55 ‘ट’ और ‘ठ’ अक्षर से लड़कियों के नाम अर्थ सहित

बच्चे का एक अच्छा नाम रखने के लिए लोग न जाने क्या क्या नहीं करते हैं, ढेरों किताबों में एक अच्छे नाम की खोज करने के बावजूद भी अक्सर अच्छे नाम नही मिल पाते हैं, जाहिर है यह तरीके आपका बहुत वक़्त भी लेता है। हाँ अच्छे अर्थ के साथ नाम खोजना फिर उपसर्ग के साथ उस नाम की सही तुकबंदी बैठे यह देखना एक मुश्किल काम है। इसके अलावा आपको नाम से जुड़े उसके हर अच्छे-बुरे पहलू पर भी ध्यान देना होता है, इसलिए नामकरण की प्रक्रिया जितनी सरल नजर आती है, वास्तव में यह उतनी सरल होती नहीं है। सबसे पहले आपको यह तय करना चाहिए कि आपको किस अक्षर से अपने बच्चे का नाम रखना है, क्योंकि हर अक्षर की अपनी कुछ खूबि और खामियां होती हैं, इसलिए आपको पहले ही यह तय कर लेना चाहिए कि आपको किस अक्षर से अपने बच्चे का नाम रखना है। इस लेख आपको लड़कियों के लिए ‘ट’ और ‘ठ’ अक्षर से नाम दिए गए हैं, यदि आप ‘ट’ और ‘ठ’ अक्षर से अपनी बेटी का नाम ढूढ़ रही हैं तो यह तो लेख एक जरूर पढ़ें।     

‘ट’ और ‘ठ’ से शुरू होने वाले लड़कियों के नाम

यहाँ आपको ‘ट’ और ‘ठ’ अक्षर से नामों की एक सूची दी गई है, आप इस लेख के जरिए अपनी बेटी का कोई अच्छा सा नाम रख सकती हैं:  

ट’ और ‘ठ

अक्षर से नाम

नाम का अर्थ धर्म
टिंकल तितली, सुंदरी हिन्दू
टूर्वी विजयी, दिलों को जीतने वाली, सफल हिन्दू
ट्यूलिप एक फूल, पुष्प हिन्दू
टिश्या एक सितारा, चमकदार, रौशन हिन्दू
टोरल लोक नायिका, प्रसिद्ध हिन्दू
ट्विशा तेज, प्रकाश, प्रतिभा हिन्दू
ट्वेसा शानदार, जगमगाते, सुंदर, आवेगी हिन्दू
ट्रायाती दिव्य संरक्षण, ईश्वरीय रूप से सुरक्षा प्रदान करना हिन्दू
ट्रैम्बिका देवी दुर्गा, देवी हिन्दू
ट्विशी प्रकाश, ऊर्जा, प्रतिभा, दृढ़ संकल्प हिन्दू
टुक़ा परमेश्वर की ओर जाने वाली,  सबकी देखभाल करने वाली हिन्दू
ट्रेया तीन रास्ते, युवा महिला, ज्ञानवर्धक हिन्दू
टोरल एक लोक नायिका हिन्दू
टियशा रजत, चाँदी, धन-दौलत हिन्दू
टितिक्षा धैर्य, दया, सहिष्णुता हिन्दू
टिया भगवान का उपहार, एक पक्षी हिन्दू
टीशा खुशी, उत्तरजीवी हिन्दू
ट्राना मधुर संगीत, गीत हिन्दू
टिशया शुभ, एक सितारा, जिसकी किस्मत अच्छी हो हिन्दू
टियारा ताज, सजावटी हिन्दू
टेकिया पूजा करनेवाली, भक्त, आराधक हिन्दू
टेगरूप सुंदर तलवार, शमशीर हिन्दू
टावलीं भगवान में तल्लीन, भक्ति में लीन हिन्दू
टॅसमिन वह जो सबको पूरा करती है, एक सम्पूर्ण स्त्री हिन्दू
टवेशी देवी दुर्गा, साहस, देवी, शक्ति, बहादुरी हिन्दू
टर्णिजा यमुना नदी, सूर्य पुत्री यमुना हिन्दू
टान्या पारिवारिक, परिवार से संबंधित हिन्दू
टंकिन सशक्तिकरण, गरिमा, आकर्षण हिन्दू
टानसिन स्तुति, सौंदर्यीकरण हिन्दू
टांसी सुंदर राजकुमारी, आडंबरपूर्ण हिन्दू
टूनाया भक्ति में लीन, समान हिन्दू
टेनिस भगवान से प्राप्त हुआ उपहार, भेंट, आशीर्वाद हिन्दू
टफीडा स्वर्ग, जिसे मन आनंदित हो हिन्दू
टला सोना, स्वर्ण, चमकता हुआ हिन्दू
टकेया पूजा करनेवाला, भक्त हिन्दू
टाक़ुल समझदार, बुद्धिमान, बुद्धिजीवी हिन्दू
ट्राई बुद्धि, तेज, चतुर हिन्दू
ट्वीटी गायन पक्षी, सुरीली आवाज वाला परिंदा हिन्दू
टमरै कमल का फूल, सुंदर हिन्दू
टरा चट्टानी पहाड़, पौराणिक काथाओं में एक सूक्षम देवी हिन्दू
टहनीमा सुंदर,मनमोहक, दिल को खुश करने वाली हिन्दू
टाकिया उपासक, नैतिक, सही राह पर चलने वाली हिन्दू
टिआना बेटी, प्रधान हिन्दू
टिओना एक रानी परी, एक देवता हिन्दू
टिनेसिया जिसके साथ भगवान हों, ईश्वर का आशीर्वाद हिन्दू
टिफनी ईश्वर की अभिव्यक्ति, प्रभु का वर्णन करना सिख
टिम्सी सितारे की तरह चमकने वाली, उज्जवल, जगमगाती हुई हिन्दू
टिवाणा जिसे प्रकृति से प्रेम हो, ईश्वर की दी हुई चीजों से प्यार करना हिन्दू
टिश मजबूत इच्छा शक्ति रखने वाली, बहादुर हिन्दू
टुनिल तेज, चतुर, मन हिन्दू
टेगन सुंदर, जो सबके मन को अच्छी लगे, बेहद आकर्षक हिन्दू
ठनिस्का सोनेकी तरह, एक परी, देवी हिन्दू
ठनिरिका एक फूल, सोना, देवी हिन्दू
ठानिका अप्सरा, रस्सी हिन्दू
ठनिष्ठा वफादार, ईमानदार, समर्पित हिन्दू

यदि आपको बच्चे के नामकरण में दिक्कत हो रही हो तो आप किसी ज्योतिषी या गुरु की मदद भी ले सकती हैं, वो आपको एक बेहतर नाम का सुझाव दे सकते हैं। ज्योतिषी के अनुसार चंद्रमा बच्चे की कुंडली पर गहरा प्रभाव डालता है और इसी से बच्चे की राशि और नाम का पता लगाया जाता है। कुछ चीजें जिंदगी भर के लिए इंसान के साथ जुड़ जाती हैं और नाम उनमें से एक है, इसलिए बच्चे का नाम रखने से पहले अच्छी तरह सोच विचार जरूर कर लें। 

समर नक़वी

Recent Posts

अ अक्षर से शुरू होने वाले शब्द | A Akshar Se Shuru Hone Wale Shabd

हिंदी वह भाषा है जो हमारे देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है। बच्चे की…

3 days ago

6 का पहाड़ा – 6 Ka Table In Hindi

बच्चों को गिनती सिखाने के बाद सबसे पहले हम उन्हें गिनतियों को कैसे जोड़ा और…

3 days ago

गर्भावस्था में मिर्गी के दौरे – Pregnancy Mein Mirgi Ke Daure

गर्भवती होना आसान नहीं होता और यदि कोई महिला गर्भावस्था के दौरान मिर्गी की बीमारी…

3 days ago

9 का पहाड़ा – 9 Ka Table In Hindi

गणित के पाठ्यक्रम में गुणा की समझ बच्चों को गुणनफल को तेजी से याद रखने…

5 days ago

2 से 10 का पहाड़ा – 2-10 Ka Table In Hindi

गणित की बुनियाद को मजबूत बनाने के लिए पहाड़े सीखना बेहद जरूरी है। खासकर बच्चों…

5 days ago

10 का पहाड़ा – 10 Ka Table In Hindi

10 का पहाड़ा बच्चों के लिए गणित के सबसे आसान और महत्वपूर्ण पहाड़ों में से…

5 days ago