रामायण की कहानी: रावण के दस सिर का रहस्य | Story of Ramayana: The Mystery of Ravana’s Ten Heads

यह प्रसिद्द कहानी लंका के राजा रावण की है, जो राक्षस वंश का था लेकिन उसके विद्वान होने के चर्चे हर तरफ थे। वह राक्षस कुल से संबंध रखता था लेकिन भगवान शिव का सच्चा भक्त था। उसकी अटूट भक्ति और भगवान के प्रति लगन देखते हुए शिव जी ने उसे मनचाहा वरदान दिया और तभी से लोग उसे ‘दशानन’ नाम से जानने लगे। रामायण से जुड़े इस पात्र की कहानियां बच्चों के साथ बड़े भी बहुत दिलचस्पी के साथ पढ़ते हैं। यह कहानी हमारे इतिहास से जुड़ी हुई है और यदि आप ऐसी और कहानियों का आनंद लेना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट से जुड़े रहें ताकि आपको ऐसी और कहानियां पढ़ने को मिले।

कहानी के पात्र (Characters Of The Story)

इस कहानी में दो ही पात्र है और दोनों मुख्य है जो नीचे बताया गया है:

  • लंकापति रावण जिसके दस सिर थे।
  • भगवान शिव जिन्होंने रावण की तपस्या से प्रसन्न होकर उसे वरदान दिया।

रामायण की कहानी: रावण के दस सिर का रहस्य (Story of Ramayana: The Mystery of Ravana’s Ten Heads)

रावण राक्षस कुल से संबंधित था और उसके द्वारा किए गए पापों के कारण हर साल दशहरा में रावण दहन किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह एक विद्वान और श्रेष्ठ पंडित होने के अलावा शिव जी का बहुत बड़ा भक्त भी था। 

रावण भगवान शिव का भक्त था, इसलिए वह कठिन तपस्या करके उन्हें प्रसन्न करना चाहता था। लेकिन उसकी तपस्या से प्रभु प्रसन्न नहीं हुए। तो उसी समय उसने अपना सिर धड़ से अलग कर के उनके चरणों पर भेंट कर दिया। लेकिन उसका सिर वापस जुड़ गया। रावण ने ऐसा लगातार 10 बार किया और अपना सिर काट कर भगवान के चरणों में अर्पित कर दिया लेकिन वो जितनी भी बार ऐसा करता हर बार उसका सिर फिर जुड़ जाता था। 

रावण का अपने प्रति यह समर्पण देखकर भगवान शिव उससे काफी प्रसन्न हुए और उन्होंने उसे एक वरदान के साथ वह 10 सिर भी साथ दे दिए। तभी से रावण ‘दशानन’ के नाम से भी जाने जाना लगा।

रावण के दस सिर हैं इससे जुड़ी बहुत सारी कथाएं सुनने को मिलती है जिनमें से कुछ कथाएं बहुत प्रसिद्ध भी हैं। मान्यता यह भी है कि दरअसल रावण के दस सिर थे ही नहीं, बल्कि दस होने का भ्रम पैदा करता था, क्योंकि उसके पास कई दिव्य शक्तियां थी जो उसे शक्तिशाली बनाती थी। वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि रावण 6 शास्त्र और 4 वेदों का परम ज्ञानी था, इस वजह से उसे ‘दसकंठी रावण’ भी कहा जाता था और यही वजह है कि लोग उसे दशानन कहा जाता है। 

रामायण की कहानी: रावण के दस सिर का रहस्य की कहानी से सीख (Moral of Story of Ramayana: The Mystery of Ravana’s Ten Heads Hindi Story)

रामायण की इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि यदि हम अपने किसी कार्य को करने का संकल्प लेते हैं, उसे दृढ़ता पूर्वक करते हैं और तत्पर रहते हैं, तो मनचाहा फल प्राप्त कर सकते हैं। 

रामायण की कहानी: रावण के दस सिर का रहस्य की कहानी का कहानी प्रकार (Story Type of Story of Ramayana: The Mystery of Ravana’s Ten Heads Hindi Story )

यह कहानी पौराणिक कहानियों में से एक है और रामायण की कहानी क्र अंतर्गत आती है। ऐसी कहानियां बच्चों को आसान शब्दों में इतिहास से जोड़ता है और अधिक सुनने के लिए प्रेरित भी करता है।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

1. रावण के दस सिरों की कहानी की नैतिक शिक्षा क्या है?

रावण के दस सिरों की कहानी की नैतिक कहानी यह है कि कैसे उसने अपने लक्ष्य को हासिल करने और अपने भगवान को प्रसन्न करने के लिए पूरी दृढ़ता के साथ तपस्या की और तब तक हार नहीं मानी जब तक कि शिव जी ने उससे प्रसन्न होकर उसे वरदान नहीं दिया। इसलिए किसी काम को पूरी लगन से करना चाहिए ताकि अंत में आपका जो उद्देश्य है वह पूरा हो सके।

2. हमें भगवान की भक्ति पर भरोसा क्यों करना चाहिए?

भगवान अपने भक्तों का हमेशा भला चाहते हैं, यदि आपकी भक्ति में सच्चाई और लगन है और किसी भी कार्य को पूर्ण करने की चाह मन में है तो भगवान भी आपका साथ जरूर देते हैं। 

निष्कर्ष (Conclusion)

ऐसी कहानियां छोटे बड़े सभी बच्चे बहुत शौक के पढ़ते और सुनते हैं, क्योंकि उनके अंदर भी अपने इतिहास को जानने की उत्सुकता होती है। यदि बच्चों को कहानियों के माध्यम से उनके इतिहास से जोड़ा जाए तो वो इसे सुनने और जानकारी प्राप्त करने में अधिक रूचि दिखाते हैं। उम्मीद है यह कहानी आपको पसंद आई होगी। 

समर नक़वी

Recent Posts

अभय नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Abhay Name Meaning in Hindi

नाम हर व्यक्ति की पहली पहचान होता है, और इसलिए बच्चे के जन्म लेने से…

2 weeks ago

दृश्या नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Drishya Name Meaning in Hindi

क्या आपके घर में बेटी का जन्म हुआ है या आपके घर में छोटा मेहमान…

2 weeks ago

अरहम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Arham Name Meaning in Hindi

हमारे देश में कई धर्मों के लोग रहते हैं और हर धर्म के अपने रीति-रिवाज…

2 weeks ago

ज्योत्सना नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Jyotsna Name Meaning in Hindi

हर किसी के लिए नाम बहुत मायने रखता है। जब आप अपनी बेटी का नाम…

2 weeks ago

सारा नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Sara Name Meaning in Hindi

इन दिनों लड़कियों के कई ऐसे नाम हैं, जो काफी ट्रेंड कर रहे हैं। अगर…

2 weeks ago

उर्मिला नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Urmila Name Meaning in Hindi

बच्चों के प्रति माता-पिता का प्यार और भावनाएं उनकी हर छोटी-छोटी बात से जुड़ी होती…

2 weeks ago