बच्चों की कहानियां

विक्रम बेताल की कहानी: सबसे अधिक कोमल कौन | Story of Vikram Betal: Who Is the Most Gentle In Hindi

सबसे अधिक कोमल कौन यह बेताल पच्चीसी कहानियों में से एक है। इस कहानी में गौड़ नाम के देश के राजा गुणशेखर की तीनों बेटियों के बारे में बताया है। राजा की तीनों बेटियां बहुत नाजुक और कोमल थीं, जिसकी वजह से राजा को उनकी बहुत चिंता रहती थी। उनसे विवाह करने वाले राजकुमार उनकी सुकुमारता देखकर हमेशा पीछे हट जाते थे। लेकिन एक बार एक राजकुमार आया और उसने तीनों राजकुमारियों की कोमलता का पता लगाने का प्रयास किया। आखिर में तीनों राजकुमारियों में से किसका विवाह राजकुमार से होता है यह जानने के लिए बेताल राजा विक्रम से सवाल करता है।

कहानी के पात्र (Characters Of The Story)

  • राजा गुणशेखर
  • तीन कोमल राजकुमारियां
  • राजकुमार (तीनों राजकुमारियों से विवाह के लिए आने वाला)

विक्रम बेताल की कहानी: सबसे अधिक कोमल कौन (Who Is the Most Gentle Story In Hindi)

एक बार फिर राजा विक्रमादित्य ने पेड़ से उलटे लटके बेताल को उतरा और उसे कंधे पर लादकर योगी शान्तशील के पास जाने लगे। बेताल ने फिर से वही कहा कि रास्ता लंबा है इसलिए वह एक सुनाएगा और उसने कहानी शुरू कर दी।

एक बार की बात है, गौड़ नाम के राज्य में गुणशेखर नाम के राजा का शासन था। राजा गुणशेखर बहुत शक्तिशाली था और इसी वजह से उनके चर्चे कई राज्यों में थे। राजा की तीन बहुत खूबसूरत पुत्रियां थीं। लेकिन वे तीनों बेहद नाजुक थीं, इसलिए राजा को उनकी फिक्र रहती थी। राजा की पहली बेटी इतनी नाजुक थी कि उसके शरीर पर चांद की रौशनी से ही छाले पड़ जाते थे। दूसरी बेटी को भी गुलाब के फूल से चोट लग जाती थी। वहीं तीसरी बेटी यदि किसी के चलने या फिर कुछ कूटने की आवाज सुनती थी, तो उसके हाथ और पैरों पर छाले पड़ जाते थे।

राज्य में हर व्यक्ति इन तीन लड़कियों की नाजुकता के बारे में सुनकर बहुत हैरान था। कई राजकुमार उनसे विवाह करना चाहते थे, लेकिन उनके नाजुक होने की वजह से कोई भी आगे नहीं आता था। राजा भी उनके विवाह के लिए बहुत परेशान रहते थे। उन्हें लगता था इस संसार में उनकी तीनों कोमल बेटियां कैसे जीएंगी। उसके बाद राजा ने फैसला लिया कि सबसे बड़ी बेटी को हमेशा छांव में रखेंगे, ताकि किसी भी रौशनी से उसके शरीर पर छाले नहीं पड़े। दूसरी बेटी को वह हलके कपड़े और गहनों पहनाकर ऐसी जगह पर रखेंगे जहां वो किसी से टक्कर न खाए। वहीं तीसरी पुत्री को ऐसे स्थान पर रखा जहां किसी भी प्रकार की आवाज न पहुंचे।

एक समय की बात है पड़ोसी राज्य के एक राजकुमार को राजा की तीनों बेटियों की स्थिति के बारे में पता चला, इसलिए वह गौड़ देश पहुंच गया। राजकुमार ने सबसे पहले राजा की पहली पुत्री को गुलाब के फूल का स्पर्श कराया, उससे उसके चेहरे पर घाव हो गया। राजकुमार को हैरानी हुई। वहीं दूसरी बेटी को राजकुमार चांद की रौशनी में लेकर गया, लेकिन चांद की रौशनी पड़ते ही उसके शरीर पर छाले निकल आए।

उसके बाद दूसरे दिन राजकुमार ने सभी लोगों को मसाला कूटने के कहा, कूटने की आवाज सुनते ही राजा की सबसे छोटी बेटी बेहोश हो गई। इतनी कहानी सुनाने के बाद बेताल चुप हो गया और हमेशा की तरह राजा विक्रम से पूछने लगा –

“बताओ राजन, इन तीनों राजकुमारियों में सबसे अधिक नाजुक और कोमल राजकुमारी कौन है और राजकुमार किस राजकुमारी से शादी करेगा।”

लेकिन बेताल के फिर भाग जाने के विचार से राजा विक्रमादित्य ने कोई जवाब नहीं दिया। तभी नाराज बेताल ने कहा –

“यदि तुमने जवाब पता होते हुए भी मुझे नहीं बताया, तो मैं तुम्हारा सिर धड़ से अलग कर दूंगा।”

राजा विक्रम ने तब कोई चारा न देखकर कहा –

“तीसरी राजकुमारी सबसे अधिक नाजुक है, क्योंकि बिना कुछ छुए या किये ही उसके हाथ-पैरों में छाले पड़ जाते या फिर वह बेहोश हो जाती है। वह शरीर से नहीं बल्कि मन से भी बहुत नाजुक है। इसलिए राजकुमार उससे ही शादी करेगा।”

विक्रम का जवाब मिलने के बाद बेताल ने एक बार फिर जोर का ठहाका लगाया व उड़कर पेड़ पर जाकर लटक गया और राजा विक्रम उसे पकड़ने के लिए चल दिए।

विक्रम बेताल की कहानी: सबसे अधिक कोमल कौन से सीख (Moral of Who Is the Most Gentle Hindi Story)

सबसे अधिक कोमल कौन कहानी से यह सीख मिलती है कि व्यक्ति को अपना मन हमेशा साफ रखना चाहिए। क्योंकि जिनका मन साफ होता है वह दूसरों का दुख नहीं देख पाते हैं।

विक्रम बेताल की कहानी: सबसे अधिक कोमल कौन का कहानी प्रकार (Story Type Of Who Is the Most Gentle Hindi Story)

यह कहानी विक्रम-बेताल की मशहूर कहानियों के अंतर्गत आती है। इन्हें बेताल पचीसी के नाम से भी जाना जाता है।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

1. सबसे अधिक कोमल कौन का नैतिक क्या है?

इस कहानी का नैतिक यह है कि मनुष्य का स्वभाव उसके बहरी व्यक्तित्व से ज्यादा महत्वपूर्ण होता है।

2. इस कहानी में राजकुमार ने मन से नाजुक राजकुमारी को विवाह के लिए क्यों चुना?

मन से नाजुक राजकुमारी का स्वभाव दूसरों के लिए संवेदनशील था इसलिए राजकुमार ने उसे विवाह के लिए इसलिए चुना।

निष्कर्ष (Conclusion)

सबसे अधिक कोमल कौन कहानी का यह निष्कर्ष है कि गौड़ देश की तीनों ही राजकुमारियां कोमल और नाजुक थीं लेकिन उनमें से जिस राजकुमारी की नाजुकता सबसे अधिक थी वह हृदय से संवेदनशील थी और मनुष्य के बाहरी रूप से अधिक उसके मन की सुंदरता को प्राधान्य देना चाहिए। इसलिए राजकुमार ने उसी राजकुमारी से विवाह का फैसला किया।

यह भी पढ़ें:

विक्रम बेताल की कहानी: पत्नी किसकी (Story of Vikram Betal: Whose Wife In Hindi)
विक्रम बेताल की कहानी: असली वर कौन (Story of Vikram Betal: Who Is The Real Groom In Hindi)
विक्रम बेताल की कहानी: किसका बलिदान बड़ा (Story of Vikram Betal: Whose Sacrifice Is Greater In Hindi)

समर नक़वी

Recent Posts

अभिनंदन नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Abhinandan Name Meaning in Hindi

कुछ नाम ऐसे होते हैं जो बहुत बार सुने जाते हैं, लेकिन फिर भी कभी…

15 hours ago

ओम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Om Name Meaning in Hindi

हर माता-पिता के लिए अपने बच्चे का नाम रखना एक बहुत खास और यादगार पल…

15 hours ago

रंजना नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Ranjana Name Meaning in Hindi

समय के साथ सब कुछ बदलता है, चाहे वो पहनावा हो, खाना-पीना हो या फिर…

15 hours ago

श्रव्या नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Shravya Name Meaning in Hindi

बच्चों का नाम रखना एक महत्वपूर्ण काम होता है। नाम न केवल जीवन भर की…

15 hours ago

मोहन नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Mohan Name Meaning in Hindi

हर माता-पिता के लिए उनका बच्चा सबसे प्यारा होता है। वे उसकी परवरिश में कोई…

15 hours ago

एकता नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Ekta Name Meaning in Hindi

आजकल बच्चों के लिए छोटे नामों का ट्रेंड है। माता-पिता अपने बच्चे का नाम ऐसा…

15 hours ago