शनया नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Shanaya Name Meaning in Hindi

हर माँ-बाप चाहते हैं कि उनके बच्चे का नाम खास और अच्छा हो, क्योंकि नाम का असर इंसान की जिंदगी पर काफी हद तक पड़ता है। शायद आपको ये जानकर थोड़ी हैरानी हो, लेकिन नाम आपके ऊपर अच्छे या बुरे प्रभाव दोनों डाल सकता है। हालांकि इन बातों को मानना या न मानना पूरी तरह से आपकी सोच पर निर्भर करता है। फिर भी, जब बच्चों के लिए नाम चुनने की बात आती है तो माता-पिता सबसे प्यारा और अच्छा नाम रखना चाहते हैं। अगर आप अपनी बेटी के लिए ‘शनया’ नाम रखने का सोच रहे हैं या फिर इस नाम के बारे में ज्यादा जानना चाहते हैं, तो ये लेख खास आपके लिए है। इसमें आपको शनया नाम से जुड़ी हर जरूरी जानकारी जैसे अर्थ, राशि, नक्षत्र आदि दी गई है।

शनया नाम का मतलब और राशि

शनया नाम सुनने में बहुत प्यारा और आकर्षक लगता है और यही वजह है कि बहुत से माता-पिता अपनी बेटियों के लिए यह नाम चुनना पसंद करते हैं। जब भी हम किसी बच्चे का नाम रखते हैं, तो उसका मतलब और उससे जुड़ी जानकारी जानना बहुत जरूरी होता है, ताकि नाम का सही असर उनके जीवन पर पड़े। शनया नाम का मतलब ‘प्रख्यात, ‘प्रतिष्ठित’ आदि होता है। यह नाम अपने आप में ही एक खूबसूरत और शांति से भरा एहसास देता है। शनया नाम की राशि कुंभ मानी जाती है। अब आइए इस नाम से जुड़ी बाकी खास बातें और भी अच्छे से जानते हैं।

नाम शनया
अर्थ प्रख्यात, प्रतिष्ठित, शनिवार को जन्म लेने वाला
लिंग लड़की
अंक ज्योतिष 6
धर्म हिन्दू
राशि कुंभ
नक्षत्र शतभिषा (गो, सा, सी, सु, स, सि)
शुभ दिन शनिवार
शुभ रंग बैंगनी, लाल और हल्का नीला
शुभ रत्न नीलम

शनया नाम का अर्थ क्या है?

शनया नाम का मतलब प्रख्यात, प्रतिष्ठित,प्रसिद्ध होता है और जैसा नाम वैसा ही इस नाम की लड़कियों का व्यक्तित्व भी होता है। शनया नाम की लड़कियों का स्वभाव बहुत ही प्यारा और शांत होता है। शनया नाम की लड़कियां अपने जीवन में कुछ बड़ा हासिल करने की चाह रखती हैं और इसके लिए वो मेहनत करने से पीछे नहीं हटतीं।

इनमें बहुत से अच्छे गुण होते हैं, जैसे ये लोगों से अच्छे से पेश आती हैं, मदद के लिए हमेशा तैयार रहती हैं और दूसरों का सम्मान करना जानती हैं। ये न सिर्फ सुंदर होती हैं, बल्कि मिलनसार भी होती हैं, यानी हर किसी से जल्दी घुलमिल जाती हैं। सबसे खास बात यह है कि ये खुद पर अच्छा नियंत्रण रखती हैं और अपने वक्त की कद्र करती हैं। इन्हें अपना समय बर्बाद करना बिल्कुल पसंद नहीं होता है।

शनया नाम का राशिफल

शनया नाम की राशि कुंभ मानी जाती है। इस राशि की लड़कियों में भरपूर ऊर्जा होती है और ये बहुत ही समझदार और हुनरमंद होती हैं। इन्हें सामने वाले इंसान को पहचानने की अच्छी समझ होती है, और ये सोच-समझकर ही किसी से दोस्ती करती हैं। शनया नाम की लड़कियां अपने बड़ों का सम्मान करती हैं और जो भी जिम्मेदारी इन्हें दी जाती है, उसे पूरी ईमानदारी और लगन से निभाती हैं। अपनी शिक्षा में भी ये आगे रहती हैं और अक्सर अपने परिवार का नाम रोशन करती हैं।

शनया नाम का नक्षत्र क्या है?

शनया नाम का नक्षत्र ‘शतभिषा’ है और ज्योतिष के अनुसार शतभिषा नक्षत्र का प्रतीक चिन्ह खाली वृत्त को माना जाता है। इस नक्षत्र से जुड़े और अक्षर इस प्रकार हैं – गो, सा, सी, सु, स, सि।

शनया जैसे कुंभ राशि के हिसाब से अन्य नाम

शनया नाम की तरह ही कुंभ राशि के अनुसार कई और सुंदर मतलब वाले नाम हैं जो खासकर अक्षर ग, श, स और द से शुरू होते हैं। ये अक्षर कुंभ राशि के माने जाते हैं, और इनके आधार पर बहुत से प्यारे नाम रखे जा सकते हैं। अगर आप अपनी बेटी के लिए एक खास नाम ढूंढ रहे हैं, तो नीचे दी गई टेबल में कुछ अच्छे नामों की सूची देख सकते हैं:

नाम नाम
शिवांगी (Shivangi) शिवाक्षी (Shivakshi)
शिवन्या (Shivanya) शिवाली (Shivli)
शिवि (Shivi) शिंपी (Shimpi)
गार्गी (Gargi) गरिमा (Garima)
सान्या (Sanya) सुनिधि (Sunidhi)
समीरा (Samira) समीक्षा (Samiksha)
दामिनी (Damini) दीक्षा(Deeksha)

शनया नाम से मिलते जुलते और भी नाम

अगर आपको शनया नाम पसंद आया है और आप अपनी बेटी के लिए इसी तरह का कोई प्यारा और मिलता-जुलता नाम ढूंढ रहे हैं, तो नीचे दी गई नामों की सूची पर जरूर एक नजर डालें।

नाम नाम
अमया (Amaya) अनया (Anaya)
किमया (Kimaya) मिराया (Miraya)
शरया (Sharaya) तनया (Tanaya)
अनन्या (Ananya) शिवन्या (Shivanya)
तक्षया (Takshaya) अन्वया (Anvaya)
कियाना (Kiyana) सना (Sana)
शार्वी (Sharvi) शौर्या (Shaurya)
शुभ्रा (Shubhra) सान्या (Sanya)

शनया नाम के प्रसिद्ध लोग

हालांकि शनाया नाम की मशहूर हस्तियां ज्यादा नहीं हैं, लेकिन फिर भी ऐसी लड़कियां हैं जिन्होंने इस नाम को खास बना दिया है। आइए जानते हैं उनमें से कुछ के बारे में संक्षेप में:

नाम पेशा
शनया कपूर अभिनेत्री
शनया मुनोत उद्यमी
शनया नाइक टेनिस खिलाड़ी
शनया शर्मा अभिनेत्री

‘श’ से शुरू होने वाले लड़कियों के नाम

अगर आप अपनी बेटी के लिए ‘श’ अक्षर से कोई प्यारा और ट्रेंडिंग नाम ढूंढ रहे हैं, तो नीचे दिए गए कुछ छोटे और सुंदर नामों को एक बार जरूर देखें।

नाम अर्थ
शर्विला (Sharvila) पवित्र, सबको साथ रखने वाली
शुभिका (Shubhika) फूलों का हार, मान
शैलजा (Shailja) पहाड़ों की बेटी, देवी पार्वती का नाम
शारिणी (Sharini) रक्षा करने वाली
शुक्ति (Shukti) मोती, सीप
शोनिता (Shonita) तेज, लाल रंग
शगुन (Shagun) भाग्यशाली
शार्वी (Sharvi) मासूमियत
श्लोका (Shloka) जाप, मंत्र
शमिता (Shamita) अनुशासन का पालन करने वाली

शनया नाम जितना खूबसूरत सुनने में लगता है, उतना ही प्यारा और सकारात्मक इसका मतलब और इस नाम की लड़कियों का स्वभाव भी होता है। अगर आप अपनी बेटी का नाम शनया रखने का सोच रहे हैं या आपको यह नाम पहले से ही पसंद है, तो उम्मीद है कि इस लेख में दी गई जानकारी ने आपको सही दिशा दी होगी। अब फैसला आपका है, सोचिए कि क्या ये नाम आपकी बेटी के स्वभाव और भविष्य के लिए सही रहेगा और क्या इससे उसे एक खास पहचान मिलेगी। आखिरकार, नाम सिर्फ एक पहचान नहीं, बल्कि जीवन भर साथ चलने वाला एक एहसास होता है।

यह भी पढ़ें:

श’ और ‘श्र’ अक्षर से लड़कियों के नाम अर्थ सहित
शालू नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Shalu Name Meaning in Hindi
शोभा नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Shobha Name Meaning in Hindi

समर नक़वी

Recent Posts

अमृता नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Amruta Name Meaning in Hindi

जब किसी घर में नए मेहमान के आने की खबर मिलती है, तो पूरा माहौल…

4 weeks ago

शंकर नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Shankar Name Meaning in Hindi

जब किसी घर में बच्चा जन्म लेता है, तो माता-पिता उसके लिए प्यार से एक…

4 weeks ago

अभिराम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Abhiram Name Meaning in Hindi

माता-पिता अपने बच्चों को हर चीज सबसे बेहतर देना चाहते हैं क्योंकि वे उनसे बहुत…

4 weeks ago

अभिनंदन नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Abhinandan Name Meaning in Hindi

कुछ नाम ऐसे होते हैं जो बहुत बार सुने जाते हैं, लेकिन फिर भी कभी…

4 weeks ago

ओम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Om Name Meaning in Hindi

हर माता-पिता के लिए अपने बच्चे का नाम रखना एक बहुत खास और यादगार पल…

4 weeks ago

रंजना नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Ranjana Name Meaning in Hindi

समय के साथ सब कुछ बदलता है, चाहे वो पहनावा हो, खाना-पीना हो या फिर…

4 weeks ago