टॉडलर (1-3 वर्ष)

टॉडलर के दाँत निकलने की प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी

नवजात शिशु से टॉडलर बनने तक की यात्रा कई पड़ावों के साथ पूर्ण होती है, कुछ पड़ाव विकास से संबंधित होते हैं तो कुछ व्यवहार से संबंधित हैं। घर के चारों ओर घूमना, सीधे खड़े हो पाना और चलने के लिए पहला कदम उठाना जैसे कुछ महत्वपूर्ण पड़ाव हैं जो एक टॉडलर को प्रसन्न रखते हैं। किंतु इन सभी पड़ावों के साथ एक और पड़ाव है जो टॉडलर के जीवन का एक आवश्यक चरण होता है परंतु यह चरण आपके बच्चे के लिए थोड़ा सा जटिल हो सकता है। बच्चे का पहला दाँत आना मातापिता के लिए उत्सव का एक कारण हो सकता है किंतु इस दौरान होने वाले दर्द के कारण, यह एक टॉडलर के लिए बुरे सपने के समान है।

दाँत आना क्या है और क्या यह टॉडलर में सामान्य है?

अक्सर टॉडलर की दाढ़ यानि चबाने के दाँत आने का इंतजार रहता है, अन्य दॉंत तो बच्चों की बढ़ती आयु के साथ ही आने लगते हैं। प्रसव के बाद से लगभग 24 सप्ताह की आयु में ज्यादातर बच्चों के दाँत आने लगते हैं, हालांकि अलगअलग बच्चे में इस प्रक्रिया का समय भिन्न हो सकता है क्योंकि कुछ बच्चों के दाँत देरी से भी निकलना शुरू होते हैं। दाँतों के निकलने पर टॉडलर के मसूड़ों की संवेदनशील त्वचा पर खिचाव आता है जिससे दाँत निकलने की यह प्रक्रिया थोड़ी कष्टदायी हो सकती है। कई टॉडलर इस पूरी प्रक्रिया के दौरान चिड़चिड़े और गुस्से में रहते हैं जिसके कारण कुछ मातापिता यह भी सोच लेते हैं कि उनके बच्चे को कोई और समस्या है। किंतु यह दाँत निकलने के सामान्य लक्षण हैं और इसमें होने वाली असुविधा कुछ समय के बाद खत्म हो जाती है।

ADVERTISEMENTS

टॉडलर के दाँत निकलने के सामान्य लक्षण और उपचार

टॉडलर के दाँत निकलने की प्रक्रिया स्पष्ट रूप से लक्षणों के साथ आती है और इसमें उसे थोड़ा दर्द भी हो सकता है। टॉडलर के दाँतों में दर्द का इलाज करने के लिए उपचार का उपयोग करने से उसके दाँत निकलने की प्रक्रिया में मदद मिलती है और साथ ही इसमें होने वाली जटिलताओं से भी छुटकारा मिल सकता है।

1. बच्चा अत्यधिक परेशान हो सकता है

मसूड़ों में इस प्रकार के दर्द व तकलीफ से बच्चे अत्यधिक अशांत हो जाते हैं और वे हर चीज से चिड़चिड़ाते हैं व किसी पर भी नाराज हो सकते हैं। यदि एक बच्चे के दाँत में अधिक समय तक दर्द रहता है तो यह समस्या आपके लिए भी असहनीय हो सकती है और यदि आपका बच्चा शांत नहीं बैठ पा रहा है तो जाहिर है इससे आप भी प्रभावित हो सकती हैं।

ADVERTISEMENTS

उपचार

बच्चे की चिड़चिड़ाहट को कम करने का एक ही तरीका है कि उसे अत्यधिक प्यार करें और उसके साथ समय बिताएं। आप चाहें तो उसे कोई खेल खेलने को दे सकती हैं या उसे कहानी सुनाएं या फिर कोई अन्य आवाज सुनाएं, यह एक बच्चे को उसके दर्द से ध्यान भटकाने में मदद कर सकता है। थोड़ा सा धैर्य रखने से आप और आपका बच्चा इस स्थिति से भी निकल सकते हैं।

ADVERTISEMENTS

2. बच्चे की नींद खराब हो सकती है

कभीकभी दाँत में दर्द एक बच्चे को लगातार तकलीफ में रखता है जिससे वह लंबे समय के लिए चिड़चिड़ा हो जाता है। यह स्थिति नुकीले दाँतों के निकलने से अधिक गंभीर भी हो सकती है और इससे बच्चे अत्यधिक परेशान हो सकता है। दाँत निकलने की प्रक्रिया के दौरान बच्चे के दाँत में दर्द रात के समय में भी हो सकता है जिससे उसकी नींद खराब होती है और वह दर्द के कारण अधिक चिड़चिड़ा हो जाता है। जाहिर है इतनी तकलीफ के कारण बच्चा रोने के साथसाथ अत्यधिक परेशान भी हो सकता है और उसे सोने में भी अत्यधिक कठिनाई होती है।

उपचार

ADVERTISEMENTS

कई बच्चे ऐसे भी होते हैं जो कुछ समय के लिए रोते हैं और फिर सो जाते हैं, उनमें अधिक ध्यान देने की आवश्यकता नहीं होती है। किंतु यदि ऐसा नहीं होता है तो अपने बच्चे पर ध्यान अवश्य दें। बच्चे को सुलाने के लिए उसे प्यार से थपकी दें और लोरी सुनाएं, ऐसा करने से वह सो सकता है।

3. बच्चे की भूख में प्रभाव पड़ता है

लगातार दर्द होने से कुछ दिनों के लिए बच्चे की भूख कम हो जाती है या दर्द के कारण वह कुछ भी खाना पसंद नहीं करता है। इस कारण से बच्चा देर तक स्तनपान करना छोड़ सकता है या यहाँ तक कि इससे दूर हो सकता है। इस समय बच्चे के लिए बोतल, स्ट्रॉ या उसके पसंदीदा सिपर भी उपयुक्त नहीं है क्योंकि कुछ भी चूसने से उसके दाँतों का दर्द बढ़ सकता है।

ADVERTISEMENTS

उपचार

तापमान में बदलाव, बच्चे के दर्द में राहत प्रदान कर सकता है। माँ का ठंडा दूध या कोई भी नर्म खाद्य पदार्थ बच्चे के दर्द में प्रभावी हो सकता है। यदि आपके बच्चे ने ठोस आहार खाना शुरू कर दिया है तो उसे ठंडा दही, मसले हुए केले या अन्य ठंडे फल दें।

ADVERTISEMENTS

4. गालों को लगातार रगड़ना

मसूड़ों में दर्द के साथ दाँत उभरते हैं जिसके परिणामस्वरूप संवेदनशीलता के कारण गाल में अत्यधिक चिड़चिड़ाहट व दर्द होता है। इस दौरान बच्चे के गाल के आंतरिक क्षेत्र में खुजली हो सकती है या उसे ऐसा सिर्फ महसूस होता है और इस स्थिति के कारण वह अपना गाल खींचता है और ब्रश करते समय अपने दाँत व गाल को अंदर से रगड़ सकता है।

उपचार

ADVERTISEMENTS

टॉडलर को दाँत निकलने पर उसे टीदिंग बिस्कुट दें यह फायदेमंद हो सकता है। दर्द निवारक के रूप में बच्चे के मसूड़ों या गाल पर किसी भी प्रकार का जेल लगाने से बचें। यह टॉडलर के लिए सुरक्षित नहीं हैं और इसके घातक परिणाम हो सकते हैं।

5. अत्यधिक असुविधा होने पर कान खींचना

हमारे शरीर के भीतर कान, नाक और गला सभी आपस में जुड़े हुए हैं। एक क्षेत्र में किसी भी प्रकार का दर्द होने से पूरे मुख प्रभावित हो सकता है । मसूड़ों में दर्द कान में अजीब सनसनी उत्पन्न करता है या यहाँ तक कि इससे कान में दर्द भी हो सकता है और इस दर्द के कारण बच्चे अपने कानों को खींचना शुरू कर देते हैं।

ADVERTISEMENTS

उपाय

बच्चे को चबाने वाले रिंग का उपयोग करने के लिए दें जिससे मसूड़ों में दर्द से राहत मिल सके। यदि इससे भी आराम नहीं मिलता है तो डॉक्टर की सलाह अनुसार बच्चे को एसिटामिनोफेन या इबुप्रोफेन दें। उसके कानों की जांच करवाएं क्योंकि कान के भीतर संक्रमण होने की संभावना हो सकती है।

ADVERTISEMENTS

6. बच्चा हर कुछ चबाना चाहेगा

मसूड़ों की त्वचा से दाँतों की जड़ें निकलती हैं जिससे त्वचा पर अत्यधिक दबाव पड़ता है। इस दबाव से राहत पाने के लिए बच्चा उसमें अधिक दबाव डालता है और आसपास जो दिखे चबाना चाहता है या फिर वह अपने मुँह में हाथ रख सकता है।

उपाय

ADVERTISEMENTS

दाँत निकलते समय दर्द से राहत के लिए बच्चे को चबाने वाले छल्ले दें किंतु यह थोड़ा ठंडा होना चाहिए। सुनिश्चित करें कि वह कोई नुकीली चीज न चबाए क्योंकि इससे बच्चे के मसूड़ों को नुकसान पहुँच सकता है और यह अल्सर का कारण बन सकता है।

7. गाल की त्वचा में खुजली होना

कई बार दाँत निकलने की प्रक्रिया अत्यधिक दर्द के साथ शुरू होती है जो मुँह के आसपास के क्षेत्र और गाल को अधिक समय तक नम व गीला रखती है। इस नमी को बारबार पोंछने से बच्चे की त्वचा में रैश और खुजली हो सकती है।

ADVERTISEMENTS

उपचार

बच्चे के मुँह को रगड़ने की बजाय हल्के हाथ से किसी मुलायम कपड़े से पोंछें। यदि टॉडलर के रैश अत्यधिक गंभीर होते हैं तो उसमें बच्चों के लिए विशेष ऑइंटमेंट लगाएं इससे रैश जल्दी ठीक हो सकते हैं।

ADVERTISEMENTS

दाँत निकलने की प्रक्रिया कब तक चलती है

अक्सर सामने के दाँत (ऊपर और नीचे के) अन्य दाँतों के साथ 1.5 साल की आयु तक निकलते हैं और कुछ सालों तक यह प्रक्रिया चलती है। दाँत निकलने का क्रम भिन्न हो सकता है किंतु दर्द केवल शुरुआती कुछ दाँत निकलने के क्रम में होता है।

डॉक्टर से कब परामर्श करें

टॉडलर के दाँत निकलने की प्रक्रिया में समस्याएं ज्यादातर तब होती हैं जब दाँत सही तरीके से नहीं निकल पाते हैं। इस समस्या को ठीक करने के लिए आपके डॉक्टर के पास जाने की आवश्यकता पड़ सकती है।

ADVERTISEMENTS

  • कुछ बच्चे हाईपोडोंटिया नामक समस्या से पीड़ित है जिसमें बच्चे के मुख्य दाँत होते ही नहीं हैं। बहुत कम मामलों में बच्चे के दाँत बिलकुल भी नहीं निकलते हैं उसे हायपोडोंटिया कहा जाता है। इस स्थिति में आप डॉक्टर की सलाह लें।
  • दाँत निकलने के दौरान बच्चे में दूध की बोतल लेकर या स्तनपान करते हुए सोना पसंद कर सकता है। इस कारण से उसके नए दाँत अधिक समय के लिए दूध के साथ संपर्क में रहते हैं जिससे बच्चे को शुरुआत से ही दाँतों में सड़न हो सकती है।

टॉडलर के दाँत निकलना एक अच्छा संकेत है जिससे पता चलता है कि आपके बच्चे का विकास स्वस्थ रूप से हो रहा है। इस दौरान जो भी दर्द होता है उसका निवारण कई तरीकों से किया जा सकता है और साथ ही दाँत निकलने की प्राकृतिक प्रक्रिया को भी सुनिश्चित करता है। यदि इस दौरान बच्चे को बुखार आता है तो तुरंत डॉक्टर से मिलें और यदि आवश्यक हो तो सलाह अनुसार उसे दवा भी दें।

यह भी पढ़ें:

ADVERTISEMENTS

बच्चे के कान कैसे साफ करें
बच्चों के रात के खाने के लिए 8 टेस्टी रेसिपीज

सुरक्षा कटियार

Recent Posts

प्रिय शिक्षक पर निबंध (Essay On Favourite Teacher In Hindi)

शिक्षक हमारे जीवन में अत्यधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वह केवल किताबों से ज्ञान नहीं…

3 weeks ago

मेरा देश पर निबंध (Essay On My Country For Classes 1, 2 And 3 In Hindi)

मेरा देश भारत बहुत सुंदर और प्यारा है। मेरे देश का इतिहास बहुत पुराना है…

3 weeks ago

शिक्षा का महत्व पर निबंध (Essay On The Importance Of Education In Hindi)

शिक्षा यानी ज्ञान अर्जित करने और दिमाग को सोचने व तर्क लगाकर समस्याओं को हल…

3 weeks ago

अच्छी आदतों पर निबंध (Essay On Good Habits in Hindi)

छोटे बच्चों के लिए निबंध लिखना एक बहुत उपयोगी काम है। इससे बच्चों में सोचने…

4 weeks ago

कक्षा 1 के बच्चों के लिए मेरा प्रिय मित्र पर निबंध (My Best Friend Essay For Class 1 in Hindi)

बच्चों के लिए निबंध लिखना बहुत उपयोगी होता है क्योंकि इससे वे अपने विचारों को…

4 weeks ago

मेरा प्रिय खेल पर निबंध (Essay On My Favourite Game In Hindi)

खेल हमारे जीवन में बहुत अहम भूमिका निभाते हैं। ये न सिर्फ मनोरंजन का साधन…

4 weeks ago