In this Article
यदि मच्छर आपको गर्भावस्था के दौरान परेशान कर रहे हैं, तो आपको यह जानकर खुशी होगी कि आप उनसे छुटकारा पा सकती हैं। मच्छर से बचाव के लिए लगाई जाने वाली क्रीम आमतौर पर गर्भावस्था के दौरान उपयोग करने के लिए सुरक्षित मानी जाती है और मच्छर जनित बीमारियों को फैलने से रोकती है।
मच्छर के काटने से डेंगू, जिका और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों के फैलने का खतरा होता है जो माँ और उसके बच्चे को नुकसान पहुँचा सकती है। इससे बच्चे में माइक्रोसेफली जैसे बर्थ डिफेक्ट देखने को मिल सकते हैं, जिसमें बच्चे के सिर का साइज सामान्य आकार से छोटा होता है, ये मच्छर से जनित बीमारियों के फैलने से गंभीर समस्या का कारण बन सकता है।
मॉस्किटो रिपेलेंट एक स्प्रे हैं जो मच्छरों को भगाने के लिए उपयोग किया जाता है। गर्भवती महिलाओं के लिए दो प्रकार के मॉस्किटो रिपेलेंट स्प्रे सुरक्षित माने जाते हैं – डीईईटी और पिकारिडिन। गर्भावस्था के दौरान लेमन युकलिप्टस मॉस्किटो स्प्रे असुरक्षित माना जाता है। हालांकि, आप इस विषय को लेकर अपने डॉक्टर से बात कर सकती हैं।
हाँ, गर्भावस्था के दौरान मच्छर भगाने वाले स्प्रे का इस्तेमाल करना सुरक्षित है। किसी भी प्रकार का स्प्रे जिसमें डीईईटी या पिकारिडिन होता है, वो मॉस्किटो रिपेलेंट के रूप में इस्तेमाल करने के लिए सुरक्षित माने जाते हैं। क्लिनिकल ट्रायल्स में यह देखा गया है कि इसका प्रेगनेंसी के इस्तेमाल करने से किसी भी तरह के न्यूरोलॉजिकल, फिजिकल या गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल साइड इफेक्ट्स नहीं होते हैं, यहाँ तक कि बच्चे के जन्म के एक साल बाद भी। सबसे अहम बात यह है कि हमेशा रजिस्टर मॉस्किटो रिपेलेंट का इस्तेमाल करें और डीईईटी की कम डोस वाले स्प्रे ही इस्तेमाल करें ताकि वो आपके लिए बहुत स्ट्रोंग न हो।
यहाँ कुछ पुराने लेकिन प्रैक्टिकल टिप्स दी गई हैं जिसे आप प्रेगनेंसी के दौरान मॉस्किटो रिपेलेंट का इस्तेमाल करते समय ध्यान में रख सकती हैं:
आपको हर हाल में खुद को और बच्चे को प्रोटेक्ट करना है। इसलिए स्प्रे का इस्तेमाल करें और बाहर जाते समय ऊपर बताई गई टिप्स का पालन करें, आपको इस विषय को लेकर बहुत ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है।
यह भी पढ़ें:
प्रेगनेंसी के दौरान लोपेरामाइड लेना
भाई दूज हिंदू धर्म में मनाया जाने वाला एक प्रसिद्ध त्यौहार है जो दिवाली के…
हम अक्सर जिंदगी की भागदौड़ में उन लोगों को नजरअंदाज कर देते हैं जो हमारे…
माँ और बच्चे का रिश्ता दुनिया के सबसे खूबसूरत और गहरे रिश्तों में से एक…
जब एक नन्हा मेहमान किसी घर में आता है, तो उस घर की रौनक ही…
मामा, मौसी, बुआ और चाचा का अपने भांजे या भतीजे से रिश्ता बेहद खास, स्नेह…
कविता या शेर-ओ-शायरी अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का एक बेहतरीन माध्यम है। कविताओं में…