शिशु

प्रगति नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Pragathi Name Meaning in Hindi

आपने बड़े बुजुर्गों के मुंह से अक्सर कहते हुए सुना होगा कि हम नाम रखने के समय ऐसे नामों को तवज्जो देते थे जिनका अर्थ प्रभावशाली होता था। लेकिन आज की पीढ़ी को केवल यूनिक नाम से मतलब होता है। बाकी अर्थ क्या है और क्या नहीं ये तक जानना जरूरी नहीं समझते हैं। लेकिन कुछ पेरेंट्स होते हैं जो अपने बड़ों का बात मानते हुए एक ऐसे नाम की तलाश में जुट जाते हैं ताकि तीनों पीढ़ियों का मान बना रहे। ऐसे में यदि आप अपनी बेटी के लिए एक ऐसे नाम की तलाश कर रहें हैं तो आज का लेख आपको काफी पसंद आया होगा। प्रगति लड़कियों बहुत अच्छा नाम है। इस लेख में हमने प्रगति नाम की लड़कियों के बारे में विस्तार से बताया है जैसा कि अर्थ, नक्षत्र, राशिफल आदि। यदि आप प्रगति नाम के लोग कैसे होते हैं जानना चाहते हैं तो भी यह लेख आपके बहुत काम आने वाला है।

प्रगति नाम का मतलब और राशि

हर माता पिता की उनके बच्चे के लिए यही मनोकामना रहती है कि उनके बच्चे जीवन में हर वो मुकाम हासिल करें जिससे समाज के लोग प्रेरणा ले सकें। यदि आपकी भी यही तमन्ना है तो आपको आज के आर्टिकल में बताया गया नाम जरूर पसंद आया होगा। प्रगति नाम लड़कियों काफी खूबसूरत नाम है और इसका अर्थ इसकी खूबसूरती को चार चाँद लगा देता है। प्रगति नाम का मतलब बेहतर बनाना होता है और इस नाम की राशि की बात करें तो इसकी राशि कन्या होती है। प्रगति नाम से जुड़ी ऐसी और रोचक तथ्यों को जानने के लिए आगे पढ़ें।

नाम प्रगति
अर्थ विकास, आगे बढ़ना
लिंग लड़की
धर्म हिन्दू
अंकज्योतिष 8
राशि कन्या
नक्षत्र उत्तराफाल्गुनी (टे, टो, पा, पी)
शुभ दिन बुधवार
शुभ रंग नीला, हरा, हल्का पीला और सफेद
शुभ रत्न पन्ना

प्रगति नाम का अर्थ क्या है?

प्रगति नाम का अर्थ विकास होना, बेहतर बनाना होता है। इसका मतलब यह है कि प्रगति नाम की लड़कियों में इनके अर्थ के समान व्यक्तित्व देखने को मिल सकता है। शुरू में प्रगति नाम की लड़कियां संकोच करने वाली और बोलने में थोड़ा झिझकने वाली होती है। लेकिन संकोच और झिझक समय रहते उनके आत्मविश्वास में बदल जाता है। प्रगति नाम की लड़कियां ऐसे तो गुस्सा करती नहीं हैं मगर जब करती हैं तो इनको काबू कर पाना बड़ा मुश्किल होता है। प्रगति नाम की लड़कियां बहुत महत्वकांक्षी होती है।

प्रगति नाम का राशिफल

प्रगति नाम की राशि कन्या होती है। ऐसा कहा जाता कन्या राशि के जातकों के आराध्य देव कुबेर होते हैं। कन्या राशि की प्रगति नाम की महिलाएं धार्मिक कार्यों को लेकर काफी सक्रिय रहती हैं। प्रगति नाम की लड़कियों में गजब की सहनशीलता देखने को मिलती है। कन्या राशि के ये लड़कियां हंसमुख स्वभाव वाली होती हैं। इनमे दूसरों के प्रति दया की भावना भी होती है जो उन्हें दान धर्म करने के लिए प्रेरित करती है।

प्रगति नाम का नक्षत्र क्या है?

ज्योतिष के अनुसार प्रगति नाम का नक्षत्र उत्तरा फाल्गुनी है। जिसका प्रतीक चिन्ह विश्राम के लिए उपयोग में लाई जाने वाली चारपाई होती है। इस नक्षत्र से संबंधित अक्षर टे, टो, प, पा, पी हैं।

प्रगति जैसे कन्या राशि के हिसाब से अन्य नाम

कन्या राशि में आने वाले नामों में से प्रगति लड़कियों का सबसे बेहतरीन नाम है। लेकिन यदि आप अपनी बेटी का नाम कन्या राशि के हिसाब से प्रगति न रखकर कुछ अन्य नाम रखना चाहते हैं तो इसके लिए आगे की लिस्ट को जरूर देखें।

नाम नाम
पल्लवी (Pallavi) पियूषा (Piyusha)
प्रियम (Priyam) प्रत्युषा (Pratyusha)
प्रीत (Preet) पंखुड़ी (Pankhudi)
पियाली (Piyali) पूर्वी (Purvi)
पिया (Piya) परिधि (Paridhi)
पलक (Palak) प्रिंसी (Princy)

प्रगति नाम से मिलते जुलते और भी नाम

यदि आपकी बड़ी बेटी का नाम पहले से प्रगति रखा हुआ है और अपनी दूसरी बेटी के लिए आप नाम की तलाश में निकले हैं। ऐसे में हमने प्रगति नाम से कुछ मिलते जुलते नामों की जानकारी गई है, आप चाहे तो इसमें से कोई एक नाम पसंद कर सकते हैं।

नाम नाम
कृति (Kriti) श्रीति (Shriti)
श्रुति (Shruti) प्रीति (Priti)
रीति (Riti) सुकीर्ति (Sukirti)
आकृति (Aakriti) प्रकृति (Prakriti)
अनुकृति (Anukriti) नियति (Niyati)
अदिति (Aditi) सृष्टि (Srishty)

प्रगति नाम के प्रसिद्ध लोग

प्रगति नाम की कई ऐसी लड़कियां हैं जिन्होंने अपने दम पर अपनी पहचान बनाई है। हम इसके बारे में इसलिए चर्चा कर रहे हैं ताकि आपको नाम को लेकर कोई झिझक न रहे। तो चलिए उनमें से कुछ गिनी चुनी महिलाओं के बारे में आपको बताते हैं।

नाम पेशा
प्रगति वर्मा युट्यूबर
प्रगति चौरसिया अभिनेत्री
प्रगति जोशी गायिका
प्रगति सिंह डॉक्टर, सामाजिक कार्यकर्ता
प्रगति मेहरा अभिनेत्री

‘प’ से शुरू होने वाले लड़कियों के नाम

हर अक्षर का अपना एक अलग महत्व होता है। यदि आप प अक्षर के महत्व को जानते हैं और इसलिए अपनी बेटी का नाम भी इसी अक्षर से रखना चाहते हैं तो आगे तालिका इसमें आपकी मदद कर सकती है।

नाम अर्थ
प्रीतिका (Pritika) प्रिय लड़की
पाण्या (Panya) प्रशंसनीय, यशस्वी
प्रांजल (Pranjal) निर्दोष, गरिमामय, सरल
परिणीता (Parineeta) विशेषज्ञ, पूर्ण, ज्ञान
पायल (Payal) पैरों में पहनने का गहना
प्रज्ञा (Pragya) बुद्धिमता, ज्ञान
पाखी (Pakhi) पक्षी
पीहू (Pihu) ध्वनि, आवाज
प्राची (Prachi) पूर्व दिशा, सुबह
पीनल (Pinal) ईश्वर की बेटी

आज के लेख में हमने लड़कियों के एक ऐसे नाम के बारे में जाना जिसका अर्थ काफी खास है। प्रगति लड़कियों का सुंदर और सुशील नाम है। इस लेख में हमने जाना कि प्रगति नाम की लड़कियों का स्वभाव कैसा होता है। साथ ही हमने आपको इस लेख के जरिए इस नाम के राशिफल के बारे में भी जानकारी दी ताकि आपको नाम को लेकर कोई दुविधा न हो। आखिर में यदि आपको हमारा लेख पसंद आया हो या यह नाम आपकी बेटी के लिए जंच रहा हो तो इसे अपनाने में देर न करें।

यह भी पढें:

प्रीति नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Priti Name Meaning in Hindi
प्रिया नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Priya Name Meaning in Hindi
प्रतीक्षा नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Pratiksha Name Meaning in Hindi

पायल कश्यप

Recent Posts

अमृता नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Amruta Name Meaning in Hindi

जब किसी घर में नए मेहमान के आने की खबर मिलती है, तो पूरा माहौल…

1 week ago

शंकर नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Shankar Name Meaning in Hindi

जब किसी घर में बच्चा जन्म लेता है, तो माता-पिता उसके लिए प्यार से एक…

1 week ago

अभिराम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Abhiram Name Meaning in Hindi

माता-पिता अपने बच्चों को हर चीज सबसे बेहतर देना चाहते हैं क्योंकि वे उनसे बहुत…

1 week ago

अभिनंदन नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Abhinandan Name Meaning in Hindi

कुछ नाम ऐसे होते हैं जो बहुत बार सुने जाते हैं, लेकिन फिर भी कभी…

1 week ago

ओम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Om Name Meaning in Hindi

हर माता-पिता के लिए अपने बच्चे का नाम रखना एक बहुत खास और यादगार पल…

1 week ago

रंजना नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Ranjana Name Meaning in Hindi

समय के साथ सब कुछ बदलता है, चाहे वो पहनावा हो, खाना-पीना हो या फिर…

1 week ago