स्तुति नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Stuti Name Meaning in Hindi

आजकल कई माता-पिता अपने बच्चों के नाम रखते समय सिर्फ नाम की सुंदरता ही नहीं देखते, बल्कि यह भी सोचते हैं कि नाम में कोई खास मतलब या प्रेरणा होनी चाहिए। ऐसा नाम जो उनके बच्चे के व्यक्तित्व को निखारे और भविष्य में उसे एक खास पहचान दे सके। अगर आप भी अपनी बेटी का नाम ‘स्तुति’ रखने का विचार कर रहे हैं, तो यह एक सुंदर और बेहतर अर्थ वाला नाम है। यह नाम न केवल आध्यात्मिक भाव लिए होता है, बल्कि सुनने में भी बहुत अच्छा लगता है। अगर आप इस नाम का मतलब, इससे जुड़ी राशि, स्वभाव और अन्य जरूरी जानकारी जानना चाहते हैं, तो इस लेख को आखिर तक जरूर पढ़ें।

स्तुति नाम का मतलब और राशि

कई बार माता-पिता अपने बच्चों का नाम बहुत सोच-समझकर रखते हैं, ताकि उस नाम से उनकी भावनाएं जुड़ी रहें। अगर आप भी ऐसे ही माता-पिता में से हैं और अपनी बेटी का नाम ‘स्तुति’ रखने का सोच रहे हैं, लेकिन इस नाम के बारे में आपको ज्यादा जानकारी नहीं है, तो हम आपकी मदद कर सकते हैं। स्तुति नाम का मतलब प्रशंसा या भगवान की आराधना होता है। यह एक सुंदर और प्यारा नाम है। राशि की बात करें तो स्तुति नाम कुंभ राशि से जुड़ा माना जाता है। अगर आप इस नाम का अर्थ, राशि, स्वभाव और अन्य जानकारी जानना चाहते हैं, तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें।

नाम स्तुति
अर्थ प्रशंसा, भगवान की आराधना
लिंग लड़की
अंक ज्योतिष 8
धर्म हिन्दू
राशि कुंभ
नक्षत्र शतभिषा (गो, सी, सू, स, सि)
शुभ दिन शनिवार
शुभ रंग हल्का नीला, बैंगनी
शुभ रत्न नीलम

स्तुति नाम का अर्थ क्या है?

स्तुति नाम का अर्थ प्रशंसा या भगवान की आराधना होता है। इस नाम की लड़कियों में भक्ति, सकारात्मक सोच और विनम्रता जैसे गुण पाए जाते हैं। स्तुति नाम वाली लड़कियां आमतौर पर दूसरों की तारीफ करना जानती हैं और अपने अच्छे व्यवहार से सबका दिल जीत लेती हैं। इनका स्वभाव शांत, समझदार और आत्मविश्वासी होता है। ये अपने विचारों को खुलकर व्यक्त करने में सक्षम होती हैं। इस नाम की लड़कियां रचनात्मक गतिविधियों जैसे लेखन, संगीत या कला में रुचि रख सकती हैं। इनमें कुछ अलग और नया करने का उत्साह रहता है और ये हमेशा खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करती हैं।

स्तुति नाम का राशिफल

स्तुति नाम का संबंध कुंभ राशि से माना जाता है। इसलिए इस नाम की लड़कियों का स्वभाव भी कुंभ राशि के प्रभाव से जुड़ा होता है। इस नाम की महिलाएं संतुलित सोच वाली, मिलनसार और समझदार होती हैं। ये हर काम में संतुलन बनाए रखना पसंद करती हैं और किसी भी फैसले को लेने से पहले अच्छी तरह सोच-विचार करती हैं। ये दिल की साफ होती हैं, लेकिन अपने आत्मसम्मान से कोई समझौता नहीं करतीं। कभी-कभी लोग इन्हें पूरी तरह समझ नहीं पाते, क्योंकि ये अपने दिल की बातें हर किसी से साझा नहीं करती हैं।

स्तुति नाम का नक्षत्र क्या है?

स्तुति नाम का नक्षत्र ‘शतभिषा’ है और ज्योतिष के अनुसार शतभिषा नक्षत्र का प्रतीक चिन्ह अग्निशिखा को माना जाता है। इस नक्षत्र से जुड़े और अक्षर इस प्रकार हैं – गो, सी, सू, स, सि।

स्तुति जैसे कुंभ राशि के हिसाब से अन्य नाम

अगर आप अपनी बेटी का नाम कुंभ राशि के अनुसार रखना चाहते हैं, तो ‘स्तुति’ एक अच्छा विकल्प हो सकता है। यह नाम ‘स’ अक्षर से शुरू होता है, जो कुंभ राशि के लिए उपयुक्त माना जाता है। इसके अलावा ग, स, श, श्र अक्षरों से शुरू होने वाले और भी सुंदर नामों की एक छोटी सूची हमने तैयार की है, जिससे आप पसंद के नाम का चुनाव कर सकते हैं।

नाम नाम
गार्गी (Gargi) गुरप्रीत (Gurprit)
गौरिका (Gaurika) गुनगुन (Gungun)
श्रेष्ठा (Shreshtha) श्रम्या (Shramya)
शानवी (Shanvi) शैली (Shelly)
साशा (Sasha) सान्विका (Sanvika)
सुकृति (Sukriti) सुकन्या (Sukanya)
सुहाना (Suhana) समीक्षा (Sameeksha)

स्तुति नाम से मिलते जुलते और भी नाम

स्तुति एक प्यारा और क्यूट नाम है। लेकिन अगर आप कुंभ राशि के अनुसार इस नाम से मिलते-जुलते दूसरे नाम ढूंढ रहे हैं, तो नीचे दी गई सूची को जरूर देखें। इसमें आपको कई प्यारे और उपयुक्त नाम मिलेंगे।

नाम नाम
अदिति (Aditi) कीर्ति (Kirti)
कृति (Kriti) द्युति (Dyuti)
नियति (Niyati) श्रुति (Shruti)
प्रीति (Priti) मिष्टी (Mishti)
रीति (Riti) आकृति (Aakriti)
धृति (Dhriti) प्रकृति (Prakriti)

स्तुति नाम के प्रसिद्ध लोग

स्तुति नाम भले ही बहुत आम न हो, लेकिन यही बात इसे खास बनाती है। हमने कुछ ऐसे लोगों की जानकारी जुटाई है जिनका नाम स्तुति है और जिन्होंने अपने क्षेत्र में अच्छा काम किया है।

नाम पेशा
स्तुति गुप्ता लेखिका
स्तुति गोयल अभिनेत्री
सूती चांगले लेखिका

‘स’ से शुरू होने वाले लड़कियों के नाम

अगर आपके परिवार में पहले से ही किसी बच्ची का नाम स्तुति है, तो चिंता न करें। नीचे ‘स’ अक्षर से शुरू होने वाले कुछ और सुंदर नामों की सूची दी गई है, जिनके साथ उनका अर्थ भी बताया गया है। इन नामों में से आप अपनी पसंद का नाम चुन सकते हैं।

नाम अर्थ
स्वराली (Swarali) मीठी वाणी, समृद्धि
सगुण (Sagun) भाग्यशाली, शुभ घड़ी
साराक्षी (Sarakshi) दृष्टि, नजर
समृता (Samruta) अमृत के साथ प्रदान, धनवान
सुकीर्ति (Sukirti) शोहरत, जिसकी बेहद प्रशंसा हो, भजन
सार्वी (Sarvi) सर्वव्यापी, लौकिक
सुगंधा (Sugandha) खुशबू
सौम्या (Soumya) कोमल, शांति, सुंदर
सुहानी (Suhani) सुख, आनंद
सान्या (Sanya) प्रख्यात, विशिष्ट

स्तुति नाम न सिर्फ प्यारा और अर्थपूर्ण है, बल्कि इससे जुड़ा व्यक्तित्व भी आकर्षक होता है। इस नाम की लकड़ियां काफी यश प्राप्त करती हैं। जैसा कि नाम का असर किसी भी इंसान के जीवन में बहुत अधिक पड़ता है, इसलिए सिर्फ नाम और उसका अर्थ जानना काफी नहीं है। आपको इसकी राशि क्या है और इस नाम वाली लड़कियों के स्वभाव में क्या खासियतें होती हैं, इन सभी बातों पर ध्यान देना चाहिए, जैसा की आपको इस लेख में भी बताया गया है।

यह भी पढ़ें:

‘स’ अक्षर से लड़कियों के नाम अर्थ सहित
सान्वी नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Sanvi Name Meaning in Hindi
सौम्या नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Soumya Name Meaning in Hindi

समर नक़वी

Recent Posts

अमृता नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Amruta Name Meaning in Hindi

जब किसी घर में नए मेहमान के आने की खबर मिलती है, तो पूरा माहौल…

4 weeks ago

शंकर नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Shankar Name Meaning in Hindi

जब किसी घर में बच्चा जन्म लेता है, तो माता-पिता उसके लिए प्यार से एक…

4 weeks ago

अभिराम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Abhiram Name Meaning in Hindi

माता-पिता अपने बच्चों को हर चीज सबसे बेहतर देना चाहते हैं क्योंकि वे उनसे बहुत…

4 weeks ago

अभिनंदन नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Abhinandan Name Meaning in Hindi

कुछ नाम ऐसे होते हैं जो बहुत बार सुने जाते हैं, लेकिन फिर भी कभी…

4 weeks ago

ओम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Om Name Meaning in Hindi

हर माता-पिता के लिए अपने बच्चे का नाम रखना एक बहुत खास और यादगार पल…

4 weeks ago

रंजना नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Ranjana Name Meaning in Hindi

समय के साथ सब कुछ बदलता है, चाहे वो पहनावा हो, खाना-पीना हो या फिर…

4 weeks ago