शिशु

100 अच्छे नाम सिंह राशि के लड़कों के लिए अर्थ सहित

अक्सर कहा जाता है कि बेटियां पापा की परी होती हैं और बेटे माँ के लाड़ले होते हैं। हम ऐसा नहीं कह रहे हैं कि पिता बेटियों व मांएं बेटों से अधिक प्रेम करती हैं पर यह अनुभव आपने भी किया होगा कि दोनों का बॉन्ड अलग होता है और इनके रिश्ते को भावनाएं मजबूत बनाती हैं। वैसे तो बेटा हो या बेटी पेरेंट्स अपने बच्चों से एक समान प्यार करते हैं और उनके लिए वो सब चीजें करने का प्रयास करते हैं जो सर्वाधिक जरूरी है, फिर चाहे वो उनके लाड़ले या लाड़ली का नाम ही क्यों न हो। हिन्दू बच्चों के नाम अक्सर परंपराओं के अनुसार और जन्म राशि नाम के अक्षर से शुरू होने वाले रखे जाते हैं। पेरेंट्स भी अपने बच्चे के उज्जवल भविष्य के लिए इन प्रथाओं का पूरी निष्ठा व विश्वास के साथ पालन करते हैं। ऐसे में यदि आप हिन्दू बच्चे का नाम सिंह राशि के लिए ढूंढ रहे हैं तो यह भी जान लें कि सिंह राशि नाम के आरंभ के अक्षर होते हैं ‘म’ और ‘ट’। इस राशि के लोग बहुत आकर्षक व लीडरशिप में निपुण होते हैं। इन लोगों को अपनी बात रखनी व दूसरों से अपनी बात मनवानी बहुत अच्छी तरह से आती है।

अपने बेटे के लिए सिंह राशि नवीनतम नाम खोजने में फर्स्टक्राई का यह आर्टिकल आपकी मदद करेगा। सिंह राशि को ‘म’ नाम राशि या ‘ट’ नाम राशि भी कहा जाता है। यहाँ सिंह राशि नाम लिस्ट लड़कों के लिए दी गई हैं, जिनमें कई बेहतरीन व प्रभावशाली नाम अर्थ के साथ हैं, एक बार नजर जरूर डालें। 

सिंह राशि के अनुसार लड़कों के नाम

हिन्दू परिवारों में बच्चे का नाम बहुत सोच समझकर और संस्कार करके रखा जाता है। नाम सोचते समय पेरेंट्स इससे संबंधित कई चीजें भी सोचते हैं जिनमें परंपराएं व जन्म राशि भी शामिल होती हैं। यदि आप अपने लाड़ले के लिए ‘म’ या ‘ट’ अक्षर से कोई नवीनतम नाम खोज रहे हैं तो यहाँ पर सिंह राशि के बालक के लिए नाम की 2 लिस्ट हैं, जो ‘म’ अक्षर और ‘ट’ अक्षर से शुरू होने वाले कई नवीनतम और अनूठे नाम बताती हैं। 

‘म’ से लड़कों के नाम

यदि आप अपने बेटे का नाम सिंह राशि के अनुसार ‘म’ अक्षर से रखना चाहते हैं तो यहाँ पर बालकों के लिए ‘म’ से कई बेहतरीन और प्रभावशाली अच्छे नामों की लिस्ट उनके अर्थ के साथ दी हुई है, आइए जानें;

नाम अर्थ
मूनल सक्षम बनाने वाला, प्रदान करने वाला
मुकुंद कृष्ण जैसा महान, सदाचारी
मुक्तक मोती, आकर्षण
मुहिल मेघ, बादल
मुदित संतुष्ट, खुश
मुदिल चंद्र का प्रकाश, चांदनी
मृदुल संस्कारी, कोमल स्वाभाव
मृत्युंजय मृत्यु को जीतने वाला, भगवान शिव का अंश
मृतविक गहराई से सोचने वाला, विचारशील
मृतुन पृथ्वी से जन्मा, धरती से जुड़ा हुआ
मृगज चंद्र का रूप, चंद्रमा का हिस्सा
मुद्गल सन्यासी, तप करने वाला
मितांशु सीमा, अनुकूल
मितेन मित्रता, दोस्ती, साथ देने वाला
मितेश इच्छाएं रखने वाला, अभिलाषित
मिथिल राज्य, पवित्रता
मित्रेण सूर्य, तेजस्वी
मित्रेश शांति प्रिय, सज्जन
मितुल राज्य, सल्तनत
मोक्ष मुक्ति, आजादी
मिकुल साथी, सहयोगी
मौलिक कीमती, आवश्यक, मूल
मत्येश ईश्वर, परमात्मा, भगवान शिव
मस्तिक नटखट, मोहक
मर्विन प्रसिद्ध मित्र, हमेशा साथ रहनेवाला, पुराना मित्र
मारुत वायु, बुद्धि
मार्तण्ड सूर्य, तेज
मार्मिक बुद्धि का उपयोग करने वाला, तेज बुद्धि हो जिसकी
मन्वित मनुष्य, इंसान
मन्यस महान, कुलीन
मन्विक बुद्धिमान, दयालु हृदय वाला
मंतव्य विचार, सोच
मंश मोक्ष, निवारण
मांशु ईमानदार, शांति
मंत्रिण मंत्रों को जानने वाला, ज्ञानपूर्ण
मंत्रम पवित्र नाम, भगवान विष्णु
मंविल बड़ी संपत्ति से उत्पन्न, मेधावी
मनोरत अभिलाषाएं, इच्छा
मनांक स्नेही, दया का भाव
मोदित संरक्षण, सुरक्षा करने वाला
मितिन राज्यपाल, एक पल
मित्रायु दोस्त, अपनापन
मितुन एकता, जुड़ाव
मितवेश देव, शक्ति
मिवान सूर्य की किरणें, रोशनी
मोहक सुंदर, आकर्षित करने वाला
मितांश लड़कों में दोस्त, मित्र
मितांग आकर्षक व्यक्ति, सुंदर शरीर
मोहिल आकर्षक, सुंदर दिखने वाला
मोक्षित मोक्ष का इच्छुक, मुक्ति की इच्छा रखने वाला
मेशांत यशस्वी, प्रतापी
मेहुल वर्षा ऋतु, बारिश
मेहन शुद्ध, पवित्र
मेघन मोती, आभूषण
मीर प्रसंशा के योग्य, उच्च
मेधांश बुद्धिमत्ता के साथ जन्मा, तेज बुद्धि हो जिसकी
मयूव मातृत्व, माँ और बच्चा
मयूर मोर, आकर्षक पक्षी
मयंक चंद्रमा, सौंदर्य का स्वामी
मेहित हमेशा मुस्कुराने वाला, खुशियों से भरपूर
मोनार्क राजा, सम्राट
मोनित बुद्धिमत्ता, मस्तिष्क, बुद्धिमान
मोनिश बुद्धि के देवता, मन को जीतने वाला
मोहिन आकर्षित करने वाला, सौंदर्य से भरा हुआ
मिकिन मजबूत, दृढ़
मिहित सूर्य का एक नाम, तेज
मिहिर प्रकाश से भरपूर, सूर्य
मिहान अच्छे गुणों वाला, कुलीन
मिदिल दया करने वाला , दयावान
मिदेश प्रेम, प्रिय
मोनांक चंद्र का हिस्सा, सौंदर्य
मीत दोस्त, साथी
मिशव निर्देशक,  सत्तारूढ़ व्यक्तित्व
मिशुभ मेरा शुभ करने वाला, अच्छा, सौभाग्य
मिश्रक विभिन्न, विविध
मिश्कत शरण, पनाह
मिनेश नेतृत्व करने वाला, मछलियों का नेता
मृवान समुद्र, विशाल
मिशय मुस्कराहट, खुशी
मिलित मैत्री, दोस्ती
मिलिंद साहसी, मधु मक्खी
मृगांक चंद्र, वायु
मृगस्य शेर, भगवान शिव के भक्त
मृणांक चंद्र, शीतलता हो जिसमें
मृनेन्द्र शेर, जंगल का राजा
मृण्मय धरती से जुड़ाव हो जिसका, प्राकृतिक
मुरुगन दक्षिण भारत में सबसे अधिक पूजनीय देवता, भगवान कार्तिकेय
मंथन विचार- विमर्श, अध्ययन
मनीष मन का ईश्वर, हृदय की सुनने वाला

‘ट’ से लड़कों के नाम

यदि आप अपने बेटे का नाम सिंह राशि के अनुसार ‘ट’ अक्षर से रखना चाहते हैं तो यहाँ पर बालकों के लिए ‘ट’ से कई अनूठे और नवीनतम नामों की लिस्ट बेहतरीन अर्थ के साथ दी हुई है, आइए जानें;

नाम अर्थ
टिकेश लगातार आगे बढ़ने वाला, जो कभी न रुके
टपिंदर ईश्वर भक्ति में लीन, भक्त
टरनवीर रक्षा करने वाला, शक्तिशाली
टपोराज चंद्र की प्रतिभा, सुंदरता
ट्वेषीन अति-उत्तेजित, ऊर्जा से भरपूर
टूलायब चालक, प्रवर्तक
टितिक्शु विचारशील व्यक्ति, धैर्यवान
टिजिल चंद्र की भांति आकर्षक, सुंदर
टलविंदर देवों का अभिषेक, राज्याभिषेक करना
टोडरमल बुद्धि, विवेकी

सिंह राशि के जातक नेतृत्व करने में निपुण और राजसी स्वाभाव के होते हैं और ये आत्मविश्वासी व साहसी भी होते हैं। यदि आप बेटे के लिए सिंह राशि के अनुसार ‘म’ या ‘ट’ से एक अनूठा और बेहतरीन नाम खोज रहे हैं तो सिंह राशि के लड़कों के लिए ऊपर दी हुई नामों की लिस्ट से एक नाम जरूर चुनें।

सुरक्षा कटियार

Recent Posts

अमृता नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Amruta Name Meaning in Hindi

जब किसी घर में नए मेहमान के आने की खबर मिलती है, तो पूरा माहौल…

1 month ago

शंकर नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Shankar Name Meaning in Hindi

जब किसी घर में बच्चा जन्म लेता है, तो माता-पिता उसके लिए प्यार से एक…

1 month ago

अभिराम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Abhiram Name Meaning in Hindi

माता-पिता अपने बच्चों को हर चीज सबसे बेहतर देना चाहते हैं क्योंकि वे उनसे बहुत…

1 month ago

अभिनंदन नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Abhinandan Name Meaning in Hindi

कुछ नाम ऐसे होते हैं जो बहुत बार सुने जाते हैं, लेकिन फिर भी कभी…

1 month ago

ओम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Om Name Meaning in Hindi

हर माता-पिता के लिए अपने बच्चे का नाम रखना एक बहुत खास और यादगार पल…

1 month ago

रंजना नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Ranjana Name Meaning in Hindi

समय के साथ सब कुछ बदलता है, चाहे वो पहनावा हो, खाना-पीना हो या फिर…

1 month ago