शिशु

150 ‘त’ और ‘त्र’ अक्षर से लड़कियों के नाम अर्थ सहित

जब पेरेंट्स के रूप में अपने बच्चे के लिए आप ढेर सारे सपने सजाते हैं तो उनमें से एक होता है उसका प्यारा सा और अनूठा नाम रखना, जो न केवल सुनने में अच्छा लगे बल्कि उसकी पर्सनालिटी में चार चाँद लगा दे। इसके लिए आप तमाम तरह की खोजबीन करके अपने बच्चे का एक सुंदर नाम तलाशते हैं। बच्चे का नाम रखने में पेरेंट्स जिन बातों पर सबसे ज्यादा विचार करते हैं उनमें शामिल हैं, एक ट्रेंडी नाम खोजना, एक क्यूट सा और छोटा नाम तलाशना, पेरेंट्स के खुद के नामों से मिलता-जुलता नाम तलाशना, बच्चे की जन्म राशि पर आधारित नाम तलाशना या फिर एक ऐसा नाम तलाशना जिसका बेहद सुंदर अर्थ हो।

इस आर्टिकल में इन्हीं बातों का विचार करके ‘त’ और ‘त्र’ अक्षर से शुरू होने वाले लड़कियों के नाम दिए गए हैं। कहते हैं कि इन अक्षरों से जिनका नाम शुरू होता है ऐसी लड़कियां समाज में प्रशंसा प्राप्त करती हैं। इनमें एक बड़ी खूबी होती है कि ये अपने काम के प्रति समर्पित होती हैं और इन्हें अपनी मेहनत के साथ ऊपर वाले पर बेहद विश्वास होता है। ये नाम लिखते समय हमने इन्हें हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई धर्म के आधार पर ढूंढ कर लिस्ट में बांटा है। ये सभी नाम चुनिंदा हैं और आपको जरूर पसंद आएंगे।

‘त’ और ‘त्र’ से शुरू होने वाले लड़कियों के नाम

यहाँ दी गई लिस्ट में लड़कियों के लिए ‘त’ और ‘त्र’ अक्षर से शुरू होने वाले बेहतरीन नामों का कलेक्शन है जो एकदम ट्रेंडी हैं और साथ ही बेहद अर्थपूर्ण हैं। 

‘त’ और ‘त्र’

 अक्षर से नाम

नाम का अर्थ धर्म
तनिष्का देवी दुर्गा का एक नाम हिंदू
तान्या परियों की राजकुमारी, प्रशंसा के काबिल हिंदू
तूलिका पेंटिंग करने का ब्रश हिंदू
तृप्ति समाधान, संतोष हिंदू
तियांशिका एक सुंदर स्त्री हिंदू
ताश्विका देवी पार्वती के कई नामों में से एक हिंदू
तस्या पुरुज्जीवन, पुनर्जन्म हिंदू
तृष्णा प्यास हिंदू
तानी प्रोत्साहन, प्रेरणा हिंदू
ताहा शुद्ध, रहस्यवादी हिंदू
तक्ष्वी देवी लक्ष्मी हिंदू
तमन्ना मंशा, इच्छा हिंदू
तनिरिका एक फूल हिंदू
तनया बेटी हिंदू
तन्वी देवी दुर्गा, नाजुक लड़की, सुंदर स्त्री हिंदू
तनुषी भगवान शिव से संबद्ध, खूबसूरत लड़की हिंदू
ताशी सौभाग्य, शुभता हिंदू
ताश्या देवी लक्ष्मी का एक नाम हिंदू
तरंग लहर, मौज हिंदू
तीर्था पवित्र हिंदू
तेजस्विनी चमकदार, तेजस्वी, बुद्धिमान हिंदू
तुष्टि समाधान, संतोष हिंदू
तनिका अप्सरा हिंदू
तनसी सुंदर राजकुमारी हिंदू
तनाश्वी समृद्धि के लिए वरदान हिंदू
तनिष्ठा वफादार, ईमानदार हिंदू
तनूजा बेटी हिंदू
तनुश्री सुंदर शरीर वाली हिंदू
तनुषा आशीर्वाद हिंदू
तन्मया तल्लीन हिंदू
तन्मयी परमानंद हिंदू
तपनी गोदावरी नदी का नाम हिंदू
तपशीनी सौंदर्यवादी हिंदू
तपस्या ध्यान हिंदू
तबसोम आंतरिक खुशी हिंदू
तबा स्वच्छ हिंदू
तमकीन गरिमा हिंदू
तमराय कमल का फूल, सुंदर, महान हिंदू
तमसा एक नदी का नाम हिंदू
ताप्ती एक नदी, सूर्य की बेटी हिंदू
तापसी सक्रिय, सुंदर हिंदू
तमा रात हिंदू
तमोहा चाँद हिंदू
तम्मान इच्छाओं से भरी महिला हिंदू
तयोधि समुद्र हिंदू
तरणी पृथ्वी, नाव हिंदू
तारका तारा, आँख की पुतली हिंदू
तरनिजा यमुना नदी का एक नाम हिंदू
तरला अमृत, मधुमक्खी हिंदू
तराली आकाश में चमकते सितारों का समूह हिंदू
तराशिनी वह जो तेज गति से चलती है हिंदू
तरिशा इच्छा हिंदू
तानिया बेटी हिंदू
तापी एक नदी हिंदू
तारिका एक छोटा तारा, तारक, दिव्य हिंदू
तब्बू अति उत्कृष्ट हिंदू
तारा सितारा, उल्का, खुशबू हिंदू
तारिणी जो पाप से उद्धार करती है, देवी दुर्गा का दूसरा नाम हिंदू
ताहसिक साहसिक, भावनात्मक, अत्यधिक आकर्षक हिंदू
तक्षी कबूतर जैसी आँखों वाली हिंदू
तक्षिका परमानंद हिंदू
तमश्री संपूर्ण, उत्तम हिंदू
तमीरा जादू, चमत्कार हिंदू
तमिश्रा सौंदर्य से पूर्ण हिंदू
तनरूपी एक राग का नाम हिंदू
तनश्वी समृद्धि या समृद्धि के लिए आशीर्वाद हिंदू
तन्नू पतली, नाजुक हिंदू
तनुप्रिया सुंदर शरीर वाली हिंदू
तनुका पतली, नाजुक हिंदू
तनुष्का मधुर, प्यारी हिंदू
तनुसिया महान भक्त हिंदू
तन्विका सुंदर व्यक्ति, देवी दुर्गा का एक और नाम हिंदू
तन्विशा प्रकृति की तरह सुंदर, मुलायम हिंदू
तन्विता देवी लक्ष्मी, देवी सरस्वती हिंदू
तन्वेषा स्वयं की खोज करने वाली हिंदू
तन्यशा महत्वाकांक्षा, अभिलाषा हिंदू
तापमिता कभी गलत न करने वाली हिंदू
तरस्या उदार हिंदू
तरिता देवी दुर्गा का एक रूप हिंदू
तारकेश्वरी देवी पार्वती, तारकेश्वर की पत्नी हिंदू
तरलिका देवी दुर्गा, गायत्री के समान हिंदू
तर्पणा ईश्वर या देवताओं को अर्पित हिंदू
तरुणा युवा लड़की हिंदू
तनुस्या महान भक्त हिंदू
तरुशी साहस, विजय हिंदू
ताश्वी शांत, आकर्षक हिंदू
तविषा बहादुर, दिव्य हिंदू
तुषिता शांति, खुशी, संतुष्ट हिंदू
तौशिनी संतोषजनक, मनभावन, देवी दुर्गा का नाम हिंदू
तेजल चमकदार, ऊर्जावान, प्रतिभाशाली हिंदू
तेजसी ऊर्जावान, प्रतिभाशाली हिंदू
तेजश्री दिव्य शक्ति और अनुग्रह के साथ, दीप्तिमान या उज्ज्वल हिंदू
तेजस्मिता सुंदरता, चमक हिंदू
तेजोमया पूर्णता से भरी हुई हिंदू
तेषा खुशी, उत्तरजीवी हिंदू
तिलोत्तमा आकाशीय अप्सरा हिंदू
तिमिता शांत, लगातार हिंदू
तिष्या शुभ, सौभाग्यशाली, एक तारा हिंदू
तीस्ता गंगा की एक सहायक नदी हिंदू
तितिक्षा धीरज, सहनशीलता हिंदू
तियाशा प्यास, चांदी हिंदू
तियशिनी अपने भाग्य की मालिक, प्रतिभाशाली हिंदू
तूर्वी सर्वश्रेष्ठ, विजयी हिंदू
ताहिरा पवित्र, शुद्ध मुस्लिम
तालिया उभरता सितारा मुस्लिम
तहानी शुभकामना, बधाई मुस्लिम
तफहीम खूबसूरत मुस्लिम
तहरीम आदरणीय, विनीत मुस्लिम
तायबा गुणी, पवित्र, ईश्वर को समर्पित मुस्लिम
ताकिया अल्लाह से डरने वाली, भक्त, न्याय परायण मुस्लिम
तकरीम आदर, सम्मान मुस्लिम
तालिबा ज्ञान की साधक मुस्लिम
तमाज़ुर प्रतिभाशाली, सफेद, उज्जवल मुस्लिम
तनाज़ नाजुक शरीर वाली मुस्लिम
तनसीन प्रशंसा, खूबसूरती मुस्लिम
तरन्नुम राग, गीत, लय मुस्लिम
तारूब जीवंत, ज़िंदादिल मुस्लिम
तस्कीन शांति मुस्लिम
तवलीन ईश्वर में संलग्न सिख
तलविंदर जिसे भगवान के लिए प्रेम हो सिख
तमनप्रीत सोना, स्वर्ण सिख
तृप्ता संतुष्टि, समाधान सिख
तेकगुर जिसे गुरू का सहयोग प्राप्त हो सिख
तरनजीत विजयी रक्षक सिख
तवनीत सुंदर, रूपवान सिख
तेकजोत जो दिव्य प्रकाश का सहारा ले सिख
तरनप्रीत संगीत की मिठास सिख
तनियाह एक खुशमिजाज और खूबसूरत लड़की क्रिस्चियन
तरिआना संयोजन क्रिस्चियन
ताशनाय जो क्रिसमस के दिन पैदा हुई हो क्रिस्चियन
तियाना खुशी, आनंद क्रिस्चियन
तिहना शांत व्यक्तित्व वाली क्रिस्चियन
तनीषा जो सोमवार को पैदा हुई हो क्रिस्चियन
तश्वीन सुलभ और उदार लड़की क्रिस्चियन
तिरज प्रसन्नता क्रिस्चियन
तहन विनती क्रिस्चियन
तब्बीता जो अपनी सुंदरता और ग्रेस के लिए जानी जाती है क्रिस्चियन
तैबी हिरन जैसी क्रिस्चियन
तैमी ताड़ का पेड़ क्रिस्चियन
तनिका परियों की रानी क्रिस्चियन
त्रयंबिका देवी पार्वती का एक नाम हिंदू
त्रिगुणा माया, देवी दुर्गा का एक और नाम हिंदू
त्रिपर्णा पवित्र बेल का पत्ता हिंदू
त्रिशानी धर्म और ज्ञान की तलाश करने वाली हिंदू
त्रिवेणी तीन पवित्र नदियों का संगम हिंदू
त्रिशिका देवी लक्ष्मी, त्रिशूल हिंदू
त्रिनयना तीन आँखों वाली हिंदू
त्रिशा इच्छा, प्यास, कुलीन लड़की क्रिस्चियन
त्रिनिका पवित्र त्रिमूर्ति, शुद्ध क्रिस्चियन
त्रिनी एक पवित्र स्त्री क्रिस्चियन

उम्मीद है कि ये सभी नाम आपको पसंद आए होंगे, और अपनी परी जैसी बच्ची के लिए इनमें से कोई भी चुनकर आप उसे एक यूनिक नाम और व्यक्तित्व दिला सकेंगे। 

श्रेयसी चाफेकर

Recent Posts

रियान नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Riyan Name Meaning in Hindi

आज के समय में माता-पिता अपने बच्चों के लिए कुछ अलग और दूसरों से बेहतर…

1 week ago

राजीव नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Rajeev Name Meaning In Hindi

लगभग हर माता-पिता की ख्वाहिश होती है कि उनके बच्चे का नाम सबसे अलग और…

1 week ago

35+ पति के जन्मदिन पर विशेस, कोट्स और मैसेज | Birthday Wishes, Quotes And Messages For Husband in Hindi

एक अच्छा और सच्चा साथी जिसे मिल जाए उसका जीवन आसान हो जाता है। कहते…

1 week ago

माँ के लिए जन्मदिन पर विशेस, कोट्स और मैसेज – Birthday Wishes, Quotes And Messages For Mother in Hindi

माँ वह इंसान होती है, जिसका हमारे जीवन में स्थान सबसे ऊपर होता है। माँ…

1 week ago

बेटी के पहले बर्थडे पर विशेस, कोट्स और मैसेज – Wishes, Quotes And Messages For Baby Girl’s First Birthday in Hindi

यह बात हर कोई जानता है कि बेटियों से घर की रौनक होती है। चाहे…

2 weeks ago

बेटे के पहले बर्थडे पर विशेस, कोट्स और मैसेज – Wishes, Quotes And Messages For Baby Boy’s First Birthday in Hindi

माता-पिता बनना किसी भी शादीशुदा जोड़े की जिंदगी में एक बेहद यादगार और अनमोल पल…

2 weeks ago