शिशु

150 ‘उ’ और ‘ऊ’ अक्षर से लड़कों के नाम अर्थ सहित

बच्चे के नाम से उसके आने वाले जीवन का अंदाजा लगाया जा सकता है, अब आप सोच रहे होंगे ऐसा कैसे मुमकिन है कि केवल नाम से बच्चे के आने वाले जीवन की झलक मिल सकती है? लेकिन इस बात में काफी हद तक सच्चाई है, आपने यह बात को कहते हुए बहुत से लोगों को सुना होगा कि अच्छा नाम रखना चाहिए, लेकिन ऐसा क्यों कहा जाता है, क्यों लोग अच्छे और अर्थपूर्ण नाम रखने की सलाह देते हैं? इसमें कोई दो राय नहीं है कि भले हम यह न समझ सकें लेकिन बड़ों की बातों में कोई न कोई कारण जुड़ा होता है। इसलिए जब वो आपको ऐसी सलाह दें तो उन्हें सुनने और समझने का प्रयास करें कि आखिर किस वजह से वो आपको यह बातें बता रहे की हम से यह बातें क्यों कही जा रही हैं। खैर हम आपको बताते हैं क्यों नाम अच्छा रखने के लिए कहा जाता है!  जिस तरह से हम किस परिवेश में रहते हैं, कैसे लोगों के साथ रहते है, क्या पसंद और न पसंद करते हैं, हमारे जीवन को प्रभावित करता है ठीक उसी प्रकार अच्छे नाम का प्रभाव भी हमारे जीवन में कुछ ऐसा ही है। बच्चे के नाम का प्रभाव उसके व्यक्तित्व पर पड़ता है, जो उसके भविष्य में अहम भूमिका निभाता है। यदि ‘उ और ऊ’ अक्षर से हिन्दू, मुस्लिम या सिख लड़कों के नाम की तालाश कर रहे हैं और आपको अच्छे अर्थ के साथ किसी अलग तरह के नामों की खोज है, तो इस लेख में दी गई नामों की लिस्ट पर एक नजर डालें। 

उ’ और ‘ऊ’ से शुरू होने वाले लड़कों के नाम

यहाँ आपको उ और ऊ अक्षर से लड़कों के नामों की लिस्ट दी गई है, आप नीचे मौजूद नामों में कोई अच्छा सा नाम आपके लाडले बेटे के लिए चुन सकते हैं, तो आइए एक अच्छे नाम की खोज करें। 

उ’ और ‘ऊ’  से नाम नाम का अर्थ धर्म
उदंत सही सन्देश, अच्छी समाचार हिन्दू
उचित सही, शुद्ध, दोष-रहित हिन्दू
उन्मुक्त आजाद, मुक्त हिन्दू
उद्धार मुक्ति, रिहाई, आजादी हिन्दू
उद्धव कृष्ण के मित्र, उत्सव हिन्दू
उल्पेश छोटा, नन्हा हिन्दू
उच्चल धारणा, समझ-बूझ, अनुभूति, संवेदन हिन्दू
उदयाचल एक कल्पित पर्वत जिसके पीछे से सूर्य का उदय होना माना जाता है। हिन्दू
उल्लास जॉय, सेलिब्रेशन, प्रसन्नत, रौशनी, प्रगति हिन्दू
उदय उगना, बढ़ना, नीला कमल हिन्दू
उदंत सही संदेश पहुंचाने वाला हिन्दू
उदार दानी, दरियादिल, त्यागी हिन्दू
उजेश जो प्रकाश प्रदान करता है, विजयी हिन्दू
उज्जवल ब्राइट, चमकदार, चमकीला हिन्दू
उजयंत जिस पर्वत से सत्यजीत सूर्य भगवान की पूजा की जाती है, विजयी हिन्दू
उदारथी उगता हुआ, भगवान विष्णु, भगवान विष्णु का अंश हिन्दू
उदार्श पूरा हो जाना हिन्दू
उदयन उभरता हुआ, उजागर हिन्दू
उदार्श लबरेज, भरपूर, ऊपर तक भरा हुआ हिन्दू
उदयन उगना, अवन्ति राज्य के राजा का नाम हिन्दू
उज्जन एक प्राचीन भारतीय शहर हिन्दू
उद्बल शक्तिमान, दिव्य हिन्दू
उजास ब्राइट, चमकीला, भोर से पहले की चमक हिन्दू
उद्यत प्रस्तुत, तैयार हिन्दू
उमाशंकर भगवान शिव, हिन्दू भगवान हिन्दू
उमंग उत्साह, आकांक्षा, उम्मीद हिन्दू
उज्जम बहुत क्यूट, बहुत प्यारा हिन्दू
उमय किरणों की माला, रौशनी से भरपूर, देवी पार्वती हिन्दू
उद्भव मूल, कीमती हिन्दू
उपमन्यु परिश्रमी, प्रतिभाशाली हिन्दू
उमाकांत भोलेनाथ, देवी उमा के पति हिन्दू
उद्दीप प्रकाश देने वाला, बाढ़ हिन्दू
उमेश भगवान शिव, उमा के स्वामी हिन्दू
उपांशु मंत्रो का जप, धीमे स्वर में प्रार्थना करना हिन्दू
उमेश्वर भगवान शिव, शंकर भगवान हिन्दू
उपेंद्र भगवान विष्णु हिन्दू
उद्धार मुक्ति, आजादी हिन्दू
उमेद विश्वास, इच्छा, अभिलाषा हिन्दू
उपम सर्वश्रेष्ठ, सबसे पहले हिन्दू
उत्कर्ष उन्नति, बुलंदी हासिल करना हिन्दू
उन्मेष प्रकट होना, आँख का खुलना हिन्दू
उन्नत एनर्जी से भरपूर, सक्रिय,प्रख्यात हिन्दू
उपदेश सलाह, परामर्श, राय हिन्दू
उपल ओला, पत्थर हिन्दू
उपासन सेवा करना, आराधना हिन्दू
उन्नाभ बेहतरीन, उच्चतम हिन्दू
उपवन बाग बगीचा हिन्दू
उपहार गिफ्ट, तोहफा, चढ़ावा हिन्दू
उन्नयन उन्नत करना, कामयाब, तरक्की हिन्दू
उपनय प्राप्ति, उपलब्धि हिन्दू
उद्दीश भगवान शिव हिन्दू
उद्यम प्रारंभ,परिश्रम, लगन हिन्दू
उदेय प्रसिद्धि हासिल करने वाला व्यक्ति, सम्मान के लायक हिन्दू
उपजीत जीत कर प्राप्त किए जाने वाला हिन्दू
उपकोष खजाना हिन्दू
उद्रेक श्रेष्ठता, जुनून, जज्बा हिन्दू
उद्वंश कुलीन वंश का, महान, प्रतापी हिन्दू
उद्यत आरोही, एक जगमगाता तारा हिन्दू
उत्सव जश्न, उल्लास हिन्दू
उगाम उजागर, उभरता हुआ, उज्जवल हिन्दू
उत्साह जोश, जज्बा हिन्दू
उद्योत प्रकाशमान, प्रतिभाशाली, योग्य हिन्दू
उशीज उत्साही, जोश में रहने वाला हिन्दू
उर्वीश राजा, शासक हिन्दू
उत्सर्ग बलिदान, त्यागना हिन्दू
उजागर प्रसिद्ध, उज्ज्वल हिन्दू
उशीक जल्दी उठने वाला हिन्दू
उग्रेश पराक्रमी भगवान, भगवान शिव के कई नामों में से एक नाम हिन्दू
उजय तीरंदाज, जीतने वाला हिन्दू
उल्केश चाँद की तरह, प्रकाश से भरा हिन्दू
उत्तम सबसे अच्छा, बेहतरीन हिन्दू
उल्मुक भगवान इंद्र, तेजतर्रार हिन्दू
उत्रक्ष जागृति, तरक्की, बुलंदी हिन्दू
उमल किरणों की माला हिन्दू
उनाभ प्रख्यात, मशहूर,शासक हिन्दू
उपहार प्रसाद, एक देवता को भेंट हिन्दू
उपल रत्न, नगीना, कीमती पत्थर हिन्दू
उमानंद भगवान शिव, उमा को प्रसन्न करने वाले हिन्दू
उपेक्ष धैर्यपूर्वक, अपेक्षा हिन्दू
उपजय मदद करना, समर्थन करना हिन्दू
उपकाश आकाश से ढका हुआ, भोर हिन्दू
उर्व उत्साह, हर्ष हिन्दू
उपोल उदार, वफादार दोस्त हिन्दू
उर्मित शांतिपूर्ण, सुकून भरा हिन्दू
उर्वाक्ष आनंदपूर्ण हिन्दू
उर्मिया प्रकाश के भगवान हिन्दू
उर्विक रचनात्मक, अभिव्यंजक हिन्दू
उतंका ऋषि वेद का एक शिष्य हिन्दू
उत्विक आत्मनिरीक्षण, वैज्ञानिक और विश्लेषणात्मक हिन्दू
उत्पल जल कुमुद, कमल का खिलना हिन्दू
उड़त आलीशान, कोमल हिन्दू
उत्तमेश भगवान शिव हिन्दू
उदाजा कमल, पंकज हिन्दू
उदयना परिणाम, निष्कर्ष हिन्दू
उदेसंग मनु का बेटा हिन्दू
उद्गाता पुजारी, ईश्वर की आराधना करने वाला हिन्दू
उपकार दयालुता, अहसान हिन्दू
उत्तंक बादल, शिष्य हिन्दू
उदात्त उच्च, उदार, कोमल मन का हिन्दू
उत्तरक निवासी, भगवान शिव के कई नामों में से एक नाम हिन्दू
उत्तमेष भगवान शिव, परमात्मा हिन्दू
उत्तल बलवान, श्रेष्ठ, ताकतवर हिन्दू
उन्नतिश प्रगति के स्वामी, कृपा हिन्दू
उद्बाला अत्यधिक मजबूत, शक्तिशाली हिन्दू
उद्दिश भगवान शिव हिन्दू
उदित विकास करना, कामयाब हिन्दू
उदामय पानी से बना हिन्दू
उथमान सच्चा, ईमानदार हिन्दू
उत्सर्ग समर्पित, दान, बलिदान हिन्दू
उत्प्र असीम, अनंत हिन्दू
उत्ताल मजबूत, दुर्जेय, शक्तिशाली हिन्दू
उतीरा नक्षत्र हिन्दू
उथल एक पर्वत का नाम हिन्दू
उरुग भगवान कृष्ण हिन्दू
उर्मिल विनम्र, जिसका मन कोमल हो हिन्दू
उपासन पूजा, अर्चना हिन्दू
उपांग अभिषेक का कार्य हिन्दू
उनिनेश प्रगति, उन्नति हिन्दू
उनल सेनानी, योद्धा हिन्दू
उमिद आशा, उम्मीद, इच्छा हिन्दू
ऊर्जस्वी प्रतापी, शक्तिशाली, तेजस्वी हिन्दू
ऊर्ध्वायन स्वर्ग की ओर मगन हिन्दू
ऊजम उत्साह से भरा, जोशीला हिन्दू
ऊदल वीर सेनापति, एक पहाड़ी पेड़ का नाम हिन्दू
उमापति उमा के पति, भगवान शिव हिन्दू
ऊदबिलाव झील के किनारे रहने वाला हिन्दू
ऊर्ध्वायन स्वर्ग की ओर मगन हिन्दू
ऊर्जित महान परास्नातक; शक्तिशाली; सुंदर; महान हिन्दू
उमार दूसरा खलिफाह, बुद्धिमान मुस्लिम
उवैस नबी के एक साथी मुस्लिम
उमराह पुराना अरबी नाम, निवास मुस्लिम
उमरन समृद्धि, धनवान मुस्लिम
उरैफ अच्छी खुशबू है, महकदार मुस्लिम
उसैम शेर का बच्चा, निडर मुस्लिम
उसवाह प्रतिरूप, परछाई मुस्लिम
उतैब नजाकत, कोमल मुस्लिम
उवीम एक सहाबी का नाम जिसने बद्र की जंग में भाग लिया था मुस्लिम
उवायम बहता हुआ, मुस्कान, निरंतर मुस्लिम
उज़ैर कीमती, एक नबी का नाम मुस्लिम
उचीतवंत जो सही की राह पर हो सिख
उदैबीर बहादुर, बलशाली सिख
उदैप्रकाश चारों ओर प्रकाश बिखेरने वाला सिख
उदीतबीर विख्यात, बहादुर सिख
उंकारजीत ईश्वर की विजय सिख
उपकिरत महिमा, प्रशंसा के योग्य सिख
उर्वीर वीरतापूर्ण, बहादुर सिख
उत्तमबीर बहादुर योद्धा, सैनिक सिख
उत्तमरूप अलबेला, मन मस्त सिख
उत्तमजोग परमात्मा से मिलन सिख
उत्तामदीप दिव्य प्रकाश सिख

आशा है अब तक आपने दी गई लिस्ट में से आपके दुलारे बेटे के लिए कोई प्यारा नाम रख लिया होगा, लेकिन हमारा सुझाव यही है कि आप लिस्ट में से कोई तीन से चार बेस्ट नाम चूज कर के फिर परिवार के सभी लोगों से चुने गए नामों पर वोटिंग लें और फिर एक नाम फाइनल कर लें, इस तरह घर परिवार वालों को अच्छा लगेगा कि आपने उनकी राय ली और साथ बच्चे को एक अच्छा नाम भी मिल जाएगा!  

समर नक़वी

Recent Posts

डॉ. भीमराव अंबेडकर पर निबंध (Essay On Bhimrao Ambedkar In Hindi)

भारत में कई समाज सुधारकों ने जन्म लिया है, लेकिन उन सभी में डॉ. भीमराव…

2 days ago

राम नवमी पर निबंध (Essay On Ram Navami In Hindi)

राम नवमी हिंदू धर्म का एक अहम त्योहार है, जिसे भगवान श्रीराम के जन्मदिन के…

2 days ago

रियान नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Riyan Name Meaning in Hindi

आज के समय में माता-पिता अपने बच्चों के लिए कुछ अलग और दूसरों से बेहतर…

1 week ago

राजीव नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Rajeev Name Meaning In Hindi

लगभग हर माता-पिता की ख्वाहिश होती है कि उनके बच्चे का नाम सबसे अलग और…

1 week ago

35+ पति के जन्मदिन पर विशेस, कोट्स और मैसेज | Birthday Wishes, Quotes And Messages For Husband in Hindi

एक अच्छा और सच्चा साथी जिसे मिल जाए उसका जीवन आसान हो जाता है। कहते…

2 weeks ago

माँ के लिए जन्मदिन पर विशेस, कोट्स और मैसेज – Birthday Wishes, Quotes And Messages For Mother in Hindi

माँ वह इंसान होती है, जिसका हमारे जीवन में स्थान सबसे ऊपर होता है। माँ…

2 weeks ago