से एक दिन पहले छोटी दिवाली होती है। छोटी दिवाली मनाने…

22 hours ago

धनतेरस पर निबंध (Essay On Dhanteras In Hindi)

धनतेरस हिंदू धर्म में मनाए जाने वाले प्रमुख त्योहारों में से एक है। यह त्योहार…

22 hours ago

बच्चों के लिए दिवाली पर 12 पंक्तियाँ

दिवाली भारत के सबसे मुख्य त्योहारों में से एक है और यह पूरे देश में…

22 hours ago