शिशु

150 ‘त’ अक्षर से हिन्दू लड़कों के नाम अर्थ सहित

ऐसा कहा जाता है कि श्री गणेश के सभी नाम उनकी अनेकों विशेषताओं और अच्छे आचरण के अनुसार ही हैं। बुद्धि के देव श्री गणेश को विनायक, विघ्नहर्ता, बुद्धिनाथ, धूम्रवर्ण, एकाक्षर और इत्यादि बहुत सारे नाम दिए गए हैं और यह सभी नाम उनके व्यक्तित्व को भी दर्शाते हैं। जाहिर है आपने भी अपने नन्हे गणपति के लिए कुछ ऐसे ही नामों की खोज शुरू कर दी होगी जो आगे चलकर उसके व्यक्तित्व और आचरण को दर्शाएगा। परंतु नाम रखने से पहले आपको इसके कई पहलुओं पर विचार करने की आवश्यकता है कि आपके चैंप का नाम कैसा होना चाहिए। हिन्दू धर्म में अक्सर पेरेंट्स अपने बच्चे का नाम राशि और परंपराओं के अनुसार किसी विशेष अक्षर से रखते हैं। यदि आप भी बच्चे का नाम राशि के अनुसार किसी विशेष अक्षर से रखना चाहते हैं तो ध्यान रखें कि उसका नाम छोटा, सरल, परंपराओं में लिप्त एक अच्छे अर्थ के साथ होना चाहिए। 

यदि आप अपने बेटे के लिए राशि के अनुसार किसी विशेष अक्षर से एक प्रभावशाली, अच्छे अर्थ वाला, यूनिक और बेहतरीन नाम खोज रही हैं तो फर्स्टक्राई पेरेंटिंग हिंदी साइट में बहुत सारे ऐसे आर्टिकल्स हैं जिनमें आपकी पसंद को ध्यान में रखते हुए कई बेहतरीन नाम दिए हुए हैं। उन्हीं आर्टिकल्स में से एक यह भी है जिसमें लड़कों के लिए विशेष ‘त’ अक्षर से प्रभावशाली और बेहतरीन हिन्दू नाम की लिस्ट अर्थ सहित दी गई है, जानने के लिए आगे पढ़ें। 

‘त’ से शुरू होने वाले हिन्दू लड़कों के नाम

‘त’ अक्षर से नाम मिलना थोड़ा कठिन है और यदि आप यूनिक व अच्छे से अच्छा नाम चुनना चाहती हैं तो इसके लिए आपको मेहनत करनी पड़ सकती है। पर अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है, यदि आप अपने बेटे के लिए राशि के अनुसार ‘त’ अक्षर से एक नया, पारंपरिक व अच्छे अर्थ के साथ प्रभावशाली नाम खोज रही हैं तो यहाँ हमने 150 ‘त’ अक्षर से लड़कों के लिए बेहतरीन हिन्दू नामों की लिस्ट दी हुई है, जानने के लिए आगे पढ़ें; 

‘त’ अक्षर से नाम नाम का अर्थ धर्म
तविश स्वर्ग, मजबूत, सागर हिन्दू
तौतिक मोती, अद्भुत, आभूषण हिन्दू
तत्व मजबूत, अवयव हिन्दू
तत्सम सामंजस्य, समन्वयक हिन्दू
तन्मय लीन, मग्न हिन्दू
तनमल ध्यान करना, लीन हिन्दू
तनुल उन्नति, वृद्धि हिन्दू
तनुश सर्वज्ञानी, ईश्वर हिन्दू
तपस सूर्य, अग्नि, ध्यान हिन्दू
तपन ताप, बुद्धिमान, सूर्य हिन्दू
तमन पारस, कामना हिन्दू
तारुश विजेता, पौधा हिन्दू
तहान कृपालु, अनुग्रही हिन्दू
तक्ष कबूतर की आँख, आकर्षण हिन्दू
तलंक शुभकारी, अनुकूल हिन्दू
तलिन संगीत, स्वर का स्वामी हिन्दू
तमिश चंद्र, शीतलता हिन्दू
तनव आकर्षक, सुंदर, बांसुरी हिन्दू
तनय बेटा, लाडला हिन्दू
तंश सुंदर, खूबसूरत हिन्दू
तराक्ष सितारे जैसी आँखें, पर्वत हिन्दू
तरल प्रतिभशाली, चमक, जल हिन्दू
तरंक रक्षक, रक्षा करने वाला हिन्दू
तारेश चंद्र, सितारों का स्वामी हिन्दू
तरित तीव्रता, आकाशीय विद्युत हिन्दू
तर्ष सूर्य, अभिलाषा हिन्दू
तरुण छोटा, सौम्य हिन्दू
तस्विन स्वतंत्र, विजयी हिन्दू
तत्विक दर्शन, शास्त्र हिन्दू
तवस्य ताकत, मजबूत हिन्दू
तेजस स्वर्ण, शक्ति हिन्दू
तेजस्विन महान, उज्जवल हिन्दू
तितिर चिड़िया, पक्षी हिन्दू
तोहित सुंदर, प्यारा हिन्दू
तोशन संतुष्टि, संतोष हिन्दू
तिवान ईश्वर का उपहार, पवित्र हिन्दू
तेजुस दीप्तिमान,ऊर्जा हिन्दू
तेज रोशनी, शक्ति, प्रतिभा हिन्दू
तीर्थ पवित्र स्थान, पावन हिन्दू
तयक चंद्र का प्रकाश, आस हिन्दू
तन्वित सुंदर, उज्जवल हिन्दू
तिजिल चंद्र, शीतलता का स्वामी हिन्दू
तुलिन बर्फ, चंद्र का प्रकाश हिन्दू
तूपम प्रेम, प्यार, भरोसा हिन्दू
तुरग मन, विचार हिन्दू
तुरांग विचारशील, भावनात्मक हिन्दू
तुशीन संतुष्टि, संतोष हिन्दू
तुषित सर्वज्ञता, संपूर्ण हिन्दू
तुविजत देवों का राजा, इंद्र के समान हिन्दू
त्वेषीन प्रोत्साहन; आवेगशील हिन्दू
त्विष बुद्धिमान, उज्जवल हिन्दू
तादर्श प्यार, अपनापन हिन्दू
तक्षील मजबूत व्यक्तित्व हो जिसका, दृढ़ हिन्दू
तनिष्क जौहरी, अच्छी परख रखने वाला हिन्दू
तीनश उभरता हुआ सितारा, प्रगति हिन्दू
तनगम स्वर्ण, सोना हिन्दू
तलत प्रार्थना, ईश्वर भक्ति हिन्दू
तरुत्र विजेता, जीतने वाला हिन्दू
तरुव वृक्ष, पेड़ हिन्दू
तरुणपत नए वेश में, अग्नि हिन्दू
तंजल पक्षी, चिड़िया हिन्दू
तरुराज कल्प बृक्ष, मुख्य पेड़ हिन्दू
तलव संगीत प्रेमी, संगीतकार हिन्दू
तटस्थ स्पष्ट, पृथक हिन्दू
तवश्य शक्ति, ऊर्जा हिन्दू
तर्षित इच्छुक, अभिलषित हिन्दू
तारुण्य युवा अवस्था में, शक्तिशाली बालक हिन्दू
तिसिर ऋषि पुत्र, ज्ञानी हिन्दू
तिमिज सुंदरता, मोती हिन्दू
तिपांति भगवान विष्णु, सर्वज्ञ, ईश्वर हिन्दू
तेजिस्य चमक, तेजस्वी हिन्दू
तेवन क्रीड़ा, उल्लास हिन्दू
तेजयु शक्ति से भरपूर, उज्जवल हिन्दू
तनविन मनुष्य, मनु का पुत्र हिन्दू
तनुराग पवित्र, केसर से बना उबटन हिन्दू
तोपेश जल, तरल, जल के देवता हिन्दू
तोष संतुष्टि, संतोष हिन्दू
तोषण तृप्ति, संतोष हिन्दू
तेजित पैना, बुद्धिमान हिन्दू
तोषित प्रसन्नता, उल्लास हिन्दू
तुषित देवता, ईश्वर हिन्दू
तृणय गंधर्व, प्रजाति हिन्दू
तेजल चमक, प्रकाशमान हिन्दू
तेजीश सूर्य, प्रकाश फैलाने वाला हिन्दू
तपोधन तपस्वी, साधु हिन्दू
तापस तपस्या करने वाला, योगी हिन्दू
तनुभव पुत्र, वंश हिन्दू
तर्पण खुशी, उल्लास हिन्दू
तनसु सज्जा, सजवाट, सुंदरता हिन्दू
तंशु प्रकृति, ईश्वर द्वारा रचाया गया हिन्दू
तपस्वत भक्त, तपस्वी हिन्दू
तरभी किरण, प्रकाश हिन्दू
तरस्विन हवा, पवन, तेजी हिन्दू
तरोक शिव, टूटता तारा, महान हिन्दू
तारांक रक्षक, रक्षा करने वाला हिन्दू
तुनील चालाक, बुद्धि चलने वाला हिन्दू
तोयेश पानी का स्वामी, जल हिन्दू
तारक्ष तारों जैसी आँखें, आँखों की चमक हिन्दू
तानस बच्चा, लाड़ला हिन्दू
तेजुल प्रतिभाशाली, तेजस्वी हिन्दू
तायक चंद्र का प्रकाश, चांदनी हिन्दू
तरण स्वर्ग, गुलाब का फूल हिन्दू
तानक पुरस्कार, ईनाम हिन्दू
तृजन सर्वज्ञ, देवता हिन्दू
तुशीर नयापन, नई पत्तियां हिन्दू
तुविक्सा इंद्र धनुष, शक्तिशाली हिन्दू
त्रिश महान, श्रेष्ठ हिन्दू
त्रमण सुरक्षा, आश्रय हिन्दू
त्रिदिब स्वर्ग, पवित्र स्थान हिन्दू
त्रिनेष शिव का स्वरूप, भगवान हिन्दू
त्रिज्ञ भगवान बुद्ध, ज्ञानी, ध्यान करने वाला हिन्दू
त्रिशर मोती का हार, आभूषण हिन्दू
त्रिंबक शिव जी, ईश्वर, भगवान हिन्दू
त्रिपन पूर्ण ज्ञान, ज्ञान का आधार हिन्दू
तृपल चंचल, चुलबुला हिन्दू
तालंक शुभ, आस्था, शिव का स्वरूप हिन्दू
तानीष महत्वाकांक्षा, अभिलाषा हिन्दू
तुरन्यु उत्साहित, तेजस्वी हिन्दू
तुर्वसु विजेता, जयकार हिन्दू
तुंगेश चंद्र, सौम्य हिन्दू
तरिनसुत सूर्य पुत्र, तेजस्वी हिन्दू
तमोनुद अग्नि, दीपक, तेज हिन्दू
तरु पेड़, वृक्ष हिन्दू
तपनांशु सूर्य की किरण, किरणें, सूर्य का प्रकाश हिन्दू
तेजोमय पूरा प्रकाश, उजाला हिन्दू
तमक जोश, तेजी हिन्दू
तोमर भाला, शक्ति से परिपूर्ण हिन्दू
तोयधी सागर, विशाल हिन्दू
तोरण धनुष, अलंकरण हिन्दू
तमोनाश अंधेरा दूर करनेवाला, अंधेरे का नाश हिन्दू
तमोहन सूर्य, दीपक, ज्ञान का प्रकश हिन्दू
तेजस्वी तेज, बुद्धिमत्ता हिन्दू
तेजोरूप दीप्तिमान, प्रकाश हिन्दू
तारुण यौवन, युवा हिन्दू
तरंग लहर, आनंद हिन्दू
तारक सितारा, रक्षक हिन्दू
तपेंद्र सूर्य, प्रकाश का राजा हिन्दू
तुषार बर्फ, ठंड हिन्दू
तिमिन पानी से प्रेम करने वाला, मछली की भांति चंचल हिन्दू
तिलक माथे पर लगाया जाने वाला शुभ संस्कार, फूल का पेड़ हिन्दू
तिकेश प्यारा, सभ्य हिन्दू
तरन गुलाब, धरती हिन्दू
तपुर स्वर्ण, आकर्षक हिन्दू
तपीश धूप, तेज प्रकाश हिन्दू
तपेश त्रिमूर्ति, पवित्र, ईश्वर हिन्दू
तनोज बेटा, पुत्र, वंशज हिन्दू
तनिप सूर्य, तेजस्वी हिन्दू
तनेश महत्वकांक्षी, उमंगी हिन्दू
तनुज पुत्र, बेटा हिन्दू
तनु सौम्यता, कोमल हिन्दू

अक्सर पेरेंट्स नाम खोजते समय बहुत सारी बातों का ध्यान रखते हैं। यदि आप भी अपने बेटे के लिए ‘त’ अक्षर से ऐसा ही एक प्रभावशाली और अच्छे अर्थ वाला नाम खोज रहे हैं तो ऊपर दी हुई लिस्ट में आपको कई हिन्दू नाम मिल जाएंगे। 

सुरक्षा कटियार

Recent Posts

अभय नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Abhay Name Meaning in Hindi

नाम हर व्यक्ति की पहली पहचान होता है, और इसलिए बच्चे के जन्म लेने से…

2 weeks ago

दृश्या नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Drishya Name Meaning in Hindi

क्या आपके घर में बेटी का जन्म हुआ है या आपके घर में छोटा मेहमान…

2 weeks ago

अरहम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Arham Name Meaning in Hindi

हमारे देश में कई धर्मों के लोग रहते हैं और हर धर्म के अपने रीति-रिवाज…

2 weeks ago

ज्योत्सना नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Jyotsna Name Meaning in Hindi

हर किसी के लिए नाम बहुत मायने रखता है। जब आप अपनी बेटी का नाम…

2 weeks ago

सारा नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Sara Name Meaning in Hindi

इन दिनों लड़कियों के कई ऐसे नाम हैं, जो काफी ट्रेंड कर रहे हैं। अगर…

2 weeks ago

उर्मिला नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Urmila Name Meaning in Hindi

बच्चों के प्रति माता-पिता का प्यार और भावनाएं उनकी हर छोटी-छोटी बात से जुड़ी होती…

2 weeks ago