शंकर नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Shankar Name Meaning in Hindi

जब किसी घर में बच्चा जन्म लेता है, तो माता-पिता उसके लिए प्यार से एक अच्छा सा नाम चुनते हैं। कई बार वे अपने बच्चे का नाम अपने परिवार की परंपरा के अनुसार रखते हैं, या फिर किसी ऐसे खास इंसान के नाम पर रखते हैं जो अब इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन बहुत प्रिय थे। ऐसा करने से उन्हें लगता है कि वो इंसान हमेशा उनके करीब है। वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो चाहते हैं कि उनके बच्चे का नाम नया और अलग हो। नाम इंसान की पहचान होता है और इसका हमारे जीवन पर भी असर पड़ता है। हर नाम का एक मतलब होता है और उसकी अपनी खासियत होती है। इस लेख में हम ‘शंकर’ नाम के बारे में बात करने वाले हैं। इस नाम का क्या मतलब है, इसमें क्या खास बात है और माता-पिता को यह नाम रखने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। इन सभी बातों की जानकारी आपको आगे मिलेगी।

शंकर नाम का मतलब और राशि

बेटा हो या बेटी, दोनों के आने से घर में खुशियां ही खुशियां फैल जाती हैं। माता-पिता बच्चे के जन्म से पहले ही उसके लिए अच्छा नाम सोचने लगते हैं। अगर आपके घर में बेटे ने जन्म लिया है, तो आप उसका नाम ‘शंकर’ रख सकते हैं। यह नाम बहुत ही सम्मानित और धार्मिक माना जाता है। लेकिन नाम रखने से पहले उसका मतलब जान लेना जरूरी होता है। शंकर नाम भगवान शिव का एक प्रसिद्ध नाम है, जिसका अर्थ अच्छी किस्मत, खुशी का कारण होता है। यह नाम न सिर्फ धार्मिक है, बल्कि इसमें एक गहराई और सकारात्मकता भी छिपी होती है। अपने बेटे के लिए ऐसा नाम रखना हर माँ-बाप की पसंद बन सकता है। इस नाम की राशि कुंभ होती है। आगे इस लेख में आप जानेंगे कि इस नाम के पीछे क्या खास बातें छिपी हैं।

नाम शंकर
अर्थ भगवान शिव, अच्छी किस्मत, खुशी का कारण
लिंग लड़का
अंक ज्योतिष 9
धर्म हिन्दू
राशि कुंभ
नक्षत्र शतभिषा (गो, सा, सी, सू)
शुभ दिन शनिवार
शुभ रंग हल्का नीला और बैंगनी
शुभ रत्न नीलम

शंकर नाम का अर्थ क्या है?

शंकर लड़कों का एक लोकप्रिय और धार्मिक नाम है, जो माता-पिता को काफी पसंद आता है। यह भगवान शिव का एक नाम है और इसका मतलब अच्छी किस्मत, खुशी का कारण होता है। इस नाम वाले लोग अक्सर गंभीर, समझदार और शांत स्वभाव के होते हैं। ये लोग दूसरों की इज्जत करते हैं और दिल से साफ होते हैं, इसलिए सीधी और सच्ची बात करना पसंद करते हैं। शंकर नाम के लोग अपने निजी और प्रोफेशनल जीवन दोनों में संतुलन बनाए रखते हैं। इन्हें नई जगहों पर जाना और दुनिया को जानना अच्छा लगता है और इसके लिए ये मेहनत करने से पीछे नहीं हटते हैं।

शंकर नाम का राशिफल

शंकर नाम की राशि कुंभ मानी जाती है। इस राशि के लोग शांत लेकिन दृढ़ स्वभाव के होते हैं। ये मेहनती, जिम्मेदार और सच्चाई को मानने वाले होते हैं। ये लोग खुद तो ईमानदारी से चलते हैं, साथ ही दूसरों को भी सही रास्ता दिखाने की कोशिश करते हैं। शंकर नाम वाले अक्सर प्रतिभाशाली होते हैं और अलग-अलग क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं। ये हर हालात में खुद को ढालने की कला जानते हैं और अपने बड़ों का सम्मान पूरी श्रद्धा से करते हैं। इनकी खासियत रिश्तों को निभाना होती है और ये अपने कर्तव्यों से कभी पीछे नहीं हटते।

शंकर नाम का नक्षत्र क्या है?

शंकर नाम का नक्षत्र ‘शतभिषा’ है और ज्योतिष के अनुसार शतभिषा नक्षत्र का प्रतीक चिन्ह खाली वृत्त को माना जाता है। इस नक्षत्र से जुड़े और अक्षर इस प्रकार हैं – गो, सा, सी, सू।

शंकर जैसे कुंभ राशि के हिसाब से अन्य नाम

शंकर एक प्रभावशाली नाम है, जो ‘श’ अक्षर से शुरू होता है और आमतौर पर कुंभ राशि का माना जाता है। अगर आपके बेटे की राशि कुंभ है और आप इसी राशि के अन्य अक्षरों ग, स, श, श्र, द से शुरू होने वाले नामों की तलाश कर रहे हैं, तो हमने कुछ अच्छे नाम आपके लिए ढूंढे हैं। आप इन नामों में से अपनी पसंद के अनुसार कोई भी नाम चुन सकते हैं।

नाम नाम
शिवेंद्र (Shivendra) शिवांग (Shivang)
शाश्वत (Shashwat) शांतनु (Shantanu)
समक्ष (Samaksh) सौमिल (Saumil)
सत्यम (Satyam) समर्थ (Samarth)
साहस (Sahas) स्वप्निल (Swapnil)
श्रेयस (Shreyas) श्रवण (Shravan)
द्रवित (Dravit) दिव्यांक (Divyank)
दृषव (Drishav) गगन (Gagan)
गौरव (Gaurav) गर्व (Garv)

शंकर नाम से मिलते जुलते और भी नाम

शंकर लड़कों के लिए एक लोकप्रिय और पसंद किया जाने वाला नाम है। अगर आपको यह नाम पसंद है या इससे मिलता-जुलता कोई और नाम चाहिए, तो हमारे सुझाए नामों पर एक बार जरूर नजर डालें।

नाम नाम
भास्कर (Bhaskar) अक्षर (Akshar)
अमर (Amar) ईश्वर (Ishwar)
दिनकर (Dinkar) दिवाकर (Diwakar)
शुभांकर (Shubhankar) किश्वर (Kishwar)
जनेश्वर (Janeshwar) कुंवर (Kuwar)
जितेश्वर (Jiteshwar) बिजेंदर (Bijendar)

शंकर नाम के प्रसिद्ध लोग

शंकर नाम के कई प्रसिद्ध लोग हैं, जिनके बारे में हम आपको जानकारी देंगे। आइए जानते हैं शंकर नाम के कुछ जाने-माने व्यक्तियों के बारे में।

नाम पेशा
शंकर महादेवन गायक और संगीतकार
शंकर दयाल शर्मा पूर्व राष्ट्रपति
शंकर चक्रवर्ती अभिनेता
शंकर सिंह वाघेला राजनीतिज्ञ
शंकर घोष दिवंगत तबला वादक
शंकर लक्ष्मण दिवंगत हॉकी खिलाड़ी
शंकर पणिक्कर अभिनेता, निर्देशक और निर्माता
शंकर नायर लेखक
शंकर नाग दिवंगत अभिनेता और पटकथा लेखक
शंकर शर्मा शेयर ब्रोकर, इंटरनेट पर्सनालिटी

‘श’ से शुरू होने वाले लड़कों के नाम

शंकर नाम एक बेहतरीन विकल्प है, लेकिन अगर आप ‘श’ अक्षर से शुरू होने वाले और भी अच्छे नाम ढूंढ रहे हैं, तो नीचे दी गई लिस्ट पर एक बार जरूर नजर डालें।

नाम अर्थ
शर्मिन (Sharmin) विनम्र
शनय (Shanay) प्राचीन
शार्विन (Sharwin) विजय
शौनक (Shaunak) समझदार, एक ऋषि
शारंग (Sharang) प्रतिष्ठित, संगीत उपकरण
शार्दुल (Shardul) बाघ या शेर
शरूण (Sharun) मीठा, खुशबू
शिवाक्ष (Shivaksh) भगवान शिव की तीसरी आंख
शरमन (Sharman) आश्रय, खुशी
शौर्य (Shaurya) बहादुरी

अगर इस लेख को पढ़ने के बाद आपको शंकर नाम पसंद आया है या हमारी दी गई जानकारी आपके काम आई है, तो आप बिना झिझक अपने बेटे का नाम शंकर रख सकते हैं। हमें उम्मीद है कि आपका बेटा इस नाम के साथ जीवन में खूब सफलता पाए और उसका जीवन खुशियों से भरा हो।

यह भी पढ़ें:

‘श’ और ‘श्र’ अक्षर से लड़कों के नाम अर्थ सहित
शौर्य नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Shaurya Name Meaning in Hindi
शुभम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Shubham Name Meaning in Hindi

समर नक़वी

Recent Posts

अमृता नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Amruta Name Meaning in Hindi

जब किसी घर में नए मेहमान के आने की खबर मिलती है, तो पूरा माहौल…

9 hours ago

अभिराम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Abhiram Name Meaning in Hindi

माता-पिता अपने बच्चों को हर चीज सबसे बेहतर देना चाहते हैं क्योंकि वे उनसे बहुत…

1 day ago

अभिनंदन नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Abhinandan Name Meaning in Hindi

कुछ नाम ऐसे होते हैं जो बहुत बार सुने जाते हैं, लेकिन फिर भी कभी…

1 day ago

ओम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Om Name Meaning in Hindi

हर माता-पिता के लिए अपने बच्चे का नाम रखना एक बहुत खास और यादगार पल…

1 day ago

रंजना नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Ranjana Name Meaning in Hindi

समय के साथ सब कुछ बदलता है, चाहे वो पहनावा हो, खाना-पीना हो या फिर…

1 day ago

श्रव्या नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Shravya Name Meaning in Hindi

बच्चों का नाम रखना एक महत्वपूर्ण काम होता है। नाम न केवल जीवन भर की…

1 day ago