Categories: मैगज़ीन

पति के लिए 20 प्रेम कविताएं l Love Poems for Husband In Hindi

क्या आपको याद है कि आपने पिछली बार अपने पति से ‘आई लव यू’ कब कहा था? एक हफ्ते पहले? या फिर एक महीना हो गया? अरे रुकिए…शायद आपको याद भी न हो! अक्सर ऐसा होता है कि हम अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में इतने व्यस्त हो जाते हैं कि अपने जीवनसाथी को भी महत्व देना भूल जाते हैं। किसी भी रिश्ते में प्यार जिंदा रखने के लिए उसे शब्दों के जरिए जताना बेहद जरूरी होता है। ‘आई लव यू’ कहना आसान है, लेकिन अक्सर वो काफी नहीं होता। वो आपके दिल की सारी भावनाओं को बयां नहीं कर पाता। इसीलिए, आपके रिश्ते में थोड़ा और प्यार भरने के लिए हम 20 प्रेम कविताएं दे रहे हैं जिन्हें आप उन्हें पढ़कर सुना सकती हैं या अपनी मीठी आवाज में गाकर भी सुना सकती हैं। ये प्रेम कविताएं न सिर्फ आपके रिश्ते को और मजबूत बनाएंगी, बल्कि आपके रोमांटिक जीवन में भी एक नई ताजगी भर देंगी।

अपने पति को समर्पित करने के लिए सबसे बेहतरीन प्रेम कविताएं

एक छोटा-सा शेर हो, प्यारी शायरी या एक रोमांटिक नज्म, आपके पतिदेव को फिर से रोमांस की गलियों में ले जाने के लिए आपको सिर्फ उन्हें इसे सुनाना है। नीचे भावनाओं से सराबोर ऐसी कुछ चुनिंदा प्रेम कविताएं दी गई हैं, जो यकीनन उनके चेहरे पर मुस्कान ले आएंगी!

ADVERTISEMENTS

1. तुम ही मेरे सब कुछ हो

जब तुम मेरे दोस्त थे,
तब तुम बेमिसाल थे।
जब तुम मेरे प्रेमी बने,
तब तुम शानदार थे।
जब तुम मेरे मंगेतर बने,
तब तुम प्रशंसनीय थे।
अब जब तुम मेरे पति हो,
तो तुम अविश्वसनीय हो।
जीवन के हर मोड़ पर
तुम एक परिपूर्ण प्रेमी रहे हो।
इतने प्यार करने वाले इंसान को
पति कहने पर मुझे गर्व है।
मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूँ।

2. मेरे पति के लिए

तुमसे प्यार की न कोई शुरुआत है, न कोई अंत।
तुमसे प्यार करना ही मेरी दुनिया है।
ये प्यार कभी खत्म नहीं होता,
ना ही इसकी कोई हद है।
ये इतना गहरा है कि खुद मुझे भी समझ नहीं आता।
तुम्हारा प्यार मुझे घर जैसा सुकून देता है,
मुझे अपनी बाहों में समेट लेता है,
और हमेशा मेरी दुनिया को हसीन रखता है।
ये प्यार कभी कम नहीं होता,
क्योंकि यह जिंदगी के हर तूफान से बड़ा है।
हमारा रिश्ता सबसे अलग है –
बीस साल साथ बिताए हैं,
पर दिलों में आज भी पहले साल की तरह जवां है,
सच्चा है, गहरा है,
बस यही तमन्ना है
कि जब तक जिंदगी है, तब तक यह साथ बना रहे।

ADVERTISEMENTS

3. नई शुरुआत

जैसे सुबह की गुनगुनी धूप हो,
वैसे ही तुम्हारी यादें मुझे छू जाती हैं,
और एहसास दिलाती हैं कि मैं कितनी खुशनसीब हूँ।
जैसे नए दिन की चमकती रोशनी हो,
वैसे ही तुम्हारा साथ है मेरी जिंदगी में।
जो हर अंधेरे को मिटा देता है,
और एक नई शुरुआत का रास्ता दिखाता है।

4. अगर तुम जान सको

रात के सन्नाटे में बस तुम हो और मैं,
जैसे हम अपनी ही दुनिया में सिमटे हुए हैं।
तुम्हारा दिल मेरी छाती से लगकर धड़कता है,
मैं तुम्हें कसकर पकड़ लेती हूँ, जैसे सब थम सा जाता है।
नींद धीरे-धीरे मुझे अपनी बाहों में ले जाती है,
और मैं सोचती हूँ तुम्हारे बिना अधूरी थी, अब पूरी हूँ।
मेरा वजूद सिर्फ तब पूरा होता है, जब तुम पास होते हो,
तुम्हें कभी खो देने का ख्याल भी डराता है।
दो अधूरे हिस्से मिलकर ही कुछ पूरा बनाते हैं,
मेरा दिल और तुम्हारा दिल मिलकर एक जान बन जाते हैं।

ADVERTISEMENTS

5. आंखें बंद करो

आंखें बंद करो और मुझे याद करो,
आंखें बंद करो और जरा सोचो,
हमारे दिल एक साथ क्या हैं,
हमारा प्यार, हमेशा के लिए है, जैसे किस्मत ने लिखा हो।

6. मैं हमेशा तुम्हारा इंतजार करूंगी

दिन ठंडे हैं, रातें लंबी,
पर तुम्हारे लिए मेरा प्यार अब भी उतना ही गहरा है।
मैं तुम्हें अपने दिल में बसाए रखती हूं,
और हर पल तुम्हें अपने ख्यालों में सजाए रखती हूं।
मैं तुम्हारा इंतजार करूंगी; चाहे जितना भी वक्त लगे,
मेरा प्यार तुम्हारे लिए अंधा है।
तुम मेरे प्रेमी हो, मेरे दोस्त हो,
तुम ही मेरा सब कुछ हो।
मैं यहीं तुम्हारा इंतजार करूंगी,
चाहे ये इंतजार अंतहीन ही क्यों न हो जाए।”

ADVERTISEMENTS

7. मेरी जिंदगी की नेमत

हर सुबह जब मैं जागती हूं और देखती हूं,
तो मेरे पास सबसे खूबसूरत इंसान लेटा होता है।
वही, जो मुझे बहुत पसंद है और जिसे मैं चाहती हूं
जैसे कोई आशीर्वाद हो, जो मुझे ऊपरवाले ने दिया है।
मैं उसे उस सच्ची पत्नी की तरह प्यार करुंगी,
जैसे एक पत्नी को करना चाहिए, पूरी निष्ठा से।
और उसके लिए हर वो काम करूंगी, जो मेरे बस में हो।
हर दिन उसे यह महसूस कराउंगी,
कि मेरा प्यार शब्दों से कहीं ज्यादा गहरा है।
हमारे दो बच्चों के लिए,
और उस भगवान के लिए, जो हमारे बीच है
हमारा यह प्यार हमेशा मजबूत रहेगा।
और भगवान हमें हर बुराई से बचाते रहेगा।

8. मेरे जीवन के सच्चे साथी

तुम वह उजियारा हो, जो रातों में चाँद सा दमकता है,
जहाँ प्यार की नदियाँ बहती हैं, और खुशियों का समंदर झरता है।
तुम्हारे कदमों की ठसक में है इरादों की शक्ति,
और तुम्हारे शब्दों में छुपा है मृदुलता का संगीत।
तुम वह मजबूती हो, जो हर तूफान को थाम ले,
तम्हारी वफा की छाँव में है सुकून की बारिश,
तुम्हारी छुअन से महकता है मेरा हर एक दिन।
तुम हो मेरी जिंदगी का वो अनमोल गहना,
जिसके बिना मेरा अस्तित्व लगे अधूरा।
मेरे प्यार, मेरे हमसफर,
तुम्हारे साथ जीना है मेरी सबसे खूबसूरत दास्तां।

ADVERTISEMENTS

9. तुम हो तो मैं हूं

तू चले साथ तो राहें आसान हैं,
तेरे बिना सब सूनी दास्तान हैं।
तेरे शब्द मेरे गीत बन गए,
तेरे सपने अब मेरे मीत बन गए।
तू थके तो मैं तेरा साया बन जाऊं,
तेरे हर दर्द को मुस्कान में छुपाऊं।
ना हो कभी तुझसे जुदाई का डर,
तेरे संग हर लम्हा लगे सुंदर।
पति नहीं, तू मेरा अभिमान है,
मेरे जीवन का सबसे प्यारा वरदान है।

10. सबसे पहला ख्याल तुम

सुबह उठते ही सबसे पहला ख्याल तुम हो,
रात सोते समय आखिरी ख्याल भी तुम ही हो।
तुम्हें पाने की ख्वाहिश हमेशा दिल में रही,
तुम्हारा साथ ही मेरी दुनिया में रोशनी भरता है।
तुमने मेरी जिंदगी को इतना बदल दिया,
तुम्हारा हर चुंबन, हर स्पर्श है कुछ खास।
हमेशा के लिए ऐसे ही रहेंगे हम,
जैसे आज हैं, वैसे ही पास।
तुम्हारी बाहों में आकर
मेरी सारी थकान मिट जाती है,
तुम्हारी हर छोटी-बड़ी बात
मुझे अपनापन देती है।
कभी-कभी मैं तुम्हारी कुछ बातें
हल्के में ले लेती हूं,
पर मेरे प्यार से बड़ा
कुछ भी नहीं है तुम्हारे लिए।
हमारा रिश्ता सच्चा है,
खुशियां हों या गम,
हम दोनों के बीच कोई नहीं आ सकता।
हम हंसते हैं, कभी रूठते हैं,
पर जब तुम मुझे चूमते हो,
या गले लगाते हो,
तो सारे शिकवे-शिकायतें
खुद-ब-खुद मिट जाते हैं।

ADVERTISEMENTS

11. प्रेम

जिस तरह तुम मुझसे प्रेम करते हो,
वैसा प्रेम मुझे किसी ने कभी नहीं दिया।
और जिस तरह मैं तुमसे प्रेम करती हूं,
वैसा प्रेम मैंने कभी किसी से नहीं किया।
धन्यवाद प्रभु,
हमें एक-दूसरे से मिलाने के लिए।

12. मेरी आँखों के नूर

मेरी आँखों का नूर,
मेरे दिल का नगीना,
इस दुनिया में कुछ भी
हमें कभी जुदा नहीं कर सकता।
मेरी शान का परचम,
मेरे दिल की धड़कन की वजह,
मेरे प्यारे शौहर,
तुमने मेरी जिंदगी को पूरा कर दिया है।
मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूँ।

ADVERTISEMENTS

13. मेरे प्रियतम के नाम

अगर दो दिल एक धड़कन किसी की हो,
तो वो दो हम ही हैं।
अगर किसी पति से कोई बेइंतहा प्यार करे,
तो वो पत्नी मैं ही हूँ।
तुम्हारे साथ को सबसे बड़ी दौलत मानती हूं,
सोना-चांदी हीरे-जवाहरात कुछ नहीं चाहती हूं।
जब तक हमारी सांसें चलें,
हमारा प्यार यूं ही मजबूत बना रहे।
और जब ये जीवन खत्म हो जाए,
तब भी हमारा प्यार सदियों तक जिंदा रहे।

14. हमारा प्यार

जब भी हम साथ होते हैं, हमारा प्यार बढ़ता जाता है।
मैं कामना करती हूँ कि ये प्यार यूं ही सदाबहार बना रहे।
मुझे खुशी है कि मेरे सपने सच हुए,
क्योंकि मुझे तुम्हारा प्यार मिला है, यह मेरी सबसे बड़ी खुशी है।
मुझे नफरत है जब हम झगड़ते हैं,
क्योंकि अंत में कोई भी सही साबित नहीं होता।
तुम मेरी जिंदगी का प्यार हो, मेरे सबसे अच्छे दोस्त हो,
और मैं कभी नहीं चाहती कि हमारा प्यार खत्म हो।
मैं आशा करती हूँ कि हम हमेशा साथ रहेंगे,
और मैं वादा करती हूँ, हमेशा तुम्हें प्यार करती रहूंगी।

ADVERTISEMENTS

15. मेरे दिल से

आसमान में लाखों तारे चमकते हैं,
पर एक सितारा सबसे ज्यादा दमकता है।
एक ऐसा प्यार, कीमती और सच्चा,
जो दिल से तेरे लिए मेरा है दिया।
तुम्हारी बाहों में मुझे कोई डर नहीं सताता है।|
तुम हमेशा जानते हो क्या कहना है,
बस तुमसे बात करना ही मेरा दिन अच्छा कर देता है।
मैं तुमसे दिल-ओ-जान से प्यार करती हूँ,

16. मेरे जीवनसाथी

जब मुझे सिर्फ एक सुनने वाला चाहिए था,
तब तुमने मेरा साथ दिया, इसके लिए धन्यवाद।
जब मुझे बस किसी का सहारा चाहिए था,
तब तुमने मुझे थाम लिया, इसके लिए धन्यवाद।
जब मुझे किसी के विश्वास की जरूरत थी,
तब तुम मेरे साथ खड़े रहे, इसके लिए धन्यवाद।
जब मुझे किसी मरहम की जरूरत थी,
तब तुम मेरी राहत बने, इसके लिए धन्यवाद।
जब मुझे कुछ और नहीं,
सिर्फ थोड़ा और प्यार चाहिए था,
तब तुमने सब कुछ छोड़कर मुझे अपनाया।
एक पति के रूप में
तुम पूरी तरह परफेक्ट हो।

ADVERTISEMENTS

17. तुम्हारी बाहों की गर्माहट

मुसीबतें मुझे कभी नहीं डरातीं,
चिंताएं भी अब डरावनी नहीं लगतीं।
तनाव अब मुझे छू तक नहीं पाता,
बेचैनी भी अब थकान नहीं लाती।
जब तेरी बाहों की गर्माहट में होती हूँ,
और वो प्यारा चेहरा देखती हूँ,
बस वही पल हैं जो मुझे दे जाते हैं
सच्चा सुकून और दिल की शांति।
मुझे प्यार करने के लिए शुक्रिया मेरे हमदम।

18. पिया के नाम कुछ दिल से

तुम्हारी हर बात में बसता है सुकून मेरा,
तुम्हारी हँसी में है ये जहाँ पूरा मेरा।
तुम जो पास हो, तो क्या कमी रह जाए,
तेरे बिना तो हर खुशी अधूरी नजर आए।
तेरे नाम से धड़कता है ये दिल हर रोज़,
तू ही है मेरी दुआओं का सबसे हसीं साज़।
ना चाहूँ कोई और ख्वाब अब ज़िंदगी में,
तू ही है मेरा प्यार, तू ही है मेरी बंदगी में।

ADVERTISEMENTS

19. तू मेरा है

तू मेरा है…
जैसे रात की तन्हाई में चाँद का होना,
जैसे सर्द हवा में गुनगुनी धूप निकलना।
तू मेरा है…
जैसे थमी हुई सांसों में तेरा ख्याल,
जैसे बिखरे हुए लम्हों में तेरा सवाल।
जब तू पास होता है,
तो हर मुश्किल आसान लगती है,
और जब तू दूर होता है,
तो ये दुनिया वीरान लगती है।
तेरे बिना कुछ अधूरा है,
जैसे कविता बिना शब्दों के,
जैसे राग बिना सुरों के।
मैंने तुझे सिर्फ चाहा नहीं,
तुझे जिया है हर रोज, हर पल।
तेरी मुस्कान मेरी जीत है,
तेरी उदासी मेरा गम।
तू मेरा है…
ना वक़्त रोक सकता है,
ना फासले मिटा सकते हैं।
इस दिल की हर धड़कन में
बस तेरा ही नाम बसता है।

20. तेरे साथ जिंदगी

तेरे साथ चलती हूँ तो रास्ते आसान हो जाते हैं,
तेरा हाथ थाम लूं तो मौसम भी सुहाने हो जाते हैं।
तेरी आँखों में जो प्यार है, वो किसी इबादत से कम नहीं,
तेरी हर मुस्कान में जैसे मेरा पूरा जहाँ बसता है कहीं।
तेरी बातों में जो मिठास है, वो किसी गीत सी लगती है,
तेरी यादों की हर शाम मुझे तेरे प्यार की चिट्ठी सी लगती है।
तू है तो मेरी रूह को सुकून मिलता है,
तेरे बिना ये दिल जैसे अधूरा सा लगता है।
मैं तुझमें ही बसी हूँ, तू मुझमें ही बसा है,
हमारा रिश्ता रब ने खुद लिखा है।

ADVERTISEMENTS

ऊपर दी गई सभी कविताएं दुनिया भर के उन सभी रोमांटिक जोड़ों को समर्पित हैं, जो अपने रिश्ते में सच्चाई, गहराई और अपनापन महसूस करते हैं। चाहे वैलेंटाइन्स डे हो, शादी की सालगिरह, पतिदेव का जन्मदिन या फिर कोई और यादगार दिन, इन कविताओं के जरिए आप अपने पति के लिए अपने जज्बातों को बेहद खूबसूरत अंदाज में बयां कर सकती हैं। चाहें तो एक प्यारी सी डेट प्लान करें, जहां हो मोमबत्तियों की हल्की रोशनी, मनपसंद संगीत, स्वादिष्ट खाना और इन कविताओं की कुछ रोमांटिक पंक्तियां, जो सीधे उनके दिल में उतर जाएंगी। हमें उम्मीद है कि आपने यहाँ से एक नहीं, बल्कि कई कविताएं चुनी होंगी ताकि पतिदेव को एक गहरे रोमांटिक अंदाज में खुश कर सकें।

श्रेयसी चाफेकर

Recent Posts

प्रिय शिक्षक पर निबंध (Essay On Favourite Teacher In Hindi)

शिक्षक हमारे जीवन में अत्यधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वह केवल किताबों से ज्ञान नहीं…

4 weeks ago

मेरा देश पर निबंध (Essay On My Country For Classes 1, 2 And 3 In Hindi)

मेरा देश भारत बहुत सुंदर और प्यारा है। मेरे देश का इतिहास बहुत पुराना है…

4 weeks ago

शिक्षा का महत्व पर निबंध (Essay On The Importance Of Education In Hindi)

शिक्षा यानी ज्ञान अर्जित करने और दिमाग को सोचने व तर्क लगाकर समस्याओं को हल…

4 weeks ago

अच्छी आदतों पर निबंध (Essay On Good Habits in Hindi)

छोटे बच्चों के लिए निबंध लिखना एक बहुत उपयोगी काम है। इससे बच्चों में सोचने…

1 month ago

कक्षा 1 के बच्चों के लिए मेरा प्रिय मित्र पर निबंध (My Best Friend Essay For Class 1 in Hindi)

बच्चों के लिए निबंध लिखना बहुत उपयोगी होता है क्योंकि इससे वे अपने विचारों को…

1 month ago

मेरा प्रिय खेल पर निबंध (Essay On My Favourite Game In Hindi)

खेल हमारे जीवन में बहुत अहम भूमिका निभाते हैं। ये न सिर्फ मनोरंजन का साधन…

1 month ago