राधा नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Radha Name Meaning in Hindi

बच्चों के लिए नाम चुनना एक खास और जिम्मेदारी भरा काम होता है। अगर आप माँ-बाप बनने वाले हैं या बन चुके हैं, तो शायद आप भी अपनी बेटी के लिए एक प्यारा सा नाम ढूंढ रहे होंगे। लेकिन ऐसा नाम ढूंढना जो हर लिहाज से अच्छा हो, कभी-कभी थोड़ा मुश्किल लग सकता है। चिंता करने की जरूरत नहीं है, हम इसमें आपकी मदद कर सकते हैं। आज हम एक सुंदर नाम ‘राधा’ के बारे में बात करेंगे। अगर आपको यह नाम अच्छा लग रहा हो, तो इस लेख को आखिरी तक जरूर पढ़ें, ताकि आप इसके बारे में पूरी जानकारी ले सकें।

राधा नाम का मतलब और राशि

हर माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चे का नाम सबसे अलग और खास हो। अगर आप भी ऐसे ही यूनिक नाम की तलाश में हैं, तो ‘राधा’ नाम आपको जरूर पसंद आया होगा। अब आप सोच रहे होंगे कि इसमें ऐसा क्या खास है? खास बात इस नाम के गहरे और सुंदर अर्थ में छुपी है। राधा नाम का मतलब धन, सफलता, श्रीकृष्ण की सखी व समृद्धि होता है। इस नाम वाली लड़कियों में अक्सर स्नेह, अपनापन और एक खास आत्मीयता देखने को मिलती है। राधा नाम की राशि तुला मानी जाती है। इस नाम से जुड़ी और जानकारी के लिए आगे जरूर पढ़ें।

नाम राधा
अर्थ धन, सफलता, श्रीकृष्ण की सखी, समृद्धि
लिंग लड़की
अंक ज्योतिष 5
धर्म हिन्दू
राशि तुला
नक्षत्र चित्रा (पे, पो, रा, री)
शुभ दिन शुक्रवार
शुभ रंग सफेद और हल्का नीला
शुभ रत्न ओपल, ब्लू डायमंड और टोपाज

राधा नाम का अर्थ क्या है?

राधा नाम बहुत ही प्यारा और दिल को छू जाने वाला है। यह नाम भगवान श्रीकृष्ण की सबसे प्रिय संगिनी राधा जी से जुड़ा हुआ है। राधा नाम का मतलब धन, सफलता, श्रीकृष्ण की सखी, समृद्धि होता है। राधा नाम वाली लड़कियां अक्सर बहुत सुंदर और मन को आकर्षित करने वाली होती हैं। उनका स्वभाव बेहद मिलनसार और शांति से भरा होता है। इन्हें साफ-सुथरी जगह पसंद होती है और ये कभी बेवजह दूसरों की बातों में दखल नहीं देतीं। ऐसे लोग अक्सर बहुत समझदार और विनम्र होते हैं। करियर की बात करें तो राधा नाम की लड़कियों में कला, संगीत, नृत्य या रचनात्मक कामों की ओर खास रुचि देखी जाती है। इन्हें घूमना-फिरना बहुत पसंद होता है और ये जहां भी जाती हैं, वहां अपनी सादगी और ईमानदारी से लोगों का दिल जीत लेती हैं।

राधा नाम का राशिफल

ज्योतिष के हिसाब से राधा नाम की राशि तुला होती है। राधा नाम की लड़कियां अपने जीवन में संतुलन बनाए रखना पसंद करती हैं। ये लड़कियां बहुत ही समझदारी से बोलती हैं और हर बात को सोच-समझकर कहती हैं। इन्हें जिंदगी को शांति और बहाव के साथ जीना पसंद होता है। समय के साथ खुद को बदलने में ये कभी हिचकिचाती नहीं हैं। इनकी सोच गहरी होती है और ये भविष्य को ध्यान में रखकर फैसले लेती हैं। कभी-कभी लोग इन्हें खुद को ज्यादा महत्व देने वाली समझ लेते हैं, लेकिन ये सिर्फ अपनी पहचान और आत्मसम्मान को बनाए रखने की कोशिश होती है। ये अपने घरवालों से बहुत प्यार करती हैं और उनके लिए कुछ भी कर सकती हैं।

राधा नाम का नक्षत्र क्या है?

राधा नाम का नक्षत्र ‘चित्रा’ है और ज्योतिष के अनुसार चित्रा नक्षत्र का प्रतीक चिन्ह चमकता हुआ मोती होता है। इस नक्षत्र से जुड़े और अक्षर इस प्रकार हैं – पे, पो, रा, री।

राधा जैसे तुला राशि के हिसाब से अन्य नाम

अगर आप तुला राशि के अनुसार अपनी बेटी के लिए कोई खास और सुंदर नाम ढूंढ रहे हैं, तो राधा नाम एक बेहतरीन चुनाव हो सकता है। लेकिन आपको तुला राशि में आने वाले अक्षरों र और त से दूसरे नामों की तलाश है, तो नीचे दी गई टेबल में नामों के बारे में बताया गया है।

नाम नाम
तान्या (Tanya) तन्वी (Tanvi)
ताम्या (Tamya) तनुष्का (Tanushka)
रिया (Riya) रिम्मी (Rimmi)
रुनझुन (Runjhun) रति (Rati)
रोमा (Roma) रानू (Ranu)
रीमा (Reema) रश्मि (Rashmi)
रेणुका (Renuka) राइमा (Raima)

राधा नाम से मिलते जुलते और भी नाम

राधा एक बहुत ही खूबसूरत नाम है, जो अक्सर लोगों को अपनी सादगी और गहराई से प्रभावित करता है। अगर आप इस नाम से प्रेरित हैं और अपनी बेटी के लिए राधा जैसा या उससे मिलता-जुलता कोई प्यारा नाम ढूंढ रहे हैं, तो नीचे दी गई सूची जरूर देखें।

नाम नाम
राधिका (Radhika) श्रीधा (Shridha)
मेधा (Medha) शुभदा (Shubhda)
शुद्धा (Shuddha) श्रद्धा (Shraddha)
विपुधा (Vipudha) स्निधा (Snidha)
निधा (Nidha) मुग्धा (Mugdha)

राधा नाम के प्रसिद्ध लोग

राधा नाम से भी कई ऐसी प्रसिद्ध हस्तियां हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत और प्रतिभा से समाज में एक खास पहचान बनाई है और अपने साथ-साथ अपने माता-पिता का नाम भी रोशन किया है। यहां कुछ ऐसी ही जानी-मानी व्यक्तित्वों के बारे में बताया गया है।

नाम पेशा
राधा सलूजा अभिनेत्री
राधा वेम्बू उद्यमी
राधा विश्वनाथन शास्त्रीय गायिका
राधा सेठ अभिनेत्री
राधा मंगेशकर गायिका
राधा यादव क्रिकेट खिलाड़ी

‘र’ से शुरू होने वाले लड़कियों के नाम

अगर आप चाहते हैं कि आपकी बेटी का नाम ‘र’ अक्षर से शुरू हो, तो नीचे दी गई टेबल से आपको मदद मिल सकेगी।

नाम अर्थ
राव्या (Ravya) पूजनीय, देवी
रसिका (Rasika) शिष्ट, मनोहर
राजवी (Rajvi) साहसी, राजकुमारी
रुद्राक्षी (Rudrakshi) शिव की आंख, सत्य
राशी (Rashi) समृद्धि और धन
राधिका (Radhika) देवी राधा, सफल, भगवान, अमीर
रावी (Ravi) बेहतरीन, खास, एक नदी
रित्वी (Ritvi) वैदिक स्थान, सही मार्गदर्शन
रंजना (Ranjana) मन, आनंद
रायमा (Rayma) प्रिय, सुखी

राधा नाम की लड़कियों का स्वभाव बहुत अच्छा होता है। ये अपनी जरूरतों को समझती हैं और परिवार के लिए हमेशा खड़ी रहती हैं। हर नाम के अपने विशेष गुण होते हैं और राधा नाम भी ऐसा ही एक सुंदर नाम है। उम्मीद है आपको इस लेख में राधा नाम से जुड़ी सभी जानकारी उपयोगी लगी हो, अब आपको अपनी बेटी के लिए यह नाम चुनने से पहले जरा भी सोच विचार करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

यह भी पढ़ें:

‘र’ अक्षर से लड़कियों के नाम अर्थ सहित
राशि नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Rashi Name Meaning in Hindi
रश्मि नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Rashmi Name Meaning in Hindi

समर नक़वी

Recent Posts

150 ‘द’ और ‘ध’ अक्षर से लड़कियों के नाम अर्थ सहित

वैसे तो आप अपने बच्चे का नाम सरलता से खोज सकते हैं पर यदि आपको…

2 days ago

शादी की 7वीं सालगिरह पर शुभकामनाएं, कोट्स और संदेश

सात साल का साथ और रिश्ता कोई छोटा सफर नहीं होता है। इन सात सालों…

2 days ago

150 ‘न’ अक्षर से लड़कों के नाम अर्थ सहित

हम सभी जानते हैं कि किसी भी व्यक्ति के जीवन में उसके नाम का बहुत…

3 days ago

माता-पिता की तरफ से बच्चों के लिए 100 सुंदर और प्यारे कोट्स

जब घर में बच्चे होते हैं या हम बच्चों के साथ थोड़ा भी समय बिताते…

3 days ago

150 ‘म’ अक्षर से लड़कों के नाम अर्थ सहित

हर माता-पिता अपने बच्चे का सबसे लेटेस्ट और आधुनिक नाम रखना चाहते हैं। लेकिन याद…

4 days ago

150 ‘स’ अक्षर से लड़कों के नाम अर्थ सहित

बच्चे के जन्म के बाद पेरेंट्स के सबसे पहले और महत्वपूर्ण कामों में से एक…

5 days ago