शिशु

150 ‘श’ अक्षर से हिन्दू लड़कों के नाम अर्थ सहित

आपने अक्सर देखा होगा कि आजकल बच्चों के नाम बड़े अद्भुत होते हैं अर्थात उसका नाम नया होगा पर उसमें परंपराओं और पौराणिक व्यक्तित्व की छवि भी होती है। आजकल ऐसे ही नामों का चलन है जिसमें परंपराओं की सुंदर छवि के साथ एक प्रभावशाली व्यक्तित्व भी समाया होता है। अर्थात यदि आप अपने बच्चे का नाम श्री कृष्ण से जुड़ा हुआ रखना चाहते हैं तो जाहिर आप उनके व्यक्तित्व से संबंधित कोई नया सा नाम ही खोजेंगे।अक्सर लोग भगवान या धर्म से जुड़ा हुआ नया और बेहतरीन नाम ही खोजते हैं ताकि आगे चलकर बच्चे का व्यक्तित्व भी सशक्त हो सके। यह पेरेंट्स द्वारा बच्चे को धार्मिक प्रथाओं व परंपराओं से जोड़ने का एक अनमोल प्रयास होता है। बच्चों के नाम प्रभावशाली, छोटे और यूनिक व नए रखने चाहिए और हिन्दू धर्म के अनुसार अक्सर पेरेंट्स अपने बच्चे का नाम राशि के अनुसार किसी विशेष अक्षर से भी रखना चाहते हैं। यदि आप और आपका पार्टनर अपने लाड़ले का राशि के अनुसार ‘श’ अक्षर से एक प्रभावशाली और अच्छे अर्थ वाला नाम रखना चाहते हैं तो फर्स्टक्राई पेरेंटिंग हिंदी के इस आर्टिकल में आपकी सभी आवश्यकताओं को पूरा करने का प्रयास किया गया। इस आर्टिकल में लड़कों के लिए ‘श’ अक्षर से कई प्रभावी नामों की लिस्ट अच्छे अर्थ के साथ दी हुई है, जानने के लिए आगे पढ़ें। 

‘श’ से शुरू होने वाले हिन्दू लड़कों के नाम

बच्चे का एक प्रभावशाली और यूनिक नाम खोजना अक्सर पेरेंट्स के लिए कन्फ्यूजिंग व कठिन होता है पर फिर भी वे एक अच्छे सा अच्छा नाम खोजने का प्रयास करते हैं। यदि आप भी अपने बेटे का ‘श’ अक्षर से एक प्रभावशाली और अच्छा नाम रखना चाहते हैं तो यहाँ लड़कों के लिए कई बेहतरीन नामों की लिस्ट अच्छे अर्थ के साथ दी हुई है, आइए जानें;

‘श’ अक्षर से नाम नाम का अर्थ धर्म
शैव्य अमीर, संपन्नता हिन्दू
शनन प्राप्ति, हासिल करना हिन्दू
शायलान बुद्धि का उपयोग करने वाला, विवेकी हिन्दू
शिलांग धार्मिक, भलाई हिन्दू
शिखर ऊंचाई, श्रेष्ठ हिन्दू
शिजित महान विजेता, योद्धा हिन्दू
शिभुराज सक्रिय, क्रियात्मक हिन्दू
शिभु जीत के लिए जन्मा, हमेशा विजयी रहने वाला हिन्दू
शेखर प्रधानता, मुकुट हिन्दू
शेरविन ईश्वर, भगवान हिन्दू
शेया दैविक, दिव्य हिन्दू
शित अच्छा चरित्र, प्रकृति हिन्दू
शीभ्य तेजस्वी, ईश्वरीय हिन्दू
शिबिन शांति का प्रतीक, शांतिप्रिय हिन्दू
शिमित शांति प्रदान करने वाला, शांतिप्रिय हिन्दू
शिमुल फूल का नाम, कोमलता का प्रतीक हिन्दू
शिंजन पायल की झंकार, छन-छन हिन्दू
शिनेयु चमक, तेज हिन्दू
शीनू सफलता, विख्यात हिन्दू
शिरीन आकर्षक, सुहाना हिन्दू
शिरीष फूल, वर्षा का पेड़ हिन्दू
शमित अनुशासन का पालन करने वाला, शांति प्रिय हिन्दू
शिशुल बालक, बच्चा हिन्दू
शिशिर ओस, ताजगी, ठंड हिन्दू
शिवाय भगवान शिव, शक्ति का प्रतीक हिन्दू
शिवाक्ष त्रिनेत्र, रुद्राक्ष हिन्दू
शिवम शिष्ट, भाग्यशाली हिन्दू
शिवांग शिव का अंग, भगवान का रूप हिन्दू
शिवांक भगवान शिव का चिन्ह, ईश्वरीय प्रतीक हिन्दू
शुभम शुभ, बुद्धि हिन्दू
शुभ आकर्षक, विशेष हिन्दू
शुभाक्ष शुभ आँखों वाला, तीन नेत्रों वाला हिन्दू
शुभन प्रतिभाशाली, शुभता हिन्दू
शुभांग सुंदर अंग, सुरुचिपूर्ण हिन्दू
शुभांकर मंगल, अनुकूल हिन्दू
शोभम दिव्य शोभा, सौंदर्य हिन्दू
शुभ्रांशु चंद्र, वर्षा की पहली बूंद हिन्दू
शैविक जादू करने वाला, जादुई हिन्दू
शूलांक विशिष्ट, उत्तम हिन्दू
शिहिर शक्तिमान, ऊर्जावान हिन्दू
शुचाय शुद्ध, स्वच्छ हिन्दू
शौनक समझदार व्यक्ति, महान हिन्दू
शिलुश संगीत प्रेमी, गीतकार हिन्दू
श्यालिन स्थान, जगह हिन्दू
शुभाशीष आशीर्वाद, शुभकामना हिन्दू
शुभांश नई रोशनी, उज्जवल हिन्दू
शरुण मिठास, सुगंध हिन्दू
शिहान शांतिप्रिय बच्चा, शांत स्वभाविक हिन्दू
शिनेय जीवन की चमक, उल्लास हिन्दू
शुलिन वो भगवान जिनकी तीन आँखें हैं, शिव का स्वरूप हिन्दू
शुक्तिज मोती, आभूषण हिन्दू
शुचित सौंदर्य, सुंदरता हिन्दू
शुचेत ख्याति, प्रख्यात हिन्दू
शुभ्रनिल शुद्ध, पवित्र हिन्दू
शुभित सुंदर, सजावट हिन्दू
शुभेंदु शुभ चंद्र, शुभता का प्रतीक हिन्दू
शुभय ईश्वर कृपा, प्रदान करना हिन्दू
शुभित सुसज्जित, भगवान कृष्ण हिन्दू
शौर्य साहसी, निर्भयता हिन्दू
शोमित जिसके पास सब कुछ हो, संपन्न हिन्दू
शोभित रूपवान, बुद्धिमान हिन्दू
शोभन आकर्षक, सुंदर हिन्दू
श्लोक प्रेरणा, प्रोत्साहन, प्रार्थना हिन्दू
शिवृत शिव का साथी, ईश्वर का प्रिय हिन्दू
शिवित ईश्वर का दूसरा नाम, शक्ति हिन्दू
शिविन ईश्वर, भगवान शिव हिन्दू
शिवेश परमात्मा, ईश्वर हिन्दू
शिवेंदु पूर्ण चंद्र, चन्द्रमा, शुद्धता हिन्दू
शिवेन जीवन-मृत्यु को नियंत्रित करने वाला, दैविक हिन्दू
शिवत्व शिव भक्त, महान आत्मा हिन्दू
शिवास भगवान शिव का रूप, दिव्य हिन्दू
शिवराज भगवान शिव, ईश्वर, त्रिनेत्रों वाले देव हिन्दू
शिवांशु भगवान का प्रतीक, शिव का अंश हिन्दू
शनयुत दयालु, उदार हिन्दू
शरणम् ईश्वर, सबको शरण देने वाला हिन्दू
शर्मन खुशी, उल्लास हिन्दू
शर्मद खुशहाली, हमेशा के लिए हिन्दू
शार्दुल शेर, साहसी हिन्दू
शरव ईमानदार, शुद्धता हिन्दू
शरद ठंड, शीतलता हिन्दू
शनयु भलाई करने वाला, दयालु हिन्दू
शनविश प्यारा, लाडला हिन्दू
शूलांक विशेष, दैविक हिन्दू
शानू अग्नि, ज्ञान हिन्दू
शांतनु महाभारत के समय का राजा, संपूर्ण हिन्दू
शांतनव भीष्म, शक्तिशाली हिन्दू
शान्तन पूर्ण, राजा हिन्दू
शांतम चुप रहना, शांति रखना हिन्दू
शांत शांति, संत हिन्दू
शनिन नदी, चालाक हिन्दू
शंखिन शंख धारण करने वाला, भगवान विष्णु हिन्दू
शानित ग्रहण, लाभ हिन्दू
शनय हमेशा रहने वाला, पौराणिक हिन्दू
शान गर्व, गौरवपूर्ण हिन्दू
शम्शू सुंदर, क्यूट हिन्दू
शंपक बुद्धिमान, तेज दिमाग वाला हिन्दू
शमिंद्र शांत, सज्जन हिन्दू
शमिक पौराणिक ऋषि, शांतिपूर्ण हिन्दू
शमन्त अलौकिक, पूर्णता हिन्दू
शामन शुद्धता, शांति, सौम्यता हिन्दू
शामक शांतिपूर्ण, बुद्ध भगवान हिन्दू
शालीन विनयपूर्ण, शुद्ध हिन्दू
शालिक ऋषि, ज्ञानी हिन्दू
शलांग सम्राट, राजा हिन्दू
शकुंत नील, नीला रंग हिन्दू
शक्ति ऊर्जा, ताकत हिन्दू
शजय संवेदनशील, मनोरंजक हिन्दू
शैवल पर्वतों का राजा, शिव के समान हिन्दू
शैव शुद्ध, ईमानदार हिन्दू
शादुल खुशी, उल्लास हिन्दू
शचिन शुद्ध, स्नेही हिन्दू
शब्द साक्षर, अक्षर हिन्दू
शार्विन विजेता, योद्धा हिन्दू
श्रीमुख सुंदर, सूर्य हिन्दू
श्रीतिक शिव का रूप, दिव्य पुरुष हिन्दू
श्रीपद दैवीय, दिव्य पद हिन्दू
श्रीनय भगवान गणेश, शुभ, सौभाग्य हिन्दू
श्रेयेश बुद्धि के देवता, शुभता का प्रतीक हिन्दू
श्रेयांशु स्नेह के देव, अति प्रिय हिन्दू
श्रेयंस सौभाग्य, समृद्धि हिन्दू
श्रेयन प्रख्यात, जिसे सब जानते हों हिन्दू
श्रेयन प्रसिद्धि, विख्यात हिन्दू
श्रेयम प्रत्यय, योग्यता हिन्दू
श्रेष्ठ अच्छा, पूर्णता हिन्दू
श्रेणिक संयोजित, संगठित हिन्दू
श्रेयस सुंदर, भाग्यशाली हिन्दू
श्रीयंश सौभाग्य, प्रसिद्धि प्रदान करने वाला हिन्दू
श्रीवेस मोहक, आकर्षित करने वाला हिन्दू
श्रीवास कमल, भगवान विष्णु का रूप हिन्दू
श्रीश संपन्नता के देवता, समृद्धि हिन्दू
श्रीमत शुभकारी, श्रद्धेय हिन्दू
श्रीमन सम्मानित व्यक्ति, श्री का स्वरूप हिन्दू
श्रील सौंदर्य, आकर्षक हिन्दू
श्रीकर सौभाग्य प्रदान करनेवाला, ईश्वरीय शक्ति हिन्दू
श्रीदत्त ईश्वर, सौभाग्य प्रदान करने वाला हिन्दू
श्रीतेज देवी लक्ष्मी की महिमा, जिस पर श्री की कृपा हो हिन्दू
श्रीवत्स प्रख्यात, प्रसिद्धि हिन्दू
श्रांत तप करने वाला, ऋषि हिन्दू
श्रेतु दिव्य, ईश्वर का अंश हिन्दू
श्रीजित भगवान शिव, शिव का रूप, शक्ति का प्रतीक हिन्दू
श्रीजीत धन पर जीत, विख्यात हिन्दू
श्रीहर्ष खुशियों के देव, खुशियां प्रदान करने वाला हिन्दू
श्रीहन सौंदर्य, उदारता हिन्दू
श्रीधन संपन्नता के देव, समृद्धि हिन्दू
श्री पवित्रता, पावन, देवी लक्ष्मी हिन्दू
श्रेय अनोखा, प्रत्यय हिन्दू
श्रवक अध्येता, छात्र हिन्दू
श्रनय लिखना, विचारशील हिन्दू
श्रवण समर्पित पुत्र, आज्ञाकारी हिन्दू
श्रावण वर्षा ऋतु, सितारे का नाम हिन्दू

आगे चलकर बच्चों के व्यक्तित्व और धारणा पर उनके नाम का प्रभाव भी पड़ता है इसलिए हर पेरेंट्स को अपने बच्चे का नाम बहुत सोच समझ कर ही रखना चाहिए। बच्चे का नाम रखने से पहले आपके लिए इसके बारे में जानना और समझना भी आवश्यक है ताकि आप उसका एक प्रभावशाली नाम रख सकें। यदि आप अपने बेटे का राशि के अनुसार ‘श’ अक्षर से एक बेहतरीन और अच्छा नाम रखना चाहते हैं तो ऊपर दी हुई लिस्ट में से एक नाम जरूर चुनें। 

सुरक्षा कटियार

Recent Posts

अलीजा नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Aliza Name Meaning in Hindi

हर माँ-बाप की ख्वाहिश होती है कि उनके बच्चे का नाम कुछ खास और मतलब…

1 day ago

समीक्षा नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Sameeksha Name Meaning in Hindi

अगर आप अपनी बेटी के लिए ऐसा नाम ढूंढ रहे हैं जो उसमें एक आदर्श…

1 day ago

विनीता नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Vinita Name Meaning in Hindi

हम सब जानते हैं कि जब किसी घर में बेटी जन्म लेती है, तो वो…

1 day ago

डॉली नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Dolly Name Meaning in Hindi

आजकल माता-पिता अपने बच्चे का नाम रखने का फैसला बहुत सोच-समझकर करते हैं। वे चाहते…

1 day ago

रेशमा नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Reshma Name Meaning In Hindi

जब माता-पिता अपने बच्चों के लिए नाम चुनते हैं तो वे बहुत सारी बातों को…

1 day ago

अक्ष नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Aksh Name Meaning in Hindi

बच्चे का नाम रखना हर माता-पिता के लिए बहुत खास होता है। जब बात बेटे…

2 days ago