In this Article
गर्भावस्था के दौरान, कई महिलाएं प्रेगनेंसी हार्मोन के कारण स्किन पर दाने और मुँहासों का अनुभव करती हैं। इस तरह के ब्रेकआउट का सैलिसिलिक एसिड के साथ प्रभावी ढंग से इलाज किया जा सकता है, जो ज्यादातर स्किन प्रोडक्ट में पाया जाता है। लेकिन गर्भावस्था के दौरान, आपको इस संबंध में थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए या इसका उपयोग करने से पहले विचार करना चाहिए। क्योंकि यह आपके जरिए आपके बच्चे तक पहुँच सकता है और उसके विकास पर बुरा प्रभाव डाल सकता है। गर्भावस्था के दौरान डॉक्टर आमतौर पर सैलिसिलिक एसिड का मौखिक रूप से सेवन करने के लिए मना करते हैं। हालांकि, फेसवॉश या दूसरे प्रोडक्ट जिसमें सैलिसिलिक एसिड की कम मात्रा पाई जाती है आप उसका उपयोग सुरक्षित रूप से कर सकती हैं। इसका ज्यादा डोज आपके और बच्चे दोनों के लिए हानिकारक साबित हो सकती है। इसलिए, कोई भी स्किन प्रोडक्ट खरीदने या इस्तेमाल करने से पहले यह जाँच कर लें कि सैलिसिलिक एसिड कितना प्रतिशत उपयोग किया गया है ।
सैलिसिलिक एसिड एक बेरंग, क्रिस्टलीय बीटा हाइड्रॉक्सी एसिड है। यह दो रूपों में उपलब्ध होता है: ओरल और टॉपिकल। यह ज्यादातर स्किन ट्रीटमेंट प्रोडक्ट में इस्तेमाल किया जाने वाला कॉमन इंग्रीडिएंट है, क्योंकि यह मुँहासों को ठीक करने और त्वचा की सूजन को कम करने के लिए जाना जाता है। सैलिसिलिक एसिड एस्पिरिन का प्रमुख मेटाबोलाइट है जिसे एसिटाइलसैलिसिलिक एसिड के रूप में भी जाना जाता है, क्योंकि यह एसिटिक एसिड और सैलिसिलिक एसिड के बीच केमिकल रिएक्शन से बनता है। यही कारण है कि गर्भावस्था के दौरान इसका उपयोग करना समस्या पैदा कर सकता है। ऐसे कई स्किन प्रोडक्ट हैं जैसे फेसवॉश, डैंड्रफ शैंपू, मुँहासे वाली क्रीम, क्लींजर और साबुन, एंटी-एजिंग लोशन और क्रीम आदि जिसमें सैलिसिलिक एसिड मौजूद होता है।
हार्मोनल चेंजेस के कारण प्रेगनेंसी में होने वाले मुँहासों का इलाज करने के लिए सीमित मात्रा में सैलिसिलिक एसिड का टॉपिकल उपयोग करना ज्यादातर गर्भावस्था के दौरान सुरक्षित माना जाता है। लेकिन, इसके बावजूद भी अभी इस विषय पर पर्याप्त रिसर्च की जरूरत है कि सैलिसिलिक एसिड का इस्तेमाल करने से यह आपके बच्चे पर बुरा प्रभाव डालता है या नहीं। इसका कारण यह है कि सैलिसिलिक एसिड एस्पिरिन के साथ काफी हद तक जुड़ा हुआ है जिसका प्रेगनेंसी के दौरान सेवन करने से यह बच्चे पर बुरा प्रभाव डाल सकता है। कुछ स्टडीज से संकेत मिलता है कि सैलिसिलिक एसिड का मौखिक रूप से सेवन करने से, विशेष रूप से गर्भावस्था के आखरी चरणों के दौरान, तो इससे आपको हृदय और फेफड़ों से संबंधित समस्या हो सकती है, मिसकैरज, बच्चे में बर्थ डिफेक्ट यानी जन्म दोष या इंट्राक्रैनील हेमरेज जैसी कॉम्प्लिकेशन का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए, गर्भावस्था के दौरान सैलिसिलिक एसिड का उपयोग करने से बचना या बहुत कम मात्रा में इसका उपयोग करना बेहतर है ताकि आगे चल कर आपको किसी बड़ी समस्या का सामना न करना पड़े। हालांकि, इस विषय पर आप अपने डॉक्टर से परामर्श करें वो आपको इससे बेहतर विकल्प का उपयोग करने की सलाह देंगे।
सैलिसिलिक एसिड को कॉस्मेटिक उद्देश्यों से इस्तेमाल किया जाता है। गर्भावस्था के दौरान सैलिसिलिक एसिड के कुछ फायदे इस प्रकार हैं:
गर्भवती होने पर सैलिसिलिक एसिड के कुछ साइड-इफेक्ट्स इस प्रकार हैं:
गर्भावस्था के दौरान किसी भी टॉपिकल ट्रीटमेंट को आजमाने से पहले, डॉक्टर से परामर्श करना बेहतर है। यहाँ आपको कुछ टॉपिकल ट्रीटमेंट के बारे में बताया गया है:
सैलिसिलिक एसिड और गर्भावस्था दोनों को साथ मैनेज करना मुश्किल होता है। प्रेगनेंसी के दौरान सैलिसिलिक एसिड का उपयोग करने से बचा जा सकता है, आप इसके बजाय ज्यादा सुरक्षित और प्राकृतिक विकल्प चुन सकती हैं। जो आपको नीचे बताए गए हैं:
गर्भावस्था के दौरान त्वचा संबंधी समस्या कुछ ही समय के लिए होती है, बच्चे के जन्म बाद यह अपने आप ठीक हो जाती है। अपनी लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव लाने से और अपनी त्वचा की अच्छी तरह देखभाल करने से आपकी त्वचा लंबे समय तक हेल्दी बनी रहगी। टॉपिकल ट्रीटमेंट लेने से पहले डॉक्टर से परामर्श बेहतर रहेगा।
यह भी पढ़ें:
क्या प्रेगनेंसी के दौरान ग्लाइकोलिक एसिड का इस्तेमाल करना सुरक्षित है?
बच्चों को कोई भी भाषा सिखाते समय शुरुआत उसके अक्षरों यानी स्वर और व्यंजन की…
बच्चों का बुरा व्यवहार करना किसी न किसी कारण से होता है। ये कारण बच्चे…
हिंदी देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है, अंग्रेजी का उपयोग आज लगभग हर क्षेत्र…
हिंदी भाषा में हर अक्षर से कई महत्वपूर्ण और उपयोगी शब्द बनते हैं। ऐ अक्षर…
हिंदी भाषा में प्रत्येक अक्षर से कई प्रकार के शब्द बनते हैं, जो हमारे दैनिक…
हिंदी की वर्णमाला में "ऊ" अक्षर का अपना एक अनोखा महत्व है। यह अक्षर न…