In this Article
गर्भावस्था के दौरान हर पल उत्साह और रोमांच से भरपूर होता है। गर्भ में पल रहे शिशु की प्रगति को जानने के प्रति आपका उत्साह आपकी हर समस्या को बहुत छोटा बना देता है। गर्भावस्था के 12वें सप्ताह का अल्ट्रासाउंड स्कैन पहली तिमाही का आखिरी अल्ट्रासाउंड होता है और निश्चित रूप से इसके माध्यम से आप अपने बच्चे के विकास को जानने के लिए अत्यधिक उत्साहित होंगी। यह अल्ट्रासाउंड आपको अपने शिशु के विकास और स्वास्थ्य के बारे में आवश्यक जानकारी देता है।
पहली तिमाही पूर्ण होने के कारण गर्भावस्था का 12वां सप्ताह अत्यधिक महत्वपूर्ण पड़ाव माना जाता है और इस दौरान डॉक्टर आपको निम्नलिखित परीक्षण व आकलन करने के लिए अल्ट्रासाउंड स्कैन करने की सलाह दे सकते हैं।
गर्भावस्था के 12वें सप्ताह में हो सकता है आप यह सोच रही हों कि अल्ट्रासाउंड के दौरान क्या होगा। इस दौरान सबसे पहले आप इस अल्ट्रासाउंड के लिए खुद को मानसिक रूप से तैयार करें और अपनी सभी चिंताओं को बिलकुल खत्म कर दें। अल्ट्रासाउंड से पहले लगाया जाने वाला ठंडा और चिपचिपा जेल आपको असहज कर सकता है किंतु फिर भी उस समय आप पूरी तरह से शांत व तनावमुक्त रहने का प्रयास करें।
अल्ट्रासाउंड की जांच करने से पहले पर्याप्त मात्रा में पानी पीने की सलाह दी जाती है। पानी पीने से गर्भाशय बेहतर स्थिति में आता है जिससे डॉक्टर को गर्भ में पल रहे शिशु की ठीक तरह से जांच करने में मदद मिलती है। हालांकि बहुत ज्यादा पानी भी न पिएं क्योंकि इससे मूत्राशय पर अनावश्यक दबाव पड़ने के कारण आपको पेशाब करने की आवश्यकता महसूस हो सकती है।
जांच करने से पहले आपको शांति से लेटने के लिए कहा जाएगा और इस प्रक्रिया में आप अपने बच्चे की पहली झलक देखेंगी। गर्भावस्था के 12वें सप्ताह के दौरान अल्ट्रासाउंड में लगभग 15-30 मिनट लग सकते हैं।
अल्ट्रासाउंड प्रक्रिया शुरू करने से पहले डॉक्टर आपके पेट पर जेल लगाएंगे और फिर जेल लगाई हुई जगह पर ट्रांसड्यूसर रखेंगे। ट्रांसड्यूसर से निकलने वाली ध्वनि तरंगों की मदद से आपको स्क्रीन पर एक काली-सफेद पिक्चर दिखाई देगी और आप इसे समझने के लिए अपने मन के सभी सवाल डॉक्टर से पूछ सकती हैं। इस प्रक्रिया के दौरान आपको अपने पेट पर थोड़ा बहुत दबाव महसूस हो सकता है किंतु फिक्र न करें इस दबाव से किसी भी प्रकार का दर्द नहीं होता है।
यदि आपका वजन अत्यधिक है या आपका गर्भ श्रोणि में अधिक गहरा है तो डॉक्टर योनि के माध्यम से आपकी जांच करने के लिए कह सकते हैं।
गर्भावस्था के 12वें सप्ताह में अल्ट्रासाउंड के माध्यम से आप अपने गर्भ में पल रहे शिशु का निम्नलिखित विकास देख सकती हैं;
गर्भावस्था के 12वें सप्ताह में डॉक्टर अल्ट्रासाउंड के माध्यम से जुड़वां बच्चों को भी देख सकते हैं। इसका यह तात्पर्य है कि डॉक्टर को अल्ट्रासाउंड के माध्यम से यह भी निर्धारित करने में मदद मिलती है कि क्या आपके गर्भ में एक से अधिक शिशु हैं।
गर्भावस्था के 12वें सप्ताह का अल्ट्रासाउंड भ्रूण के विकास की पहली जांच होती है। हालांकि इस जांच से डॉक्टर को भ्रूण में किसी भी प्रकार की असामान्यता का आकलन करने में भी मदद करती है।यदि शिशु में किसी प्रकार के दोष या असामान्यता का पता चलता है, तो आपको फीटल मेडिसिन कंसल्टेंट (भ्रूण चिकित्सा विशेषज्ञ) से चर्चा करने की सलाह दी जाती है। कंसल्टेंट डॉक्टर द्वारा किए गए निदान का आकलन करता है और आपको असामान्यता की पुष्टि करने के लिए आगे के परीक्षण या जांच करवाने के लिए कह सकता है।
यदि गर्भ में पल रहा भ्रूण डाउन सिंड्रोम से ग्रसित है तो उसे 12वें सप्ताह के अल्ट्रासाउंड में सटीक रूप से देखा जा सकता है। यदि भ्रूण में डाउन सिंड्रोम होने की संभावना होती है तो उसकी गर्दन के पिछले हिस्से पर स्थित न्युकल ट्रांस्लूसेंसी में द्रव का अत्यधिक संचय हो सकता है। यदि भ्रूण में कोई भी असामान्यता है तो डॉक्टर द्वारा शिशु की गर्दन के पिछले हिस्से या न्यूकल ट्रांसपरेंसी का परीक्षण भी किया जा सकता है। सामान्य भ्रूण की तुलना में डाउन सिंड्रोम से ग्रसित भ्रूण का द्रव अधिक मात्रा में गाढ़ा हो सकता है।
अल्ट्रासाउंड स्कैन आपके बच्चे के विकास का आकलन करने का एक बेहतर तरीका है। अल्ट्रासाउंड जांच बहुत सस्ती होती है साथ ही इससे आपको न तो कोई हानि होती है और न ही इसमें कोई खतरा है। अल्ट्रासाउंड स्कैन के माध्यम से आपको अपने बच्चे के बारे में अधिक जानकारी मिलती है और आप चाहें तो एक यादगार पल के लिए अपनी गर्भावस्था के 12वें हफ्ते के अल्ट्रासाउंड की पिक्चर ले सकती हैं। हालांकि, अल्ट्रासाउंड करवाना पूरी तरह से माता-पिता पर निर्भर करता है।
कुछ माता-पिता ऐसे भी होते हैं जो किसी भी प्रकार का अल्ट्रासाउंड नहीं करवाना चाहते। इसका मुख्य कारण यह है कि यदि भ्रूण में असामन्यता है तो वे उसके किसी भी विपरीत निर्णय का सामना नहीं करना चाहते हैं।
अनेक अस्पतालों में डॉक्टर आपको अल्ट्रासाउंड स्कैन की तस्वीरें या डी.वी.डी. भी दे सकते हैं। इस बारे में आपको डॉक्टर से बात करनी होगी ।
हिंदी वह भाषा है जो हमारे देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है। बच्चे की…
बच्चों को गिनती सिखाने के बाद सबसे पहले हम उन्हें गिनतियों को कैसे जोड़ा और…
गर्भवती होना आसान नहीं होता और यदि कोई महिला गर्भावस्था के दौरान मिर्गी की बीमारी…
गणित के पाठ्यक्रम में गुणा की समझ बच्चों को गुणनफल को तेजी से याद रखने…
गणित की बुनियाद को मजबूत बनाने के लिए पहाड़े सीखना बेहद जरूरी है। खासकर बच्चों…
10 का पहाड़ा बच्चों के लिए गणित के सबसे आसान और महत्वपूर्ण पहाड़ों में से…