स अक्षर से शुरू होने वाले शब्द | Sa Akshar Se Shuru Hone Wale Shabd

जब हम किसी से बात करते हैं, कहानी सुनते हैं या कोई किताब पढ़ते हैं, तो हम भाषा का इस्तेमाल करते हैं। भाषा हमें अपनी बातें दूसरों तक पहुंचाने और उनकी बातें समझने में मदद करती है। भाषा को लिखने और पढ़ने के लिए अक्षरों का इस्तेमाल किया जाता है। हर अक्षर का अपना एक खास महत्व होता है, क्योंकि इन अक्षरों से मिलकर शब्द बनते हैं, और शब्दों से वाक्य।

बच्चों के लिए, ‘स’ अक्षर से कई अच्छे और आसान शब्द बनते हैं जो भाषा को सुंदर और मजेदार बनाते हैं। जैसे सूरज, जो हमें रोशनी देता है, सपना, जो हम रात को सोते समय देखते हैं, और सितारा, जो आकाश में चमकता है। ‘स’ अक्षर से शुरू होने वाले शब्दों को जानकर हम अपनी हिंदी को बेहतर बना सकते हैं। जब हम इन शब्दों का इस्तेमाल करते हैं, तो हमारी बातें और भी दिलचस्प होती हैं। इसलिए, ‘स’ अक्षर वाले शब्द हिंदी में याद करना और उनका सही इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है। आप भी ‘स’ से शुरू होने वाले कुछ शब्द सोचो और लिखो। इससे आपकी भाषा और मजबूत होगी।

‘स’ अक्षर से शुरू होने वाले शब्द

आज हम सीखेंगे ‘स’ से शुरू होने वाले शब्द, जो हमारी हिंदी भाषा को और भी खास बनाते हैं। ‘स’ अक्षर हमारी हिंदी व्याकरण का एक अहम हिस्सा है। इसे सीखने से न केवल हमारी हिंदी भाषा मजबूत होती है, बल्कि हमें इसे बेहतर तरीके से समझने में भी मदद मिलती है। ‘स’ से शब्द सीखना बहुत आसान है और आप इन्हें आसानी से याद भी कर सकते हैं। जिन बच्चों को ‘स’ अक्षर से 2, 3, 4 या 5 अक्षरों वाले शब्दों को लिखने या याद करने में मुश्किल होती है, वे इस लेख में दिए गए आसान शब्दों की मदद ले सकते हैं।

‘स’ से शुरू होने वाले 2 अक्षर वाले शब्द

छोटे बच्चों के लिए ‘स’ अक्षर से शुरू होने वाले दो अक्षर वाले शब्द समझना और याद करना आसान है। नीचे ‘स ‘अक्षर के कुछ शब्दों की सूची दी गई है।

स्त्री सवा
संग सुई
सात सांस
सच सभी
सिर्फ सिख
सीख सिर
सेना साथ
सोना सर्प
सर्द साधु
सोच सोता
सर्दी सोम
सोंठ सारा
सेवा संज्ञा
सटा सिद्ध
सिंह सूर्य
सती सत्तू
सखी सत्र
सब सभा
संत सगा
सार सख्त
स्थान सब्जी
स्तर सत्ता
सत्य संख्या

‘स’ से शुरू होने वाले 3 अक्षर वाले शब्द

छोटे विद्यार्थियों के लिए ‘स’ अक्षर से शुरू होने वाले तीन अक्षर वाले शब्द याद करना मजेदार और आसान हो सकता है। नीचे उनकी मदद के लिए ऐसे शब्दों की सूची दी गई है।

सरल साहस
सवाल सफेद
संतरा संकेत
समय संगीत
संदेश सलाम
संपर्क संसद
सुहाग सम्राट
समेत सरस
साइंस साबुन
सुपर संबंध
समस्त समझ
सलाह समर्थ
समास संकट
समेट समोसा
सबका सक्षम
सुविधा सिरका
संजोग समाधि
संसार समुद्र
सुगंध सागर
समीप समूह
सीरत सुलह
सियार संचार
सवारी सूरत
सोनार सिंघाड़ा
सैनिक सक्रिय
सृजन साबित
सबूत सफेद
संस्कार स्पंदन

‘स’ से शुरू होने वाले 4 अक्षर वाले शब्द

‘स’ अक्षर से शुरू होने वाले चार अक्षर वाले शब्द बच्चों की भाषा सीखने की यात्रा को और मजेदार बना सकते हैं। नीचे ऐसे शब्द दिए गए हैं जो उनकी शब्दावली बढ़ाने में मदद करेंगे।

सहमति सरकारी
सरगम सुरक्षित
संगठन सहायक
सराहना सियाराम
समंदर सरोवर
सरकाना सजावट
समानता सुलझाना
सरपंच सरकार
सहायता सरदार
संचालन संरक्षक
संकलन संचालक
सूर्यवंशी सीताफल
सूबेदार सघनता
समकोण सागवान
सर्पराज सरहद
सुकुमार संचालित
सरलता सरस्वती
सहपाठी साधारण

‘स’ से शुरू होने वाले 5 अक्षर वाले शब्द

बच्चों के लिए ‘स’ अक्षर से शुरू होने वाले पाँच अक्षर वाले शब्द सीखना एक नई और रोचक चुनौती हो सकती है। यहां ऐसे शब्द दिए गए हैं जो उनकी भाषा की जानकारी को बेहतर बनाएंगे।

संग्रहालय समझदारी
सालगिरह संगीतमय
समझदार सहानुभूति
समरूपता सरफरोशी
सहचारिता साहित्यकार
समरभूमि सलोनापन
सवारीगाड़ी समरसता
सहजीवन संग्रहालय
सर्वाधिकार सरसराना
समानांतर समानुपात
समायोजक समालोचक
सपरिवार सफरनामा

 

तो बच्चों, ‘स’ अक्षर हमारी भाषा का एक बहुत ही जरूरी हिस्सा है। इससे बने शब्द न केवल हमारी भाषा को सुंदर बनाते हैं, बल्कि हमें नई चीजें सीखने और समझने में भी मदद करते हैं। ‘स’ से समानता, समूह, समय जैसे शब्द हमें प्रेरणा देते हैं और सिखाते हैं कि हर अक्षर का अपना महत्व है। जब हम ‘स’ अक्षर और इसके शब्दों को याद करते हैं, तो हमारी हिंदी और बेहतर हो जाती है। तो, हर दिन नए शब्द सीखने की कोशिश करें और अपनी भाषा को मजबूत बनाएं।

समर नक़वी

Recent Posts

जुड़वां लड़कों के लिए अर्थ सहित 140 आकर्षक नाम

बेटों के लिए सही नाम का चुनाव करना आसान काम नहीं है और अगर आपका…

2 days ago

लड़कों के लिए शिव जी के 150 बेहतरीन नाम

भगवान शिव हिंदुओं के आराध्य और सबसे प्रिय देवताओं में से एक हैं। वे दुष्टों…

3 days ago

तीज 2025 – तारीख, महत्व, परंपरा और रेसिपी आइडियाज

तीज एक हिंदू त्योहार है जो भगवान शिव और देवी पार्वती के मिलन का प्रतीक…

3 days ago

जुड़वां लड़कियों के लिए 140 आकर्षक नाम

माता-पिता के लिए अपने बच्चे का नाम चुनना एक बड़ा काम होता है। वहीं अगर…

3 days ago

लड़कों के लिए भगवान गणेश के 150 नाम

हमारे देश में भगवान के नाम पर बच्चे का नाम रखना बहुत आम है। देश…

3 days ago

नवजात शिशु के लिए बेहतरीन शीर्षक | 100+ Best Captions for a Newborn Baby Boy & Girl in Hindi

बदलते जमाने के साथ-साथ आजकल लोगों का अपनी खुशियों के इजहार करने का तरीका भी…

3 days ago