In this Article
बच्चों के लिए नींद बहुत जरूरी है, खासकर नवजात शिशुओं के लिए। नवजात शिशु को हर दिन कम से कम 16 से 17 घंटे की नींद लेना चाहिए। जैसे-जैसे शिशु बड़े होते जाते हैं, उनकी नींद का समय भी घटता जाता है, एक साल के बच्चे को रोजाना लगभग ग्यारह से बारह घंटे की नींद लेनी चाहिए। बच्चों का सोने और खाने का पैटर्न समय के साथ बदलता रहता है। बच्चे को शांति से सुलाना खुद में एक बड़ा टास्क है, लेकिन इस दौरान आप अपने बच्चे में कुछ ऐसी चीजें नोटिस कर सकती है जो शायद आपको नॉर्मल न लगे, जिसमें सोने के दौरान बच्चे की आधी आँखें खुली रहना शामिल है, जिसे देखकर आपका चिंतित होना लाजमी है। लेकिन आपको घबराने की जरूरत नहीं है – आइए जानते हैं कि बच्चा अपनी आँखें खोलकर क्यों सोता है और आप इसके बारे में क्या कर सकती हैं।
यदि आपका शिशु भी अपनी आँखें खोलकर सोता है, तो यह निम्न कारणों से हो सकता है।
यदि बच्चा खुली आँखों से सोता है, तो यह हेरेडिटरी हो सकता है। आपको अपने और अपने पार्टनर की हिस्ट्री पर ध्यान देना चाहिए, ताकि ये पता चल सके कि परिवार में ऐसा कौन है जिसकी वजह से बच्चे में भी ये चीज आई है। यदि आप, आपके पति या परिवार के किसी भी सदस्य में ऐसा पाया जाता है, तो इस बात की काफी संभावना है कि आपका बच्चा भी सोते समय आँखें खुली रखेगा।
यदि आपके परिवार में किसी की भी सोने के दौरान आँखें खुली रहने की हिस्ट्री नहीं है, तो फिर ये किसी मेडिकल कंडीशन का संकेत हो सकता है जैसे कि नॉक्टर्नल लैगोफ्थैल्मोस। यह कंडीशन खतरनाक नहीं होती है और एक या डेढ़ साल ज्यादा समय तक नहीं रहती है। दुर्लभ मामलों में, ऐसा थायराइड की समस्या, चेहरे की नसों का डैमेज हो जाना या ट्यूमर के कारण भी हो सकता है। यदि आप ये नोटिस करती हैं कि आपका बच्चा अपनी आँखें बंद करके सो नहीं पा रहा है, तो डॉक्टर से परामर्श करें।
सोते समय बच्चे की आँख खुली रहना अजीब लग सकता और आप ऐसा देखर चिंतित हो सकती है, लेकिन यह पूरी तरह से नॉर्मल और हानिरहित है। यहाँ तक कि डॉक्टर भी इस कंडीशन को नॉर्मल बताते हैं अगर आप नियमित रूप से बच्चे में इस कंडीशन को नोटिस करती हैं तब भी और चिंता करने वाली कोई बात नहीं है। रिसर्च से पता चलता है कि स्लीप साइकिल के एक्टिव फेज में ऐसा होता है, जिसे रैपिड आई मूवमेंट या आरईएम के रूप में जाना जाता है। बच्चे बड़ों की तुलना में लंबे समय तक सोते हैं बल्कि वे आधे से ज्यादा समय तक सोते ही रहते हैं। जैसे-जैसे वे बड़े होते जाते हैं, उनके नींद का पैटर्न बड़ों की तरह होने लगता है, जिसका अर्थ है कि बच्चे रात के दौरान ज्यादा सोते हैं और सोने के दौरान ज्यादा परेशान नहीं करते हैं।
हालांकि, अगर आपके बच्चे की सोते समय आँखें खुली रहती हैं तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, हम जानते हैं पहली बार माँ बनने पर आपको ये देखकर चिंता जाहिर कर सकती हैं। मगर ऐसे कुछ तरीके हैं जो हम आपको यहाँ बताने जा रहे हैं और जिनकी मदद से आप अपने बच्चे में पैदा होने वाली इस कंडीशन को दूर कर सकती हैं:
जैसा कि पहले भी बताया गया है, बच्चे का सोते समय आँखें खुली रखना नॉर्मल है। हालांकि, यदि आपका बच्चा अठारह महीने का हो जाने के बाद भी इस आदत को जारी रखता है, तो आपको इस विषय को लेकर अपने डॉक्टर से बात करनी चाहिए। वैसे तो इस बात की संभावना बहुत कम है मगर आपके बच्चे को कंजेनिटल पीटोसिस की समस्या हो सकती है, जो विकृत पलकों की समस्या का कारण बन सकती है। इसका खुद निदान नहीं किया जा सकता है और इस कंडीशन के लिए आपको किसी प्रोफेशनल से मेडिकल हेल्प लेने की जरूरत है।
भले ही यह अजीब या असामान्य लग रहा हो, लेकिन निश्चिंत रहे क्योंकि चाहे आपके बच्चे की सोते समय आँखें खुली रहें मगर इसके बावजूद भी वह काफी अच्छी नींद ले रहा होता है। समय के साथ इस आदत को छुड़ाने के लिए ऊपर दी गई टिप्स का पालन करें। हालांकि, यदि आप किसी भी कारण से चिंतित हैं, तो अपने डॉक्टर से इसके बारे में बात करें। डॉक्टर के आश्वस्त करने के बाद आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है!
यह भी पढ़ें:
शिशुओं में स्लीप रिग्रेशन से कैसे निपटें
आपका बच्चा पूरी रात सोने की शुरुआत कब करेगा?
बच्चे का बार-बार नींद से जागना – कारण और उपचार
हिंदी वह भाषा है जो हमारे देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है। बच्चे की…
बच्चों को गिनती सिखाने के बाद सबसे पहले हम उन्हें गिनतियों को कैसे जोड़ा और…
गर्भवती होना आसान नहीं होता और यदि कोई महिला गर्भावस्था के दौरान मिर्गी की बीमारी…
गणित के पाठ्यक्रम में गुणा की समझ बच्चों को गुणनफल को तेजी से याद रखने…
गणित की बुनियाद को मजबूत बनाने के लिए पहाड़े सीखना बेहद जरूरी है। खासकर बच्चों…
10 का पहाड़ा बच्चों के लिए गणित के सबसे आसान और महत्वपूर्ण पहाड़ों में से…