शिशु

50 ‘थ’ अक्षर से लड़कों के नाम अर्थ सहित

घर में नए मेहमान का स्वागत करते समय आप बहुत ज्यादा उत्सुक होंगे, आपके मन में कई सारी बातें भी चल रही होंगी। आप अपने बच्चे के लिए कमरा सजाने से लेकर उसका झूला संवारने तक हर काम बहुत परफेक्ट तरीके से करने का प्रयास कर रहे होंगे। जाहिर है इस दौरान आपके मन में बहुत ज्यादा हड़बड़ी भी होगी क्योंकि अब आपके पास बच्चे से संबंधित बहुत सारे काम आ गए हैं। इन्हीं सब कामों में पेरेंट्स का एक सबसे महत्वपूर्ण काम होता है बच्चे के लिए एक यूनिक और मॉडर्न नाम खोजना। आजकल माता-पिता अपने बच्चे के लिए एक सबसे अच्छा और यूनिक नाम खोजना चाहते हैं जिसका आधार पौराणिक व धार्मिक कहानियों के अंदर प्रेरणा के रूप में छिपा हो। चूंकि पेरेंट्स बच्चे के भविष्य के बारे में बहुत अधिक सचेत रहते हैं और इसलिए वे उसका नाम पूरे विधि विधान से राशि के अनुसार किसी विशेष अक्षर से ही रखना चाहते हैं। इसके अलावा बच्चे का ट्रेंडी, यूनिक और मॉडर्न नाम भी होना चाहिए पर नाम रखते समय इस बात का खयाल रखें कि आप एक ऐसा नाम चुनें जिससे कोई भी व्यक्ति बच्चे के नाम का मजाक न उड़ा सके। जिस प्रकार से अद्भुत अर्थ वाला एक अच्छा नाम बच्चे के व्यक्तित्व को निखारने में मदद करता है, उसी प्रकार से एक खराब नाम बच्चे के व्यवहार व व्यक्तित्व को चिड़चिड़ा भी बना सकता है। इसलिए ध्यान रखें कि आप अपने बच्चे का नाम पूरी सूझ-बुझ व समझदारी से ही चुनें। 

‘थ’ से शुरू होने वाले लड़कों के नाम

पेरेंट्स अक्सर परंपराओं के अंतर्गत बच्चे का नाम राशि के अनुसार ही रखना चाहते हैं। उनका मानना है कि इस प्रकार से बच्चे का नाम रखने से उसके भविष्य और व्यक्तित्व में अधिक से अधिक निखार आता है। यदि आप भी अपने लाड़ले का राशि के अनुसार अद्भुत अर्थ के साथ एक बेहतरीन नाम रखना चाहते हैं तो यहाँ पर लड़कों के लिए ‘थ’ अक्षर से कई लेटेस्ट और ट्रेंडी नामों की लिस्ट अर्थ के साथ दी हुई है, आइए जानें;

‘थ’ अक्षर से नाम नाम का अर्थ धर्म
थवन शिव जैसा शक्तिशाली, ईश्वर का रूप हिन्दू
थर्श्विन सुंदर, आकर्षक हिन्दू
थनुष वास्तविक, अच्छा हिन्दू
थवसु बहादुर, साहसी हिन्दू
थवमनी ईश्वर का तोहफा, पवित्र हिन्दू
थमन महत्वपूर्ण, जरूरी हिन्दू
थनक्ष सुंदर आँखें, आकर्षण हिन्दू
थियश प्रकाश, रोशनी हिन्दू
थियन ज्ञानी, परमात्मा हिन्दू
थिव्यन दैवीय, बुद्धिमान हिन्दू
थिरुमणि महान आत्मा, अद्भुत मणि हिन्दू
थिव्येश खुशी देनेवाला, संतुष्टि का स्वामी हिन्दू
थिलन खुद से प्यार करना, आत्मविश्वास हिन्दू
थिशन महान शासक, राजा हिन्दू
थिरुवल्लुवर तमिल के लेखक, भाषा का ज्ञानी हिन्दू
थिरुमेनी महान, उच्च हिन्दू
थनीश हीरा, खुशहाल, खुश रहनेवाला हिन्दू
थस्विक उज्जवल, रोशनी हिन्दू
थेजेश रोशनी से भरपूर, प्रकाशमयी हिन्दू
थीबन निष्पक्ष, स्पष्ट हिन्दू
थिव्यम बुद्धिमान, देव स्वरूप हिन्दू
थरोश स्वर्ग, देवों का स्थान हिन्दू
थरुष ईश्वर प्रेम, पावन हिन्दू
थिस्य भाग्यवान, मंगल सूचक हिन्दू
थस्विन उज्जवल शक्ति,  राजाओं का राजा हिन्दू
थविश स्वर्ग, शक्तिशाली हिन्दू
थस्मय राजा, शासक हिन्दू
थंगम स्वर्णिम, खुशियों से भरपूर हिन्दू
थानेश धन का स्वामी, धनी हिन्दू
थिरुमल ईश्वर, भगवान हिन्दू
थिरुगणनम बुद्धिमान, ज्ञानी हिन्दू
थोमोगना ईश्वर का रूप, शिव की शक्ति हिन्दू
थिलंग संगीत, राग हिन्दू
थंगसामी स्वर्ण का स्वामी, सर्वोत्तम हिन्दू
थबित दृढ़, मजबूत हिन्दू
थलबीर योद्धा, शक्तिशाली हिन्दू
थवनेश भगवान शिव की शक्ति, सर्वव्यापि हिन्दू
थयुमण्वन ईश्वरीय शक्ति, दैवीय हिन्दू
थयंबन माँ को समर्पित, माँ के लिए हिन्दू
थलेश भूमि का राजा, शासक हिन्दू
थवाब इनाम, जीत का फल मुस्लिम
थमीम संपूर्ण, सर्वोत्तम मुस्लिम
थरवत समृद्धि, सौभाग्यशाली मुस्लिम
थमर फल, परिणाम मुस्लिम
थमीर उपयोगी, उत्पादक मुस्लिम
थीरन योद्धा, साहसी सिख
थलराज राज, धरती का स्वामी सिख
थिरमान जिसका मन अटूट हो, दृढ़ विश्वास सिख
थलदीप दुनिया का उजाला, प्रकाश सिख
थिरध्यान ईश्वर का ध्यान करनेवाला, भक्ति में लीन सिख

हिंदी वर्णमाला में ‘थ’ एक दुर्लभ अक्षर है और इससे एक बेहतरीन नाम खोजना आपके लिए कठिन हो सकता है। यदि आप अब भी अपने बेटे के लिए ‘थ’ अक्षर से एक अच्छा सा नाम खोज रहे हैं जिसका अर्थ भी अद्भुत हो तो ऊपर दी हुई लिस्ट से कोई एक ट्रेंडी नाम जरूर चुनें। 

सुरक्षा कटियार

Recent Posts

200+ ईसाई लड़कों के नाम अर्थ के साथ

नामों की पसंद सबकी अलग-अलग हो सकती है जिसका कोई अंत नहीं है। आपको अपनी…

1 day ago

लड़कियों के लिए 200+ सबसे नए और यूनिक हिन्दू नाम, अर्थ के साथ

मोक्ष प्राप्त करने के लक्ष्य के साथ और दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा धर्म होने…

1 day ago

मुस्लिम लड़कियों के 250+ इस्लामी नाम अर्थ के साथ

भारतीय मुस्लिम बच्चियों के नाम रखने की जब बात आती है, तो हो सकता है…

1 day ago

मुस्लिम लड़कों के लिए 200+ इस्लामी नाम अर्थ के साथ

एक बच्चे का नाम जितना सुनने में अच्छा होना चाहिए उतना ही उसका अर्थ भी…

1 day ago

लड़कों के लिए 200+ अद्वितीय हिन्दू नाम अर्थ के साथ

हिंदू धर्म एक धर्म से बढ़कर एक जीवन पद्धति है और इसका पालन भारत, नेपाल,…

2 days ago

200+ ईसाई लड़कियों के नाम अर्थ के साथ

आखिरकार वो दिन आ ही गया जब आपकी नन्ही परी ने इस दुनिया में कदम…

2 days ago