सबा नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Saba Name Meaning in Hindi

हिन्दू हों या मुस्लिम, नाम को बहुत मायने दिए जाते हैं। इसलिए नाम सोच-समझकर रखना जरूरी होता है। नाम सुनकर अच्छा लगना चाहिए और उसका अर्थ भी अच्छा होना चाहिए। इसके अलावा कुछ लोग छोटे नाम पसंद करते हैं तो कुछ लोग पारंपरिक और वहीं कुछ लोगों को बच्चों के लिए एकदम ट्रेंडिंग नाम रखना पसंद होता है। हालांकि आजकल हर माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चे का नाम सबसे खास और अलग हो। अगर आप अपनी प्यारी बेटी के लिए कोई सुंदर और प्यारा नाम ढूंढ रहे हैं, तो हम आपकी मदद के लिए एक बेहतरीन नाम ‘सबा’ लेकर आए हैं। यह नाम सुनने में भी अच्छा लगता है और लोगों को जल्दी याद भी रहता है। आगे इस नाम से जुड़ी कुछ खास बातें जानिए और सोचिए क्या यह नाम आपकी नन्ही परी के लिए एकदम सही है।

सबा नाम का मतलब और राशि

मुस्लिम परिवारों में बेटियों के नाम बड़े प्यार और ध्यान से रखे जाते हैं। यहां भले ही नाम रखने में नक्षत्रों या विशेष रीति-रिवाजों की उतनी बड़ी भूमिका न हो, लेकिन नाम में भावनाएं जरूर झलकती हैं। बेटियां सिर्फ माता-पिता की ही नहीं, बल्कि पूरे घर की दुलारी होती हैं। ऐसे में उनके नाम भी खास और प्यारे ही रखे जाते हैं। ‘सबा’ एक ऐसा ही सुंदर और दिल को छू लेने वाला नाम है। यह नाम सुनने में भी मधुर लगता है और इसका मतलब ‘सुबह की हवा, छवि, युवा’ होता है। ‘स’ अक्षर से शुरू होने के कारण यह नाम कुंभ राशि के अंतर्गत आता है। अब चलिए जानते हैं सबा नाम वाली लड़कियों के व्यक्तित्व और उनके स्वभाव के बारे में कुछ खास बातें।

नाम सबा
अर्थ सुबह की हवा, छवि, युवा
लिंग लड़की
अंक ज्योतिष 5
धर्म मुस्लिम
राशि कुंभ
शुभ दिन बुधवार और शुक्रवार
शुभ रंग हल्का भूरा और हल्का हरा
शुभ रत्न पन्ना

सबा नाम का अर्थ क्या है?

माता-पिता अपने बच्चे के नाम को लेकर बहुत भावुक होते हैं। वे चाहते हैं कि नाम न सिर्फ प्यारा हो, बल्कि उसका मतलब भी खास हो। सबा एक ऐसा ही सुंदर नाम है, जो आजकल काफी पसंद किया जाता है। इस नाम का मतलब सुबह की हवा, ताजगी, नयापन है। सबा नाम की लड़कियां स्वभाव से शांत, समझदार और दूसरों से अच्छे से मिलने-जुलने वाली होती हैं। ये अपने सिद्धांतों पर चलना पसंद करती हैं और सही-गलत की अच्छी समझ रखती हैं। ये लड़कियां दिल से मददगार होती हैं और बिना किसी स्वार्थ के दूसरों की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं।

सबा नाम का राशिफल

सबा नाम की राशि भी कुंभ मानी जाती है। इस राशि की लड़कियां बहुत समझदार, ईमानदार और सोच-समझकर चलने वाली होती हैं। इनके अंदर एक खास आत्मविश्वास और ऊर्जा होती है, जिससे ये हर काम को पूरी लगन से करती हैं। सबा नाम की लड़कियां किसी भी परेशानी को शांत दिमाग से सुलझाना पसंद करती हैं और बिना सोचे-समझे कोई फैसला नहीं लेतीं। हालांकि, कभी-कभी इनका गुस्सा थोड़ा तेज हो सकता है, लेकिन ये हालात को देखकर खुद को जल्दी संभाल लेती हैं।

सबा जैसे कुंभ राशि के हिसाब से अन्य नाम

सबा मुस्लिम लड़कियों के प्यारे और खूबसूरत नामों में से एक है। यह नाम ‘स’ अक्षर से शुरू होता है और कुंभ राशि में आता है। अगर आप कुंभ राशि के अन्य अक्षरों जैसे स, श, ग से और भी मुस्लिम नाम ढूंढ रहे हैं, तो नीचे कुछ बेहतरीन विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से आप अपना पसंदीदा नाम चुन सकते हैं।

नाम नाम
शरीफा (Shareefa) शबाना (Shabana)
शबीना (Shabeena) शबनमा (Shabnama)
शबनम (Shabnam) शकीला (Shakeela)
सुफीना (Sufina) समरीन (Samreen)
सारा (Sara) सना (Sana)
गज़ल (Gazal) गुल (Gul)
गौहर (Gauhar) गज़ाला (Gazala)

सबा नाम से मिलते जुलते और भी नाम

सबा एक छोटा, प्यारा और आसानी से बोलने वाला नाम है। लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपकी बेटी का नाम इससे मिलता-जुलता हो, तो हमने सबा जैसे कुछ और खूबसूरत नामों की एक लिस्ट तैयार की है। एक नजर जरूर डालें।

नाम नाम
साबिया (Sabia) साबिरा (Sabira)
सबरीन (Sabreen) सबीना (Sabina)
साबीहा (Sabeeha) सबलाह (Sabalah)
सबूही (Sabuhi) साबिरिन (Sabirin)

सबा नाम के प्रसिद्ध लोग

सबा एक खूबसूरत नाम है। हमने यहां सबा नाम की कुछ चर्चित महिलाओं की जानकारी आपके लिए जुटाई है। नीचे उनके पेशे के साथ उनके बारे में जानकारी दी गई है।

नाम पेशा
सबा फातिमा लेखिका
सबा आजाद अभिनेत्री व थिएटर निर्देशक
सबा इब्राहिम यूट्यूबर
सबा अली खान पटौदी आभूषण डिजाइनर
सबा नकवी पत्रकार

‘स’ से शुरू होने वाले लड़कियों के नाम

मुस्लिम धर्म में कुछ नाम ऐसे होते हैं जो हमेशा माता-पिता की पहली पसंद होते हैं, सबा उन्हीं में से एक है। अगर आप भी ‘स’ अक्षर से कोई प्यारा और यूनिक नाम ढूंढ रहे हैं, तो नीचे दी गई लिस्ट जरूर देखें।

नाम अर्थ
सना (Sana) प्रशंसा, तारीफ, महिमा
समीरा (Sameera) बात करने वाली, सुहानी रात की हवा
सबीहा (Sabiha) सुंदर, आकर्षक
सालिहा (Saliha) नेक, भली, सदाचारी
समीहा (Samiha) उदार, देने वाली
सफा (Safa) पवित्रता, निर्मलता
सैदा (Saida) सफल, भाग्यशाली
सहला (Sahla) सरल, नम्र, कोमल स्वभाव वाली
सिदरा (Sidra) एक पवित्र पेड़ का नाम (जन्नत में), आध्यात्मिक ऊंचाई
सामिया (Samiya) उत्कृष्ट, श्रेष्ठ

मुस्लिम समाज में सबा एक बेहद प्यारा और बेहतर अर्थ वाला नाम माना जाता है। इस लेख में आपने जाना कि इस नाम से जुड़ी लड़कियों का स्वभाव कैसा होता है और इसका मतलब क्या है। अगर आपको यह जानकारी उपयोगी लगी और आप अपनी बेटी के लिए सबा नाम चुनते हैं, तो हमें खुशी होगी कि हम आपके इस खास फैसले में थोड़ी मदद कर सके।

यह भी पढ़ें:

फिजा नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Fiza Name Meaning in Hindi
हयात नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Hayat Name Meaning in Hindi
शबनम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Shabnam Name Meaning in Hindi

समर नक़वी

Recent Posts

स्वतंत्रता सेनानियों पर निबंध (Essay on Freedom Fighters in Hindi)

हमारा भारत आजाद देश है। लेकिन हमें यह आजादी बहुत आसानी से नहीं मिली है,…

7 hours ago

बाग पर निबंध (Essay on Park in Hindi)

हर बच्चे की जिंदगी में पार्क की अपनी ही एक खास जगह होती है। पार्क…

8 hours ago

मेरी पसंदीदा जगह पर निबंध (Essay On My Favourite Place In Hindi)

हर किसी के जीवन में एक ऐसी जगह होती है जो शांति, खुशी और अपनापन…

1 day ago

मुझे अपने परिवार से प्यार है पर निबंध ( Essay On I Love My Family In Hindi)

परिवार किसी के लिए भी सबसे अनमोल होता है। यही वह पहली जगह है जहाँ…

1 day ago

बस की यात्रा पर निबंध (Essay On Journey By Bus In Hindi)

बच्चों के लिए निबंध लिखना बहुत मजेदार और सीखने वाला काम है। यह उन्हें अपनी…

1 day ago

एपीजे अब्दुल कलाम पर निबंध (APJ Abdul Kalam Essay In Hindi)

ऐसी शख्सियत बहुत कम होती है जिनके होने से देश को उन पर गर्व हो,…

3 days ago