शिशु

150 ‘उ’ और ‘ऊ’ अक्षर से लड़कियों के नाम अर्थ सहित

जब बात बच्चे का नाम रखने की आती है तो क्या मम्मी और क्या पापा, सबको अपनी ही पसंद का नाम चाहिए होता है। इसमें भी अगर नाम अपनी लाड़ली बेटी का रखना हो तो पेरेंट्स थोड़े ज्यादा ही इमोशनल होते हैं। माँ उसमें अपनी छवि देखती है और इसलिए उसे लगता है कि अपनी परी के नाम का चुनाव मैं ही करूँ और वहीं पापा के लिए तो उनकी बेटी दुनिया की सबसे सुंदर लड़की होती ही है तो वह भी यही चाहते हैं कि उसका नाम उनकी ही पसंद का और एकदम अलग-सा, यूनिक होना चाहिए। तो हम कहते हैं कि प्लीज आप झगड़ा मत कीजिए और हमारी वेबसाइट खंगालिए, जहाँ हमने बच्चों के बेहतरीन नामों का एक कलेक्शन तैयार किया है। इसमें लड़कों और लड़कियों के ट्रेंडी नाम, छोटे नाम, अर्थपूर्ण नाम, विशेष अक्षर से शुरू होने वाले नाम, ट्रेडिशनल नाम, धर्म आधारित नाम और ऐसे ही अनेक पॉइंट्स को ध्यान में रखकर नामों की लिस्ट बनाई गई है।

इसी कड़ी में यह आर्टिकल हिंदी के अक्षर ‘उ’ और ‘ऊ’ से शुरू होने वाले लड़कियों के नामों पर फोकस करके लिखा गया है। यहाँ दिए गए 150 नामों में आपको अपनी बच्ची के लिए एकदम आधुनिक और दूसरों से हटकर लेकिन बेहद अर्थपूर्ण नाम मिलेंगे। अगर आप बेटी का नाम राशि के आधार पर रखना चाहते हैं तो भी ये लेख काम का है, साथ ही ये नाम हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई धर्म के अनुसार अलग कॉलम में बांटे हुए हैं, ताकि आपको ढूंढने में परेशानी न हो।

‘उ’ और ‘ऊ’ से शुरू होने वाले लड़कियों के नाम

अपनी फूल सी बेटी के लिए नीचे दिए गए नामों में से कोई भी नाम आप चुन सकते हैं, क्योंकि ये सभी यूनिक और ट्रेडिशनल नामों की परफेक्ट मिक्सिंग करके लिस्ट में डाले गए हैं। 

‘उ’ और ‘ऊ’

अक्षर से नाम

नाम का अर्थ धर्म
उद्भवी सृष्टि, प्रतिष्ठा के साथ उठने वाली हिंदू
उनशिका देवी दुर्गा का एक नाम हिंदू
उदयाश्री सूर्योदय हिंदू
उदया सूर्य का उदित होना हिंदू
उच्चल अनुभूति, संवेदना, अनुभव हिंदू
उबिका वृद्धि, विकास, प्रगति हिंदू
उत्तरा उत्तर दिशा, महाभारत में अभिमन्यु की पत्नी का नाम, बेहतर, उच्चतर हिंदू
उत्सुका कुछ जानने की इच्छा हिंदू
उत्पालक्षी जिसकी आँखें कमल की तरह हों, देवी लक्ष्मी हिंदू
उत्पाला कमल, हिंदू
उत्काशना प्रभावशाली, शानदार हिंदू
उत्सा वसंत ऋतु हिंदू
उत्कलीता भव्य, शानदार हिंदू
उत्पालिनी कमल के फूलों से भरा तालाब हिंदू
उतलिका लहर, पानी का वेग से आगे आना हिंदू
उथमी जो ईमानदार जो हिंदू
उत्पाला कमल का फूल, एक नदी का नाम हिंदू
उशी इच्छा, मनोकामना हिंदू
उदबला मजबूत, ताकतवर हिंदू
उद्गीता एक मंत्र, भगवान शिव का नाम हिंदू
उदरंगा सुंदर शरीर वाली हिंदू
उदन्तिका समाधान, संतुष्टि हिंदू
उशिका देवी पार्वती का एक नाम हिंदू
उधयरनी साम्राज्ञी, निरंतर सफल होने वाली रानी हिंदू
उष्ता रोशनी, सदा सुख हिंदू
उष्णा सुंदरता से भरी लड़की हिंदू
उशासी प्रातःकाल, भोर का समय हिंदू
उशिजा ऊर्जावान, सुखद, इच्छुक, इच्छा से जन्म लेने वाली हिंदू
उशार्वी सुबह के समय गाया जाने वाला राग हिंदू
उर्वशी स्वर्ग की एक अप्सरा, बेहद सुंदर स्त्री हिंदू
उर्वी नदी, पृथ्वी, दोनों स्वर्ग और पृथ्वी हिंदू
उर्शिता दृढ़, मजबूत हिंदू
उर्मिला रामायण में लक्ष्मण की पत्नी, विनम्र हिंदू
उदीची जो समृद्धि के साथ बढ़ती है हिंदू
उदीप्ति प्रकाश से निकलने वाली हिंदू
उर्वारा आकाशीय अप्सरा, पृथ्वी का एक नाम, उपजाऊ हिंदू
उरूषा उदार, क्षमा, प्रचुरता या पर्याप्तता हिंदू
उदिता जिसका उदय हुआ हो हिंदू
उद्वाहा वंशज, पुत्री हिंदू
उदयति ऊपर उठना, उत्थान हिंदू
उसरी एक नदी हिंदू
उजयाति विजेता, विजयी हिंदू
उज्ज्वला चमकदार, प्रकाशमान हिंदू
उजवणी संघर्ष जीतने वाली, विजयी होने वाली हिंदू
उर्मिमाला तरंगों की माला हिंदू
उपमा प्रशंसा, सबसे अच्छा हिंदू
उल्का आग, दीपक, प्रतिभाशाली हिंदू
उमा देवी पार्वती, अनन्त ज्ञान, रोशनी, शांति हिंदू
उमरानी रानियों की रानी हिंदू
उलुपी महाभारत में अर्जुन की 4 पत्नियों में से एक हिंदू
उलूपी सुंदर चेहरे वाली स्त्री हिंदू
उपासना पूजा, अर्चना हिंदू
उपला चट्टान, गहना, एक रत्न, हिंदू
उपकोषा खजाना, निधि हिंदू
उन्निका लहर, तरंग, मौज हिंदू
उंजलि आशीर्वाद, शुभकामना हिंदू
उमंगी आनंद, खुशी, प्रसन्नता हिंदू
उलिमा चतुर, बुद्धिमान हिंदू
उमिका देवी पार्वती के कई नामों में से एक, उमा से व्युत्पन्न हिंदू
उजेशा जीत, विजय हिंदू
उन्नया लहरदार, रात हिंदू
उपदा एक उपहार, उदार हिंदू
उथीशा सत्यवादी, ईमानदार प्रवृत्ति वाली हिंदू
उद्यति ऊंची, पराशक्ति हिंदू
उस्रा पहली रोशनी, सूर्योदय, पृथ्वी हिंदू
उत्कलिका एक तरंग, उत्सुकता, एक कली हिंदू
उत्कला उत्कल यानी उड़ीसा से संबंधित हिंदू
उत्तरिका कुछ देना, प्रदान करना हिंदू
उत्पत्ति रचना, निर्माण हिंदू
उत्पन्ना उत्पन्न होना, मार्गशीर्ष महीने में पड़ने वाली एकादशी को उत्पन्ना एकादशी कहते हैं हिंदू
उत्तानशी विश्वास, हास्य, कर्तव्य, निष्ठा हिंदू
उथमा असाधारण, विशेष हिंदू
उथामी ईमानदार, सच्ची, निष्कपट हिंदू
उषाना मंशा, इच्छुक हिंदू
उदीती उभरती हुई, उन्नति, उठाव, वृद्धि हिंदू
उद्विता कमल के फूलों से भरी नदी हिंदू
उज्वलिता प्रकाशमान, बिजली हिंदू
उल्लसिता आनंदित, हर्षित, उमंग से भरी हिंदू
उन्मादा सुंदर, अद्भुत, उत्साही हिंदू
उदारमति बुद्धिमान, कुलीन हिंदू
उद्बुद्धा जागृत, प्रबुद्ध हिंदू
उद्भुति अस्तित्व, आने वाली हिंदू
उदेष्नी उत्सुकता, विवेक हिंदू
उदिशा नई सुबह की पहली किरण हिंदू
उग्रगंधा एक पौधा हिंदू
उग्रतेजसा एनर्जी, शक्ति हिंदू
उज्जीवति आशावादी, जीवन से भरी हिंदू
उज्जीति विजय, जीत हिंदू
उज्वलता वैभव, दीप्तिमान, सौंदर्य हिंदू
उक्ति कथन, बोली हिंदू
उल्हासिनी उज्ज्वल, रोशन, चमकदार, आनंदित हिंदू
उल्लसिता मस्त, मगन, खुश हिंदू
उमालक्ष्मी देवी पार्वती का एक और नाम हिंदू
उमति दूसरों की मदद करने वाली हिंदू
उमीका सुंदर स्त्री हिंदू
उम्लोचा अप्सरा हिंदू
उनिता एक, अखंडता हिंदू
उन्मुक्ति मुक्ति, उद्धार हिंदू
उन्नता बेहतर, श्रेष्ठ हिंदू
उपाधि स्तर, पदवी, उपनाम हिंदू
उपधृति किरण हिंदू
उपाज्ञा आनंद, प्रसन्नता हिंदू
उपश्रुति देवदूत हिंदू
उपास्ति पूजा करना, श्रद्धा हिंदू
उपमिति ज्ञान हिंदू
उऋषिला अति उत्कृष्ट, सर्वश्रेष्ठ हिंदू
उन्मेषा लक्ष्य, उद्देश्य हिंदू
उर्विजया गंगा नदी का एक नाम हिंदू
उबाया खूबसूरत मुस्लिम
उबाब तरंग, लहर, तेज बारिश मुस्लिम
उदूला उचित, न्यायसंगत मुस्लिम
उग्बाद गुलाब के फूल मुस्लिम
उल्फाह सद्भाव, अंतरंगता, प्रेम मुस्लिम
उल्वियत गौरव, प्रतिष्ठा मुस्लिम
उमैमा सुंदर, जिसका चेहरा खूबसूरत हो मुस्लिम
उमायरा लंबी आयु वाली मुस्लिम
उम्निया उपहार, भेंट मुस्लिम
उमराह हज के दिनों के अलावा मक्का की यात्रा मुस्लिम
उनीसा मिलनसार, मित्रतापूर्ण मुस्लिम
उज़मा महानतम, सबसे अच्छी मुस्लिम
उष्ता सदा खुशी, रोशनी मुस्लिम
उरूसा दुल्हन, खुशी मुस्लिम
उनैसा प्रिय, प्यारी मुस्लिम
उनज़ा एकमात्र, जिसके समान कोई न हो मुस्लिम
उमायज़ा सुंदर, उज्जवल, अच्छे दिल वाली मुस्लिम
उदयजोत बढ़ती हुई रोशनी सिख
उजाला जो प्रकाश फैलाए सिख
उज्जलरूप एक पवित्र और धैर्यशील स्त्री सिख
उत्तमलीन परमात्मा के प्रेम में डूबी हुई सिख
उत्तमप्रीत ईश्वर की आस्था में लीन सिख
उपकीरत महिमा, स्तुति सिख
उत्तमजोत दिव्य प्रकाश सिख
उडेला संपन्न, अमीर, धनवान क्रिस्चियन
उलानी खुश, प्रसन्न क्रिस्चियन
उलिसिआ निष्पक्षता, इच्छाशक्ति, चातुर्य क्रिस्चियन
उसोआ प्रेम, सफेद कबूतर सी सुंदरता वाली क्रिस्चियन
उस्टीन्या उचित, सही क्रिस्चियन
उज़्ज़ीये भगवान की शक्ति क्रिस्चियन
ऊर्ना जिसे चुना गया हो, आवरण, आच्छादन हिंदू
ऊषाकिरण सुबह की सूर्य की किरणें हिंदू
ऊषा सुबह, भोर हिंदू
ऊर्विन सखी, मित्र हिंदू
ऊर्जा एनर्जी, स्नेही, पोषण, सांस हिंदू
ऊषाश्री सुंदर सुबह हिंदू
ऊन्या रात, लहरदार, तरंगमय हिंदू
ऊर्वा वृहद, विशाल हिंदू
ऊबाह एक फूल मुस्लिम
ऊनी साथ रहने वाली क्रिस्चियन
ऊज़ूरी खूबसूरती क्रिस्चियन
ऊला समुद्र में मिलने वाला रत्न क्रिस्चियन

अब आपके पास अक्षर ‘उ’ और ‘ऊ’ से शुरू होने वाले लगभग सभी अच्छे नाम और उनके अर्थ की लिस्ट है, तो देर मत कीजिए और अपनी राजकुमारी जैसी प्यारी बेटी के लिए कोई नाम चुन लीजिए। 

श्रेयसी चाफेकर

Recent Posts

अमृता नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Amruta Name Meaning in Hindi

जब किसी घर में नए मेहमान के आने की खबर मिलती है, तो पूरा माहौल…

3 days ago

शंकर नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Shankar Name Meaning in Hindi

जब किसी घर में बच्चा जन्म लेता है, तो माता-पिता उसके लिए प्यार से एक…

4 days ago

अभिराम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Abhiram Name Meaning in Hindi

माता-पिता अपने बच्चों को हर चीज सबसे बेहतर देना चाहते हैं क्योंकि वे उनसे बहुत…

4 days ago

अभिनंदन नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Abhinandan Name Meaning in Hindi

कुछ नाम ऐसे होते हैं जो बहुत बार सुने जाते हैं, लेकिन फिर भी कभी…

4 days ago

ओम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Om Name Meaning in Hindi

हर माता-पिता के लिए अपने बच्चे का नाम रखना एक बहुत खास और यादगार पल…

4 days ago

रंजना नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Ranjana Name Meaning in Hindi

समय के साथ सब कुछ बदलता है, चाहे वो पहनावा हो, खाना-पीना हो या फिर…

4 days ago