गर्भावस्था

बेहतरीन प्रेगनेंसी कोट्स जो जिसे पढ़कर आपको खुशी मिलेगी

गर्भावस्था एक सबसे खूबसूरत चरण होता है क्योंकि इस समय एक महिला को खुशियां और पूर्णता प्राप्त होती है क्योंकि वह एक जीवन को इस दुनिया में लेकर आती है। एक महिला के गर्भवती होने पर उसके शरीर में बहुत सारे बदलाव होते हैं, उसमे से भावनात्मक बदलाव लंबे समय तक रहते हैं जो उनके दृष्टिकोण को बदल देते हैं। ये 9 महीने एक महिला में धैर्य, समझ, ताकत और साहस पैदा करते हैं जिसकी वजह से वह एक नए जीवन को जन्म दे पाती है। यदि आप गर्भवती हैं तो जाहिर है कि आप यह सफर एन्जॉय कर रही होंगी पर साथ ही आपको स्ट्रेस भी बहुत होता होगा। यह बहुत जरूरी है कि गर्भावस्था के दौरान आप खुश रहें और स्ट्रेस न लें। गर्भवती महिलाओं को हमेशा दिमाग से शांत व सकारात्मक रहना चाहिए और वो सभी काम करने चाहिए जिससे उन्हें खुशी मिलती है। गर्भावस्था के दौरान आपको मोटिवेट करने के लिए यहाँ पर कुछ फनी और इंस्पिरेशनल कोट्स दिए हुए हैं, आइए जानें। 

कोट्स जो गर्भावस्था के दौरान पॉजिटिव रहने में आपकी मदद करेंगे

गर्भावस्था के दौरान महिलाएं बहुत कुछ करती हैं क्योंकि यह पीड़ा, दर्द और असुविधाओं के साथ आती है। इन दिनों में आपका वजन बढ़ता है, पेट बाहर निकलता है जिसकी वजह से आपको थकान होने के साथ-साथ डिप्रेशन भी हो सकता है। यह विशेषकर वो समय है जब महिलाओं को एंग्जायटी से बचाने के लिए उन्हें गिफ्ट्स देना चाहिए और स्पेशल महसूस करवाना चाहिए। गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान सेलिब्रेट करना चाहिए और यह इसके लिए मोटिवेशनल व पॉजिटिव कोट्स सबसे सही तरीका है। 

इसके अलावा गर्भावस्था के दौरान आप अपने कमरे में इंस्पिरेशनल कोट्स के साथ छोटे बच्चों के फोटोज भी लगा सकती हैं ताकि आपको हमेशा अच्छा और खुश महसूस करें। यहाँ पर कुछ ऐसे कोट्स दिए हुए हैं जो आपको हमेशा खुश और सकारात्मक महसूस करने में मदद करेंगे, आइए जानते हैं;

  • मेरी खुशियों का वजन बढ़ रहा है और इसका आभार मेरे गर्भ में है। – कल्कि
  • जब भी मुझे एक जादू देखना होता है, मैं बस तुम्हें महसूस करती हूँ और सोचती हूँ कि एक जादू मैंने भी किया है। – जिनिलिया डिसुजा
  • जब आप अपने गर्भ में तितलियों को महसूस करती हैं तब आप दो नन्हे हाथ, दो नन्हे पैरों के साथ एक हिचकी को भी महसूस करें। – मीरा कपूर
  • अपनी गोद में बच्चे का एहसास ही सारी तकलीफें मिटा देता है। – एशा देओल
  • बच्चे का जन्म होना ऐसा लगता है जैसे एक बार फिर से प्यार होना। – टीना ब्राउन
  • मेरा दिन चाहे कितना भी सामान्य हो पर गर्भ में तुम्हारी एक किक इसे बेहतरीन बना देती है। – अज्ञात
  • एक बच्चे को जन्म देना ही कई संभावनाओं की उत्पत्ति है। – मायला और जोन कबत-ज़िन

मैटरनिटी (मातृत्व) के ऊपर कुछ अच्छे कोट्स

आप गर्भावस्था पर खुद से ही कोट्स लिख सकती हैं या आप किसी और के लिखे हुए इंस्पायरिंग व क्यूट कोट्स पढ़ सकती हैं। यह एक बेहतरीन चीज है जिसकी मदद से आप हमेशा पोस्टिव और मोटिवेटेड महसूस करेंगी। यहाँ मैटरनिटी (मातृत्व) पर कुछ अच्छे कोट्स की लिस्ट दी हुई है, आइए जानें;

  • एक आस, एक विश्वास और एक एहसास है जो हर पल मेरे साथ रहता है। मेरी खुशियों की सबसे बड़ी वजह हैं ये नौ महीने। – शिल्पा शेट्टी
  • यह एक पवित्र सफर है जिसमें यात्रा और जगह एक दूसरे से जुड़े हुए हैं – इसका सफर भी उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि इसका अंतिम भाग। – लीजा हेडन
  • एक माँ का भी जन्म बच्चे के साथ ही होता है। इससे पहले तक वो भी नहीं होती है। – ओशो
  • हर बच्चा यह संदेश लाता है कि ईश्वर को अब भी मनुष्य पर विश्वास है। – रबिन्द्र नाथ टैगोर
  • आपके गर्भ में जो पल रहा है वह एक शक्तिशाली निर्माण है। – बियॉन्से
  • बच्चे का आगमन हर चीज की नई शुरूआत लाता है। एक आशा, विश्वास और संभावनाओं के नए सपने सजता है। – एडा लेहसन
  • एक बच्चे को ही आप नौ महीने अपने गर्भ में, तीन साल अपनी गोद में और सारी उम्र अपने दिल में संभाल कर रखती हैं। – अज्ञात

प्रेगनेंसी के ऊपर कुछ इंस्पिरेशनल कोट्स

गर्भावस्था के दौरान समस्याओं और असुविधाओं के समय में खुश रहने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप हमेशा अपना सकारात्मक दृष्टिकोण ही रखें। हम जानते हैं कि यह कहना आसान है पर इस समय आपका मोटिवेटेड रहना बहुत जरूरी है। यहाँ पर गर्भवती महिलाओं के लिए कुछ मोटिवेशनल कोट्स दिए हुए हैं, आइए जानें;

  • एक ही समय में बुद्धिमान और व्यावहारिक दोनों होना, ये कला एक इंसान के शुरुआती भाव हैं – रुजुता दिवेकर
  • स्ट्रेस से मुक्त एक आध्यात्मिक वातावरण में बच्चे की देखभाल करना ही एक महिला का ज्ञान है। – गोपिका कपूर
  • फिट रहना ही गर्भावस्था और लेबर के दौरान तनाव-मुक्त रहने की कुंजी है। – डॉ गीता अर्जुन
  • स्ट्रेच मार्क्स कोई दाग नहीं बल्कि एक शेर को जन्म देने में आए हुए स्ट्राइप्स हैं। – अज्ञात
  • आप जीवन को तब तक नहीं समझ पाएंगी जब तक उसका विकास आपने अंदर नहीं होगा। – सांद्रा सी. कसीस
  • मेरी गर्भावस्था मेरे व्यक्तित्व को नहीं बदलेगी, अब भी मैं जो चाहूं वो कर सकती हूँ। – क्रिस्टाइन फीहान
  • बच्चे को जन्म देना एक महिला के लिए आध्यात्म की दीक्षा होती है। – रॉबिन लिम

प्रेगनेंसी के ऊपर कुछ फनी कोट्स

गर्भवती महिलाओं को हमेशा हस्ते-मुस्कुराते व खुश रहना चाहिए इसलिए यदि आप फनी कोट्स पढ़ती हैं तो आपके चेहरे से प्यारी सी हँसी कोई भी नहीं हटा सकता है। हँसना सेहत के लिए अच्छा है इसलिए इसका एक डोज तो आपको रोजाना लेना चाहिए। गर्भावस्था के दौरान खुद को खुश रखने के लिए आप निम्नलिखित फनी कोट्स भी पढ़ सकती हैं, आइए जानें; 

  • समय आ गया है मैटरनिटी शॉर्ट्स पहनने का, पर ये नौ महीने उतने छोटे भी नहीं लगते हैं। – श्वेता साल्वे
  • मोटापे का एहसास सिर्फ नौ महीनों के लिए रहता है पर इसकी खुशी सारी जिंदगी रहती है। – निक्की डेल्टन
  • एक बच्चे को दुनिया में लाना ही पवित्रता है और यह बॉम्ब फटने से बेहतर है। – जेम्स बाल्डविन
  • जब आप कुछ होने का इंतजार करते हैं तो जीवन थम सी जाती है। – ई. बी. वाइट
  • सब कुछ गोल और अजीब हो रहा है और मैं इन सब के बीच में बैठकर सोच रही हूँ कि तुम दुनिया में आकर किसकी तरह बनोगे। – कैरी फिशर
  • किसी की त्वचा के भीतर गर्भावस्था को एक कंपनी मिल जाती है। – मैगी स्कार्फ
  • गर्भवती होने पर मैं इतनी खुश थी कि यदि मेरे बस में होता तो मेरे 10 बच्चे होते। – टोरी स्पेलिंग

प्रेग्नेंट बीवियों के लिए कुछ यूनिक कोट्स

यदि आप पापा बनने वाले हैं और जन्म की प्रक्रिया में खुद को अलग महसूस कर रहें हैं तब आप अपनी गर्भवती पत्नी के साथ कुछ कोट्स जरूर शेयर करें। आप अपनी पत्नी के साथ ऐसे कोट्स शेयर करें जिससे उनका यह सफर आसान होने में मदद मिले, वे कौन से कोट्स हैं, आइए जानें;

  • किसी का पति होना यह मेरे लिए एक भाग्य की बात है और भगवान स्वर्ग से मेरे लिए इसका एक तोहफा भेज रहे हैं। – अज्ञात
  • तुमने मुझे बेहतर बनाया है और हमारा बच्चा बेस्ट होगा। – अज्ञात
  • सबसे बेहतरीन और खूबसूरत चीजें दुनिया में देखी या सुनी नहीं जाती हैं बल्कि महसूस की जाती हैं। – अज्ञात
  • हमारे प्यार की निशानी हमारा बच्चा है जो हमारे बंधन को और भी मजबूत बनाता है। – अज्ञात
  • गर्भावस्था एक ऐसी प्रक्रिया है जो आपको जीवनभर के लिए एक अनदेखी शक्ति के आगे नतमस्तक होने के लिए आमंत्रित करती है। – जूडी फोर्ड
  • मुझे जन्नत की जरूरत नहीं जब तुम मेरे साथ हो और हमारा यह हिस्सा किसी प्यारे सपने से कम नहीं होगा। – अज्ञात
  • बच्चे का निर्णय ही कुछ ऐसा होता है, जैसे आपका दिल आपके शरीर के आसपास चल रहा हो। – एलिजाबेथ स्टोन

गर्भावस्था अपने साथ मूड स्विंग्स व क्रेविंग्स भी लाती है और यह समय आपके व परिवार के लिए कठिन समय होता है। आपके शरीर में हॉर्मोनल बदलाव बहुत होंगे और साथ ही आप स्ट्रेस में व थका हुआ महसूस करेंगी जो गर्भावस्था में होना आम है। आप अपनी गर्भावस्था में खुश रहने के लिए कुछ पढ़ें। यह कोट्स पढ़ने और लोगों के अनुभवों को जानने से आपका मूड अच्छा हो सकता है और मातृत्व की तैयारी के साथ आपको दर्द सहन करने की ताकत मिलती है। गर्भवती महिलाएं खुद को खुश रखने के लिए यह कोट्स पढ़ सकती हैं। 

यह भी पढ़ें:

प्रेगनेंसी के दौरान म्यूजिक सुनना

सुरक्षा कटियार

Recent Posts

7 का पहाड़ा – 7 Ka Table In Hindi

जैसे हिंदी भाषा में बच्चों को सबसे पहले ‘वर्णमाला’ सिखाया जाता है वैसे ही गणित…

4 days ago

उ अक्षर से शुरू होने वाले शब्द | U Akshar Se Shuru Hone Wale Shabd

हिंदी की वर्णमाला में उ अक्षर का महत्वपूर्ण स्थान है। यह अक्षर बच्चों के लिए…

4 days ago

ई अक्षर से शुरू होने वाले शब्द | Ee Akshar Se Shuru Hone Wale Shabd

हिंदी की वर्णमाला में 'ई' अक्षर का बहुत महत्व है, जिसे 'बड़ी ई' या 'दीर्घ…

4 days ago

एमनियोटिक थैली की झिल्ली हटाकर प्रसव पीड़ा प्रेरित करना l Amniotic Thaili Ki Jhilli Hatakar Prasav Pida Prerit Karna

जैसे-जैसे डिलीवरी की तारीख नजदीक आती है, गर्भवती महिला की चिंता और उत्तेजना बढ़ती जाती…

4 days ago

बच्चों में जुवेनाइल इडियोपैथिक आर्थराइटिस (जेआईए) l Bacchon Mein Juvenile Idiopathic Arthritis(JIA)

आमतौर पर जोड़ों की बीमारियां बड़ों में देखने को मिलती हैं, लेकिन ये समस्याएं बच्चों…

4 days ago

अ अक्षर से शुरू होने वाले शब्द | A Akshar Se Shuru Hone Wale Shabd

हिंदी वह भाषा है जो हमारे देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है। बच्चे की…

5 days ago