थ अक्षर से शुरू होने वाले शब्द | Tha Akshar Se Shuru Hone Wale Shabd

भाषा सीखना एक बेहद उम्दा अभ्यास होता है। हमारे देश में स्कूलों में कम से कम 3 भाषाएं तो सिखाई ही जाती हैं। सभी भाषाओं में एक जैसी निपुणता हासिल होना आसान बात नहीं है। इसीलिए हम हिंदी के अक्षरों से शब्दों की पहचान और जानकारी पर आधारित ये लेख आपके लिए लाते हैं।

अक्षरों से शुरू होने वाले शब्दों के लेख की श्रृंखला में इस लेख का अक्षर ‘थ’ है। थ अक्षर यूँ तो बहुत कम इस्तेमाल होता है, लेकिन इसका उच्चारण थोड़ा कठिन है इसलिए इससे शुरू होने वाले शब्द जानना बच्चों के लिए जरूरी है। थ अक्षर वाले शब्द हिंदी में बहुत कम संख्या में हैं फिर भी बच्चों के लिए जो शब्द महत्वपूर्ण हैं, वे हमने यहां दिए हैं। इस लेख में आपको कुछ शब्द अंग्रेजी के भी मिल सकते हैं जो हिंदी में सहजता से प्रयोग होते हैं।

‘थ’ अक्षर से शुरू होने वाले शब्द

किसी भी अक्षर से शुरू होने वाले जो शब्द आसान हों और जिनका प्रयोग लिखने-बोलने में अक्सर होता हो, बच्चों के लिए उनसे शुरुआत करानी चाहिए। ऐसे शब्द जल्दी याद होते हैं और फिर वह इन्हें खुद से पढ़ने और लिखने की कोशिश भी करता है। इससे भाषा पर अच्छी पकड़ बनती है। लेख में हमने थ से शुरू होने वाले शब्दों को अक्षरों की संख्या के अनुसार 4 श्रेणियों में बांटा गया है जिनका क्रम है – 2 अक्षर वाले शब्द, 3 अक्षर वाले शब्द, 4 अक्षर वाले शब्द और 5 अक्षर वाले शब्द।

‘थ’ से शुरू होने वाले 2 अक्षर वाले शब्द

बच्चे को दो अक्षर वाले शब्द सिखाने से शुरुआत करें। ये छोटे शब्द बोलने में सरल होते हैं। कुछ शब्दों में सिर्फ एक मात्रा का ही प्रयोग हुआ है। थ से शुरू होने वाले दो अक्षर वाले शब्द जानने के लिए नीचे की टेबल पढ़ें:

थल थक
थन थम
थाम थूक
थाल थमा
थोक थाना
थैला थोंप
थैली थक्का
थोड़ा थाली
थोड़ी थैंक्यू
थाप थापा
थ्योरी थ्रोट
थ्रेड थंब
थ्रोन थर्ड

‘थ’ से शुरू होने वाले 3 अक्षर वाले शब्द

दो अक्षर के बाद तीन अक्षर वाले शब्द सिखाएं। इस तरह धीरे-धीरे आगे बढ़ने से बच्चे को शब्द याद रखने में परेशानी नहीं होगी। नीचे दी गई लिस्ट में जानिए थ से शुरू होने वाले तीन अक्षर वाले शब्द।

थकान थकना
थामना थर्राया
थोपना थूकना
थकाऊ थप्पड़
थिरक थकेला
थपकी थंडर
थर्मस थेरेपी

‘थ’ से शुरू होने वाले 4 अक्षर वाले शब्द

थ से शुरू होने वाले चार अक्षर वाले शब्दों की सूची में कुछ शब्द इंग्लिश भाषा के हैं। ये शब्द बोलचाल में उपयोग होते हैं इसलिए बच्चे इन्हें आसानी से याद कर सकते हैं।

थिरकना थुलथुल
थानेदार थलसेना
थकावट थिरकते
थकाहारा थालीनुमा
थानाध्यक्ष थिरकन
थामकर थलचर
थिएटर थाईलैंड
थाउसेंड थेरेपिस्ट

‘थ’ से शुरू होने वाले 5 अक्षर वाले शब्द

7 साल के बाद विद्यार्थियों के लिए बड़े शब्द सीखना जरूरी हो जाता है। वे इन शब्दों की मदद से हिंदी भाषा के लेखन में सुधार कर सकते हैं। थ से शुरू होने वाले पाँच अक्षर वाले शब्द नीचे की लिस्ट से जानिए।

थरथराना थपथपाना
थलसेनाएं थानाप्रभारी
थर्मामीटर थोकव्यापार
थानाप्रभारी थलथलाना

 

हिंदी भाषा देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है, इसलिए इसका अच्छा ज्ञान होना बच्चों के लिए आवश्यक है। वर्णमाला के हर एक अक्षर से बारी-बारी से नए शब्द सीखना इसमें उनकी मदद करेगा। साथ ही जब आप अपने बच्चे को किसी अक्षर की पहचान कराएं तो उसे आसपास की चीजों में भी उस अक्षर का प्रयोग खोजना सिखाएं, इससे वह और नए शब्द सीखेगा। अगर आपको यह लेख काम का लगा हो तो कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

श्रेयसी चाफेकर

Recent Posts

अन्विका नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Anvika Name Meaning in Hindi

कई माता-पिता बच्चों का नाम रखने में बहुत ज्यादा सोचते नहीं हैं और ट्रेंडिंग या…

18 hours ago

अगम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल | Agam Name Meaning in Hindi

आपने अपने आसपास ऐसी कई चीजें देखी होंगी जो पहले पुराने जमाने में चलती थीं,…

18 hours ago

जितेंद्र नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Jitendra Name Meaning in Hindi

जब भी घर में एक नन्हा मेहमान आता है, तो पूरे परिवार में खुशी की…

18 hours ago

20+ Super Fun Swimming Pool Games for Kids l बच्चों के लिए मजेदार स्विमिंग पूल गेम्स

गर्मियों में किसी वाटर पार्क जाने या अपनी सोसायटी के पूल में दोस्तों के परिवारों…

19 hours ago

अनाम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Anam Name Meaning in Hindi

बच्चे का नाम रखना हर माँ-बाप के लिए बहुत खास पल होता है। जब बेटा…

19 hours ago

मिशिका नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Mishika Name Meaning in Hindi

आजकल माता-पिता अपने बच्चों के लिए कुछ अलग और स्टाइलिश नाम रखना पसंद करते हैं।…

19 hours ago