शिशु

शिशुओं और बच्चों में सर्दी व जुकाम के लिए 14 घरेलू उपचार

बच्चों और शिशुओं को जुकाम सामान्यतः संक्रमण के कारण होता है और लगभग 6 वर्ष से कम आयु के बच्चों को जुकाम के लिए बिना डॉक्टर की पर्ची के दवा देने की सलाह नहीं दी जाती है। इसलिए अक्सर लोग बच्चों व शिशुओं में सर्दी-जुकाम को ठीक करने के लिए घरेलू उपचारों का उपयोग करते हैं। आप अपने बच्चे को विषाणुओं के कारण हुए संक्रमण को खत्म करने के लिए निम्नलिखित उपचारों का चयन कर सकती हैं। तथापि इन्हें जानने से पहले आपको यह जानना जरूरी है कि इन सभी उपचारों को एक बार में सभी या एक साथ इस्तेमाल न करें और साथ ही इस बात का भी खयाल रखें कि आपके बच्चे को किसी भी घरेलू सामग्री से कोई एलर्जी या संवेदनशीलता न हो। बच्चे के जुकाम के लिए घरेलू उपचार का उपयोग करने से पहले डॉक्टर से यह अवश्य जान लें कि इन उपचारों का उपयोग बच्चे के लिए किस उम्र में करना चाहिए व आपके बच्चे के लिए कौन सा घरेलू उपचार बेहतर होगा।

यदि आपके बच्चे पर निम्नलिखित लक्षण दिखाई देते हैं तो आप इस लेख में बताए हुए उपचारों का उपयोग कर सकती हैं:

ADVERTISEMENTS

  1. हल्की नाक बहना
  2. हल्की खांसी
  3. गले में खराश
  4. बंद नाक
  5. भूख में कमी
  6. बेचैनी
  7. बुखार

शिशु का ध्यान भटकाने का प्रयास करें ताकि वह बेहतर महसूस कर सके। हो सकता है आपके शिशु को बुखार के कारण प्यास न लगे परंतु वह डिहाइड्रेशन से ग्रसित हो सकता है इसलिए उसे पर्याप्त पानी पीने के लिए प्रोत्साहित करें।

जुकाम या बुखार के कारण 3 माह से कम आयु के शिशुओं को डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है, जिसके लक्षण कुछ इस प्रकार हैं;

ADVERTISEMENTS

  • बिना आंसू बहाए रोना
  • फटे होंठ
  • त्वचा पर धब्बे
  • शिशु का सुस्त रहना

यदि आपका शिशु स्तनपान करता है तो शिशु को सामान्य से अधिक बार दूध पिलाने का प्रयास करें। बीमार होने के कारण शिशु स्तनपान करने में सक्षम नहीं होगा इसलिए आप उसे थोड़ा-थोड़ा करके ही दूध पिलाएं। ऐसा करने से आपका शिशु पर्याप्त तरल पदार्थ ले सकेगा। डॉक्टर की सलाह अनुसार आप अपने बच्चे को ओ.आर.एस. दे सकती हैं।

बड़े बच्चों में हाइड्रेशन के लिए अधिक विकल्प हैं। ऐसी स्थिति में अपने बच्चे को ताजे फलों का रस, सूप आदि दें। 12 महीने से अधिक आयु के बच्चे को, आप दिन में दो बार 2-5 मिलीलीटर शहद खिला सकती हैं। यह उसकी खांसी को कम करने में मदद कर सकता है और साथ ही इस बात का खयाल रखें कि वह अधिक से अधिक आराम करे।

ADVERTISEMENTS

घरेलू उपचार

बच्चों और शिशुओं में सर्दी व जुकाम का इलाज करने के लिए निम्नलिखित उपचारों का उपयोग करें;

1. माँ का दूध

माँ के दूध में मौजूद एंटीबॉडी जुकाम और बुखार के विषाणुओं सहित सभी प्रकार के कीटाणुओं व विषाणुओं को नष्ट करके शारीरिक इम्यून सिस्टम को अच्छा करता है और साथ ही यह बच्चे को हाइड्रेटेड रखता है। यह शिशुओं में बुखार को खत्म करने के लिए सर्वोत्तम प्राकृतिक उपचारों में से एक है।

ADVERTISEMENTS

उपचार का तरीका

माँ का दूध 6 महीने से कम आयु के शिशुओं को पिलाया जा सकता है और इसे पिलाने के बाद बच्चे को किसी भी प्रकार की दवा खिलाने की आवश्यकता नहीं होगी।

ADVERTISEMENTS

सावधानियां

कैफीन के सेवन से बचें क्योंकि यह शिशु की नींद को प्रभावित कर सकता है।

ADVERTISEMENTS

2. लहसुन और अजवाइन पोटली

लहसुन और अजवाइन, खांसी व जुकाम के लिए शक्तिशाली इलाज हैं क्योंकि इनमें एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण होते हैं। यह मिश्रण बच्चों में जुकाम के लिए एक बेहतरीन उपचार है ।

उपचार का तरीका

ADVERTISEMENTS

2 लहसुन की कली और 1 चम्मच अजवाइन लेकर उन्हें सूखा भून लें। ठंडा होने के बाद, भुने हुए लहसुन व अजवाइन को एक मलमल के कपड़े में रखकर कसकर बांध लें। इस पोटली को शिशु के पालने के पास रखें ताकि अजवाइन और लहसुन की सुगंध शिशु को आराम प्रदान करे। शिशु को जुकाम के कारण होने वाली किसी भी समस्या का उपचार इस पोटली से किया जा सकता है।

सावधानियां

ADVERTISEMENTS

पोटली को शिशु के बहुत पास न रखें क्योंकि इसकी तीव्र महक से बच्चे का गला चोक हो सकता है। इसके बजाय यह पोटली शिशु के पैरों के तलवों में रगड़ सकती हैं।

3. पाथर चूर के पत्ते

यह उपचार शिशु की वायुनली से बलगम को खत्म करके उसे जुकाम और खांसी से राहत दिलाता है।

ADVERTISEMENTS

उपचार का तरीका

पाथर चूर का पौधा बारामासी होता है और यह भारत के दक्षिणी भाग में पाया जाता है। इसकी पत्तियां खुशबूदार होती हैं जिन्हें आप गर्म कर सकती हैं जिससे यह पत्तियां कुंहला जाएंगी। कुंहलाने और ठंडा होने के बाद आप इन पत्तियों को शिशु के माथे पर रख दें। पत्तियां आपके बच्चे के शरीर की नमी व तापमान को सोख लेंगी जिससे उसकी खांसी ठीक हो जाएगी और और वह जल्द ही रोग-मुक्त हो सकेगा।

ADVERTISEMENTS

सावधानियां

अजवाइन के पत्तों का उपयोग करने के कोई दुष्प्रभाव ज्ञात नहीं हैं।

ADVERTISEMENTS

4. लहसुन, अजवाइन और सरसों के तेल का मिश्रण

सरसों का तेल, लहसुन और अजवाइन में एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण होते हैं। इसके मिश्रण से शिशु के सीने में व पैरों के तलवे में मालिश करने से उसे अधिक आराम मिलता है।

उपचार का तरीका

ADVERTISEMENTS

1/4 कप में सरसों के तेल को गर्म करें और इसमें दो कुटी हुई लहसुन की कलियां और अजवाइन मिलाएं। इस मिश्रण को भूरा होने तक पकाने के बाद, इस तेल से शिशु की छाती और उसके पैरों के तलवों की मालिश करें।

सावधानियां

ADVERTISEMENTS

इस बात का खयाल रखें कि शिशु इस तेल का बिलकुल भी सेवन न करे क्योंकि इससे बच्चे को पेट की बीमारियां हो सकती हैं।

5. केसर का तिलक

यह लेप शिशु के माथे से नमी को अवशोषित करने और राहत प्रदान करने में मदद करता है।

ADVERTISEMENTS

उपचार का तरीका

केसर का लेप बनाएं और इसे अपने शिशु के पैरों के तलवों पर मलें और साथ ही उसके माथे पर तिलक लगाएं।

ADVERTISEMENTS

सावधनियां

यद्यपि केसर खाने के लिए सुरक्षित है किंतु फिर भी कुछ शिशुओं में मतली, अतिसंवेदनशीलता और सिरदर्द जैसी प्रतिकूल समस्याएं हो सकती हैं। बच्चे को लगाने से पहले सुनिश्चित करें कि उसको केसर से कोई भी एलर्जी नहीं है और लगाते समय खयाल रखें कि यह लेप उसके मुंह में न जाए।

ADVERTISEMENTS

6. सूखी व भुनी हुई हल्दी

हल्दी में एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण होते हैं जिससे बच्चे को सर्दी और जुकाम से राहत मिलती है।

उपचार का तरीका

ADVERTISEMENTS

एक कच्ची हल्दी को आंच में भूनकर पीस लें और इसे शिशु की नाक के ऊपर लगाने से उसे बंद नाक, बहती हुई नाक और सर्दी व जुकाम से राहत मिलती है।

सावधानियां

ADVERTISEMENTS

हल्दी का यह लेप शिशु की नाक के अंदर लगाने से बचें क्योंकि इससे घुटन हो सकती है।

7. गाजर का रस

गाजर में आवश्यक पोषक तत्व और विटामिन होते हैं जो इम्यून सिस्टम की क्षमता को बढ़ाने में मदद करते हैं। यह बच्चों में जुकाम के लिए सर्वोत्तम घरेलू उपचारों में से एक है।

ADVERTISEMENTS

उपचार का तरीका

ताजा गाजर के जूस में थोड़ा पानी मिलाकर पतला करें और 6 माह से अधिक आयु के बच्चों को ही यह जूस पिलाएं। इससे जुकाम से ग्रसित बच्चे को बहुत आराम मिलेगा।

ADVERTISEMENTS

सावधानियां

सुनिश्चित करें कि बच्चे को किसी भी प्रकार की एलर्जी न हो।

8. सेंधा नमक और सरसों के तेल का मिश्रण

सरसों का गुनगुना तेल शारीरिक गर्माहट प्रदान करता है जिससे बंद नाक और गले में खराश जैसी समस्याओं को ठीक होने में मदद मिलती है।

उपचार का तरीका

सरसों के गुनगुने तेल में एक चम्मच सेंधा नमक डालें और इससे शिशु की छाती व पीठ पर हल्की मालिश करें। बच्चे की छाती पर गर्माहट मिलने के लिए उसे एक सूती चादर ओढ़ा दें।

सावधानियां

सुनिश्चित करें कि तेल बहुत गर्म न हो।

9. सलाइन ड्रॉप

आपके शिशु को बंद नाक और जुकाम से राहत प्रदान करने के लिए सलाइन ड्रॉप का उपयोग करना सुरक्षित है।

उपचार का तरीका

सलाइन ड्रॉप का उपयोग करने के लिए ड्रॉपर की मदद लें।

सावधानियां

यदि बच्चे की नाक में अत्यधिक बलगम जम जाता है या उसकी नाक पूरी तरह से बंद हो जाती है तो नेसल सक्शन बल्ब का उपयोग करें।

10. ह्युमिडिफायर का प्रयोग

यह हवा के रूखेपन को खत्म करके नमी लाने में मदद करता है और बच्चे की खांसी में आराम पहुँचाता है।

उपचार का तरीका

शिशु के सोते समय उसके कमरे में ह्युमिडिफायर रखें।

सावधानियां

ह्युमिडिफायर को नियमित रूप से साफ करने की आवश्यकता होती है, अन्यथा उसमें फंगस और बैक्टीरिया बनने शुरू हो जाते हैं जो आपके बच्चे के स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकते हैं।

11. बच्चे को स्टीम दें

बच्चे को स्टीम देने से उसके सीने का बलगम खत्म हो जाएगा और उसकी बंद नाक में आराम मिल सकता है।

उपचार का तरीका

थोड़ी देर के लिए बाथरूम में गर्म पानी का शावर चलाएं और उसमें भाप इकट्ठा होने दें। फिर शावर बंद करके लगभग 15 मिनट के लिए आप शिशु को लेकर बाथरूम में बैठ जाएं और उसे हल्की-हल्की स्टीम लगने दें।

सावधानियां

यह उपचार करने से पहले और बाद में अपने बच्चे को अच्छी तरह से हाइड्रेटेड करें क्योंकि भाप लेते समय उसके शरीर में पानी की कमी हो सकती है।

12. शहद और नींबू

नींबू में विटामिन सी और शहद में एंटीबैक्टीरियल गुण बच्चे को सर्दी के संक्रमण व जुकाम से आराम देने में मदद करते हैं।

उपचार का तरीका

एक गिलास गुनगुने पानी में नींबू का रस निचोड़ें और इसमें थोड़ा सा शहद मिलाकर बच्चे को पिलाएं। इससे बच्चे को सर्दी व जुकाम से पूर्णतः आराम मिल सकता है।

सावधानियां

यह मिश्रण अधिक पीने से बच्चे को पेट में दर्द हो सकता है।

13. गरारा

गुनगुने पानी में नमक मिलाकर गरारा करने से गले का बलगम और सूजन दोनों कम हो जाते हैं।

उपचार का तरीका

बच्चे को दिन में कई बार गरारा करवाएं, विशेषकर जब उसके गले में दर्द हो तो।

सावधानियां

गरारा करने से पहले इस बात का खयाल रखें कि पानी का तापमान बहुत कम गर्म हो और उपयोग से पहले इसकी खुद जांच करें।

14. बच्चे का सिर ऊंचा रखें

बच्चे की निरंतर नींद उसके शरीर को ठीक रखने के लिए आवश्यक है इसलिए उसे गहरी नींद में सोने का समय दें। बच्चे के सोते समय उसके सिर को थोड़ा ऊंचा रखें, ऐसा करने से उसे सांस लेने में मदद मिलेगी और गले के बलगम से भी आराम मिल सकेगा।

उपचार का तरीका

एक तौलिए को मोड़ कर या एक नर्म तकिए को अपने बच्चे के सिर के नीचे रखें और सिर को थोड़ा ऊंचा करके सुलाएं।

सावधानियां

सुनिश्चित करें कि तकिए की ऊंचाई अनुकूल हो क्योंकि यदि तकिया बहुत ऊंचा होगा तो आपके बच्चे की गर्दन में परेशानी हो सकती है।

सामान्य सावधानियां

  • 6 महीने से कम आयु के शिशुओं के लिए ऐसे किसी भी घरेलू उपचार को आजमाने से बचें जिसमें तेल/औषधि या दवा का सेवन करना शामिल है।
  • जब आपके बच्चे को जुकाम और खांसी हो तो ध्यान रखें कि शिशुओं को 18 घंटे की नींद और बच्चों को कम से कम 8 घंटे की नींद मिलना आवश्यक है ।
  • 1 वर्ष से कम आयु के शिशुओं के लिए शहद का उपयोग न करें। इससे शिशु ‘लकवा’ नामक विकार हो सकता है।
  • संक्रमण से बचने के लिए बच्चे को रूमाल का उपयोग करने और अपने हाथों को धोने के लिए प्रोत्साहित किया करें।
  • सुनिश्चित करें कि आपके बच्चे के लिए किसी भी घरेलू उपचार की सामग्री एलर्जिक या संवेदनशील न हो।
  • जितना हो सके स्तनपान कराएं, माँ के दूध में बहुत सारे एंटीबॉडीज होते हैं जो इम्यून सिस्टम की क्षमता को बढ़ावा देते हैं।
  • अपने बच्चे को जबरदस्ती खाना न खिलाएं, जुकाम और बुखार के दौरान भूख कम लगना आम बात है।
  • जुकाम और बुखार के दौरान बच्चे के कपड़े मौसम के अनुसार ही होने चाहिए। अपने बच्चे को कई कपड़े पहनाकर उसे अत्यधिक गर्माहट न दें।
  • यदि आपका बच्चा अस्वस्थ है या उसे बुखार है तो उसे डे केयर या विद्यालय से दूर रखें।
  • शिशु में संक्रमण को रोकने के लिए उसे सिर्फ उबालकर ठंडा किया हुआ पानी ही पिलाएं।
  • बच्चे पर किसी भी उपचार का उपयोग करने से पहले उसे खुद पर उपयोग करके जांचें।
  • संक्रमण से बचने के लिए अपने और अपने बच्चे के हाथों को बार-बार धोएं क्योंकि 80% संक्रमण स्पर्श से फैलते हैं।
  • अपने घर को साफ रखें ताकि कोई और बीमार न पड़े। अक्सर इस्तेमाल की जाने वाली वस्तुओं को स्टरलाईज या कीटाणु-रहित करना एक अच्छा विकल्प होता है।
  • बच्चे को गुनगुना तरल पदार्थ पिलाने से उसके सीने और गले का बलगम खत्म हो जाएगा, वह हाइड्रेटेड रहेगा और उसे अधिक राहत भी प्राप्त होगी।

डॉक्टर से कब मिलें

बच्चे में सर्दी व जुकाम के लिए घरेलू उपचारों का उपयोग करते समय उसमें एलर्जी होने पर या किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। यदि उपचारों का उपयोग करने के बाद भी आपके बच्चे में निम्नलिखित लक्षण दिखाई देते हैं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें, वे लक्षण इस प्रकार हैं:

  • गाढ़े, हरे और पीले स्राव के साथ बहती नाक व खांसी होने पर।
  • गले में खराश और निगलने में कठिनाई होने पर।
  • टॉन्सिल में सूजन  होने पर।
  • श्वसन दर में वृद्धि होने पर।
  • यदि आपके बच्चे को लगातार दो दिनों तक 102 या 104 डिग्री से अधिक बुखार है।
  • यदि आपका शिशु 3 माह से छोटा है और उसे तेज बुखार (100 या 104 डिग्री या अधिक) है।
  • यदि आपके बच्चे का बुखार ‘एसिटामिनोफेन’ या ‘आइबुप्रोफेन’ लेने के बाद कम नहीं होता है।
  • बहुत अधिक सुस्त या थका हुआ होने पर।
  • यदि आपका बच्चा खाने या पीने से मना करता है।
  • यदि आपके बच्चे को सांस लेने में समस्या हो रही है या उसे अधिक घरघराहट हो रही है।

उपरोक्त सभी लक्षण सामान्य सर्दी के अलावा कोई अन्य समस्या होने के संकेत हैं और इसके लिए तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।

ऊपर बताए गए उपचार आपके शिशु को जुकाम से राहत दिलाने में मदद करेंगे। आप उपचारों की जांच करके यह पता लगाने का प्रयास कर सकती हैं कि कौन सा उपाय उसके लिए सर्वोत्तम है। बच्चे का जुकाम या बुखार ठीक हो जाने पर आवश्यक सावधानियों का अनुसरण करना अनिवार्य है।

सुरक्षा कटियार

Recent Posts

प्रिय शिक्षक पर निबंध (Essay On Favourite Teacher In Hindi)

शिक्षक हमारे जीवन में अत्यधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वह केवल किताबों से ज्ञान नहीं…

4 weeks ago

मेरा देश पर निबंध (Essay On My Country For Classes 1, 2 And 3 In Hindi)

मेरा देश भारत बहुत सुंदर और प्यारा है। मेरे देश का इतिहास बहुत पुराना है…

4 weeks ago

शिक्षा का महत्व पर निबंध (Essay On The Importance Of Education In Hindi)

शिक्षा यानी ज्ञान अर्जित करने और दिमाग को सोचने व तर्क लगाकर समस्याओं को हल…

4 weeks ago

अच्छी आदतों पर निबंध (Essay On Good Habits in Hindi)

छोटे बच्चों के लिए निबंध लिखना एक बहुत उपयोगी काम है। इससे बच्चों में सोचने…

1 month ago

कक्षा 1 के बच्चों के लिए मेरा प्रिय मित्र पर निबंध (My Best Friend Essay For Class 1 in Hindi)

बच्चों के लिए निबंध लिखना बहुत उपयोगी होता है क्योंकि इससे वे अपने विचारों को…

1 month ago

मेरा प्रिय खेल पर निबंध (Essay On My Favourite Game In Hindi)

खेल हमारे जीवन में बहुत अहम भूमिका निभाते हैं। ये न सिर्फ मनोरंजन का साधन…

1 month ago