50 ‘ट’ और ठ अक्षर से लड़कों के नाम अर्थ सहित

क्या आपके घर में एक छोटा सा मेहमान आने वाला है? और आप उसके स्वागत की तैयारियों के बीच अपने  बच्चे का नाम क्या रखेंगी, इस बात को लेकर चिंतित हो रही हैं, तो अब आपको बिलकुल भी फिक्र करने की जरूरत नहीं है। बच्चे के लिए एक अच्छा और प्यारा सा नाम ढूंढना एक बहुत ही दिलचस्प काम हैं, आप यकीन मानिए इस पल को बेहद एंजॉय करने वाली हैं। आप अपने बच्चे के लिए बिलकुल अलग से नाम की तलाश में हैं? है न और आपको किसी यूनिक से नाम की खोज है, तो इस लेख में आपको ट’ और ‘ठ’ अक्षर से लड़कों के नाम दिए गए हैं, आप इस लेख की सहायता से अपने बेटे के लिए कोई अच्छा सा नाम चुन सकती हैं। 

‘ट’और ‘ठ’ से शुरू होने वाले लड़कों के नाम

यहाँ आपको ‘ट’ और ‘ठ’ अक्षर से नामों की एक सूची दी गई है, आप इस लेख के जरिए अपने बच्चे का कोई अच्छा सा नाम रख सकती हैं:  

‘ट’ और ‘ठ’

अक्षर से नाम

नाम का अर्थ धर्म
टॉश खुशी, संतुष्टि हिन्दू
ट्रामन सुरक्षा, रक्षा करने वाला हिन्दू
ट्रायक्ष भगवान शिव का नाम, हिन्दू धर्म के देवता हिन्दू
ट्रमबक भगवान शिव, 11 रुद्र में से एक का नाम हिन्दू
टियास चाँदी, चमकदार हिन्दू
टलाल अच्छा, सराहनी, तारीफ के लायक हिन्दू
टंकीनात वैभव, आडंबर हिन्दू
टलंक भगवान शिव का एक और नाम है, शुभ हिन्दू
टेयर शुद्ध, स्वच्छ, मामूली, पवित्र हिन्दू
टाराज़ शक्तिशाली, मजबूत, अलंकरण, सजावट हिन्दू
टाई आज्ञाकारी, तैयार हिन्दू
टालँक शुभ, मंगल हिन्दू
टल्लीन अवशोषित, परायण, मगन हिन्दू
टेर्क रक्षा करने वाला, हिफाज़त, आँख की पुतली हिन्दू
टरेश सितारों के भगवान, मून हिन्दू
टौतिक मोती, मैक्तिक हिन्दू
टावालिन धार्मिक, ध्यान करने वाला हिन्दू
टाइलाह शक्ति, अभिप्राय हिन्दू
टेकजित एक ऐसा व्यक्ति जो प्रभुओं समर्थन जीतता हिन्दू
टेक्राम देवतों का समर्थन, ईश्वर का प्रिय हिन्दू
टेरेशन मुक्ति दिलाने वाला, मोचन हिन्दू
टिजिल चाँद, चंद्रमा हिन्दू
टिमती एक संत का नाम हिन्दू
टियास चाँदी, जगमगाता हुआ, चमकदार हिन्दू
ट्वेशीन आवेगी, उत्तेजना हिन्दू
टुरियलाई बहादुर, शक्तिशाली हिन्दू
टुलायब एक साधक के संबंध में, निर्वाहक हिन्दू
टॅन दया करने वाला, निर्मल, उदार हिन्दू
टुंडा भगवान शिव, मुँह, चेहरा, उपकरण हिन्दू
ट्यूक्रम एक कवि संत, साधु हिन्दू
ट्रीफ दुर्लभ असामान्य, अजीब हिन्दू
टितिक्शु धैर्य से टिके रहते हुए, विचारधारा हिन्दू
टीका माथे में शुभ प्रतीक हिन्दू
टेकनम ऐसा व्यक्ति जो यहोवा के नाम का समर्थन लेता है हिन्दू
टाइया विजय चिह्न, जीत, महत्त्व हिन्दू
टववब अपनी गलतियों का स्वीकारकर्ता हिन्दू
टपोराज चाँद, खूबसूरत, मन को पसंद आने वाला हिन्दू
टाने बेटा, अनुयायी, वंशज हिन्दू
टिकेश जो अनवरत चलता रहे, कभी न रुकने वाला हिन्दू
टेजोमे यशस्वी, प्रसिद्ध, तेजस्वी हिन्दू
टोडरमल बुद्धिमान, समझदार, तेज हिन्दू
टुर्वासु पौराणिक कहानियों में यति का बेटा हिन्दू
टेलविंदर स्वर्ग में परमेश्वर का अभिषेक, अभिषेक करना सिख
टेक्मीत अनुकूल, समर्थन, साथ देने वाला सिख
टरणवीर वीर रक्षक, बहादुर, रक्षा करने वाला सिख
टापिंदर भगवान की भक्ति करने वाला, भक्त सिख
ठाकुर भगवान श्री कृष्ण का एक नाम, हिन्दू धर्म के देवता हिन्दू
ठनिरिक सोने की देवी, स्वर्ण हिन्दू
ठनीश महत्वकांक्षी, महिमा हिन्दू
ठनक ईनाम या पुरुस्कार हिन्दू

अपने बच्चे को एक ऐसा नाम दें जो उसके शौर्य को बढाए, हर व्यक्ति के जीवन में उसका नाम बहुत अहमियत रखता है, हर इंसान आपको आपके नाम से संबोधित करता है और जाहिर है नाम जो इंसान की पहचान को एक दूसरे से अलग करता है, उसे रखते समय छोटी सी छोटी बात का ध्यान रखना चहिए। इस लेख में आपको  ‘ट’ और ‘ठ’ अक्षर से लड़कों के नाम की सूची दी गई है और इस लेख से अपने बच्चे का नाम रखे के लिए मदद ले सकती हैं। 

समर नक़वी

Recent Posts

150 ‘न’ अक्षर से लड़कियों के नाम अर्थ सहित

ऐसा माना जाता है कि बच्चों का नाम उनके आचार-विचार, व्यवहार और आचरण का निर्माण…

5 hours ago

पति के लिए 180 बेहतरीन लव कोट्स

हर पति से हमेशा यह उम्मीद की जाती है कि वो अपनी पत्नी की देखभाल…

7 hours ago

150 ‘ज’ और ‘झ’ अक्षर से लड़कियों के नाम अर्थ सहित

बच्चों के लिए नाम चुनना बेहद मजेदार काम है। आजकल तो माता-पिता गर्भावस्था से ही…

1 day ago

पत्नी के लिए प्यार से बुलाने वाले नाम l Nicknames For Wife In Hindi

शादी के बाद प्यार बनाए रखना किसी भी रिश्ते की सबसे खूबसूरत बात होती है।…

1 day ago

पति के लिए दिल को छूने वाले सॉरी मैसेज और कोट्स

कभी-कभी जिंदगी की भागदौड़ में हम अपने सबसे खास और करीब इंसान से ही उलझ…

3 days ago

150 ‘व’ अक्षर से लड़कों के नाम अर्थ सहित

हर माता-पिता को अपने बच्चे का नाम रखते समय उसका अर्थ भी ध्यान में रखना…

3 days ago