In this Article
गर्भवती होना आसान नहीं होता और यदि कोई महिला गर्भावस्था के दौरान मिर्गी की बीमारी से पीड़ित हो तो उसके लिए गर्भावस्था के नौ महीने और भी कठिन हो सकते हैं। मिर्गी जिसे एपिलेप्सी भी कहते हैं, तंत्रिका तंत्र का एक विकार है और इसे सीजर या दौरे का विकार भी कहा जाता है। मिर्गी के अधिकांश दौरे अपने आप में खतरनाक नहीं होते हैं। हालांकि, मिर्गी का दौरा कब आता है, वह खतरनाक हो सकता है क्योंकि रोगी खुद को या अपने आस-पास के लोगों को घायल कर सकता है। दूसरी ओर, गर्भावस्था के दौरान मिर्गी का दौरा पड़ने से गर्भ में पल रहे बच्चे की हृदय गति धीमी होने या गर्भपात जैसी जटिलताएं हो सकती हैं। गर्भावस्था के दौरान मिर्गी और यह गर्भवती महिला व उसके बच्चे के स्वास्थ्य को कैसे प्रभावित करती है, इसके बारे में अधिक जानने के लिए आगे पढ़ें।
मिर्गी को तंत्रिका तंत्र का एक विकार कहा जा सकता है, जिसमें व्यक्ति को बार-बार दौरे पड़ते हैं। ये दौरे या बहुत सौम्य हो सकते हैं और जिसमें इनके कोई लक्षण नहीं दिखते या फिर ये दौरे बहुत लंबे समय तक रह सकते हैं जिससे मांसपेशियों में कंपन हो सकता है।
पहले के समय में, मिर्गी से पीड़ित महिलाओं को बच्चे न पैदा करने के लिए कहा जाता था। हालांकि, पिछले कुछ समय में बेहतर देखभाल के चलते इसमें बदलाव आया है। मिर्गी से पीड़ित लगभग 90% महिलाओं में जटिलताएं कम होती हैं और वे स्वस्थ बच्चों को जन्म देती हैं।
मिर्गी और गर्भावस्था के कारण निम्नलिखित समस्याएं हो सकती हैं:
इन जटिलताओं और जोखिमों के बावजूद, मिर्गी से पीड़ित अधिकांश महिलाएं सफलतापूर्वक बच्चे को जन्म दे सकती हैं।
मिर्गी के लक्षण महिला को होने वाली मिर्गी के प्रकार पर निर्भर करते हैं। मिर्गी के ये लक्षण गर्भावस्था के दौरान महसूस होने वाले लक्षणों के समान ही होते हैं। कुछ सामान्य लक्षण नीचे दिए गए हैं।
हालांकि ऐसा माना जाता है कि ज्यादातर गर्भावस्था के मामलों में मिर्गी में कोई बदलाव नहीं होता है, लेकिन कुछ मामलों में दौरों की संख्या ज्यादा हो सकती है। ऐसा दौरों को नियंत्रित करने के लिए दी जाने वाली दवा के कारण होता है। इन्हें एंटी कन्वल्सेन्ट्स के रूप में जाना जाता है। गर्भावस्था के दौरान ये दवाएं अलग तरह से काम करने लगती हैं। इसलिए, डॉक्टर को आपकी गर्भावस्था के दौरान दवा बदलने की जरूरत पड़ सकती है।
मिर्गी और दौरों का निदान न्यूरोलॉजिस्ट द्वारा किया जाना चाहिए। मिर्गी की रोगी महिलाओं को विभिन्न प्रकार की मिर्गी के बारे में जानकारी रखनी चाहिए ताकि वे है ब्लड प्रेशर और समय से पहले प्रसव जैसे जोखिमों से अवगत रहें।
यदि किसी गर्भवती महिला को गर्भावस्था के आखिरी दिनों में दौरा पड़ता है, तो इसके लिए पूरी तरह से मिर्गी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है। न्यूरोलॉजिस्ट के पूरी तरह निदान किए जाने तक एक्लेम्पसिया के खतरे को ध्यान में रखते हुए उसका तत्काल इलाज किया जाना चाहिए।
निदान करते समय अन्य समस्याओं जैसे हृदय, मेटाबॉलिज्म, इंट्राक्रेनियल और न्यूरोसाइकिएट्रिक समस्याओं को ध्यान में रखा जाना चाहिए।
गर्भावस्था के दौरान मिर्गी और इसकी दवाएं मां और बच्चे दोनों को प्रभावित करती हैं। जहां अधिकांश महिलाओं की गर्भावस्था सामान्य होती है, वहीं गर्भावस्था के दौरान मिर्गी से जुड़े कुछ जोखिम भी हो सकते हैं। इन जोखिमों में शामिल हैं:
इससे प्लेसेंटा में खून का प्रवाह प्रभावित हो सकता है जिससे बच्चे का प्रीमैच्योर यानी समय से पहले जन्म हो सकता है।
कुछ मामलों में, मिर्गी के दौरे से होश जाने और हिंसक गतिविधि से जुड़े होते हैं जिससे गर्भ में पल रहे बच्चे को आघात या सदमा पहुंचकर समय से पहले प्रसव हो सकता है।
इनमें मस्तिष्क, रीढ़ की हड्डी और तंत्रिका तंत्र से जुड़े जन्म दोष शामिल हैं, जैसे स्पाइना बिफिडा।
विटामिन के की कमी के कारण भारी ब्लीडिंग हो सकती है।
बच्चे के जन्म के बाद मिर्गी की दवा बंद होने पर उसे इसकी लत होने के लक्षण दिखाई दे सकते हैं।
गर्भावस्था को सफल बनाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात मिर्गी के दौरे पर नजर रखना और उसे संभालना है; इसमें प्रसव के पहले और प्रसव के बाद, दोनों तरह की देखभाल शामिल है।
मिर्गी से पीड़ित महिला को गर्भावस्था के दौरान अपने डॉक्टर से अक्सर मिलते रहना चाहिए। दौरों को रोकने और नियंत्रित करने के लिए दी गई दवाओं की किसी भी जटिलता के लिए सावधानीपूर्वक निगरानी की जानी चाहिए। दवाओं की खुराक कम रहनी चाहिए।
आंकड़ों के अनुसार, 2 से 3% मामलों में मिर्गी की दवाओं के कारण भ्रूण में विकृतियां (फटे होंठ और कटे तालु) विकसित हो जाती हैं। इसलिए पूरी तरह जांच के बाद ही दवा दी जानी चाहिए।
दवाओं के अलावा, महिला अपनी जीवनशैली में बदलाव कर सकती है जैसे कि स्वस्थ आहार लेना, दवाओं से परहेज करना और पर्याप्त नींद लेना।
गर्भावस्था के दौरान मिर्गी के इलाज के लिए सबसे कम दुष्प्रभाव वाली दवाओं का उपयोग किया जाना चाहिए। वैल्प्रोइक एसिड और लैमोट्रीजीन गर्भावस्था के दौरान मिर्गी के लिए अपेक्षाकृत सुरक्षित दवा हैं, हालांकि यदि वैल्प्रोएट का उपयोग गर्भावस्था के शुरुआती 28 दिनों के दौरान किया जाता है, तो इसमें न्यूरल ट्यूब जन्म दोष का 1 से 2% जोखिम होता है।
जब महिला अपनी गर्भावस्था के अंतिम चरण में पहुंचती है और उसके प्रसव का समय नजदीक होता है, तो उसके मन में इस संबंध में बहुत सारे प्रश्न और चिंताएं हो सकती हैं कि मिर्गी उस पर क्या प्रभाव डाल सकती है।
अधिकतर मिर्गी की रोगी महिलाओं की डिलीवरी सामान्य और बिना किसी जोखिम के होती है। यदि प्रसव के दौरान या अगले 24 घंटों के भीतर दौरे का खतरा हो, तो प्रसव एक अलग मैटरनिटी यूनिट में गहन देखरेख में होना चाहिए। ऐसा यह सुनिश्चित करने के लिए किया जाता है कि प्रसव के दौरान और बाद में उचित देखभाल और सुविधाएं उपलब्ध हों। हालांकि, यह आपके मिर्गी के पिछले दौरे और आप वर्तमान में जो दवाएं ले रही हैं उस पर निर्भर करता है।
दर्द रहित प्रसव के लिए कुछ विकल्पों का उपयोग किया जा सकता है:
जहां मिर्गी के लिए उचित दवा लेना जरूरी है, वहीं फोलिक एसिड की खुराक लेना भी महत्वपूर्ण है। गर्भधारण से पहले, प्रतिदिन 4 से 5 मिलीग्राम फोलिक एसिड लेना चाहिए। यह गर्भावस्था के दौरान लिए जाने वाले अन्य प्रसवपूर्व विटामिनों से अधिक है। आमतौर पर लगभग 50% गर्भधारण अनियोजित होते हैं और महिला को इसके बारे में लगभग 4 सप्ताह के बाद ही पता चलता है। इसलिए, मिर्गी से पीड़ित उन सभी महिलाओं को फोलिक एसिड लेने की सलाह दी जाती है जो बच्चे पैदा करने की उम्र में होती हैं। फोलिक एसिड की खुराक शुरू करने से पहले आपको अपने डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए।
हां, मिर्गी से पीड़ित महिला दवा लेते हुए बच्चे को स्तनपान करा सकती है। इस दवा की कुछ मात्रा स्तन के दूध के माध्यम से बच्चे तक पहुंचती है। हालांकि, स्तनपान के फायदे दवा से जुड़े संभावित जोखिमों से कहीं अधिक हैं।
निम्नलिखित स्थितियों में मिर्गी से पीड़ित महिला को डॉक्टर को बुलाना चाहिए:
मिर्गी एक विकार है जिसका दवाओं से इलाज हो सकता है। इन दवाओं के दुष्प्रभाव हो सकते हैं, इसलिए यह सुनिश्चित करने के लिए कि वे प्रभावी ढंग से काम करती हैं, अपने डॉक्टर से जांच करवाएं और उनकी सलाह का पालन करें।
हिंदी वह भाषा है जो हमारे देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है। बच्चे की…
बच्चों को गिनती सिखाने के बाद सबसे पहले हम उन्हें गिनतियों को कैसे जोड़ा और…
गणित के पाठ्यक्रम में गुणा की समझ बच्चों को गुणनफल को तेजी से याद रखने…
गणित की बुनियाद को मजबूत बनाने के लिए पहाड़े सीखना बेहद जरूरी है। खासकर बच्चों…
10 का पहाड़ा बच्चों के लिए गणित के सबसे आसान और महत्वपूर्ण पहाड़ों में से…
8 का पहाड़ा बच्चों के लिए गणित का एक अहम हिस्सा है, जो उनकी गणना…