50 ‘थ’ अक्षर से लड़कियों के नाम अर्थ सहित

अक्सर आपने देखा होगा कि नाम का उच्चारण अलग-अलग तरीके से भी किया जाता है और हर नाम का अर्थ उसी के अनुसार होता है। जैसे, तृषा और थ्रिशा – जहाँ ‘तृषा’ का अर्थ प्यास होता है वहीं ‘थ्रिशा’ का मतलब ‘महान’ या ‘सितारा’ होता है। आप देख सकते हैं कि दोनों नामों की स्पेलिंग में अंतर है पर उसी से बने शब्द के अर्थ में कितना ज्यादा फर्क है। इसलिए कहा जाता है कि आप जब भी अपने बच्चे का नाम रखें तो उसके लिए चुने हुए नाम के हर अक्षर पर ध्यान दें और अच्छी तरह से जांच लें कि आप लाड़ले या लाड़ली का जो नाम खोज रहे हैं उसका अर्थ सही और प्रेरणादायक होना चाहिए। बच्चों के नाम का अर्थ जानना बहुत जरूरी है क्योंकि यह उसके व्यक्तित्व निखारने में मदद करता है। इसके अलावा अपने बच्चे के लिए आपको ऐसे नाम भी मिलेंगे जिनका उच्चारण अलग होता है पर उसका अर्थ समान रहता है। जैसे, तिरुमाला और थिरुमाला – लड़कियों के इन दोनों नामों के उच्चारण में अंतर है पर इसका अर्थ एक ही होता है। ऐसे में यदि नाम का अर्थ यूनिक और अच्छा है तो पेरेंट्स अपने बच्चे का नाम पहले अक्षर के अनुसार ही रखते हैं। 

हालांकि आजकल पेरेंट्स अपने बच्चे का एक ट्रेंडी, मॉडर्न, पारंपरिक, राशि के अनुसार किसी विशेष अक्षर से और अच्छे अर्थ वाला नाम रखना चाहते हैं। इसलिए आपकी सभी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए हमने इस आर्टिकल में लड़कियों के लिए ऐसे ही कई नाम बताएं हैं जिनके अर्थ भी अच्छे व प्रभावी हैं।  

‘थ’ से शुरू होने वाले लड़कियों के नाम

बच्चों के लिए अच्छे अर्थ वाला नाम खोजना कठिन भी हो सकता है और ऐसा विशेषकर तब होता है जब आप अपने बच्चे के लिए राशि के अनुसार किसी दुर्लभ अक्षर से नाम खोज रहे हों। यदि आपकी बेटी है और आप उसका नाम ‘थ’ अक्षर से रखना चाहते हैं तो यहाँ लड़कियों के लिए ‘थ’ अक्षर से शुरू होने वाले कई बेहतरीन और यूनिक नामों की लिस्ट अच्छे अर्थ के साथ दी हुई है, आइए जानें;

‘थ’ अक्षर से नाम नाम का अर्थ धर्म
थिया भगवान का प्रसाद, पवित्र हिन्दू
थितिक्षा माफ करना, धैर्य हिन्दू
थुरैया सितारा, तारे हिन्दू
थुमी पौराणिक स्त्री, ज्ञानी हिन्दू
थारसिका खुशी, उल्लास हिन्दू
थान्वी सुंदर, सौम्य हिन्दू
थारिणी धरा, धरती हिन्दू
थरिशा अभिलाषा, इच्छा हिन्दू
थारानी धरा, भूमि हिन्दू
थन्वी आकर्षक, कोमल हिन्दू
थनुषा सुंदर, प्यारी हिन्दू
थामराइ कमल का फूल हिन्दू
थास्विका देवी, रुद्रा हिन्दू
थिरुमगल देवी, समृद्धि हिन्दू
थिरावल्ली साहसी, बलवान हिन्दू
थेवमलार देवी का पुष्प, पवित्र हिन्दू
थेममंगू मधुर गीत, मोहक ध्वनि हिन्दू
थोलाक्षी शक्ति, दैविक हिन्दू
थ्वामगल भगवान का उपहार, प्रसाद हिन्दू
थंसिका दक्षिण की महारानी हिन्दू
थांसी सुंदर राजकुमारी, आकर्षक हिन्दू
थेनरल ठंडी हवा,  उत्साहजनक हिन्दू
थरानिका धरती की स्वामिनी हिन्दू
थारन्या चमक, आकर्षण हिन्दू
थारका परी, तारे हिन्दू
थीस्वरी ओम शक्ति, देवी हिन्दू
थेनेरई ठंडी हवा, समीर हिन्दू
थेंनावनी ईश्वरीय शक्ति, भगवान हिन्दू
थनिका अप्सरा, स्वर्ग की सुंदरी हिन्दू
थनिमा सुंदर, अद्भुत हिन्दू
थर्शिनि देना, अर्पित करना हिन्दू
थोगयी सुंदर पंख, सौम्यता का एहसास हिन्दू
थेजोवती दुर्गा, शक्ति, दैवीय हिन्दू
थेजोरशि चमक, प्रभा हिन्दू
थरसाना पुजारी, भक्त हिन्दू
थरुशी साहस, जीत हिन्दू
थिरुचंद्रा आकर्षक, सुंदर हिन्दू
थिरिष्का बुद्धिमान, आशावादी हिन्दू
थ्राया तीन शक्तियां, त्रिशक्ति हिन्दू
थ्रिजा तीन देवियां, योगमाया हिन्दू
थ्रिदा शक्ति का स्वरुप, ईश्वरीय आशीर्वाद, दुर्गा हिन्दू
थ्रेशा महान, उच्च हिन्दू
थुलजा कुंडलिनी, दयावान हिन्दू
थेनमोली शहद की तरह मीठा बोलने वाली, आकर्षक वाणी हिन्दू
थवनी तेजस्वी, यशस्वी हिन्दू
थारिका दैवीय, सुंदर हिन्दू
थोराया तारा, चमक मुस्लिम
थबिताह दृढ़, अडिग मुस्लिम
थमिनाह कीमती, उदार मुस्लिम
थना शुक्रगुजार, प्रसंशा मुस्लिम

हालांकि आप अपनी बेटी का किसी भी अक्षर से कोई भी नाम बहुत सरलता से रख सकते हैं पर उसका एक अच्छा अर्थ होना बहुत जरूरी है। यदि आप अपनी लाड़ली का ‘थ’ अक्षर से एक अद्भुत अर्थ वाला नाम रखना चाहते हैं तो ऊपर दी हुई लिस्ट से एक बेहतरीन नाम जरूर चुनें। 

सुरक्षा कटियार

Recent Posts

अनुशासन पर निबंध (Essay On Discipline In Hindi)

अनुशासन का मतलब है अपने जीवन को सही ढंग से व्यवस्थित जीना और नियमों का…

3 days ago

पर्यावरण पर निबंध (Essay On Environment In Hindi)

हमारे आसपास मौजूद हर चीज पर्यावरण है, जिसमें हवा, पानी, पेड़-पौधे व अन्य सभी सजीव…

3 days ago

मेरे जन्मदिन पर निबंध (Essay On My Birthday In Hindi)

जन्मदिन बच्चों के लिए साल का सबसे खास दिन होता है। इस दिन वह खुश…

3 days ago

प्यारी बहन के लिए दिल छू लेने वाली 20 कविताएं

कहते हैं कि बहनें भगवान के एक आशीर्वाद की तरह होती हैं। अगर आपके पास…

3 days ago

मेरे सबसे प्रिय व्यक्ति पर निबंध (Essay On The Person I Admire The Most in Hindi)

हमारी जिंदगी में कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें हम दिल से मानते हैं और…

3 days ago

डॉक्टर पर निबंध (Essay On Doctor In Hindi)

डॉक्टर का पेशा वह होता है जिसमें आमदनी से ज्यादा सेवा का भाव आवश्यक माना…

3 days ago