बड़े बच्चे (5-8 वर्ष)

शेर का चित्र ड्रॉ करने का आसान तरीका बच्चों के लिए

क्या आपके छोटे से बच्चे को आर्ट और क्राफ्ट करना पसंद है? अगर उसे सही दिशा दिखाई जाए, तो वह अगला नन्हा पिकासो या एम. एफ हुसैन बन सकता है। रोज न सही, पर अगर अक्सर ड्रॉइंग और कलरिंग की प्रैक्टिस की जाए, तो यह श्रेष्ठता के स्तर पर पहुंच सकती है। अगर आप अपने नन्हे बच्चे की कलात्मकता को बढ़ावा देना चाहते हैं, तो हर दिन एक ड्राइंग करना सही दिशा में एक सही कदम होगा। 

आपके बच्चे को एक नई ड्राइंग सिखाने के लिए, यह स्टेप बाय स्टेप गाइड एक बेहतरीन तरीका है। यह सिंपल है और इसके नतीजे भी बहुत अच्छे हैं। तो क्या आप देखना चाहते हैं, कि एक लायन की ड्राइंग करना कितना आसान है?

आवश्यक सामग्री

  • एक पेंसिल
  • एक इरेज़र
  • ए4 साइज का एक प्लेन कागज/एक प्लेन व्हाइट शीट
  • कलर्स

बच्चों के लिए लायन की ड्राइंग बनाने के लिए 13 आसान और सिंपल स्टेप्स

स्टेप 1: लायन का चेहरा ड्रॉ करें

एक प्लेन शीट पर 5 सेंटीमीटर या इससे अधिक डायमीटर का एक सर्कल ड्रॉ करें। लायन का चेहरा बनाने के लिए सर्कल के अंदर एक छोटा सर्कल ड्रॉ करें। इन दोनों सर्कल के बीच लगभग 1 सेंटीमीटर की जगह होनी चाहिए। बाहरी सर्कल की स्केच हल्की होनी चाहिए, ताकि बाद में इसे इरेज़ किया जा सके। 

स्टेप 2: शेर के बाल ड्रॉ करें

बड़े सर्कल की सतह पर फ्रिल जैसे सेमी सर्कल ड्रॉ करें, ताकि शेर के बाल तैयार हो सकें। फिर बाहरी सर्कल को इरेज़ कर दें। 

स्टेप 3: एक अंडाकार शेप ड्रॉ करें

जैसा कि तस्वीर में दिखाया गया है, सर्कल के सेंटर से 1 सेंटीमीटर नीचे से शुरू करते हुए एक अंडाकार आकृति ड्रॉ करें। 

स्टेप 4: अंडाकार शेप के बाएं और दाएं किनारों पर दो छोटे सर्कल ड्रॉ करें

अंडाकार आकृति की निचली सतह के साथ दो छोटे सर्कल ड्रॉ करें। ये छोटे सर्कल अंडाकृति के दाएं और बाएं किनारों पर कुछ इस तरह से बनने चाहिए, कि वे तस्वीर में दिखाए अनुसार अंडाकृति को इंटरसेक्ट करें। 

स्टेप 5: अंडाकार शेप के अंदर दो आर्क ड्रॉ करें

बाएं और दाएं किनारों पर तस्वीर में दिखाए अनुसार अंडाकार आकृति के अंदर दो आर्क ड्रॉ करें।

स्टेप 6: ओवल शेप के ऊपरी आधे हिस्से को इरेज करें

ओवल शेप के ऊपरी हिस्से को मिटा दें।

स्टेप 7: आपको एक ‘यू’ जैसी आकृति मिल जाएगी

आपको ‘यू’ जैसी एक आकृति मिलेगी, जो कि शेर के शरीर का आधार तैयार करेगा। 

स्टेप 8: शेर के पैर ड्रॉ करें

शेर के पैर ड्रॉ करने के लिए, जैसा कि तस्वीर में दिखाया गया है, बाईं ओर एक ‘जे’ ड्रॉ करें और दाईं ओर एक ‘एल’ ड्रॉ करें। चित्र के अनुसार दोनों पैरों पर दो आर्क ड्रॉ करें। 

स्टेप 9: लायन की पूंछ ड्रॉ करें

अब शेर की पूंछ बनाने के लिए, दाहिनी ओर से ऊपर की ओर जाती हुई दो पैरेलल लाइंस ड्रॉ करें। इन दोनों लाइंस के अंत में एक पत्ते जैसी आकृति बनाएं। 

स्टेप 10: शेर का चेहरा बनाएं

  • शेर की आंखें बनाने के लिए, स्टेप 1 में बनाए गए छोटे सर्कल के अंदर दो छोटे सर्कल बनाएं।
  • ऊपर के दोनों सर्कल के अंदर एक ओवल शेप ड्रॉ करें और उसे काले रंग में रंग दें।
  • आंखों के सफेद हिस्से को बनाने के लिए, दोनों ओवल शेप के अंदर ऊपरी बाएं हिस्से में एक छोटा सर्कल बनाएं।
  • नाक ड्रॉ करने के लिए, शेर की आंखों के नीचे एक ‘वी’ ड्रॉ करें। ‘वी’ के दोनों किनारों को जोड़ते हुए एक घुमावदार लकीर ड्रॉ करें।

स्टेप 11: शेर की जीभ ड्रॉ करें

शेर की नाक के सेंटर से एक छोटी लाइन ड्रॉ करें और एक हाफ सर्कल ड्रॉ करें, जो कि ऊपर की ओर मुड़ी हुई हो (नाक की ओर)। शेर की जीभ बनाने के लिए इसके नीचे एक छोटा सेमी-सर्कल ड्रॉ करें। इसके बाद जैसा कि तस्वीर में दिखाया गया है, दोनों और दो व्हिस्कर्स ड्रॉ करें। 

स्टेप 12: शेर की नाक और जीभ को कलर करें

शेर की नाक और जीभ को काले रंग से रंग दें। 

स्टेप 13: शेर के शरीर को कलर करें

शेर के शरीर को मस्टर्ड येलो और उसके बाल और पूंछ को ब्राउन कलर से रंग दें। 

इन 13 आसान स्टेप्स का इस्तेमाल करके, आपके बच्चे ने शेर की ड्राइंग करना सीख लिया होगा। थोड़ी प्रैक्टिस (और धैर्य) के साथ, आपका बच्चा शेर और दूसरे पशुओं की ड्राइंग करना भी सीख जाएगा और एक बार जब वह इसमें एक्सपर्ट हो जाता है, तब वह अपने दोस्तों को भी सिखा सकता है। 

यह भी पढ़ें: 

तितली का चित्र ड्रॉ करने का तरीका बच्चों के लिए
सेब (एप्पल) का चित्र ड्रॉ करने का तरीका बच्चों के लिए

पूजा ठाकुर

Recent Posts

9 का पहाड़ा – 9 Ka Table In Hindi

गणित के पाठ्यक्रम में गुणा की समझ बच्चों को गुणनफल को तेजी से याद रखने…

3 days ago

2 से 10 का पहाड़ा – 2-10 Ka Table In Hindi

गणित की बुनियाद को मजबूत बनाने के लिए पहाड़े सीखना बेहद जरूरी है। खासकर बच्चों…

3 days ago

10 का पहाड़ा – 10 Ka Table In Hindi

10 का पहाड़ा बच्चों के लिए गणित के सबसे आसान और महत्वपूर्ण पहाड़ों में से…

3 days ago

8 का पहाड़ा – 8 Ka Table In Hindi

8 का पहाड़ा बच्चों के लिए गणित का एक अहम हिस्सा है, जो उनकी गणना…

3 days ago

5 का पहाड़ – 5 Ka Table In Hindi

गणित में पहाड़े याद करना बच्चों के लिए एक महत्वपूर्ण और उपयोगी अभ्यास है, क्योंकि…

4 days ago

3 का पहाड़ा – 3 Ka Table In Hindi

3 का पहाड़ा बच्चों के लिए गणित के मूलभूत पाठों में से एक है। यह…

4 days ago