Categories: मैगज़ीन

पति-पत्नी की चौथी शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं, संदेश और कोट्स

एक शादीशुदा जोड़ी के लिए शादी के चार साल पूरे होना एक बहुत ही खास एहसास होता है। ये सिर्फ एक तारीख नहीं, बल्कि उन पलों की याद दिलाता है जो आपने साथ बिताए जैसे, प्यार, समझदारी, छोटे-मोटे झगड़े और ढेर सारी खुशियां। हर साल के साथ रिश्ता और गहरा होता जाता है और चौथा साल भी उसी प्यार और भरोसे की कहानी कहता है। ये दिन उन यादों को दोबारा जीने का है, जब आपने साथ में सपने देखे थे और उन्हें सच करने का सफर शुरू किया था। चाहे आप कोई प्यारा सा मैसेज भेजना चाहें, कोई दिल छू लेने वाली बात कहनी हो या फिर सिर्फ एक छोटी-सी बधाई देनी हो, आपके शब्द इस दिन को और भी खास बना सकते हैं। तो चलिए, इस खूबसूरत रिश्ते की खुशियां मनाते हैं और उन सब लोगों को दिल से बधाई देते हैं जिन्होंने साथ में चार साल का ये सफर तय किया है। 

पति के लिए शादी की चौथी सालगिरह की शुभकामनाएं और संदेश

शादी की चौथी सालगिरह अपने पति के लिए प्यार जताने का एक अच्छा मौका है। इस खास दिन उन्हें बताएं कि वो आपके लिए कितने जरूरी हैं। नीचे पति के लिए कुछ प्यारे संदेश दिए गए हैं जो आप उन्हें भेज सकती हैं और उन्हें खास महसूस करा सकती हैं।

  1. शादी को चार साल हो गए, लेकिन मेरा प्यार हर दिन और भी बढ़ता गया है। इस खास दिन पर तुम्हें दिल से सालगिरह की ढेर सारी शुभकामनाएं, जान!
  2. चार साल पहले जो प्यार शुरू हुआ था, वो आज और भी मजबूत हो गया है। हमारी शादी की सालगिरह पर तुम्हें ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं!
  3. तुम्हारे साथ बिताया हर दिन मेरे लिए एक खूबसूरत याद है। सालगिरह पर तुम्हें ढेर सारा प्यार और दिल से बधाई, मेरे हमसफर।
  4. हमारी चार साल की ये जर्नी सिर्फ एक रिश्ता नहीं, एक खूबसूरत बंधन बन गया है। हैप्पी एनिवर्सरी लव !
  5. हर दिन तुम्हें पाकर लगता है कि मैं सबसे खुशकिस्मत बीवी हूं। शादी की सालगिरह मुबारक हो जान, हमेशा ऐसे ही साथ रहो!
  6. तुम्हारा साथ मेरी सबसे बड़ी ताकत है और हमारी शादी की चौथी सालगिरह इस बात का सबूत है कि हम एक दूसरे के लिए बने हैं। हैप्पी एनिवर्सरी बेबी!
  7. चार साल की इस प्यारी सी कहानी का हर पन्ना तुम्हारे बिना अधूरा होता। हैप्पी एनिवर्सरी जान, तुम्हारे लिए मेरा प्यार कभी कम नहीं होगा!
  8. इन चार सालों में जितना मैंने तुमसे सीखा है, उतना किसी किताब से नहीं। शादी की सालगिरह पर तुम्हें दिल से शुभकामनाएं!
  9. हर छोटी बात में तुम्हारा साथ पाकर दिल को सुकून मिलता है। शादी की चौथी सालगिरह पर तुम्हें दिल से ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं!
  10. जान, तुम मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत तोहफा हो। हैप्पी एनिवर्सरी मेरी जान, ये रिश्ता हमेशा ऐसे ही बना रहे!
  11. चार साल की इस शादी में जो प्यार तुमने मुझे दिया, उसके लिए हर दिन शुक्रिया। सालगिरह पर तुम्हें ढेर सारी शुभकामनाएं जानू!
  12. तुम्हारे साथ बिताया एक-एक पल मेरे लिए बहुत खास है। हमारी 4th एनिवर्सरी पर तुम्हें ढेर सारा प्यार और दिल से शुभकामनाएं!
  13. तुम्हारे बिना मेरी दुनिया अधूरी है। हैप्पी एनिवर्सरी मेरे प्यारे पतिदेव, तुम मेरी जिंदगी की सबसे खूबसूरत हकीकत हो!
  14. सालगिरह पर सिर्फ एक बात कहना चाहती हूं, तुम्हारे साथ हर दिन पहले जैसा ही खास लगता है। ढेर सारी शुभकामनाएं और ढेर सारा प्यार!
  15. चार सालों में ना जाने कितनी बार तुमने मेरा दिन बनाया है। आज मैं तुम्हारा दिन खास बनाना चाहती हूं, शादी की सालगिरह की ढेर सारी बधाई पतिदेव !
  16. मेरे हर दिन की शुरुआत तुम्हारे साथ होती है और यही सबसे बड़ी खुशी है। सालगिरह मुबारक हो मेरे प्यार, हमेशा यूं ही साथ रहो!
  17. जब तुम पास होते हो तो मुझे किसी और चीज की जरूरत नहीं होती। शादी की चौथी सालगिरह पर बहुत सारा प्यार!
  18. शादी के चार साल बीत गए लेकिन मेरा दिल आज भी तुम्हारे लिए धड़कता है जैसे पहले दिन धड़कता था। हैप्पी एनिवर्सरी जान, मैं तुमसे बेइंतहा प्यार करती हूं!
  19. मेरा हर पल, हर दिन, हर साल सिर्फ तुम्हारे नाम है। शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं!
  20. चार साल पहले तुम्हें पति के रूप में पाया, आज भी वो दिन याद करके दिल भर आता है। हैप्पी एनिवर्सरी मेरे प्यार, तुम्हारे बिना कुछ अधूरा है!
  21. हर साल की इस साल भी हमारे रिश्ते को और प्यारा बनाते हैं। हैप्पी एनिवर्सरी मेरे दिल की जान!
  22. तुम मेरे जीवन की सबसे खूबसूरत हकीकत हो। शादी की सालगिरह पर बस इतना ही कहूंगी कि मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं!
  23. चार साल पहले तुमसे शादी की थी और आज भी दिल से कहती हूं, तुम्हारे बिना मैं कुछ भी नहीं हूं। हैप्पी एनिवर्सरी, आई लव यू !
  24. हमारी शादी को चार साल पूरे हुए और हर साल के साथ मेरा प्यार तुम्हारे लिए बढ़ता गया। हैप्पी एनिवर्सरी माय लव!
  25. शादी की सालगिरह पर तुम्हें एक बार फिर हर जन्म के लिए अपना बना लेना चाहती हूं। बहुत-बहुत शुभकामनाएं और ढेर सारा प्यार!

पत्नी के लिए शादी की चौथी सालगिरह की शुभकामनाएं और संदेश

शादी के 4 साल पूरे होना एक बहुत प्यारा मौका है। इस दिन हम उन सभी लम्हों को याद करते हैं जो हमने साथ में बिताए हैं। इस खास दिन पर अपनी पत्नी को एक प्यार भरा संदेश देकर उसे खुश किया जा सकता है।

  1. पिछले चार साल मेरी जिंदगी के सबसे अच्छे साल रहे हैं, क्योंकि हर दिन तुम्हारे साथ था। हैप्पी एनिवर्सरी मेरी जान!
  2. तुमने मुझे हर मोड़ पर संभाला, समझा और प्यार दिया। मैं खुद को बहुत खुशकिस्मत मानता हूं। हैप्पी एनिवर्सरी मेरी प्यारी बीवी!
  3. चार साल पहले तुमसे शादी की थी और आज भी हर दिन तुम्हें देखकर दिल खुश हो जाता है। हैप्पी एनिवर्सरी लव!
  4. तुम्हारा साथ मेरी दुनिया को पूरा करता है। हैप्पी 4th एनिवर्सरी, मेरा हमसफर बनने के लिए शुक्रिया!
  5. तुम्हारे बिना मेरा कोई भी ख्वाब पूरा नहीं होता है और तुम ही मेरी खुशियों की वजह हो। शादी की सालगिरह पर मेरी तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं!
  6. चार सालों में ना जाने कितनी बार तुमने मुझे हंसाया, संभाला और अपनापन दिया। शादी की सालगिरह की ढेर सारी बधाई और ढेर सारा प्यार!
  7. मैं जब भी कमजोर पड़ता हूं या हारा हुआ महसूस करता हूं, तुम हमेशा मेरी ताकत बनकर मुझे संभालती हो। हैप्पी एनिवर्सरी मेरी हीरोइन, तुमसे बहुत प्यार करता हूं!
  8. हर बीता हुआ साल हमारे प्यार को और भी मजबूत करता जा रहा है। हमारी शादी के चार साल पूरे हो गए, लेकिन मुझे अभी भी सब नया जैसा लगता है। एनिवर्सरी मुबारक हो बेबी!
  9. मेरी जिंदगी में मुस्कुराहट तुम्हारे होने की वजह से है और मैं हमेशा ऐसे ही तुम्हारे साथ मुस्कुराना चाहता हूं। चौथी एनिवर्सरी पर तुम्हें दिल से शुक्रिया और प्यार!
  10. शादी की चौथी सालगिरह पर बस यही कहूंगा जब तक मेरी सांसे चल रही है, तब तक तुम्हारा साथ चाहिए। एनिवर्सरी पर ढेर सारी शुभकामनाएं!
  11. चार साल में जो रिश्ता हमने बनाया, वो अब मेरी सबसे बड़ी दौलत बन गया है। हैप्पी एनिवर्सरी मेरे हमदम!
  12. तुम्हारे साथ हर दिन स्पेशल है, लेकिन आज का दिन और भी खास है। सालगिरह मुबारक हो मेरे दिल की रानी!
  13. तुम्हारे साथ चार साल पलक झपकते ही बीत गए हैं, लेकिन हर पल एक याद बन गया है। हैप्पी एनिवर्सरी लाइफ पार्टनर!
  14. तुम सिर्फ मेरी पत्नी नहीं बल्कि मेरी दोस्त, मेरी पूरी दुनिया हो। हैप्पी एनिवर्सरी, मेरी क्यूट बीवी!
  15. जिंदगी में तुम्हारा साथ है तो मुझे कुछ और चाहिए ही नहीं। शादी की चौथी सालगिरह पर मेरी तरफ से ढेर सारा प्यार और बधाई!
  16. चार सालों में तुमने जो मुझे अपनापन दिया, उसके लिए मैं तुम्हे दिल से शुक्रिया देना चाहता हूं। सालगिरह की ढेर सारी शुभकामनाएं, जान!
  17. मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी तुम हो और मुझे तुम्हारे अलावा कोई नहीं चाहिए। शादी की चौथी सालगिरह की बधाई!
  18. हमारी शादी की सालगिरह पर बस इतना कहूंगा कि मैं तुम्हें पहले से भी ज्यादा चाहता हूं और ये प्यार कभी कम नहीं होगा। हैप्पी 4th एनिवर्सरी मेरी जान!
  19. हर दिन जब तुम्हें देखता हूं, दिल फिर से तुम पर फिदा हो जाता है। हैप्पी एनिवर्सरी मेरी सबसे खूबसूरत बीवी!
  20. हमारी शादी के चार साल बीत गए, हमें ये पता ही नहीं चला और मेरा प्यार तुम्हारे लिए हर दिन और भी बढ़ता जा रहा है। हैप्पी वेडिंग एनिवर्सरी!
  21. तेरा साथ मिला तो सब कुछ मिल गया। इन चार सालों ने तुमने मुझे सिखाया कि सच्चा प्यार क्या होता है। हैप्पी एनिवर्सरी मेरी जान!
  22. तुम सिर्फ मेरी बीवी नहीं, मेरी सबसे प्यारी दोस्त भी हो। इन चार सालों में तुमने हर लम्हे को खास बना दिया। शादी की सालगिरह मुबारक हो!
  23. शादी की सालगिरह मुबारक हो, मेरी जिंदगी! तुम्हारा साथ मेरे हर दिन को बेहतर बनाता है। चार साल कब बीत गए, पता ही नहीं चला।
  24. इन चार सालों में तुमने मेरी जिंदगी को खूबसूरत बना दिया है और तुम्हारा साथ ही मेरी सबसे बड़ी खुशकिस्मती है। हैप्पी एनिवर्सरी मेरी रानी!
  25. हैप्पी एनिवर्सरी मेरी जान! चार साल हो गए हमारी शादी को, पर तुम्हारे लिए मेरा प्यार हर दिन और भी बढ़ता जा रहा है।

प्रियजनों के लिए शादी की चौथी सालगिरह की शुभकामनाएं और संदेश

दोस्तों या परिवार के किसी खास जोड़े की शादी की चौथी सालगिरह मनाना एक खूबसूरत मौका होता है, जब आप उन्हें संदेश द्वारा अपना प्यार जाहिर कर सकें। नीचे कुछ प्यारे और भावनाओं से भरे संदेश दिए गए हैं जो आप अपने करीबी जोड़ों को भेज सकते हैं और उनका दिन और भी खास बना सकते हैं।

  1. भैया और भाभी को शादी की चौथी सालगिरह की ढेर सारी शुभकामनाएं! आप दोनों का साथ यूं ही बना रहे और खुशियां कभी कम ना हों।
  2. प्यारे मामा-मामी जी को चौथी एनिवर्सरी की बहुत-बहुत बधाई! आप दोनों की जोड़ी हमेशा सलामत रहे।
  3. चाचा-चाची को शादी की सालगिरह की दिल से शुभकामनाएं। आपका चार साल का साथ बहुत खूबसूरत रहा होगा, आगे का सफर और भी अच्छा हो, यही दुआ है।
  4. मेरे खास दोस्त और उसकी पत्नी को शादी की चौथी सालगिरह बहुत-बहुत मुबारक हो! आप दोनों हमेशा यूं ही मुस्कुराते रहो।
  5. दीदी और जीजाजी को चौथी वेडिंग एनिवर्सरी की बहुत सारी बधाइयां! आप दोनों की जोड़ी को किसी की नजर ना लगे।
  6. भाई-भाभी आपका प्यार दिन-ब-दिन और बढ़ता जा रहा है, ये देखकर दिल खुश हो जाता है। आप दोनों को शादी की सालगिरह मुबारक हो!
  7. प्यारे दोस्त, तुम्हारा और भाभी का रिश्ता और समझदारी वाकई कमाल की है। 4 साल के इस प्यार भरे सफर की बहुत-बहुत बधाई हो!
  8. आप दोनों को शादी के चार साल पूरे होने की खुशी में सालगिरह की शुभकामनाएं! आपका रिश्ता हमेशा ऐसे ही खुशियां से भरा रहे।
  9. शादी के चार साल पूरे होने की बहुत-बहुत बधाई, आप दोनों का साथ हमेशा प्यार और मुस्कान से भरा रहे।
  10. आपकी जिंदगी में हर दिन पहले से ज्यादा खुशियां और एक-दूसरे के लिए प्यार लाता रहे, हैप्पी एनिवर्सरी!
  11. चार साल का साथ बहुत कुछ सिखाता है, आप दोनों ने जिस तरह निभाया है, वो वाकई दिल जीत लेता है। हैप्पी एनिवर्सरी!
  12. मेरी दिल से दुआ है कि आपकी जोड़ी हमेशा सलामत रहे और रिश्ते में हर दिन और मिठास घुलती जाए, शादी की सालगिरह मुबारक हो!
  13. प्यार, समझदारी और भरोसे से बना आपका रिश्ता हर साल और गहरा होता जाए, चौथी एनिवर्सरी की ढेरों शुभकामनाएं!
  14. आप दोनों का साथ देखकर हमेशा अच्छा लगता है, भगवान करे ये रिश्ता उम्रभर ऐसा ही मजबूत बना रहे। शादी की सालगिरह मुबारक हो!
  15. चार साल पहले की गई आपकी शादी आज भी नई लगती है, आप दोनों की हंसी यूं ही कायम रहे।
  16. आपको देखकर लगता है कि रिश्ता सिर्फ साथ नहीं होता, उसमें प्यार, समझ और अपनापन भी होता है और ये सभी चीजें आपके रिश्ते में नजर आती है। हैप्पी एनिवर्सरी!
  17. एक-दूसरे के साथ चलने का जो हुनर आपने दिखाया है, उसी से रिश्ते खूबसूरत बनते हैं। हर जोड़ी के लिए आप एक मिसाल हो। सालगिरह मुबारक!
  18. शादी की चौथी एनिवर्सरी पर ढेर सारी खुशियां और अगला साल और भी अच्छा बीते, यही कामना है। शादी की सालगिरह मुबारक हो!
  19. इन चार सालों में जो प्यार आप दोनों ने दिखाया है, वही असली प्यार कहलाता है, बेस्ट कपल को एनिवर्सरी मुबारक!
  20. शादी की सालगिरह पर यही दुआ है कि जिंदगी की हर सुबह और शाम आपके साथ को और खास बनाए। हैप्पी एनिवर्सरी!
  21. आप दोनों को साथ देखकर हमेशा खुशी मिलती है, ऐसे ही हंसी-खुशी से जिंदगी बिताओ, सालगिरह की शुभकामनाएं!
  22. शादी की चौथी वेडिंग एनिवर्सरी पर ढेरों बधाइयां! आप दोनों की जोड़ी को किसी की नजर न लगे।
  23. चार साल की शादी और अभी भी आप दोनों के बीच उतना ही प्यार देखने को मिलता है, असल मायने में यही असली रिश्ता है, हैप्पी एनिवर्सरी मेरे प्यारे दोस्तों!
  24. भगवान करे हर साल आपके रिश्ते में और प्यार बढ़े और हर दिन आपके लिए खास हो, शादी की चौथी सालगिरह मुबारक हो!
  25. आप दोनों का साथ बहुत प्यारा है, चार साल का ये सफर देखकर दिल को सुकून मिलता है। हैप्पी एनिवर्सरी!

चौथी सालगिरह के लिए बेस्ट कोट्स

शादी के चार साल पूरे करना एक बहुत खास बात होती है, जिसमें पति-पत्नी का प्यार और साथ नजर आता है। कुछ अच्छे शब्द या बातें इस खुशी को और भी खास बना देते हैं। अगर आप अपनी सालगिरह पर दिल की बातें आसान और सुंदर तरीके से कहना चाहते हैं, तो यहां चौथे साल के कुछ प्यारे कोट्स आपके लिए सही रहेंगे।

  1. हमारे चार साल का साथ हमारे प्यार की सच्चाई और मजबूती को दिखाता है। हर दिन तुम्हारे साथ होना मेरे लिए सबसे बड़ा तोहफा है। शादी की चौथी सालगिरह मुबारक हो!
  2. तुम मेरी जिंदगी का सबसे खास हिस्सा हो, जिसके बिना मेरी खुशियां अधूरी हैं। चार सालों में हमारा प्यार और भी गहरा हो गया है। शादी की चौथी सालगिरह मुबारक हो!
  3. शादी के ये चार साल हमारी दोस्ती, भरोसे और प्यार की सबसे अच्छी मिसाल हैं। मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहना चाहता हूं। शादी की चौथी सालगिरह मुबारक हो!
  4. तुम्हारे साथ हर पल खास होता है और हर दिन नई खुशियां लेकर आता है। ये चार साल हमारे प्यार की शुरुआत भर हैं। हैप्पी एनिवर्सरी!
  5. हमने चार सालों में मिलकर हर मुश्किल का सामना किया है, और यही हमारा प्यार और मजबूत बनाता है। शादी की चौथी सालगिरह मुबारक हो!
  6. तुम्हारे साथ जिंदगी बिताना मेरी सबसे बड़ी खुशी है। हमारा प्यार हर दिन और गहरा होता जा रहा है। शादी की सालगिरह मुबारक हो!
  7. मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी तुम हो और शादी की चौथी सालगिरह पर मैं यही कहना चाहता हूं, हैप्पी एनिवर्सरी जान!
  8. चार सालों में हमने जो यादें बनाई हैं, वो हमारे प्यार की सबसे खूबसूरत कहानी हैं। मैं तुम्हें दिल से चाहता हूं!
  9. हमारा प्यार वक्त के साथ और भी मजबूत होता जा रहा है। तुम्हारे बिना मेरी दुनिया अधूरी है। शादी की चौथी सालगिरह मुबारक हो!
  10. तुम मेरी जिंदगी के सबसे खास इंसान हो और इन चार सालों में हमारा प्यार हर दिन नया रंग लेकर आया है। बेबी, शादी की चौथी सालगिरह मुबारक हो!
  11. शादी के चार साल हमारे रिश्ते को समझदारी, प्यार और साथ का सही मतलब सिखाते हैं। शादी की सालगिरह मुबारक हो!
  12. ये चार साल हमारे लिए सिर्फ शुरुआत हैं, आगे भी हम साथ रहेंगे और हर खुशी बांटेंगे। शादी की चौथी सालगिरह मुबारक हो!
  13. तुम्हारे साथ बिताया हर पल मेरे लिए खास है। तुम्हारा प्यार मेरी ताकत है। शादी की चौथी सालगिरह मुबारक हो!
  14. हमने चार सालों में एक-दूसरे का सहारा बनकर हर दर्द और खुशी को बांटा है। यही हमारा सच्चा प्यार है। हैप्पी एनिवर्सरी बेबी!
  15. शादी की चौथी सालगिरह पर मैं ये बताना चाहता हूं कि तुम मेरे लिए दुनिया की सबसे कीमती चीज हो। शादी की चौथी सालगिरह मुबारक हो!
  16. तुम्हारे साथ जिंदगी का सफर खूबसूरत और आसान हो गया है, मैं हर पल तुम्हारा शुक्रगुजार हूं। हैप्पी एनिवर्सरी!
  17. चार साल का साथ हमारे प्यार की गहराई और समझ को दिखाता है। मैं तुम्हें दिल से चाहता हूं।
  18. तुम्हारे प्यार में मैंने जिंदगी का असली मतलब पाया है। हमारी जोड़ी यूं ही बनी रहे। शादी के चार साथ बिताने के लिए शुक्रिया!
  19. हमारे चार साल ने हमें और करीब ला दिया है, मैं तुम्हारे बिना कुछ भी नहीं हूं। शादी की चौथी सालगिरह मुबारक हो!
  20. ये साल हमारे रिश्ते की मजबूती का सबूत हैं, मैं तुमसे हर दिन और ज्यादा प्यार करता हूं। शादी की चौथी सालगिरह मुबारक हो!
  21. चार सालों में हमने साथ में बहुत खुशियाँ और मुश्किलें देखीं, लेकिन हमारा प्यार हर बार जीतता रहा। शादी की चौथी सालगिरह मुबारक हो!
  22. तुम मेरी जिंदगी की सबसे खूबसूरत वजह हो, जिसकी वजह से मैं हर दिन मुस्कुराता हूं। सालगिरह मुबारक हो!
  23. ये चार साल हमारे प्यार की नींव हैं, जिस पर हम अपनी जिंदगी का घर बनाएंगे। शादी की चौथी सालगिरह मुबारक हो!
  24. तुम्हारे साथ बिताया हर पल मेरे लिए यादगार है, मैं आगे भी ऐसा ही साथ चाहता हूं। हैप्पी वेडिंग एनिवर्सरी लव!
  25. मैं इस शादी की चौथी सालगिरह पर वादा करता हूं कि हमेशा तुम्हारे साथ रहूंगा। शादी की चौथी सालगिरह मुबारक हो!
  26. तुम मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा तोहफा हो, और चार सालों से तुम्हारे प्यार से मेरी दुनिया रोशन है। शादी की चौथी सालगिरह मुबारक हो!
  27. हर दिन तुम्हारे साथ बिताना नई खुशी देता है, जो कभी खत्म नहीं होती। शादी की चौथी सालगिरह मुबारक हो!
  28. हमारे प्यार की ये चार साल की कहानी बहुत खूबसूरत है और आगे भी जारी रहेगी। शादी के ये चार साल की शुभकामनाएं!
  29. तुम्हारे साथ जीवन बिताना मेरी सबसे बड़ी खुशी है, हमारी जोड़ी हमेशा सलामत रहे। हैप्पी एनिवर्सरी माय लाइफ लाइन!
  30. चार सालों में हमने जो प्यार और साथ बनाया है, वो हमारे लिए सबसे बड़ा खजाना है। शादी की चौथी सालगिरह मुबारक हो!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1. शादी की चौथी एनिवर्सरी पर क्या तोहफा देना चाहिए?

परंपरागत तौर पर, फूल या फल देना अच्छा माना जाता है। ये शादी के प्यार और बढ़ते रिश्ते की निशानी होते हैं, जैसे फूल खिलते हैं और फल पकते हैं।

2. शादी की चौथी सालगिरह कैसे मनाएं?

आप इस खास दिन को कहीं बाहर घूमने जाकर, एक प्यारा डिनर करके, एक-दूसरे को दिल से गिफ्ट देकर या बस पुरानी यादों को बैठकर याद करते हुए भी मना सकते हैं। जो दिल को खुशी दे, वही सबसे अच्छा तरीका है।

3. शादी की चौथी सालगिरह पर अच्छा सा कोट क्या होगा?

चार साल हो गए साथ हंसते, प्यार करते और जिंदगी को जीते हुए। मेरी यही दुआ है कि आगे भी ऐसे ही खूबसूरत पल मिलते रहें!  हैप्पी एनिवर्सरी मेरी जान!

4. शादी की चौथी सालगिरह से फूल और फल क्यों जुड़े होते हैं?

फूल और फल बढ़ते हैं, खिलते हैं और पकते हैं, जैसे आपका रिश्ता भी इन 4 सालों में प्यार और समझदारी से मजबूत हुआ है। इसलिए इन्हें इस एनिवर्सरी से जोड़ा गया है।

चार साल की शादी का सफर प्यार, समझ और साथ में बढ़ने की एक खूबसूरत कहानी होती है। ये मौका होता है बीते पलों को याद करने का और इस रिश्ते की गहराई को महसूस करने का होता है। ऐसे में कुछ प्यारे शब्द, कोट्स या तोहफे इस दिन को और भी खास बना देते हैं। हमारी दुआ है कि आपका रिश्ता यूं ही प्यार और खुशियों से भरा रहे। इन चौथी एनिवर्सरी के कोट्स के जरिए आप अपने जज़्बात आसानी से जाहिर कर सकते हैं और इस दिन को यादगार बना सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

शादी की 7वीं सालगिरह पर शुभकामनाएं, कोट्स और संदेश

समर नक़वी

Recent Posts

पति के लिए दिल को छूने वाले सॉरी मैसेज और कोट्स

कभी-कभी जिंदगी की भागदौड़ में हम अपने सबसे खास और करीब इंसान से ही उलझ…

1 hour ago

150 ‘व’ अक्षर से लड़कों के नाम अर्थ सहित

हर माता-पिता को अपने बच्चे का नाम रखते समय उसका अर्थ भी ध्यान में रखना…

2 hours ago

150 ‘त’ और ‘त्र’ अक्षर से लड़कियों के नाम अर्थ सहित

जब मम्मी-पापा के रूप में अपने बच्चे के लिए आप ढेर सारे सपने सजाते हैं…

3 hours ago

150 ‘प’ अक्षर से लड़कों के नाम अर्थ सहित

अगर आप पहली बार माता-पिता बने हैं तो अपने बच्चे के नाम को लेकर जरूर…

2 days ago

लड़कों और लड़कियों के लिए छह महीने के जन्मदिन की शुभकामनाएं और कोट्स

जिंदगी के सबसे प्यारे पल अक्सर छोटी-छोटी खुशियों में छुपे होते हैं और अपने बच्चे…

2 days ago

150 ‘द’ और ‘ध’ अक्षर से लड़कियों के नाम अर्थ सहित

वैसे तो आप अपने बच्चे का नाम सरलता से खोज सकते हैं पर यदि आपको…

5 days ago