समीक्षा नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Sameeksha Name Meaning in Hindi

Sameeksha Name Meaning in Hindi

अगर आप अपनी बेटी के लिए ऐसा नाम ढूंढ रहे हैं जो उसमें एक आदर्श बेटी के सारे गुण लाए, तो ‘समीक्षा’ नाम एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। यह नाम न सिर्फ खूबसूरत है बल्कि इसमें वो सारी खूबियां छुपी होती हैं जो आप अपनी बेटी में देखना चाहते हैं, जैसे समझदारी, शालीनता और समाज के लिए एक मिसाल बनने की क्षमता आदि। लेकिन नाम को चुनने से पहले अगर आपके मन में कई सवाल चल रहे हैं, जैसे इस नाम का मतलब क्या है, इसका राशिफल क्या बताता है या अंकज्योतिष में इसका क्या महत्व है, तो उसके लिए इस लेख को आखिर तक जरूर पढ़ें।

समीक्षा नाम का मतलब और राशि

समीक्षा नाम सुनने में जितना प्यारा लगता है, इसका मतलब भी उतना ही खास है। समीक्षा का मतलब विश्लेषण होता है। आसान भाषा में कहें तो किसी बात की अच्छे से जांच-परख करना है। ये नाम कुंभ राशि से जुड़ा होता है। कुंभ राशि के लोग बहुत ही समझदार, कल्पनाशील और अलग सोच रखने वाले होते हैं। समीक्षा नाम से जुड़ी और भी जानकारी जैसे शुभ रंग, नक्षत्र, शुभ दिन आदि नीचे दी गई टेबल में मिलेगी।

नाम समीक्षा
अर्थ  विश्लेषण या जांच-पड़ताल
लिंग  लड़की
अंक ज्योतिष  9
धर्म  हिन्दू
राशि  कुंभ
नक्षत्र  शतभिषा (गो, सा, सी, सू)
शुभ दिन  शनिवार
शुभ रंग  हल्का नीला और बैंगनी
शुभ रत्न  नीलम

समीक्षा नाम का अर्थ क्या है?

समीक्षा नाम का मतलब ‘किसी चीज का अच्छे से विश्लेषण करना होता है’, यानी किसी बात के अच्छे और बुरे दोनों पहलुओं को समझना। आसान भाषा में कहें तो समीक्षा नाम की लड़कियां किसी भी बात को ध्यान से समझने की कोशिश करती हैं और सही-गलत की पहचान अच्छे से कर पाती हैं। ये लड़कियां संवेदनशील होती हैं लेकिन साथ ही आत्मनिर्भर भी होती हैं। अपनी गलतियों से सीखना और उन्हें सुधारकर आगे बढ़ना इनकी आदत होती है, जिससे ये हर दिन खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करती हैं। ये ईमानदार होती हैं और हमेशा दूसरों की मदद करने के लिए तैयार रहती हैं।

समीक्षा नाम का राशिफल

समीक्षा नाम की लड़कियों की राशि कुंभ होती है। इस राशि के लोग अक्सर दिखने में अच्छे और आकर्षक होते हैं। इन्हें गुस्सा थोड़ा जल्दी आ जाता है, लेकिन ये अंदर से बहुत समझदार होती हैं। इनके दिमाग में हमेशा कुछ नया करने का आइडिया चलता रहता है, ये कभी खाली नहीं बैठतीं। ये लड़कियां मेहनती और लगनशील होने की वजह से इन्हें करियर में धीरे-धीरे लेकिन पक्की सफलता मिलती है। इनका स्वभाव काफी दयालु होता है, इस वजह से इन्हें दूसरों की मदद करना अच्छा लगता है और ये आसानी से किसी को माफ भी कर देती हैं। साथ ही ये बड़ों का सम्मान करना अच्छे से जानती हैं, जो इनकी एक और अच्छी बात होती है।

समीक्षा नाम का नक्षत्र क्या है?

समीक्षा नाम का नक्षत्र ‘शतभिषा’ है और ज्योतिष के अनुसार शतभिषा नक्षत्र का प्रतीक चिन्ह खाली चक्र होता है। इस नक्षत्र से जुड़े और अक्षर इस प्रकार हैं – गो, सा, सी, सू। 

समीक्षा जैसे कुंभ राशि के हिसाब से अन्य नाम

समीक्षा एक अच्छा और प्यारा नाम है। लेकिन अगर आप अपनी प्यारी बेटी के लिए इससे भी अलग और कुंभ राशि के अंतर्गत आने वाले अक्षर ग, स, श, द जैसे अन्य अक्षरों से रखना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए नामों को एक बार जरूर देखें।

नाम नाम
शारिणी (Sharini) शमिका (Shamika)
शीतल (Sheetal) शांभवी (Shambhavi)
सारिका (Sarika) साइना (Saina)
साक्षिता (Sakshita) सानिया (Saniya)
सौम्या (Saumya)  सिमी (Simi)
सुष्मिता (Sushmita) सुनिधि (Sunidhi)
गार्गी (Gargi) गंधाली (Gandhali)
गिरिशा (Girisha) गीतांशी (Geetanshi)
दामिनी (Damini) दर्शा (Darsha)

समीक्षा नाम से मिलते जुलते और भी नाम

समीक्षा लड़कियों का बहुत ही खूबसूरत नाम है, यदि आप इस नाम से अलग लेकिन इसीसे मिलते-जुलते दूसरे नाम की तलाश कर रहे हैं तो नीचे एक नजर जरूर डालें।

नाम नाम
प्रतीक्षा (Prateeksha) दीक्षा (Deeksha)
साक्षी (Sakshi) सोनाक्षी (Sonakshi)
इक्षा (Iksha) समीरा (Sameera)
प्रेक्षा (Preksha) रक्षा (Raksha)
समिता (Samita) समायरा (Samayra)
समेशा (Samesha) अमीषा (Amisha)

समीक्षा नाम के प्रसिद्ध लोग

समीक्षा नाम वाली बहुत सी महिलाएं आज के समय में बेहद प्रसिद्ध हैं। नीचे दी गई सूची में कुछ ऐसी ही महिलाओं का जिक्र किया गया है।

नाम  पेशा 
समीक्षा गोयल  पत्रकार 
समीक्षा जायसवाल अभिनेत्री
समीक्षा कुकरेती लेखिका 
समीक्षा राउत  शिक्षाविद 
समीक्षा सूद अभिनेत्री
समीक्षा भटनागर अभिनेत्री
समीक्षा पेडणेकर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर
समीक्षा श्रीवास्तव  टीवी न्यूज एंकर 

‘स’ से शुरू होने वाले लड़कियों के नाम

समीक्षा नाम की लड़कियों में वो सारे गुण होते हैं जो एक प्यारी और संस्कारी बेटी में होने चाहिए। लेकिन अगर आप यह नाम न रखकर ‘स’ अक्षर से कोई और अच्छा नाम ढूंढना चाहते हैं, तो नीचे दी गई नामों की सूची से भी नाम चुन सकते हैं। 

नाम अर्थ
संजना (Sanjana) शांतिपूर्ण, सज्जन
सृष्टि (Srishti) सृजन, दुनिया
स्नेहा (Sneha) प्रेम, स्नेह
सृष्टिका (Srishtika) रचनात्मक, बनाने वाली
साधना (Sadhana) पूजा, अभ्यास
संध्या (Sandhya) शाम का समय
सात्विका (Satvika) जो सात्विक हो
सिया (Siya) सुंदरता, पवित्रता, देवी सीता का नाम 
संजीवनी (Sanjeevani) अमरता
स्वर्णा (Swarna) सोना

 

इस लेख में हमने जाना कि समीक्षा नाम की लड़कियों में वो सारे अच्छे गुण होते हैं जो हर माँ-बाप अपनी बेटी में देखना चाहते हैं। ऐसी बेटियां सबके लिए एक मिसाल बनती हैं। अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी लाडली सबकी चहेती और आदर्श बने, तो उसका नाम समीक्षा रखें। उम्मीद है आपको ये लेख पसंद आया होगा। अपनी बेटी की जिंदगी की खूबसूरत शुरुआत इस प्यारे नाम के साथ करें।

यह भी पढ़ें:

अंकित नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Ankit Name Meaning in Hindi
विवेक नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Vivek Name Meaning in Hindi
हिमांशु नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Himanshu Name Meaning in Hindi