शिशु

100 अच्छे नाम तुला राशि की लड़कियों के लिए अर्थ सहित

क्या आपने कभी सोचा है कि हिन्दू बच्चे का नाम तुला राशि के लिए – इसका अर्थ क्या होता है? दरअसल जब चंद्रमा तुला राशि में स्थित हो और उस दौरान आपकी बच्चे ने जन्म लिया है तो उसकी राशि भी तुला राशि होगी। मतलब यह तय आप है कि यदि आपकी बेटी तुला राशि में जन्म लेती है तो आगे चलकर वह फैशन और अदाकारी की बड़ी शौकीन होगी।

तुला राशि का स्वामी ग्रह शुक्र है और इसे नवग्रहों में राजा की उपाधि दी गई है, तो जाहिर है आपकी बेटी में भी वैसा रानी वाला स्वभाव आएगा। तुला राशि वाली लड़कियों को न्याय करना पसंद होता है और यह विवाद को अच्छी तरह से सुलझाती हैं, इस राशि का चिन्ह तराजू है जो संतुलन, इंसाफ को दर्शाता है, इस राशि की लड़कियों का संतुलन बहुत अच्छा होता है, लेकिन यह किसी भी फैसले को लेने में काफी समय लेती हैं, इन्हें अकेलेपन से सख्त परहेज है, ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच और भीड़ में रहना इन्हें पसंद है, ताकि यह सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनी रहे, इस राशि की लड़कियां बहुत खूबसूरत होती हैं, ऐशोआराम का जीवन यापन करना पसंद करती हैं और इनका शादीशुदा जीवन भी सुखद होता है, यह रणनीति और कूटनीति का उपयोग भली-भांति जानती हैं। इस राशि के अंतर्गत ‘र और त’ अक्षर आते हैं, जिससे आपको अपनी बेटी का नाम शुरू करना चहिए। इस लेख में तुला राशि नाम लिस्ट लड़कियों के लिए दी गई है और इसमें शामिल सभी नाम बेहतरीन और प्रभावशाली हैं।

तुला राशि के अनुसार लड़कियों के नाम

यहाँ लड़कियों के लिए तुला राशि नवीनतम नाम ध्यान में रखते हुए लिस्ट दी गई है, आप नीचे दिए गए नामों में से कोई भी अच्छा सा नाम अपनी बेटी के लिए चुनें।  

‘र’ से लड़कियों के नाम

अगर आप ‘र’ नाम राशि तुला में जन्मी बालिकाओं के लिए एक अनूठा और बेहतरीन नाम ढूंढ रहे हैं तो इसकी लिस्ट नीचे दी गई है:

नाम अर्थ
रचिका किरण, प्रकाश, जो लोगों की प्रशंसा करे
रागिनी एक राग, संगीत, माँ लक्ष्मी के नामों में से एक
राहित्य देवी लक्ष्मी को आमंत्रित करना, भक्त
राजती रानी, लोगों के दिलों पर राज करने वाली
राजीवनी छोटा कमल, पुष्प
राजवी बहादुर, निडर, हिम्मत दिखाने वाली
राखी भाई की कलाई पर बांधे जाना वाला धागा, संरक्षण का प्रतीक
रकवि संगीत और गीतों की रानी, गायक
राकिनी देवी दुर्गा, रात्रि
रक्षिका लोगों की रक्षा करने वाली, रक्षक
रमा देवी लक्ष्मी, सौभाग्य, धनवान
रक्तिमा मन को भाने वाली, हसीन
रामानी खूबसूरत महिला, स्नेही
रामाक्षी सूर्य की किरणों की लाली, प्रकाश
रमिला जो सच्चा प्यार करे, प्रेमिका
राम्या सुंदर, मनोरम, आकर्षण का केंद्र
रंगिता मंत्रमुग्ध, हर्ष से भरी
रंजना दूसरों को खुशी देने वाली, मनोरंजक
रंजिका सुहानी, प्यार के योग्य
रंजुदीप विजय का प्रकाश, नायक
रन्विता आनंदित, हमेशा खुश रहने वाली
राशिका सभी देवताओं के रक्षक; समझदार, उत्साही
रश्मि प्रकाश की किरण, रौशनीदार
रस्या भावनाओं से भरी हुई कोमल मन की
रतन्या नगीना, कीमती पत्थर
रती कामदेव की पत्नी, स्वर्गीय अप्सरा
रवीना निष्पक्ष, तेजस्वी, प्रभावशाली
रविता संबंध, नाता
रेभा भगवान शिव की प्रिय, भजन गाने वाली
रीथी पद्धति, प्रणाली
रेहांशी मीठी तुलसी
रिहा दुश्मनों का नाश करने वाली, सितारा
रीपल दया करने वाली, कृपालु, रहम दिल
रेशिका रेशमी, पवित्र, विद्वान
रेवा नदी, तार, शीघ्र
रिद्धि समृद्धि, सफलता, अलौकिक शक्ति
रिकीशा गुलाब का फूल, महकदार पुष्प
रीमा भाग्य की देवी, सौभाग्य, वैभव
रिद्यांशी देवी का अंश, योगमाया
रियाना जो खुद को संगीत के लिए समर्पित करे, संगीत प्रेमी
राव्या देवी, जो पूजने योग्य हो
रुहिका अभिलाषा, इच्छा, आशावादी
रौनिता चमकदार, उज्जवल, रौशन
राधेया ईश्वर की शक्ति, सबकी प्रिय
रुद्रांशी शिव का अंश, शक्ति
रतिका स्नेह, प्यार
राया प्रवाह, स्वतंत्र, बहती धारा के समान
रुक्मा स्वर्ण, जिसकी तुलना न की जा सके, अद्भुत
रुचिरा आत्मनिर्भर, मोहिनी, खूबसूरत
रतिमा प्रसिद्धि, लोकप्रिय, मशहूर

‘त’ से लड़कियों के नाम

अगर आपको ‘त’ नाम राशि तुला के लिए बालिकाओं के प्रभावशाली और नवीनतम नामों की खोज है, तो नीचे दिए नामों की लिस्ट पर एक नजर डालें: 

नाम अर्थ
तनिषा महत्वाकांक्षा
तनया बेटी
तेजल चमकदार, प्रतिभासंपन्न, प्रभावशाली
तर्लिका देवी दुर्गा, गायत्री के समान
तियासा अभिलाषा, इच्छा रखने वाली
तोशानी संतोषजनक, मनभावन, माँ दुर्गा
तृप्ति संतुष्ट, गंगा नदी का एक और नाम
तरुणी युवा महिला, मनभावन, मोहिनी
ताशी समृद्धि, धनी, अमीर
तनिष्ठा वफादार,  ईमानदार, भक्त
तारावती माँ दुर्गा का एक रूप
त्वरिता देवी दुर्गा, हिन्दू देवी
तेजस्वी साहसी, बहादुर, निडर
तानी प्रोत्साहन, प्रेरणा, बढ़ावा देना
ताश्या देवी लक्ष्मी का एक और नाम, हिन्दू देवी
ताप्ती एक नदी, सूर्य की बेटी
तरनिजा यमुना नदी के नामों में से एक और नाम
तन्यशा महत्वाकांक्षा, अभिलाषा, उम्मीद रखना
तौशिनी संतोषजनक, मनभावन, देवी दुर्गा का नामों में से एक
तितिक्षा धीरज, सहनशीलता, बर्दाश्त करना
तिष्या शुभ, अच्छी किस्मत वाली, एक तारा
तरुशी साहस, जीत हासिल करने वाली
ताश्वी शांत, आकर्षक
तयोधि समुद्र, सागर
तापसी सक्रिय, हरीन, खूबसूरत
तन्मयी परमानंद, बहुत ही सुखद
तनुश्री जिसका शरीर बेहद सुंदर हो, आकर्षक
तनाश्वी समृद्धि के लिए मिलने वाला वरदान, आशीर्वाद
तारका तारा, आँख की पुतली
तरणी पृथ्वी, नाव
तरंग लहरें, मौज
तक्ष्वी देवी लक्ष्मी, हिन्दू देवी
ताश्विका देवी पार्वती के कई नामों में से एक नाम, भगवान शिव की पत्नी
तनुषी भगवान शिव से जुड़ी हुई, भक्त, खूबसूरत लड़की
त्विषा चमकती हुई, उज्ज्वल
तोरल हिन्दू लोक नायक
तांसी राजकुमारी, सुंदर, मनमोहक लड़की
तारिता तर्जनी, नेता
तवेषा प्रतिभाशाली, जिसमें काबलियत हो, हुनरमंद
तरनिजा यमुना नदी
तोरल एक लोक नायिका
तारीनी मुश्किलों को पार कराने वाली, हिम्मती
तेजु प्रकाश से भरा, उज्जवल, जगमगाता हुआ
तेजीनी प्रतिभाशाली, ताकतवर, बहादुर
तेजसी जिसमें बहुत उर्जा हो, कुछ कर दिखाना, प्रतिभाशाली
तवेशी देवी दुर्गा के नामों में एक नाम, दिव्य, साहस रखने वाली
तीक्षिका तुला राशि की लड़की
तरुना तरुण, जवान, युवा बालिका
तविशा बेहतरीन, परलोक, दिव्य
तर्नीजा यमुना नदी, सूर्य पुत्री यमुना

उम्मीद है कि यहाँ आपको तुला राशि की बालिका के लिए दिए सभी नाम पसंद आए होंगे। हम जानते हैं कि आपने तुला राशि नाम के आरंभ के अक्षर ‘र’ और ‘त’ से आने वाले इन नामों में से कोई अच्छा सा नाम अपनी बेटी के लिए चुन भी लिया होगा। राशि के अनुसार बच्ची का नाम रखने के लिए इसलिए कहा जाता है ताकि उसके जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़े, इस वजह से आप भी यही प्रयास करें कि बच्चे के ग्रह और नक्षत्रों को ध्यान में रखते हुए ही नाम रखें।

समर नक़वी

Recent Posts

बच्चों के लिए रामायण की 16 अनूठी कहानियां

वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण हमारे देश का सबसे प्राचीन महाकाव्य है । इसे संस्कृत भाषा…

2 days ago

बच्चों के लिए श्री कृष्ण के बचपन की 18 बेहतरीन कहानियां

कहानियां सुनाना न केवल माता–पिता और बच्चों के बीच संबंध को और गहरा करने का…

2 days ago

लड़कियों के लिए देवी सरस्वती के 110 नाम

अपनी फूल सी बेटी का नाम किसी देवी के नाम पर रखना, माता-पिता द्वारा किए…

4 days ago

बच्चों के लिए 800 से अधिक घर का नाम या उपनाम

भारत में ‘निक नेम’ या ‘पेट नेम’ रखने की प्रथा बहुत पहले से चली आ…

4 days ago

लड़कों के लिए हनुमान जी के 120 नाम

हिंदू धर्म में, बच्चे का नामकरण करते समय माता-पिता कई बातों को ध्यान में रखते…

6 days ago

लड़कों के लिए भगवान विष्णु से प्रेरित 160 नाम

जब आप माता-पिता बनने वाले होते हैं, तो सबसे रोचक कामों में से एक होता…

1 week ago