In this Article
गर्भावस्था के दौरान गर्भ में पल रहे बच्चे को वास्तविक रूप में देखना ही अपने आप में एक जादू की तरह होता है। यह उन पेरेंट्स में एक विशेष जुड़ाव को उत्पन्न करता है जो बड़ी उत्सुकता से अपने बच्चे का इंतजार कर रहे होते हैं। 3डी और 4डी स्कैन्स से इस अद्भुत दृश्य को वास्तविक रूप में देखना संभव हो पाता है।
3डी और 4डी अल्ट्रासाउंड स्कैन बच्चे की वास्तविक फोटो होती हैं। 3डी स्कैन में बच्चे की बहुत सारी 2डी फोटोज ली जाती हैं और फिर एक साथ रखकर 3डी इफेक्ट दिया जाता है। 4डी स्कैन में बच्चे की वास्तविक फोटो ली जाती हैं और इसमें आप देख सकती हैं कि बच्चा उस समय गर्भ में क्या कर रहा है, जैसे वह अपने पैर या हाथ हिला रहा है और बार-बार आँखें खोलता व बंद करता है। यह एक लाइव स्ट्रीमिंग या वीडियो की तरह ही होता है। 3डी स्कैन में चौथे डायमेंशन के समय का एलिमेंट लगाया जाता है और इसलिए इसे 4डी का नाम दिया गया है।
बहुत सालों पहले तक गर्भवती महिलाएं अपने बच्चे को जन्म से पहले सिर्फ 2डी स्कैन की मदद से ही देख पाती थी। हालांकि 2डी स्कैन में कुछ चीजें नहीं हो पाती हैं। इसमें सिर्फ बच्चे की ब्लैक एंड वाइट और धुंधली तस्वीर ही दिखाई देती है। ऐसे स्कैन में सिर्फ बच्चे के आंतरिक अंग दिखाई देते हैं क्योंकि इसमें बच्चे के पूरे रूप का नहीं बल्कि सिर्फ उसके अंगों की तस्वीर बनाने के लिए अल्ट्रासाउंड वेव्स का उपयोग होता है।
अब यह खुशनसीबी है कि गर्भवती महिलाएं जन्म से पहले ही अपने बच्चे की वास्तविक तस्वीर देख सकती हैं। 3डी स्कैन 2डी से कहीं ज्यादा बेहतर है क्योंकि इसमें स्कैन की हुई तस्वीरों को एक साथ रख कर बच्चे का वास्तविक रूप बनाया जाता है। इसमें आप अपने बच्चे के हाथ, पैर और उसका चेहरा देख सकती हैं।
4डी स्कैन की टेक्नोलॉजी व सॉफ्टवेयर में बहुत ज्यादा सुधार हुआ है और यह बच्चे की वास्तविक तस्वीर को लाइव दर्शाता है। अब पेरेंट्स गर्भ में ही अपने बच्चे को हिलते-डुलते हुए, जम्हाई लेते हुए, लात मारते हुए, आँखें झपकाते हुए और चूसते हुए देख सकते हैं। यह एक खुशी की बात है कि आज टेक्नोलॉजी ने गर्भ में पल बच्चे के स्कैन्स को काफी हद तक बेहतर बनाया है। यद्यपि यह सभी स्कैन मेडिकल के कारणों से किए जाते हैं पर इसकी वजह से बच्चे व पेरेंट्स में एक बेहतर बॉन्ड भी बनता है और पेरेंट्स की इस खुशी के आगे कुछ भी नहीं है।
गर्भावस्था के दौरान गर्भ में पल रहे बच्चे के आंतरिक अंगों की जांच के लिए अल्ट्रासाउंड स्कैन करवाना बहुत जरूरी है। इससे गायनोकोलॉजिस्ट को बच्चे में संभावित कॉम्प्लीकेशंस जानने और समझने में मदद मिलती है। यह जांच होने के बाद बच्चे को जल्दी से जल्दी ठीक किया जा सकता है। इस स्कैन से डॉक्टर को बच्चे में अन्य समस्याएं देखने में भी मदद मिलती है, जैसे होठों पर दरार (क्लेफ्ट लिप), रीढ़ की हड्डी की समस्याएं और जन्म से संबंधित अन्य विकार। इस स्कैन से डॉक्टर को एमनियोटिक द्रव की जांच करने में मदद मिलती है।
3डी और 4डी स्कैन करवाना वैकल्पिक है। यह गर्भावस्था के दौरान किए जानेवाले टेस्ट का भाग नहीं है। यदि आप इनमें से कोई भी स्कैन नहीं करवाना चाहती हैं तो कोई बात नहीं और आप इसके बारे में डॉक्टर को भी बता कर रखें। यदि डॉक्टर मेडिकल से संबंधित आवश्यकता या कोई भी संभावित समस्या देखते हैं तो वे आपको इसके लिए एक उपयुक्त सलाह दे सकते हैं। यदि आपने स्कैन करवाने का निर्णय ले लिया है तो यह अक्सर 26वें से 30वें सप्ताह में किया जाता है। गर्भावस्था की शुरूआत में यह टेस्ट न करवाना ही बेहतर होगा क्योंकि बच्चे में उतना फैट नहीं होता है और इसकी वजह से संभव है कि आपको स्पष्ट पिक्चर न दिखाई पड़े।
अल्ट्रासाउंड स्कैन को सोनोग्राफी भी कहा जाता है क्योंकि इसमें बच्चे की तस्वीरें लेने के लिए हाई फ्रीक्वेंसी साउंड वेव्स का उपयोग किया जाता है। यह स्कैन्स कुछ इस प्रकार से ही कार्य करते हैं, आइए जानें;
यह स्कैन गर्भावस्था के दौरान जांच के लिए डायग्नोसिस की स्टैंडर्ड प्रक्रिया नहीं है। इसमें सिर्फ बच्चे में हो रही संभावित कॉम्प्लीकेशंस और जन्म के दौरान विकारों के बारे में पता चलता है। इसलिए इसके परिणाम से संबंधित कोई भी बदलाव सिर्फ डॉक्टर पर ही निर्भर करता है। यदि स्कैन के दौरान डॉक्टर को बच्चे में कोई भी कॉम्प्लीकेशंस दिखाई देती हैं तो वे आगे अन्य टेस्ट करवाने की सलाह देते हैं।
गर्भ में बच्चे के विकास को जानने के लिए डॉक्टर 2डी स्कैन अक्सर करते हैं। बच्चे की महत्वपूर्ण चीजें, एमनियोटिक फ्लूइड का स्तर और बच्चे का विकास जानने के लिए यह एक अच्छा टेस्ट है। गर्भवती महिलाओं को 3डी और 4डी स्कैन करवाने के बजाय ज्यादातर 2डी स्कैन करवाने की सलाह दी जाती है। ये स्कैन अक्सर बच्चे को नजदीकी से स्टडी करने और जन्म के दौरान संभावित विकारों को जानने के लिए किया जाता है। वैसे तो इसका कोई भी प्रमाण नहीं है कि गर्भवती महिला व बच्चे को 3डी और 4डी स्कैन से कोई भी हानि होती है पर इसे संयमित करवाने की सलाह दी जाती है और यह जांच खुद से करवाने से पहले आप डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
यद्यपि यह स्कैन मेडिकल की एक स्टैंडर्ड प्रक्रिया नहीं है पर गर्भ में पल रहे बच्चे को देखने में हमेशा खुशी मिलती है। ज्यादातर पेरेंट्स 3डी या 4डी स्कैन करने का अनुरोध करते हैं। गर्भ में पल रहे बच्चे को बढ़ते हुए देखना सचमुच एक जादू की तरह ही है। यदि गर्भावस्था के दौरान आप यह स्कैन करवाना चाहती हैं तो पहले डॉक्टर से इस बारे में बात करें और उनकी सलाह मानें।
यह भी पढ़ें:
प्रेगनेंसी में डॉप्लर स्कैन
प्रेगनेंसी के दौरान सीटी स्कैन कराना
हिंदी वह भाषा है जो हमारे देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है। बच्चे की…
बच्चों को गिनती सिखाने के बाद सबसे पहले हम उन्हें गिनतियों को कैसे जोड़ा और…
गर्भवती होना आसान नहीं होता और यदि कोई महिला गर्भावस्था के दौरान मिर्गी की बीमारी…
गणित के पाठ्यक्रम में गुणा की समझ बच्चों को गुणनफल को तेजी से याद रखने…
गणित की बुनियाद को मजबूत बनाने के लिए पहाड़े सीखना बेहद जरूरी है। खासकर बच्चों…
10 का पहाड़ा बच्चों के लिए गणित के सबसे आसान और महत्वपूर्ण पहाड़ों में से…