शिशु

100 अच्छे नाम सिंह राशि की लड़कियों के लिए अर्थ सहित

पेरेंट्स अक्सर अपनी परी सी बेटी का नाम बहुत उत्सुकता से रखते हैं। वे पहले से ही सोच लेते हैं कि वे अपनी लाड़ली को कैसा बनाना चाहते हैं और उसी के अनुसार उसका नाम सोचना भी शुरू कर देते हैं। बेटियों के मामले में अक्सर पिता माँ से अधिक भावुक होते हैं और वे अपनी बेटी के लिए सबसे ज्यादा स्पेशल भाव रखते हैं इसलिए जाहिर है उसका नाम भी बहुत स्पेशल होना चाहिए। हिन्दू धर्म में बच्चों का अक्सर राशि के अनुसार कोई एक पारंपरिक व अनूठा नाम रखा जाता है और माता-पिता अपनी इस प्रथा को पूरी निष्ठा के साथ निभाते भी हैं। यदि आपकी बेटी की राशि सिंह है तो आपको यह भी पता होना चाहिए कि आपकी बेटी स्वाभाविक रूप से नेतृत्व करने वाली और चीजों को मैनेज करने में निपुण होगी। इस राशि के जातक क्रिएटिव व कलात्मक चीजें भी पसंद कर सकते हैं और इनमें लोगों को प्रभावित करने की भी क्षमता होती है। 

अगर आप अपनी बच्ची के लिए सिंह राशि नवीनतम नाम खोज रहे हैं ध्यान रखें कि नाम अनूठा और प्रभावशाली तो होना ही चाहिए पर उसका अर्थ भी उतना ही यूनिक व व्यक्तित्व को व्यक्त करने वाला होना चाहिए। एक बेहतरीन नाम रखने से बच्चे की एक अलग पहचान बनती है और लोग उसे याद रखते हैं। सिंह राशि नाम लिस्ट लड़कियों के लिए देखने से पहले जानें कि सिंह राशि नाम के आरंभ के अक्षर क्या हैं। दरअसल सिंह राशि को म नाम राशि या ट नाम राशि भी कहा जाता है। इसका अर्थ यह हुआ कि हिन्दू बच्चे का नाम सिंह राशि के लिए रखने के लिए ‘म’ और ‘ट’ अक्षर से शुरुआत होती है। हमने इस आर्टिकल में सिंह राशि के अनुसार हिन्दू लड़कियों के लिए ‘म’ और ‘ट’ अक्षर से कई नवीनतम नामों की लिस्ट अर्थ के साथ दी हुई है, जानने के लिए पूरा पढ़ें। 

सिंह राशि के अनुसार लड़कियों के नाम

अपने बच्चे का नाम सोचते समय पेरेंट्स कई चीजों का खयाल रखते हैं। उन्हें इस बात का भी ध्यान रहता है कि बच्चे का कुछ ऐसा नाम रखना चाहिए जिसके कारण आगे चलकर उसका मजाक न उड़ाया जाए। इसलिए वे उसका नाम रखते समय इतनी खोज व विचार करते हैं। सिंह राशि की बालिका के लिए नाम ‘म’ या ‘ट’ अक्षर से रखे जाते हैं। यहाँ इन दोनों अक्षरों से लड़कियों के लिए नवीनतम और बेहतरीन नामों की लिस्ट अलग-अलग दी हुई है, आइए जानें।

‘म’ से लड़कियों के नाम

यदि आप अपनी बेटी का नाम सिंह राशि के अनुसार ‘म’ अक्षर से रखना चाहते हैं तो यहाँ पर बालिकाओं के लिए ‘म’ से कई अनूठे और नवीनतम नामों की लिस्ट अर्थ के साथ दी हुई है, आइए जानें;

नाम अर्थ
माही स्वर्ग व धरती का मेल, नदी
मनस्वी सौम्यता, दयालु
मैत्रेयी मित्र, शिक्षित
मैथिली श्रीराम की पत्नी देवी सीता, जिसमें अनेक गुण हों
महिता आदरणीय, उत्कृष्ट
महिका ओस की बूंदें, धरा
मगधी फूल, पुष्प
मगति महान, उच्च
मग्ना लीन, मग्न, खोई हुई
मधुरा मिठास, पक्षी
माधुर्या जिसकी आवाज में मिठास हो, मीठा बोलने वाली
मानवी अच्छे गुण, संस्कार
मधुबनी कला, मधुर वाणी हो जिसकी
मस्विता आभार, धन्यवाद
मोक्षी उत्साही, ऊर्जा
मोलीशा प्रतिभावान, बुद्धिमान
मयंशी संपन्नता, देवी लक्ष्मी, समृद्धि
मयुका मोरनी, आकर्षक पक्षी
मेधा ज्ञान, बुद्धि
मीनल कीमती रत्न, मणि
मधुपर्णा तुलसी के पत्ते, पवित्रता
मिताली कुशलता, निपुणता
मीतिका मृदुभाषी, शांत स्वाभाविक
मेघविनी बुद्धिमत्ता, ज्ञान
मिनिता सम्मानित, ज्ञानपूर्ण
मीशा खुशी, आनंद
मिशिता संपन्नता, प्यारी
मिशिका ईश्वर का प्रेम, दिव्य
मितिक्षा अद्भुत, अनोखी
मधुजा मिठास, शहद
मोक्षिता स्वतंत्र, आजाद
मोक्षा निवारण, मुक्ति
मंजरी पवित्र तुलसी, फूलों का गुलदस्ता
मोदीप्ता परोपकारी, दानशील
मृणाली कमल, शुद्धता
मुदिता संतुष्टि, प्रसन्नता
मीठी मिठास, प्यारी
मेधस्वी बुद्धिमत्ता, स्मृति
मयूखी सुंदरता, मयूरी
मांडवी योग्य, सक्षम
मणिका मणि, आभूषण
मंदिता सजावट, सज्जा
मानव्या सौभाग्य, सुंदरता
मनस्विनी शक्ति, बुद्धिमत्ता, ऊर्जा
मानसी देवी सरस्वती, मन की शक्ति
मानन्या प्रसंशा, सराहनीय
मृणालिनी बुद्धिमान, कमल, कोमलता
मुग्धा मन्त्र मुग्ध, अभिमंत्रित
मधुरिमा सुंदर, मीठा बोलने वाली
मनाली चिड़िया, पक्षी
मन्विता माननीय, सम्मान
मौसमी सुंदरता, वर्षा ऋतु
मयांशी देवी लक्ष्मी से संबंधित,
मायली सुंदरता, मोहक
मान्यश्री सम्मान  के योग्य, आदरणीय
मेध्या स्वच्छ, ताजा
मेदिनी धरती, विशाल
मिहिका सर्दी, ठंडक, शीतलता
मीनाक्षी सुंदर आँखों वाली, आकर्षक
मीतिका शांति, सौम्यता
मेघा बादल, आसमान
मेक्षा खुशियां, उल्लास
मनुश्री देवी लक्ष्मी, संपन्नता की देवी
मनोरमा सुंदर, आकर्षक
मनोरिता मन की इच्छा, अभिलाषा
माधुरी मधुर, प्यारी
मधुमिता मधु से भरपूर, मीठी वाणी बोलने वाली
मान्यता कल्पना, गर्व
माधवी सुंदर पुष्प, वसंत ऋतु
मधुलिका शहद से भरपूर, मीठी
मधुल प्यारी, मिठास
मानविका मानवी, कन्या
मुनमुन सुखद, रुचिकर
मुक्ति स्वतंत्र, मोक्ष
माल्विका राजकुमारी, सुंदर स्त्री
मदनिका जागृति, उत्साहित
मलिका बेटी, रानी
मधुमिका खुशियां, ऊर्जा
मेशा लंबी आयु, लंबे समय तक जीवित रहने वाली
मुद्रिका अंगूठी.आभूषण
मंदिरा घर, पवित्र स्थान
मिश्री सबसे प्रिय, मिठास
माया भ्रांति, मोह
मिली प्राप्त करना, जो स्वयं के लिए हो
मिकुला सौंदर्य, खूबसूरत
मदुरा तेज बुद्धि हो जिसकी, बुद्धि से सोचने वाली
मिराली परी, देवी
मुस्कान मंदहास, मुस्कुराहट
मेघना गंगा नदी, बादल, मेघ
मनीषा मन की इच्छा, अभिलाषा

‘ट’ से लड़कियों के नाम

यदि आप अपनी बेटी का नाम सिंह राशि के अनुसार ‘ट’ अक्षर से रखना चाहते हैं तो यहाँ पर बालिकाओं के लिए ‘ट’ से कई बेहतरीन और प्रभावशाली नामों की लिस्ट अर्थ के साथ दी हुई है, आइए जानें;

नाम अर्थ
टिंकल तितली, सौंदर्य, सौम्यता
ट्यूलिप सौम्य, सुगंधित, फूल
ट्रेया ज्ञानी, युवती
ट्विंकल चमकदार
टिया दिव्य, चिड़िया
टिशा उल्लास, खुशी
टियाना पुत्री, मुख्य
ट्वीटी मधुरता, सुरीली, मीठी वाणी
टाकुल बुद्धि से भरपूर, विवेकी
टियारा मुकुट, मान, सज्जा

किसी राशि के अनुसार विशेष अक्षर से बच्चे का नाम रखना हिन्दू धर्म में शुभ माना जाता है। आगे चलकर बच्चे का नाम उसके व्यक्तित्व, उसकी बुद्धि व विवेक को निर्मित करने व बढ़ाने में मदद करता है। यदि आप बेटी के लिए सिंह राशि के अनुसार ‘म’ या ‘ट’ से एक नवीनतम और अनूठा नाम खोज रहे हैं तो सिंह राशि की लड़कियों के लिए ऊपर दी हुई नामों की लिस्ट से एक नाम जरूर चुनें। 

सुरक्षा कटियार

Recent Posts

भूकंप पर निबंध (Essay On Earthquake In Hindi)

भूकंप एक प्राकृतिक आपदा है, जिसमें धरती अचानक से हिलने लगती है। यह तब होता…

1 month ago

Raising Left-Handed Child in Right-Handed World – दाएं हाथ वाली दुनिया में बाएं हाथ वाला बच्चा बड़ा करना

जैसे-जैसे बच्चा बड़ा होने लगता है, उसके व्यक्तित्व के विभिन्न पहलू उभरने लगते हैं। या…

1 month ago

माता पिता पर कविता l Poems For Parents In Hindi

भगवान के अलावा हमारे जीवन में किसी दूसरे वयक्ति को अगर सबसे ऊंचा दर्जा मिला…

1 month ago

पत्नी के लिए प्यार से बुलाने वाले नाम l Nicknames For Wife In Hindi

शादी के बाद प्यार बनाए रखना किसी भी रिश्ते की सबसे खूबसूरत बात होती है।…

1 month ago

पति के लिए प्यार से बुलाने वाले नाम l Nicknames For Husband In Hindi

शादी के बाद रिश्तों में प्यार और अपनापन बनाए रखना बहुत जरूरी होता है। पति-पत्नी…

1 month ago

करण नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Karan Name Meaning In Hindi

ऐसे कई माता-पिता होते हैं जो अपने बच्चे का नाम इतिहास के वीर महापुरुषों के…

1 month ago