In this Article
यह अवसर आपको ढेरों बधाइयाँ देने का है, आपने सफलतापूर्वक 30वें सप्ताह में कदम रख दिया है। यह तीसरी तिमाही है और आप लगातार उस लक्ष्य की तरफ बढ़ रही हैं जिसका आपको बेसब्री से इंतजार है। प्रसव के लिए ज़रूरी सभी सामान तैयार करने के लिए यह सबसे अच्छा समय है।
ऐसा करें और ऐसा न करें जैसे सलाह, डॉक्टर से मिलना और दर्द, ज़ाहिर है आप इस तरह की जानकारी से थक चुकी होंगी। बिना घबराए यह जानने की कोशिश करें कि गर्भावस्था के इस पड़ाव पर आपके साथ क्या-क्या हो सकता है।
ऐसा लगता है जैसे गर्भ में पल रहा शिशु तेज़ी से बढ़ रहा हो। बच्चे का वज़न बढ़ने के साथ-साथ उसके चारों ओर फैला ऐमिनियॉटिक तरल पदार्थ भी सिकुड़ने लगता है। इस समय उसकी दृष्टि विकसित हो होती है साथ ही बच्चे की हड्डियों का ढांचा भी सख्त हो रहा होता है।
गर्भावस्था के 30वें हफ्ते में शिशु के सिर से लेकर पैरों तक की लंबाई लगभग 16 इंच होती है। 30वें सप्ताह की गर्भवती होने पर शिशु का आकार लगभग एक पत्ता गोभी जितना बड़ा हो जाता है और उसका वज़न लगभग 1.3 किलोग्राम (3 पाउंड) के करीब होता है। शिशु का विकास और उसका वज़न उसके जन्म तक आने वाले हफ़्तों में बहुत तेज़ी से बढ़ेगा, हालांकि उसका कद धीरे ही बढ़ना शुरू होगा ।
30वें सप्ताह में पेट बढ़ जाता है और आप, शिशु के जन्म की निर्धारित तारीख़ नज़दीक आने के कारण अब उसके जन्म से संबंधित विकल्पों के साथ तैयारी करने की इच्छा रखती हैं।
गर्भावस्था की अंतिम तिमाही में अत्यधिक तेज़ी से शारीरिक बदलाव देखने को मिलते हैं। इस सप्ताह के अंत में आपका वज़न लगभग 8 से 13 किलोग्राम तक बढ़ जाता है। अंतिम तिमाही के दौरान वज़न बढ़ना एक बहुत ही सामान्य बात है इसलिए इसकी चिंता नहीं करनी चाहिए। इस समय पर आपको अपना शरीर सामान्य से अधिक भारी लगता है और कुछ रोज़मर्रा के काम करना मुश्किल हो सकता है। चूंकि आपकी ढेर सारी खुशियाँ आने में अब कुछ ही हफ्ते बचे हैं इसलिए आप इस अवधि का भी आनंद लें।
शिशु द्वारा गर्भ में अधिकांश जगह घेरने के कारण, मूत्राशय पर दबाव बढ़ जाता है जिस वजह से आपको बार- बार बाथरूम जाने की आवश्यकता होगी। इस समय, बच्चे को दूध पिलाने के लिए आपके स्तन दूध उत्पादन की तैयारी करते हैं और इसी वजह से वे काफी संवेदनशील हो जाते हैं ।
गर्भावस्था के 30वें हफ्ते में आपका पेट एक तरबूज़ के आकार का हो जाता है। आपको झुकने, चीजों को उठाने और यहाँ तक की जूते के फीते बांधने में भी मुश्किल हो सकती है। आपको ऐसा लग सकता है कि आप सीधे और स्थिर चलने में असमर्थ हैं, जो एक सामान्य बात है। जन्म के समय जब शिशु श्रोणी क्षेत्र में प्रवेश करेगा तो सांस फूलने की समस्या दूर हो जाएगी। इस हफ्ते के दौरान शिशु आपके गर्भाशय पर पूरी तरह से विकसित हो जाता है जिस कारण आप उसकी अनेकों प्रतिक्रियाएं, जैसे लातें मारना, धक्का देना महसूस कर सकती हैं। आपको भ्रमित करने वाले अवास्तविक संकुचन का अनुभव हो सकता है जिसे ब्रेक्सटन हिक्स संकुचन कहा जाता है। इसलिए ऐसे समय में स्त्री रोग विशेषज्ञ से बात करें और अवास्तविक संकुचन और वास्तविक संकुचन के बीच का अंतर को समझें।
दम्पति इस अवधि के दौरान यौन संबंध बनाने में संकोच करते हैं लेकिन संभोग करना पूरी तरह से सुरक्षित है, जब तक आपके डॉक्टर ने आपको संबंध नहीं बनाने की सलाह दी हो।
शिशु का वज़न तेज़ी से बढ़ता है और इस समय तक उसके फेफड़े व पाचन तंत्र, पूरी तरह से विकसित हो चुके होते हैं। शिशु अब रोशनी महसूस कर सकता है और अपनी पलके भी झपका सकता है, यदि आप अपने पेट पर टॉर्च की रोशनी मारेंगे तो शिशु इसे महसूस करेगा और शायद इसे छूने का भी प्रयास कर सकता है। गर्भावस्था 30वें हफ्ते में शिशु की त्वचा कोमल हो जाती है और उसके मस्तिष्क के ऊतक भी तेज़ी से विकसित भी होते हैं। अब उसके लिए अपने हाथो से उंगली पकड़ना सम्भव है।
शिशु की अस्थि मज्जा ने अपने आप लाल रक्त कोशिकाएं बनाना शुरू कर दिया है, इसलिए अब वह जन्म के बाद खुद से जीवित रहने में सक्षम है। गर्भरोम (बच्चे के शरीर को ढकने वाले मुलायम बाल) गायब होना शुरू कर देते हैं क्योंकि शरीर में मौजूद वसा और दिमाग, अब बच्चे के शरीरिक तापमान को नियंत्रित कर सकता है।
गर्भावस्था के 30वें सप्ताह में, खाने में लौह तत्व से भरपूर आहार शामिल करें, जैसे
आपकी गर्भावस्था के दौरान लौह तत्व बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इसी के कारण आपके शरीर में मौजूद ऑक्सीजन, रक्तवाहिनियों की मदद से नाल से होते हुए बच्चे तक पहुँचती है। ऐसे खाद्य पदार्थों का सेवन न करें जो लौह तत्वों के अवशोषण को रोकते हैं, इसके बजाय लौह तत्वों से परिपूर्ण भोजन को अपने नियमित आहार में शामिल करें, जैसे विटामिन सी से भरपूर भोजन। विटामिन सी से परिपूर्ण एक गिलास फलों का रस पीना भी अच्छा विकल्प है।
आपके लिए कैल्शियम भी बहुत महत्वपूर्ण है लेकिन याद रखें कि कैल्शियम और लौह तत्व की पूरक दवाई को कभी भी एक साथ न लें क्योंकि कैल्शियम, लौह तत्वों के अवशोषण को कम कर सकता है। लौह तत्वों की कमी से गर्भ में पल रहे शिशु के मानसिक और मनोवैज्ञानिक विकास में बाधा उत्पन्न हो सकती है और होने वाली माँ में खून की कमी हो जाने के कारण गर्भावस्था से संबंधित कठिनाइयाँ भी हो सकती हैं।
गर्भावस्था के 30वें हफ्ते को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के लिए कुछ सरल उपाय
कुछ चीजें जिन्हे तैयार रखना आवश्यक है:
गर्भावस्था के इस पड़ाव में शिशु आपकी बात सुन सकता है और बस कुछ ही हफ्तों के बाद वह आपकी गोद में खेल रहा होगा, इस अवधि में, उसके जन्म से पहले ही उससे जुड़ने की कोशिश करें। तीसरी तिमाही के दौरान, गर्भावस्था में असुविधा और हॉर्मोनल परिवर्तन के कारण होने वाली माँ मानसिक अवसाद से पीड़ित हो सकती है।यदि आपको लगता है कि आप बहुत थकी और उदास हैं तो तुरंत डॉक्टर से बात करें, वह इस समय पर आपका सही मार्गदर्शन कर सकता है। हालांकि, तीसरी तिमाही बहुत ही मुश्किल और कष्टदायक होती है मगर फिर भी यह आपके आस-पास के लोगों को आपके करीब लाती है और यह गोदभराई और एक रोमांटिक प्री-बेबी फोटो शूट का भी सही समय है।
पिछला सप्ताह: गर्भावस्था: 29वां सप्ताह
अगला सप्ताह: गर्भावस्था: 31वां सप्ताह
हिंदी वह भाषा है जो हमारे देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है। बच्चे की…
बच्चों को गिनती सिखाने के बाद सबसे पहले हम उन्हें गिनतियों को कैसे जोड़ा और…
गर्भवती होना आसान नहीं होता और यदि कोई महिला गर्भावस्था के दौरान मिर्गी की बीमारी…
गणित के पाठ्यक्रम में गुणा की समझ बच्चों को गुणनफल को तेजी से याद रखने…
गणित की बुनियाद को मजबूत बनाने के लिए पहाड़े सीखना बेहद जरूरी है। खासकर बच्चों…
10 का पहाड़ा बच्चों के लिए गणित के सबसे आसान और महत्वपूर्ण पहाड़ों में से…