गर्भावस्था

गर्भवती महिलाओं के लिए 12 प्रकार के हेल्दी सूप

बच्चे के आने की उत्सुकता के साथ-साथ अक्सर महिलाएं गर्भावस्था के नौ महीनों में पूरी सावधानी से रहती हैं। यद्यपि इस दौरान एक गर्भवती महिला अपनी पूरी जांच करवाती है पर सबसे ज्यादा ध्यान देने योग्य चीज है वह है उसका आहार। एक गर्भवती महिला का आहार ऐसा होना चाहिए जो सिर्फ उसकी सुबह की मतली और रात की नींद के लिए ही फायदेमंद न हो बल्कि उसके बच्चे के लिए भी हेल्दी होना जरूरी है। यहाँ कुछ 12 प्रकार के सूप की रेसिपीज बताई गई हैं जिन्हें आपको गर्भावस्था के दौरान जरूर ट्राई करना चाहिए। 

गर्भवती महिलाओं के लिए 12 प्रकार के हेल्दी सूप रेसिपी सहित

1. टमाटर का सूप

ठंड के दिनों में आपको गर्माहट का एहसास कराने के लिए यह खट्टा-मीठा स्वाद बहुत बेहतरीन है। टमाटर का सूप स्वादिष्ट होने के साथ-साथ आसानी से बनाया भी जा सकता है। 

सामग्री 

  • टमाटर (कटे हुए) – 5
  • चना दाल – ¼  कप
  • प्याज (कटी हुई) – ½
  • चीनी – 2 चम्मच (वैकल्पिक)
  • नमक और काली मिर्च – स्वादानुसार

विधि 

  • सबसे पहले आप 4 कप पाने में टमाटर और दाल डालें और इसे टमाटर के सॉफ्ट होने तक उबाल लें।
  • आंच को बंद करें और मिश्रण को ठंडा करने के बाद इसे पीस लें।
  • एक पैन में तेल और प्याज डालें व प्याज को हल्का भूरा होने तक पकाएं।
  • पके हुए प्याज में टमाटर का पेस्ट, चीनी, नमक और काली मिर्च डालें और अच्छी तरह से मिलाएं।
  • आंच को मध्यम से तेज रखें और सूप को उबलने तक चलाती रहें।

फायदे 

टमाटर में विटामिन में ‘ए’, विटामिन ‘सी’ और फॉलेट भरपूर मात्रा में होते हैं। इसमें आयरन भी है जो माँ और बच्चे को मजबूत बनाने में मदद करता है। गर्भावस्था के दौरान टमाटर का सूप लेने से हायपरटेंशन कम होता है और इसमें मौजूद फाइबर से डायरिया और कब्ज जैसी समस्याएं कम होती हैं। 

2. ब्रोकोली का सूप

यह बहुत ज्यादा स्वादिष्ट और हेल्दी सूप है जो सबको पसंद आता है। 

सामग्री 

  • ब्रोकोली (कटी हुई) – 1 कप
  • तेल – 1 चम्मच
  • प्याज – ½ कप
  • दूध – ½  कप
  • नमक – स्वादानुसार

विधि 

  • एक पैन में तेल डालें और प्याज को ट्रांसपेरेंट होने तक पका लें।
  • एक पॉट में डेढ़ कप पानी लें और उसमें ब्रोकोली डालकर मध्यम आंच में ढककर पकाएं। इसे पकाते समय बार-बार चलाती रहें।
  • एक बार जब ब्रोकोली सॉफ्ट हो जाए तो आंच बंद कर दें और सूप को ठंडा होने दें। ब्रोकोली के सॉफ्ट होने के बाद इसे ब्लेंड कर लें।
  • ब्रोकोली के पेस्ट को एक पैन में डालें और इसमें दूध, नमक और काली मिर्च मिलाएं। सूप को अच्छी तरह से मिलाएं और इसे उबाल लें। अंत में इसे गर्मागर्म परोसें।

फायदे 

वैसे तो ब्रोकोली सूप सबकी पहली पसंद नहीं है पर फिर भी आपको इसे एक बार जरूर ट्राई करना चाहिए। ब्रॉकोली में विटामिन ‘ए’ और फॉलिक एसिड होता है। गर्भावस्था की पहली और अंतिम तिमाही में यह माँ को मजबूत बनाए रखने में मदद करता है। 

3. मटन का सूप

मांसाहारी लोगों के लिए फ्लेवर-युक्त न्यूट्रशियस सूप सबसे बेहतरीन है। इस बात का ध्यान रखें कि मीट पूरी तरह से पक जाना चाहिए क्योंकि कच्चा मीट टोक्सोप्लाजमोसिज से संबंधित होता है। 

सामग्री 

  • मटन – 250 ग्राम (लेग पीस)
  • प्याज (कटी हुई) – 1
  • टमाटर (कटा हुआ) – 1
  • जीरा – 1 छोटा चम्मच
  • काली मिर्च – 1 छोटा चम्मच
  • लहसुन (किसी हुई) – 4 कलियां
  • अदरक (किसा हुआ) – ½
  • कड़ी पत्ते
  • हरा धनिया

विधि 

  • सबसे पहले आप कुकर में 4 कप पानी के साथ सभी सामग्रियां डालें।
  • उसमें स्वादानुसार नमक डालें।
  • अब ब्रोथ को 5 सीटियां आने तक पका लें।
  • प्रेशर निकलने तक रुकें और फिर गर्मागर्म सर्व करें।

फायदे 

गर्भावस्था के दौरान मटन का सूप लेने से महिलाओं को सिर्फ प्रोटीन, आयरन और कैल्शियम ही नहीं मिलता है बल्कि यह डिलीवरी के बाद उसके स्वास्थ्य के लिए भी बहुत अच्छा है।

4. चिकन और पास्ता शेल के साथ ग्रीक लेमन सूप

एक फैंसी सूप उन दिनों के लिए जब आपको कुछ नया और बेहतरीन खाने का मन करे। 

सामग्री 

  • चिकन ब्रोथ – 6 कप
  • पास्ता (औरजो, पन्ने, रिबन) – ½ कप
  • एग योक – 6
  • चिकन (कटा हुआ) – 1 ½ कप
  • फ्रेश नींबू का रस – ¼ कप
  • नमक और काली मिर्च – स्वादानुसार

विधि 

  • सबसे पहले आप एक सॉसपैन में चिकन ब्रोथ को उबालें और फिर उसमें पास्ता डालकर लगभग 7 मिनट के लिए फिर से उबालें।
  • आप एक कटोरे में एग योक को फेंटे हल्का रंग होने तक फेंटें। अब अंडे को फेंटते हुए उसमें धीरे-धीरे एक कप चिकन ब्रोथ डालें। आप अंडे को लगातार फेंटें और इसे पकाएं न।
  • इस मिश्रण को सॉसपैन में डालकर मध्यम आंच में पकाएं और बार-बार चलाती रहें।
  • आप इस सूप को क्रीमी होने तक 5-7 मिनट के लिए पकाएं और फिर इसमें नींबू का रस मिलाएं।
  • अंत में सिमें चिकन डालें और इसे अच्छी तरह से पका लें। पकने के बाद सूप में नमक और काली मिर्च डालें और इसे ब्रेड स्टिक्स के साथ सर्व करें।

फायदे 

इस सूप में एग योक है जो बच्चे के कॉग्निटिव फंक्शन में सुधार लाने में मदद करता है। चिकन में प्रोटीन की मात्रा गर्भवती महिला के लिए भी फायदेमंद है।

5. चिकन सूप

 चिकन खाने वालों के लिए यह एक हेल्दी विकल्प है।

सामग्री 

  • चिकन (बोन्स के साथ) – 500 ग्राम
  • बोनलेस चिकन – 100 ग्राम
  • लहसुन (कटा हुआ) – 10 कलियां
  • बटर – 1 छोटा चम्मच
  • तेल – 1 बड़ा चम्मच
  • मैदा – 1 ½  बड़ा चम्मच
  • नमक और काली मिर्च – स्वादानुसार

विधि 

  • सबसे पहले एक पॉट में चिकन बोन्स, 4½ कप पानी और लहसुन डालें। अब ब्रोथ को लगभग 2½ पानी कम होने तक पकाएं।
  • पकने के बाद इसे छानकर एक तरफ रख दें।
  • अब आप बोनलेस चिकन को मुलायम होने तक बटर में फ्राई करें।
  • फिर आप एक सॉसपैन लें और उसमें तेल व जीरा डालें। जीरे को पकाने के बाद अब आप इसमें मैदा डालें और लगभग 1 मिनट के लिए चलाएं।
  • पैन में स्टॉक, चिकन, नमक और काली मिर्च डालें।
  • अंत में इसे धीमी आंच में 3-4 मिनट तक पकाएं और फिर गर्मागर्म सर्व करें।

फायदे 

इस सूप में प्रोटीन की मात्रा भरपूर होती है और यह आसानी से पच भी जाता है।

6. पालक का सूप

आपकी गर्भावस्था के लिए पालक का सूप सबसे बेहतरीन और हेल्दी रेसेपीज में से एक है। 

सामग्री 

  • बटर – 25 ग्राम
  • प्याज (किसा हुआ) – 1
  • हरा प्याज (स्प्रिंगअनियन) – 2 छोटे चम्मच
  • वेजिटेबल या चिकन स्टॉक – 900 मिलीलीटर
  • ताजा पालक – 700 ग्राम
  • क्रीम चीज़ – 100 ग्राम
  • जायफल – स्वादानुसार

विधि 

  • सबसे पहले आप एक पैन में बटर गर्म करें और फिर उसमें लहसुन व प्याज सॉफ्ट होने तक फ्राई करें।
  • अब आप इसमें पालक, स्टॉक और प्याज की आल डालें।
  • इसे उबालने के बाद 5 मिनट तक कम आंच में पकाएं।
  • फिर इस मिश्रण को ब्लेंड करें और इसमें चीज़ व जायफल मिलाएं।
  • सूप को कुछ मिनटों के लिए कम आंच में पकाएं ताकि इसकी कंसिस्टेंसी अच्छी बनी रहे।
  • अंत में इसे ब्रेड के साथ सर्व करें।

फायदे 

यह सूप आपको भरपूर मात्रा में प्रोटीन प्रदान करता है। इसमें मौजूद विटामिन, फाइबर और अन्य न्यूट्रिएंट पाचन शक्ति बढ़ाते हैं, पालक के सूप में कैलोरी की मात्रा कम होती है और यह हाइपरटेंशन की समस्या को भी कम करता है।  

7. खीरा और मिंट का सूप

यदि आपको बहुत ज्यादा गर्मी लगती है तो आप यह ठंडा सूप भी ले सकती हैं। 

सामग्री 

  • खीरा (कटा हुआ) – 1
  • लहसुन (कुचला हुआ) – 1
  • दही – 300 मिलीलीटर
  • फ्रेश क्रीम – 3 बड़े चम्मच
  • मिंट की पत्तियां (कटी हुई) – 2 बड़े चम्मच
  • धनिया (पिसी हुई) – 1 बड़ा चम्मच
  • नमक और काली मिर्च – स्वादानुसार

विधि 

  • सभी सामग्रियों को एक साथ मिक्सर में डालें और पेस्ट बनाने के लिए इसे ब्लेंड करें।
  • अब इसमें खीरा व मिंट की पत्तियों से गार्निश करें और सर्व करें।

फायदे 

यह ठंडा सूप गर्मियों के दिनों के लिए सबसे बेहतरीन है और इसे बनाना भी बहुत आसान है। इस सूप में विटामिन ‘बी’, ‘सी’, आयरन और जिंक होता है जो गर्भवती महिलाओं के लिए हेल्दी और स्ट्रॉन्ग भी है। 

8. बीन्स का सूप

यह सूप राजमा की सब्जी का सबसे सही विकल्प है। 

सामग्री 

  • राजमा (भिगोया हुआ) – ¾ कप
  • प्याज (कटा हुआ) – ½  कप
  • टमाटर (कटा हुआ) – 3
  • लहसुन (कटा हुआ) – 5 कलियां
  • नींबू का रस – 1 छोटा चम्मच
  • तेल – 1 बड़ा चम्मच
  • मिर्च पाउडर – ½  छोटा चम्मच
  • नमक – स्वादानुसार

विधि 

  • सबसे पहले आप कुकर में तेल गर्म करके फिर उसमें लगभग 1 मिनट के लिए प्याज फ्राई करें। अब इसमें टमाटर, लहसुन, मिर्च व नमक डालें और 1 मिनट तक पकाएं।
  • कुकर में राजमा व 3 कप पानी डालें और राजमा को सॉफ्ट होने तक पकने दें।
  • मिश्रण को ब्लेंड करके इसमें नींबू का रस मिलाएं।
  • अंत में सूप को धनिया के पत्तों से गार्निश करें।

फायदे 

इस सूप में कार्बोहाइड्रेट, फाइबर और आयरन की उच्च मात्रा होती है जो माँ और बच्चे के लिए बहुत जरूरी है। 

9. चिकन, हरा प्याज और आलू का सूप

यह एक हेल्दी और यम्मी सूप है और आपके लिए इससे बेहतर और कुछ नहीं हो सकता है। 

सामग्री 

  • ऑलिव ऑयल – 1 बड़ा चम्मच
  • प्याज (कटा हुआ) – 1
  • चिकन (कटा हुआ) – 30 ग्राम
  • हरा प्याज (कटा हुआ) – एक कटोरी
  • आलू (कटे हुए) – 2
  • दूध – 1 कप
  • नमक और काली मिर्च – स्वादानुसार

विधि 

  • सबसे पहले एक सॉसपैन में तेल गर्म करें।
  • पैन में प्याज, चिकन और हरा प्याज डालें। चिकन पकने के बाद इसमें आलू डालकर कुछ मिनटों तक पकाएं।
  • अब पैन में चिकन स्टॉक डालकर मिश्रण को उबाल लें। आंच कम करके आलू को मैश करके सूप को थिक बना लें। सूप में दूध, नमक और काली मिर्च डालें और क्रीमी होने तक सूप को कम आंच में पकाएं।
  • अंत में सूप को क्रीम से गार्निश करके गर्मागर्म सर्व करें।

फायदे 

सर्दियों के दिनों में आप टमाटर के सूप की जगह इसके स्वाद का भी आनंद ले सकती हैं। हरा प्याज शरीर को कैल्शियम और विटामि बी6 प्रदान करता है जो गर्भवती महिलाओं की मॉर्निंग सिकनेस को कम करने में मदद करता है और हड्डियों को मजबूत बनाता है। 

10. काबुली चने का सूप

यदि आप कुछ चटपटा स्वाद खाना चाहती हैं तो एक बार यह सूप लें। 

सामग्री 

  • ऑलिव ऑयल – 1 बड़ा चम्मच
  • प्याज (कटा हुआ) – 1
  • स्प्रिंग अनियन (कटी हुई) – 2
  • वेजिटेबल स्टॉक (उबला हुआ) – 600 मिलीलीटर
  • काबुली चने (भिगोए हुए) – 400 ग्राम
  • टमाटर (कटे हुए) – 400 ग्राम
  • नींबू – ½

विधि 

  • आप एक पैन में तेल, प्याज, स्प्रिंग अनियन और 2 चम्मच जीरा डालें। सामग्रियों को नरम होने तक आप इसे चलाती रहें।
  • अब इसमें वेजिटेबल स्टॉक, टमाटर और काबुली चने डालें और कम आंच में लगभग 8 मिनट तक पकाएं।
  • अलग स्वाद और गार्निश के लिए आप इसमें ऊपर से थोड़ा सा नींबू का रस, नमक, काली मिर्च और हर्ब्स डालें।
  • इसे ब्रेड या टोस्ट के साथ सर्व करें।

फायदे 

काबुली चने में पोटैशियम और फाइबर होता है जो एक गर्भवती महिला के ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित रखने में मदद करता है। 

11. चुकंदर का सूप

यह पिंक रंग का फ्लेवर-युक्त सूप है जिसे आप जरूर खाना पसंद करेंगी। 

सामग्री 

  • प्याज (कटा हुआ) – 1
  • चुकंदर (पका और कटा हुआ) – 4
  • आलू (कटा हुआ) – 1
  • गाजर (कटी हुई) – 1
  • लाल मिर्च (कटी हुई) – 1
  • लहसुन (कुचली हुई) – 1 कली
  • तेल – 1 बड़ा चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर या पैपरिका – 1 छोटा चम्मच
  • दही – 2 बड़े चम्मच
  • वेजिटेबल स्टॉक – 2 कप
  • नमक और काली मिर्च – स्वादानुसार

विधि 

  • सबसे पहले आप एक कढ़ाई में तेल गर्म करें और उसमें प्याज, लहसुन व लाल मिर्च डालकर प्याज पकने तक फ्राई करें।
  • अब इसमें आलू, गाजर और पैपरिका डालकर कुछ मिनटों के लिए फ्राई करें। पॉट में स्टॉक डालें और मिश्रण को गाजर व आलू पकने तक उबालें।
  • अब इस मिश्रण में चुकंदर डालें और 5-10 मिनट तक कम आंच में पकाएं। फिर मिश्रण को ब्लेंड कर लें।
  • सूप में दही, स्वादानुसार नमक और काली मिर्च डालें व थोड़े से दही से गार्निश करें।

फायदे 

चुकंदर में फॉलिक एसिड और आयरन होता है जो इस सब्जी को गर्भवती महिला के लिए फायदेमंद बनाता है। फॉलिक एसिड बच्चे के नर्वस सिस्टम के विकास में मदद करता है। चुकंदर में मौजूद नाइट्रेट ब्लड प्रेशर को कम करने में मदद करता है। 

12. वेजिटेबल सूप केसर के साथ

इस सूप में बहुत सारी सब्जियां होती हैं और यह मांसाहारी व शाकाहारी दोनों की पसंदीदा रेसिपी है। हालांकि आप गर्भावस्था के दौरान केसर का उपयोग संयमित मात्रा में करें। 

सामग्री 

  • गाजर (कटी हुई) – 1
  • प्याज (कटी हुई) – 1
  • अजवायन की डंठल – 1
  • हरी बीन्स (कटी हुई) – 250 ग्राम
  • बड़ा टमाटर (कटा हुआ) – 1
  • लहसुन (कटी हुई) – 2 कलियां
  • काबुली चने (पके हुए) – 1 कप
  • केसर – 1 चुटकी
  • तेल – 2 बड़े चम्मच
  • वेजिटेबल स्टॉक – 4 कप
  • नमक और काली मिर्च – स्वादानुसार
  • तुलसी की पत्तियां – गार्निश के लिए

विधि 

  • सबसे पहले एक कढ़ाई में तेल गर्म करें। इसमें गाजर व अजवायन की डंठल डालें और इसे सॉफ्ट होने तक पकाएं।
  • फिर इसमें प्याज, लहसुन व टमाटर डालें और इसे सॉफ्ट होने तक पकाएं। हरी बीन्स भी डालें और कुछ मिनटों तक पकाएं।
  • इस मिश्रण में केसर और वेजिटेबल स्टॉक डालें और कुछ समय तक उबाल लें। फिर इसमें काबुली चनें मिलाकर 10-15 मिनट तक पकाएं।
  • सूप में स्वादानुसार काली मिर्च, नमक और तुलसी की पत्तियां डालें।

फायदे 

इस सूप में सभी प्रकार की न्यूट्रिशियस सब्जियां हैं और इसमें मौजूद केसर से मूड स्विंग्स ठीक होने में मदद मिलती है। इसलिए यह सूप शारीरिक स्वास्थ्य को ही नहीं बल्कि मानसिक स्वास्थ्य को भी ठीक करता है। 

गर्भावस्था के नौ महीनों में स्वास्थ्य सबसे मुख्य है और इस दौरान एक महिला क्या खाती है इस बारे में उसे ऊर्जा ध्यान देने की जरूरत है। इस समय महिलाओं के लिए हेल्दी फूड का सेवन करना बहुत जरूरी है। सूप भी ऐसा खाद्य पदार्थ हैं जो न्यूट्रिशियस होने के साथ-साथ इससे पेट भी भर जाता है और आप इसे स्वादिष्ट व हेल्दी भी बना सकती हैं। 

यह भी पढ़ें:

8 हेल्दी जूस जो आपको प्रेगनेंसी में पीना चाहिए

सुरक्षा कटियार

Recent Posts

रियान नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Riyan Name Meaning in Hindi

आज के समय में माता-पिता अपने बच्चों के लिए कुछ अलग और दूसरों से बेहतर…

1 week ago

राजीव नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Rajeev Name Meaning In Hindi

लगभग हर माता-पिता की ख्वाहिश होती है कि उनके बच्चे का नाम सबसे अलग और…

1 week ago

35+ पति के जन्मदिन पर विशेस, कोट्स और मैसेज | Birthday Wishes, Quotes And Messages For Husband in Hindi

एक अच्छा और सच्चा साथी जिसे मिल जाए उसका जीवन आसान हो जाता है। कहते…

2 weeks ago

माँ के लिए जन्मदिन पर विशेस, कोट्स और मैसेज – Birthday Wishes, Quotes And Messages For Mother in Hindi

माँ वह इंसान होती है, जिसका हमारे जीवन में स्थान सबसे ऊपर होता है। माँ…

2 weeks ago

बेटी के पहले बर्थडे पर विशेस, कोट्स और मैसेज – Wishes, Quotes And Messages For Baby Girl’s First Birthday in Hindi

यह बात हर कोई जानता है कि बेटियों से घर की रौनक होती है। चाहे…

2 weeks ago

बेटे के पहले बर्थडे पर विशेस, कोट्स और मैसेज – Wishes, Quotes And Messages For Baby Boy’s First Birthday in Hindi

माता-पिता बनना किसी भी शादीशुदा जोड़े की जिंदगी में एक बेहद यादगार और अनमोल पल…

2 weeks ago