In this Article
प्रेगनेंसी के दौरान आपको ऐसे फूड आइटम्स को खाने की इच्छा होती हैं जो शायद पहले आपको कम पसंद रहें हो और ऐसा प्रेगनेंसी के दौरान होने वाली फूड क्रेविंग के कारण होता है या फिर आप सोचती है कि यह आपके लिए फायदेमंद होगा इसलिए आप उसे खाती हैं। मौसंबी या स्वीट लाइम उनमें से एक हो सकता है। मौसंबी का जूस सभी को पसंद होता है, लेकिन क्या प्रेगनेंसी के दौरान इसका सेवन करना सुरक्षित है या नहीं? आइए जानते हैं!
भारत में, स्वीट लाइम मौसंबी के रूप में जाना जाता है। यह हरा-पीला रंग का होता है जो देश के कई हिस्सों में पाया जाता है। हालांकि ‘स्वीट लाइम’ को लेमन फैमिली का हिस्सा माना जाता है, लेकिन इस टैंगी फ्लेवर वाले फल में मीठापन भी होता है।
हाँ, प्रेगनेंसी के दौरान सीट लाइम जूस पीना बिल्कुल सुरक्षित है। स्वीट लाइम जूस आपके लिए अच्छा है या नहीं यह इस बात पर निर्भर करता है कि उसे कैसे तैयार किया जा रहा है और उसमें कौन से इंग्रीडिएंट मिलाए जा रहे हैं। इसलिए, आपको हमेशा घर का बना फ्रेश स्वीट लाइम जूस का सेवन करना चाहिए। रेस्टोरेंट में जूस का स्वाद बढ़ाने के लिए पानी और चीनी मिला देते हैं लेकिन कौन सा पानी मिलाया गया है आपको नहीं पता, जो आपकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है।
आइए अब जानते हैं कि स्वीट लाइम जूस का सेवन करने से आपको क्या फायदा होता है।
स्वीट लाइम जूस के खट्टे मीठे स्वाद के कारण यह ज्यादातर महिलाओं को पीना पसंद होता है। हालांकि, इसके स्वाद के अलावा भी, स्वीट लाइम के कई स्वास्थ्य लाभ हैं। नीचे आपको, प्रेगनेंसी के दौरान स्वीट लाइम जूस का सेवन करने के फायदे बताए गए हैं:
स्वीट लाइम जूस, प्राकृतिक रूप से डिटॉक्सिफाई करने का काम करता है, यह आपके शरीर को हेल्दी और त्वचा को चमकदार बनाए रखने में मदद करता है।
इन स्वास्थ्य लाभों के कारण आपको प्रेगनेंसी के दौरान इसका सेवन करने की इच्छा होगी। लेकिन, जैसा कि पहले भी उल्लेख किया गया है, आपको हमेशा फ्रेश जूस का सेवन करना चाहिए। यहाँ आपको बताया गया है कि आप कैसे स्वीट लाइम जूस घर पर ही तैयार कर सकती हैं।
यहाँ स्वीट लाइम जूस तैयार करने का आसान तरीका बताया गया है –
मौसंबी – 3 से 4
काला नमक – 1 चुटकी
जीरा पाउडर – 1 चुटकी
चीनी या शहद – 1 चम्मच (वैकल्पिक)
स्वीट लाइम जूस का स्वाद अच्छा होता है और प्रेगनेंसी के आपको इसकी क्रेविंग बढ़ सकती है। लेकिन प्रेगनेंसी के दौरान आपको कुछ भी खाने या पीने से पहले सावधानी बरतनी चाहिए। प्रेगनेंसी के दौरान स्वीट लाइम जूस पीने से पहले भी आपको कुछ एहतियात बरतनी चाहिए।
स्वीट लाइम या मौसंबी खाने के अपने ही फायदे होते हैं। गर्मियों के दौरान स्वीट लाइम जूस पीने से आपको गर्मी से राहत मिलती है साथ ही यह आपको जरूरी पोषण प्रदान करता है। गर्भावस्था के दौरान स्वीट लाइम जूस पीने से आपके शरीर में नूट्रीयंट, मिनरल और अन्य विटामिनों का संतुलन बना रहता है। आप अपने आहार में इसे नियमित रूप से शामिल कर सकती हैं और इससे आपको कोई नुकसान नहीं होता है। आप भी अपनी प्रेगनेंसी के दौरान इस शानदार मौसंबी के जूस का लुत्फ उठा सकती हैं।
यह भी पढ़ें:
हिंदी वह भाषा है जो हमारे देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है। बच्चे की…
बच्चों को गिनती सिखाने के बाद सबसे पहले हम उन्हें गिनतियों को कैसे जोड़ा और…
गर्भवती होना आसान नहीं होता और यदि कोई महिला गर्भावस्था के दौरान मिर्गी की बीमारी…
गणित के पाठ्यक्रम में गुणा की समझ बच्चों को गुणनफल को तेजी से याद रखने…
गणित की बुनियाद को मजबूत बनाने के लिए पहाड़े सीखना बेहद जरूरी है। खासकर बच्चों…
10 का पहाड़ा बच्चों के लिए गणित के सबसे आसान और महत्वपूर्ण पहाड़ों में से…