शिशु

150 ‘श’ और ‘श्र’ अक्षर से लड़कियों के नाम अर्थ सहित

अक्सर लोग अपने बच्चे के लिए कोई लेटेस्ट और ट्रेंडी नाम ही खोजते हैं पर इसके साथ बच्चे का नाम पारंपरिक, राशि के अनुसार और अच्छे अर्थ का भी होना जरूरी है। बच्चे का नाम रखते समय माता-पिता को इस बात का भी खास खयाल रखना चाहिए कि वह नाम ऐसा न हो जिससे अन्य बच्चे आपके बच्चे का मजाक बनाएं। इसलिए कोई भी नाम रखने से पहले इसका अर्थ, उच्चारण, यह नाम बच्चे के लिए उचित रहेगा या नहीं और इसके बारे में अन्य पूरी जानकारी जरूर लें। समय के अनुसार बच्चे का नाम ट्रेंडी होना चाहिए पर यदि नाम का अर्थ व उच्चारण परंपराओं के अनुसार होगा तो यह उसके जीवन में एक सकारात्मक प्रभाव डालता है। आप अपने बच्चे का कोई ऐसा नाम रखें जो बोलने में आसान, छोटा और सही अर्थ का हो ताकि आगे चलकर समाज में उसका नाम सरलता से लिया जा सके। यदि आप अपनी बेटी के लिए राशि के अनुसार किसी विशेष अक्षर से नाम खोज रही हैं तो इस लेख में लड़कियों के लिए ‘श’ और ‘श्र’ अक्षर से बेहतरीन नाम बताए गए हैं, जानने के लिए आगे पढ़ें। 

‘श’ और ‘श्र’ से शुरू होने वाले लड़कियों के नाम

अक्सर माता-पिता अपने बच्चे का नाम रखने के लिए बहुत सारा समय लेते हैं और जब बात बेटी का नाम रखने की हो तो यह कुछ विशेष ही होना चाहिए। इसलिए वे पहले सभी लोगों से नाम की सलाह लेते हैं, इंटरनेट में लड़कियों के लेटेस्ट और बेहतरीन नाम रीसर्च करते हैं, परंपराओं और राशि के अनुसार नाम खोजते हैं और इत्यादि बहुत कुछ करते हैं। अगर बच्चे का नाम राशि व धर्म के अनुकूल किसी विशेष अक्षर से रखना हो तो भी माता-पिता अपनी बेटी का एक यूनिक नाम ही रखना चाहते हैं। यदि आप अपनी बेटी के लिए ‘श’ या ‘श्र’ अक्षर से कोई बेहतरीन नाम खोज रहे हैं तो यहाँ हिन्दू, मुस्लिम, सिख और क्रिस्चियन धर्म के अनुसार लड़कियों के लिए ‘श’ और ‘श्र’ अक्षर से कई लेटेस्ट और प्यारे नाम की लिस्ट अर्थ के साथ दी हुई है, आइए जानते हैं;

‘श’ और ‘श्र’

अक्षर से नाम

नाम का अर्थ धर्म
शार्वी शुद्ध, पवित्र हिन्दू
शर्वरी खूबसूरत, चांदनी रात हिन्दू
शर्वी देवी स्वरूप, दैवीय हिन्दू
शताक्षी शक्ति का रूप, पवित्र आत्मा,  देवी हिन्दू
शौरिशा साहसी, वीरता हिन्दू
शांभवी शिव की अर्धांगिनी, शक्ति का दूसरा स्वरूप हिन्दू
शास्था रानी, वह जो शासन करती है हिन्दू
शिवाक्षी त्रिनेत्र की शक्ति, सर्वशक्तिमान हिन्दू
शरन्या रक्षा करने वाली, आश्रय हिन्दू
शर्वाणी देवी स्वरूप, शक्ति हिन्दू
शामनी शांति, निशा हिन्दू
शमिका दयालु, प्यारी हिन्दू
शिवन्या शक्ति का अंश, अनंत हिन्दू
शृत्वि प्रकृति, ईश्वर द्वारा निर्मित हिन्दू
शिवली फूल, सौम्य हिन्दू
शनवी प्रिय, सम्पन्नता, लक्ष्मी स्वरूप हिन्दू
शितिका ठंडक, शांत हिन्दू
शिविका पालकी, डोली हिन्दू
शोनिता तीव्र, लाल रंग हिन्दू
शिवात्मिका ईश्वर का सार, पवित्र आत्मा हिन्दू
शिवांशी शिव का अंश, शक्ति का स्वरूप हिन्दू
शुभिका पुष्पों का हार, मान हिन्दू
शर्मिष्ठा सुंदरता, बुद्धिमत्ता हिन्दू
शमिता अनुशासन की स्वामिनी, शांतिप्रिय हिन्दू
शिवि शासक, राज करनेवाली हिन्दू
शिवाली शिव की प्रिय, ईश्वर की संगिनी हिन्दू
श्लोका जाप, मंत्र हिन्दू
श्वेतिका देवी स्वरूप, ज्ञान का भंडार हिन्दू
शिवांजलि शिव को अर्पित, ईश्वर की सेवा हिन्दू
शर्विला पावन, सबको साथ रखनेवाली हिन्दू
शगुन सौभाग्य, शुभता हिन्दू
शुल्का ज्ञान की स्वामिनी, ज्ञान का प्रकाश, ज्ञानी हिन्दू
शेजली मिठास, फल हिन्दू
शिक्षा पढ़ाई, ज्ञान हिन्दू
शुक्ति मोती, सीप हिन्दू
शोभिका मंजुल, मेधावी हिन्दू
शास्वती नित्य, असीम हिन्दू
शंमुखी प्रसंशा, बड़ाई हिन्दू
शरणा ईश्वर की भक्ति में लीन, समर्पित हिन्दू
शिंपी उज्जवल, ध्यान हिन्दू
शरव्या प्यारी, उज्जवल हिन्दू
शिवांकी शक्ति, पार्वती स्वरूप, ईश्वर का अंश हिन्दू
शिरीशा फूल. सूर्य की चमक हिन्दू
शीतिका जीवन सौंदर्य, अद्भुत हिन्दू
शुल्दा श्वेत, ज्ञान की देवी हिन्दू
शिष्टा देवी, प्रतापी हिन्दू
शिवानी शिव की शक्ति, आदि और अंत से परे हिन्दू
शिवांगी खूबसूरत, सर्वशक्तिमान का एक हिस्सा हिन्दू
शेफाली सुंदर फूल, सुगंध हिन्दू
शची गुणी, दयावान हिन्दू
शुचि योग्य, पवित्रता हिन्दू
शुचिका धर्म का मान रखनेवाली, शुद्धता हिन्दू
शिप्रा चंचलता, पवित्रता हिन्दू
श्वेता सफेद, ज्ञान की देवी हिन्दू
शिल्पी सुंदर कला, प्यारी हिन्दू
शैल्वी देवी का रूप, महान आत्मा हिन्दू
शामली सांवरी, प्रेम की देवी हिन्दू
शुभांगी खुशियों का आगमन, प्रिय हिन्दू
शालिनी बुद्धिमान, गुणवान हिन्दू
शैलजा सर्वशक्ति का रूप, देवी हिन्दू
शुभ्रा शुभता का प्रकाश, पावन हिन्दू
शयला तपस्वी, तप से  ज्ञान और शक्ति प्राप्त करने वाली हिन्दू
शाकंबरी देवी, शिव की शक्ति हिन्दू
शुभा शुभदात्री, खुशियों का आगमन हिन्दू
शमा प्रकाश, खूबसूरत अप्सरा हिन्दू
शोभिता शोभा बढ़ाना, सुशोभित हिन्दू
शुभदा सौभाग्य प्रदान करनेवाली, शुभ की स्वामिनी हिन्दू
शुभी अच्छा भाग्य, मंगलकारी हिन्दू
शुचिस्मिता शुद्धता, मुस्कान हिन्दू
शोभना चमक, प्यारी हिन्दू
शशि चंद्रमा, शीत हिन्दू
शांति जिसका मन शांत और निर्मल है हिन्दू
शिखा प्रकाश, शिखर हिन्दू
शीतल ताजा, ठंडक हिन्दू
श्यामा सांवरी, आकर्षक हिन्दू
शैष्टा समर्थन, प्रोत्साहन मुस्लिम
शिरीन खूबसूरत, आकर्षक मुस्लिम
शाद खुशहाल, कुशलता मुस्लिम
शायना सौंदर्य, प्यारी मुस्लिम
शायरा यात्री, शायरी लिखनेवाली मुस्लिम
शनाज़ अनुग्रह, गौरव मुस्लिम
शहनाज़ सुंदरता, महिमा मुस्लिम
शाहिना सौम्यता, मुलायम मुस्लिम
शाहिमा चालक, दिमाग चलानेवाली मुस्लिम
शाहिदा ईमानदार, सच बोलनेवाली मुस्लिम
शिफा मिठास, सुरक्षित मुस्लिम
शबाना युवा स्त्री, निशा मुस्लिम
शनाया भगवान का उपहार, सूर्य की सबसे पहली किरण सिख
शलभप्रीत शिवभक्त, ईश्वर से  प्रेम करनेवाली सिख
शालीन सुशील, नम्र सिख
शाइन चमक, सबसे तेज सिख
शिनी उज्जवल, खुशहाली सिख
शीना दया करनेवाली, ईश्वर की कृपा सिख
शावनी धरती की शान, सौभाग्य से  जन्मी सिख
शर्लिन स्वतंत्रता, खुले विचारों वाली सिख
शमिंदर शांतिप्रिय, विनम्र सिख
शरणप्रीत प्यार और सुरक्षा, शरण देने वाली सिख
श्रव्या मोहक ध्वनि, राग हिन्दू
श्रीजिता मोहक, सौंदर्य की विजेता हिन्दू
श्रेष्ठा सबसे उच्च, महान हिन्दू
श्रीया प्रभावी, धन, संपन्नता हिन्दू
श्रेया समृद्ध, धन की देवी हिन्दू
श्रुविका मदद करनेवाली, समय हिन्दू
श्रन्या देवी, शक्ति, महान हिन्दू
श्रीदा कुबेर, समृद्धि, अच्छा भाग्य लानेवाली हिन्दू
श्रीनि सौभाग्य, प्रसिद्धि हिन्दू
श्रावन्या ईश्वरीय प्रताप, महान हिन्दू
श्रेनिका विष्णु का अंग, समृद्धि का आगमन, लक्ष्मी स्वरूपा हिन्दू
श्रृवनी तेज, हल्की अग्नि समान हिन्दू
श्रेयांशी प्रसिद्ध, उच्च हिन्दू
श्रीजा शुभता, संपन्नता, देवी का अंग हिन्दू
श्रीनिधि समृद्धि का खजाना, धन की देवी हिन्दू
श्रुतिका देवी, शक्ति का स्वरूप हिन्दू
श्रीनिति सफलता, सौभाग्य हिन्दू
श्रद्धा विश्वास, आस हिन्दू
श्रम्या आशीर्वाद, महान हिन्दू
श्रुनिती अच्छे गुणोों वाली, व्यवाहरिकता हिन्दू
श्रुति वेदों को जाननेवाली, ज्ञानी हिन्दू
श्राव्या संगीत का स्वर, मोहक ध्वनि हिन्दू
श्रीशा फूल, कोमल, सुगंधित हिन्दू
श्रीनिका समृद्धि, विष्णुप्रिया, कमल हिन्दू
श्रीविका कलात्मक, रचनात्मक हिन्दू
श्रवंतिका सौंदर्य, बहाव हिन्दू
श्रनिका लक्ष्मी का रूप, संपन्नता हिन्दू
श्रावणी/श्रावनी सावन, वर्षा ऋतु हिन्दू
श्रेयांजली दैवीय शक्ति, भगवान विष्णु को समर्पित हिन्दू
श्रावना वर्षा, सितारा हिन्दू
श्रुतकीर्ति तीनों लोकों में प्रसिद्ध, महान हिन्दू
श्रग्वी तुलसी, पवित्र हिन्दू
श्रीहा प्रिय, आशावादी, समझदार हिन्दू
श्रीका अच्छा भाग्य, तकदीर हिन्दू
श्रेयसी पुण्य, प्रशस्त हिन्दू
श्रीक्शा कोमलता, आकर्षक, फूलों की तरह सुगंधित हिन्दू
श्रीनिजा सच्चा खजाना, निधि हिन्दू
श्रीहिता सबका हित चाहनेवाली, दयालु हिन्दू
श्रेत्मा लक्ष्मी का स्वरूप, संपूर्णता और समृद्धि हिन्दू
श्रूचि खुशी, रचनात्मकता हिन्दू
श्रुजल पवित्र, शुद्ध जल हिन्दू
श्रीमिका भक्त, तपस्वी सिख
श्रविन्दर सूर्य के प्रति समर्पित, सूर्य को माननेवाली सिख
श्रीलीन श्री में लीन, हमेशा भगवान का जाप करनेवाली सिख
श्रावी ठंडक, ताजगी सिख
श्रीओंकार ओम का जाप, पवित्र सिख
श्रमिता मेहनती, परिश्रम करनेवाली सिख
श्रवी आनंदमयी, चिंतामुक्त सिख
श्रीगुरप्रीत गुरु के चरणों में, गुरु से प्रेम करनेवाली सिख
श्राविनी प्राकृतिक नेता, जिसका नेतृत्व करने का स्वाभाव हो सिख
श्रमिका समर्पित, मेहनती सिख
श्रीवानी दैवीय बोल, ईश्वर की इच्छा, आकाशवाणी सिख
श्रयंतिका ईश्वरीय स्वरूप, विनम्र सिख
श्रीनिता उसूलों की पक्की, सम्माननीय सिख
श्रीअवनी धरती, पूजनीय सिख
श्रीजीत श्री को भक्ति से जीतनेवाली, विष्णुप्रिय सिख

बच्चों का एक अच्छा नाम रखना बहुत जरूरी है क्योंकि नाम के अनुसार ही उनका व्यक्तित्व, आचार-विचार और व्यवहार बनता है। नाम हमारे जीवन को बहुत ज्यादा प्रभावित करता है इसलिए हर माता-पिता को बहुत सोच समझ कर ही अपने बच्चे का बेहतरीन और अच्छे अर्थ वाला नाम रखना चाहिए। यदि आप अपनी बेटी का ‘श’ या ‘श्र’ अक्षर से एक लेटेस्ट नाम रखना चाहते हैं तो ऊपर दी हुई लिस्ट से एक नाम चुनें। 

सुरक्षा कटियार

Recent Posts

अ अक्षर से शुरू होने वाले शब्द | A Akshar Se Shuru Hone Wale Shabd

हिंदी वह भाषा है जो हमारे देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है। बच्चे की…

4 days ago

6 का पहाड़ा – 6 Ka Table In Hindi

बच्चों को गिनती सिखाने के बाद सबसे पहले हम उन्हें गिनतियों को कैसे जोड़ा और…

4 days ago

गर्भावस्था में मिर्गी के दौरे – Pregnancy Mein Mirgi Ke Daure

गर्भवती होना आसान नहीं होता और यदि कोई महिला गर्भावस्था के दौरान मिर्गी की बीमारी…

4 days ago

9 का पहाड़ा – 9 Ka Table In Hindi

गणित के पाठ्यक्रम में गुणा की समझ बच्चों को गुणनफल को तेजी से याद रखने…

6 days ago

2 से 10 का पहाड़ा – 2-10 Ka Table In Hindi

गणित की बुनियाद को मजबूत बनाने के लिए पहाड़े सीखना बेहद जरूरी है। खासकर बच्चों…

6 days ago

10 का पहाड़ा – 10 Ka Table In Hindi

10 का पहाड़ा बच्चों के लिए गणित के सबसे आसान और महत्वपूर्ण पहाड़ों में से…

6 days ago