थ अक्षर से शुरू होने वाले शब्द | Tha Akshar Se Shuru Hone Wale Shabd

भाषा सीखना एक बेहद उम्दा अभ्यास होता है। हमारे देश में स्कूलों में कम से कम 3 भाषाएं तो सिखाई ही जाती हैं। सभी भाषाओं में एक जैसी निपुणता हासिल होना आसान बात नहीं है। इसीलिए हम हिंदी के अक्षरों से शब्दों की पहचान और जानकारी पर आधारित ये लेख आपके लिए लाते हैं।

अक्षरों से शुरू होने वाले शब्दों के लेख की श्रृंखला में इस लेख का अक्षर ‘थ’ है। थ अक्षर यूँ तो बहुत कम इस्तेमाल होता है, लेकिन इसका उच्चारण थोड़ा कठिन है इसलिए इससे शुरू होने वाले शब्द जानना बच्चों के लिए जरूरी है। थ अक्षर वाले शब्द हिंदी में बहुत कम संख्या में हैं फिर भी बच्चों के लिए जो शब्द महत्वपूर्ण हैं, वे हमने यहां दिए हैं। इस लेख में आपको कुछ शब्द अंग्रेजी के भी मिल सकते हैं जो हिंदी में सहजता से प्रयोग होते हैं।

‘थ’ अक्षर से शुरू होने वाले शब्द

किसी भी अक्षर से शुरू होने वाले जो शब्द आसान हों और जिनका प्रयोग लिखने-बोलने में अक्सर होता हो, बच्चों के लिए उनसे शुरुआत करानी चाहिए। ऐसे शब्द जल्दी याद होते हैं और फिर वह इन्हें खुद से पढ़ने और लिखने की कोशिश भी करता है। इससे भाषा पर अच्छी पकड़ बनती है। लेख में हमने थ से शुरू होने वाले शब्दों को अक्षरों की संख्या के अनुसार 4 श्रेणियों में बांटा गया है जिनका क्रम है – 2 अक्षर वाले शब्द, 3 अक्षर वाले शब्द, 4 अक्षर वाले शब्द और 5 अक्षर वाले शब्द।

‘थ’ से शुरू होने वाले 2 अक्षर वाले शब्द

बच्चे को दो अक्षर वाले शब्द सिखाने से शुरुआत करें। ये छोटे शब्द बोलने में सरल होते हैं। कुछ शब्दों में सिर्फ एक मात्रा का ही प्रयोग हुआ है। थ से शुरू होने वाले दो अक्षर वाले शब्द जानने के लिए नीचे की टेबल पढ़ें:

थल थक
थन थम
थाम थूक
थाल थमा
थोक थाना
थैला थोंप
थैली थक्का
थोड़ा थाली
थोड़ी थैंक्यू
थाप थापा
थ्योरी थ्रोट
थ्रेड थंब
थ्रोन थर्ड

‘थ’ से शुरू होने वाले 3 अक्षर वाले शब्द

दो अक्षर के बाद तीन अक्षर वाले शब्द सिखाएं। इस तरह धीरे-धीरे आगे बढ़ने से बच्चे को शब्द याद रखने में परेशानी नहीं होगी। नीचे दी गई लिस्ट में जानिए थ से शुरू होने वाले तीन अक्षर वाले शब्द।

थकान थकना
थामना थर्राया
थोपना थूकना
थकाऊ थप्पड़
थिरक थकेला
थपकी थंडर
थर्मस थेरेपी

‘थ’ से शुरू होने वाले 4 अक्षर वाले शब्द

थ से शुरू होने वाले चार अक्षर वाले शब्दों की सूची में कुछ शब्द इंग्लिश भाषा के हैं। ये शब्द बोलचाल में उपयोग होते हैं इसलिए बच्चे इन्हें आसानी से याद कर सकते हैं।

थिरकना थुलथुल
थानेदार थलसेना
थकावट थिरकते
थकाहारा थालीनुमा
थानाध्यक्ष थिरकन
थामकर थलचर
थिएटर थाईलैंड
थाउसेंड थेरेपिस्ट

‘थ’ से शुरू होने वाले 5 अक्षर वाले शब्द

7 साल के बाद विद्यार्थियों के लिए बड़े शब्द सीखना जरूरी हो जाता है। वे इन शब्दों की मदद से हिंदी भाषा के लेखन में सुधार कर सकते हैं। थ से शुरू होने वाले पाँच अक्षर वाले शब्द नीचे की लिस्ट से जानिए।

थरथराना थपथपाना
थलसेनाएं थानाप्रभारी
थर्मामीटर थोकव्यापार
थानाप्रभारी थलथलाना

 

हिंदी भाषा देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है, इसलिए इसका अच्छा ज्ञान होना बच्चों के लिए आवश्यक है। वर्णमाला के हर एक अक्षर से बारी-बारी से नए शब्द सीखना इसमें उनकी मदद करेगा। साथ ही जब आप अपने बच्चे को किसी अक्षर की पहचान कराएं तो उसे आसपास की चीजों में भी उस अक्षर का प्रयोग खोजना सिखाएं, इससे वह और नए शब्द सीखेगा। अगर आपको यह लेख काम का लगा हो तो कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

श्रेयसी चाफेकर

Recent Posts

अमृता नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Amruta Name Meaning in Hindi

जब किसी घर में नए मेहमान के आने की खबर मिलती है, तो पूरा माहौल…

1 month ago

शंकर नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Shankar Name Meaning in Hindi

जब किसी घर में बच्चा जन्म लेता है, तो माता-पिता उसके लिए प्यार से एक…

1 month ago

अभिराम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Abhiram Name Meaning in Hindi

माता-पिता अपने बच्चों को हर चीज सबसे बेहतर देना चाहते हैं क्योंकि वे उनसे बहुत…

1 month ago

अभिनंदन नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Abhinandan Name Meaning in Hindi

कुछ नाम ऐसे होते हैं जो बहुत बार सुने जाते हैं, लेकिन फिर भी कभी…

1 month ago

ओम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Om Name Meaning in Hindi

हर माता-पिता के लिए अपने बच्चे का नाम रखना एक बहुत खास और यादगार पल…

1 month ago

रंजना नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Ranjana Name Meaning in Hindi

समय के साथ सब कुछ बदलता है, चाहे वो पहनावा हो, खाना-पीना हो या फिर…

1 month ago